रविवार, 23 जून 2019

शालीमार गार्डन में मनाई गई पुण्यतिथि

 शालीमार गार्डन मे श्रध्येय डा0 श्यामा प्रसाद मुखर्जी का बलिदान दिवस मनाया गया l


 गाजियाबाद,साहिबाबाद ! सभी कार्यकर्ताओ ने पुष्प चढ़ाकर एवम माल्यार्पण करके बलिदान दिवस मनाया l पार्षद सरदार सिंह भाटी ने बताया डॉ॰ मुखर्जी इस धारणा के प्रबल समर्थक थे कि सांस्कृतिक दृष्टि से हम सब एक हैं। उन्होंने पूरे देश में एक नारा गूँज उठाया – एक देश में दो प्रधान, दो विधान, दो निशान: नहीं चलेंगे। डॉ. मुखर्जी जनसंघ के अध्यक्ष थे। वे सत्याग्रह करते हुए बिना अनुमति जम्मू कश्मीर में गये। इस पर शेख अब्दुल्ला ने उन्हें गिरफ्तार कर लिया। 20 जून 1953 को उनकी तबियत खराब होने पर उन्हें कुछ ऐसी दवाएँ दी गयीं, जिससे उनका स्वास्थ्य और बिगड़ गया। 22 जून को उन्हें अस्पताल में भरती किया गया। उनके साथ जो लोग थे, उन्हें भी साथ नहीं जाने दिया गया। रात में ही अस्पताल में ढाई बजे रहस्यमयी परिस्थिति में उनका देहान्त हुआ। हम उनके बलिदान दिवस को कभी नहीं भूल सकते ऐसे महान पुरुष को पुष्प अर्पित कर श्रद्धांजलि दी l इस मोके पर रवि भाटी प्रदेश मंत्री, कालीचरण पहलवान, कैलाश यादव,दीपक ठाकुर,रामजीवन सिंह,शिवम चौधरी,साहिल ठाकुर, सोमनाथ चौहान, कृष्ण गोपाल बत्रा, वेद प्रकाश शर्मा, अरुण चौधरी,उदयभान ठाकुर, आर सी शर्मा, विनोद यादव, राजेंद्र चौधरी,नन्दलाल शर्मा, ओपी राजपूत, नाजिर, दीपक मिश्रा, वकील गौड़, जयवीर चौधरी, अमर सिंह, मावी ,जयकिशन पाल, उत्तम आदि लोगो ने बलिदान दिवस पर माल्यापर्ण करके श्रद्धांजलि अर्पित की!


कन्या भ्रूण हत्या रोकने को हजारों हाथ

कन्या भ्रूण हत्या रोकने के लिए उठे हजारों हाथ कन्या भ्रूण हत्या पाप ही नहीं महापाप संकल्प हुआ पूरा बीके शर्मा हनुमान


गाजियाबाद ! प्राइवेट चिकित्सक वेलफेयर एसोसिएशन व हनुमान मंगलमय परिवार ट्रस्ट के तत्वाधान में कन्या भ्रूण हत्या क्यों पर विराट महाकुंभ अग्रसेन भवन लोहिया नगर गाजियाबाद पर आयोजित किया गया जिसमें विभिन्न धर्माचार्यों द्वारा श्री महंत नारायण गिरी अध्यात्मिक गुरु पवन सिन्हा श्री सलामत मियां सरदार एसपी सिंह आचार्य देव सागर महाराज आदि जनप्रतिनिधियों द्वारा दीप प्रज्वलन किया इस अवसर पर संस्था के संस्थापक अध्यक्ष बीके शर्मा हनुमान ने कहा कि संस्था पिछले 24 वर्षों से कन्या भ्रूण हत्या क्यों पर बड़े-बड़े सेमिनार का आयोजन कर सर्व समाज में जागरूकता का संदेश देने का कार्य करती आ रही है मेरा मानना है कि जिस परिवार में कन्या भ्रूण हत्या होगी वह पाप ही नहीं महा पाप होगा 100 जन्मो जन्मो तक इस महापाप का भोग भोगना होगा इस महाकुंभ में माननीय श्री वीके सिंह केंद्रीय मंत्री भारत सरकार महापौर आशा शर्मा उत्तर प्रदेश सरकार के मंत्री माननीय अतुल गर्ग राज्यसभा सांसद श्री अनिल अग्रवाल मुरादनगर क्षेत्र के विधायक अजीत पाल त्यागी लोनी क्षेत्र के विधायक नंदकिशोर गुर्जर पूर्व विधायक सुरेश बंसल राज्य मंत्री दर्जा प्राप्त मा बलदेव राज शर्मा पूर्व जिला पंचायत अध्यक्ष पूनम यादव डॉ दिनेश अरोड़ा चेयरमैन यशोदा अस्पताल डॉक्टर प्रतीक शर्मा चेयरमैन गणेश अस्पताल सहित गणमान्यो ने संयुक्त रूप से कन्या भ्रूण हत्या रोकने की शपथ दिलाई इस अवसर पर हिंदुस्तान के प्रसिद्ध गायिका सांस्कृतिक रागिनी के माध्यम से दीपा चौधरी एंड पार्टी ने सभी का मन मोह लिया और कन्या भूण हत्या पर रागनी सुनाते वक्त सुरेता आंसू रोक नहीं पाए मंत्रमुग्ध होकर रागिनी ओं का आनंद लिया इस अवसर पर कांग्रेस नेत्री डॉली शर्मा पर्यावरणविद विजयपाल बघेल श्री अखिलेश दुबे परमार्थ समिति के चेयरमैन वीके अग्रवाल भाजपा नेता मयंक गोयल संस्था के संरक्षक नरेंद्र सिंह सिसोदिया वरिष्ठ समाजसेवी सेठ धर्मेंद्र अग्रवाल वरिष्ठ समाजसेवी दिनेश गोयल वरिष्ठ समाजसेवी ललित जायसवाल हनुमान मंगलमय परिवार के ट्रस्टी पवन जिंदल रामअवतार जिंदल नरेंद्र सिंह चौहान वरिष्ठ समाजसेवी शैलेंद्र शर्मा इस अवसर पर प्राइवेट चिकित्सक वेलफेयर एसोसिएशन के सभी पदाधिकारी एवं सदस्यों का आभार प्रकट किया


विद्युत विभाग की चेकिंग,13एफआईआर

जेई ने चलाया नगर में विधुत चेकिंग अभियान


विधुत चोरी में 13 लोगो के खिलाफ कोतवाली में दी तहरीर


कासगंज,गंजडुंडवारा! अधिशाषी अभियंता ग्रामीण सत्यपाल सिंह के आदेशानुसार बिजली चोरी रोको एवं बकाया बसूली अभियान के अंतर्गत एसडीओ महावीर सिंह के नेतृत्व में जेई प्रवेश कुमार ने जेई सिढ़पुरा अब्दुल्ला को साथ लेकर अपने हमराही स्टाफ चेकिंग टीम संविदा लाइनमेन प्रमोद कुमार, नागेंद्र सिंह,ब्रजेश कुमार , आदेश कुमार,रक्षपाल सिंह, एवं जसवीर के साथ नगर के पूरब थोक में बिजली की सघन चेकिंग की गई। चेकिंग के दौरान अकीला बेगम पत्नी इसरार , रागिब पुत्र नाज़िम, आशा बेगम पत्नी रईस अहमद, यूसुफ पुत्र बाबू हुसैन, अनस पुत्र मोअज़्ज़म, तस्लीमा बेगम पत्नी कासिम, आसिफ पुत्र फाकिर हुसैन, अख्तर हुसैन पुत्र माज़िद हुसैन, कल्लू पुत्र बशीर,मुदस्सिर हुसैन पुत्र शब्बीर हुसैन, शौकत हुसैन पुत्र नामालूम,साजिद हुसैन पुत्र माजिद हुसैन,हाशिम पुत्र खुर्शीद को बिजली चोरी करते पाया गया। यह कार्यवाही मीटर से पहले कट लगाकर चोरी एवं अवैध रूप से कटिया डालकर चोरी में की गई। उपरोक्त बिजली चोरी में पकड़े गए लोगो के खिलाफ जेई प्रवेश कुमार ने कोतवाली गंजडुंडवारा में तहरीर दी है। जेई प्रवेश कुमार ने कहा यह अभियान आगे भी जारी रहेगा।


 रिपोर्टर-बिपिन कुमार यादव


पंडाल गिरा 14 श्रद्धालुओं की मौत

रामकथा का पंडाल गिरा, करंट लगने से 14 श्रद्धालुओं की मौत


बाड़मेर ! रविवार को आंधी तूफान ने जबर्दस्‍त कहर बरपाया। इसके कारण जिले के जसोल गांव में चल रही रामकथा का पांडाल गिर गया। पांडाल में लोहे के इस्‍तेमाल के चलते इसमें करंट फैल गया। पांडाल के नीचे दबने और करंट लगने से 14 श्रद्धालुओं की मौत हो गई। चार दर्जन से ज्यादा लोग घायल हो गए हैं।


जानकारी के अनुसार, हादसा बाड़मेर जिले के जसोल गांव में हुआ। गांव के स्कूल परिसर में रामकथा के लिए करीब 200 फीट का लोहे का पंडाल तैयार किया गया था। दोपहर बाद अचानक से मौसम के रुख में बदलाव हुआ। करीब पौने चार बजे तेज आंधी-तूफान आया, जिससे पंडाल गिर गया। इससे बड़ी संख्‍या में श्रद्धालु दब गए। आंधी-तूफान के साथ ही बारिश भी शुरू हो गई। पंडाल में बिजली उपकरण लगे होने के कारण उसमें करंट फैल गया।


प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने बाड़मेर हुए हादसे पर दुख प्रकट किया है। उन्‍होंने ट्वीट किया, 'राजस्‍थान के बाड़मेर में पंडाल गिरने की घटना दुर्भाग्‍यपूर्ण है। मेरी संवेदनाएं प्रभावित परिवारों के साथ है। मैं घायलों के जल्‍द स्‍वस्‍थ होने की कामना करता हूं।' मुख्‍यमंत्री अशोक गहलोत ने भी ट्वीट कर हादसे पर शोक जताया है।


लैंपस घोटाले के दोषियों को सजा दो

लेम्प्स घोटाले मे दोषियो को करो सस्पेंड-आंजना

डूंगरपुर। जिले में वृहद कृषि बहुद्देश्यीय सहकारी समितियों (लेम्प्स) के माध्यम से कृषि ऋणमाफी में उजागर हुए घोटाले की जांच रिपोर्ट और कार्रवाई पिछले चार माह से ठण्डे बस्ते में थी।
आज 22जून को राज्य के सहकारिता विभाग के मंत्री उदयलाल आंजना ने शनिवार सुबह अधिकारियों की बैठक लेकर दोषियों को सस्पेंड करने के निर्देश दिए और शाम होते-होते विभाग ने पांच व्यवस्थापकों सहित छह को निलंबित कर दिया और दो बैंक प्रबंधकों को चार्जशीट थमा दी।
पिछली सरकार की किसान कर्जमाफी योजना के बाद सहकारिता विभाग ने किसानों की कर्जमाफी की सूचियां ऑनलाइन जारी की थी। डूंगरपुर जिले में इन सूचियां में भारी गड़बडिय़ां उजागर हुई थी। सूचियों में कई ऐसे लोगों के नाम थे, जिन्होंने कर्ज लिया ही नहीं था और कई नाम ऐसे भी थे, जिन्होंने ऋण कम लिया, लेकिन माफी सूची में काफी अधिक राशि दर्शाई गई थी।
कर्जमाफी घोटाले को लेकर बोले मंत्री, कमेटी ने रिपोर्ट दे दी है तो दोषियों को करो सस्पेंड
सरकार के आदेश पर सहकारिता विभाग ने जिले के लेम्प्स की विस्तृत जांच कराई थी। इसमें 11 हजार 647 ऋण खाते पूरी तरह से फर्जी पाए गए थे। इतनी बड़ी अनियमितता के बावजूद विभाग की ओर से ठोस कार्रवाई नहीं की गई थी। सहकारिता मंत्री आंजना ने शनिवार को अधिकारियों की बैठक लेते हुए जांच व कार्रवाई की धीमी गति पर नाराजगी जताते हुए तत्काल कार्रवाई के निर्देश दिए थे।


6व्यवस्थापक निलम्बित


धंबोला के ऋण पर्यवेक्षक देवेंद्र शर्मा को निलंबित किया। वहीं केंद्रीय सहकारी बैंक धंबोला के शाखा प्रबंधक मितार्थ श्रीमाली और सीमलवाड़ा शाखा प्रबंधक सोमालाल प्रजापत को नियम 16 सीसीए के तहत चार्जशीट दी है। इसी प्रकार गोवाड़ी लेम्प्स व्यवस्थापक नाहरसिंह गुलाबपुरा, गैंजी के बदामीलाल बरण्डा, जेठाणा के वासुदेव पाटीदार, दिवड़ा बड़ा के राजेंद्र भट्ट तथा पारड़ामेहता लेम्प्स व्यवस्थापक भंवरसिंह को निलंबित करने के आदेश जारी हुए।


मोदी और शाह ने मुखर्जी को दी श्रद्धांजलि

पीएम और शाह ने श्यामा प्रसाद मुखर्जी को दी  श्रद्धांजलि


 नई दिल्ली ! प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह, भाजपा के कार्यकारी अध्यक्ष जेपी नड्डा और पार्टी के अन्य कार्यकर्ताओं ने रविवार को जनसंघ के संस्थापक डॉक्टर श्यामा प्रसाद मुखर्जी को श्रद्धांजलि दी। जेपी नड्डा ने कहा, 'पूरे देश ने श्यामा प्रसाद मुखर्जी की मौत की जांच कराने की मांग की थी लेकिन पंडित नेहरू ने जांच का आदेश नहीं दिया। इतिहास इसका गवाह है। डॉक्टर मुखर्जी का बलिदान कभी व्यर्थ नहीं जाएगा। भाजपा इसे लेकर प्रतिबद्ध है।'


प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने श्यामा प्रसाद मुखर्जी की पुण्यतिथि पर ट्विट करते हुए लिखा, 'मुखर्जी को उनके बलिदान दिवस पर याद कर रहा हूं। एक देशभक्त और राष्ट्रभक्त डॉक्टर मुखर्जी ने अपनी जिंदगी भारत की एकता और अखंडता को समर्पित कर दी थी। एक मजबूत और एकजुट भारत के लिए उनका जुनून हमें प्रेरित करता है और हमें 130 करोड़ भारतीयों की सेवा करने की ताकत देता है।'


 


यूपी में महिलाएं नहीं सुरक्षित

 


 बरेली ! यूपी में महिलाये नही है सुरक्षित ! ताजा मामला बरेली के थाना फरीदपुर क्षेत्र का है! जहाँ खेत पर शौच को जा रही 14 बर्ष की किशोरी को गांव के ही आरोपियों ने गांव से पकड़कर जबरन उठाकर बाइक से दूसरे गांव में ले जाकर खेत मे दुष्कर्म किया। किशोरी की चीख पुकार, सुनकर रास्ते से निकल रहे तहेरे भाई ने जाकर देखा तो वहां उसकी बहन थी। बहन को इस हालत में देख कर भाई दंग रह गया, किशोरी के भाई को देख कर आरोपी दुष्कर्म के बाद मौके से फरार हो गए। परिजनों ने आरोपी के खिलाफ थाना फरीदपुर में तहरीर दी। पुलिस ने आरोपी के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया है। पुलिस ने पीड़िता को मेडिकल के लिए अस्पताल  भेजा। वही पुलिस ने आरोपी को पकड़ने के लिए दबिश देनी शुरू कर दी है।


पूर्व पीएम सिंह को इमरजेंसी विभाग में भर्ती कराया

पूर्व पीएम सिंह को इमरजेंसी विभाग में भर्ती कराया  अकांशु उपाध्याय  नई दिल्ली। भारत के पूर्व प्रधानमंत्री डॉ. मनमोहन सिंह को बृहस्पतिवार को ...