रविवार, 23 जून 2019

पुण्यतिथि को मनाया बलिदान दिवस

मुखर्जी की पुण्यतिथि पर बलिदान दिवस मनाया गया


संवाददाता-विवेक चौबे


कांडी,गढ़वा !जनसंघ के संस्‍थापक डॉ श्‍यामा प्रसाद मुखर्जी की पुण्यतिथि को कांडी भाजपा द्वारा बलिदान दिवस के रूप में मनाया गया। भाजपा कार्यकर्ताओं ने मंडल अध्यक्ष श्रीकांत पाण्डेय के नेतृत्व में डाँ. श्यामा प्रसाद मुखर्जी के चित्र पर पुष्प अर्पित कर व अगरबत्ती दिखाकर बलिदान दिवस मनाया। इस अवसर पर सभी भाजपा कार्यकर्ताओं ने उनके बताए मार्ग पर चलने का संकल्प लिया। भाजपा कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए मंडल अध्यक्ष श्रीकांत पाण्डेय ने कहा कि हम सभी भाजपा कार्यकर्ता डॉ मुखर्जी के बलिदान को व्यर्थ नहीं जाने देंगे। हम सभी लोग मिलकर उनके सपनों के भारत के निर्माण में सहयोग करेंगे।कहा कि हम सभी को उनके बताए मार्ग पर चलना चाहिए। मौके पर भाजपा के मंडल उपाध्यक्ष शशि रंजन दुबे, लल्लू साव , सत्यनारायण ठाकुर, रामबेलास मेहता, अगस्त पासवान, अखिलेश्वर चौधरी, कमलेश कुमार मेहता, मुनेश्वर पासवान , सुनिल पासवान, विनोद सिंह, चंद्रदेव मेहता , रिंकू पासवान , शंकर गुप्ता , निरंतर तिवारी , अजय तिवारी सहित अन्य भाजपा कार्यकर्ता उपस्थित थे।


बढ़ती जनसंख्या ने खतरे में डाला हिंदू


घटती हुई जनसँख्या और बढ़ते हुए जातिवाद ने हिन्दू समाज को खतरे में डाला-यति नरसिंहानन्द सरस्वती

अपने शिष्यों के अनुरोध और अधिक बच्चे पैदा करने के आश्वासन पर यति नरसिंहानन्द सरस्वती जी ने समाप्त किया आमरण अनशन

मथुरा ! भारत यादव की अमानवीय हत्या से उद्वेलित अखिल भारतीय धर्मरक्षक यादव महासभा के आह्वान और अमर बलिदानी मेजर आशाराम त्यागी सेवा संस्थान व जाट समाज के समर्थन से शिवशक्ति धाम डासना में आज सर्वजातीय हिन्दू पंचायत आयोजित की गयी।पंचायत की अध्यक्षता गाज़ियाबाद के प्रमुख हिंदूवादी विचारक विनोद सर्वोदय जी तथा संचालन अखिल भारतीय धर्मरक्षक यादव महासभा के राष्ट्रीय संयोजक अनिल यादव ने किया।पंचायत में ब्राह्मण,त्यागी,राजपूत,यादव, गूजर, जाट,बनिये,कायस्थ,सैनी, कुर्मी,जाटव,बाल्मीकि,खटीक, नाई,कश्यप,गुसाईं,कुम्हार, गड़रिये,पासी,जोगी,कोली,जैन ,बौद्ध तथा अन्य जाति के लोगो ने भाग लिया और एकसाथ भोजन करने छुआछूत और जातिवाद समाप्त करने का संकल्प लिया।
पंचायत को आरम्भ करते हुए अनिल यादव में मथुरा में रमजान के पवित्र महीने में हुई भारत यादव की वीभत्स हत्या और पुलिस प्रशासन द्वारा असली मुजरिमो को बचाये जाने की व्यथा को रखा और अक्षय त्यागी ने दिल्ली में ध्रुव त्यागी और मेरठ में अंकित त्यागी की निर्मम हत्याकांड को पंचायत के सामने रखा।आज अलग अलग जगह से आये हिन्दुओ ने अपने अपने क्षेत्र में हिन्दुओ पर हो रहे अत्याचारों के बारे में बताया।
पंचायत को संबोधित करते हुए अखिल भारतीय संत परिषद के राष्ट्रीय संयोजक यति नरसिंहानन्द सरस्वती जी ने कहा की घटती हुई जनसँख्या और बढ़ते हुए जातिवाद ने हिन्दू समाज को समूल विनाश की ओर धकेल दिया है।आज हिन्दू समाज इस कदर टूटन का शिकार है की रोज इस्लाम के जिहादियो के हाथों अपने बेटो की हत्या और बेटियो की बेकद्री देखकर भी कोई प्रभावी प्रतिरोध नहीँ कर पा रहा है।जिन हिन्दू नेताओ और संगठनों पर विश्वास करके हिन्दुओ ने अपनी जनसँख्या कम की थी,वो तो वोट बैंक की राजनीति के कारण अब कट्टरपंथी मुस्लिमो का विश्वास जीतने में लग गए हैं।ऐसे में हिन्दुओ की पीड़ा कहने और सुनने वाला अब कोई नही रह गया है।अब हिन्दुओ को खुद ही अपने ऊपर हो रहे संगठित और सरकार समर्थित हमलों का विरोध करना पड़ेगा।
उन्होंने यह भी कहा की अब हिन्दुओ को बहुत गम्भीरता से अपनी आबादी बढाने के लिये प्रयास करने पड़ेंगे और उन कारणों और कुरीतियों से भी लड़ना पड़ेगा जिनके कारण हिन्दू समाज बच्चे पैदा करने से डरता है।इन कारणों में महंगी शिक्षा और दहेज भी मुख्य कारण है।इन दोनों समस्याओं का निदान भी समाज को खोजना ही पड़ेगा।
पंचायत में शिवशक्ति धाम डासना की महंत यति माँ चेतनानन्द सरस्वती जी ने रोज हिन्दुओ की बेटियो के साथ हो रहे बलात्कार,हत्या और लव जिहाद पर आक्रोश प्रकट करते हुए कहा की जो समाज अपनी बेटियों की इज्जत और जिंदगी नहीँ बचा पा रहा है,उसे तो भगवान भी क्षमा नहीँ कर सकते।अगर हम अपनी औरतो का सम्मान और जीवन सुरक्षित नहीँ रख सकते तो शक्ति पूजा का ढोंग छोड़ देना चाहिये क्योंकि इतने कमजोर और असहाय समाज को शक्ति पूजा का अधिकार नहीँ है।
पंचायत में सर्वसम्मति से निम्न प्रस्ताव पारित किए गए।
1.हम सब हिन्दू चाहे किसी भी जाति से हो,एक दूसरे के भाई हैं और यदि कोई गैर हिन्दू किसी हिन्दू को सताता है तो हम हिन्दू का साथ देंगे।
2.बहन बेटियो के सम्मान के लिये मिलकर लड़ेंगे।
3.जिस हिन्दू के जितने ज्यादा बच्चे होंगे,उसका उतना ही अधिक सम्मान और सहयोग किया जायेगा।
4.मुसलमानो के साथ दोस्ती रखने वाले नेताओं का सार्वजनिक बहिष्कार किया जायेगा।
5.मुसलमानो से दोस्ती और व्यापारिक सम्बन्ध रखने वाले लोगो के साथ रोटी बेटी का संबंध नहीँ रखा जायेगा।
6.शादी विवाह में होने वाले आडम्बर,दिखावे और अनावश्यक दहेज का यथासम्भव विरोध किया जायेगा।
आज पंचायत में बाबा परमेन्द्र आर्य, शशि चौहान,राजेश पहलवान,सुखपाल चौधरी,राजू सैनी,बिट्टू सिखैड़ा,बृजभूषण सैनी,सर्वेश मित्तल,दिव्य अग्रवाल,आचार्य विवेकानंद जी तथा अन्य वक्ताओं ने अपने विचार रखे।


माया ने ली बैठक,आनंद को जिम्मेदारी

मायावती ने ली अहम बैठक, भाई आनंद कुमार और भतीजे आकाश आनंद को दी बड़ी जिम्मेदारी


लखनऊ।बसपा सुप्रीमो मायावती ने लखनऊ में रविवार को देशभर के प्रदेश अध्यक्ष, संसद, कोआरर्डीनेटर और पदाधिकारियों के साथ की। बैठक में भाई आनंद व भतीजा आकाश शामिल हुए। ऐसा बताया जा रहा कि मायावती ने अपने भाई आनंद कुमार को एक बार फिर पार्टी का राष्ट्रीय उपाध्यक्ष बनाया है।
इसके साथ ही भतीजे आकाश आनंद को नेशनल कॉर्डिनेटर की जिम्मेदारी सौंपी। बैठक में विधानसभा उप चुनाव और 2022 में यूपी में होने वाले विधानसभा चुनाव में मजबूती से उतरने की रणनीति के साथ देशभर में संगठन को मजबूत करने पर भी चर्चा की गई।बसपा ने लोकसभा चुनाव में इस बार पिछले चुनाव की अपेक्षा बेहतर प्रदर्शन किया है। बसपा ने इस बार 10 सीटें जीती हैं। यूपी को छोड़कर देश के अन्य राज्यों में उसे कोई सफलता नहीं मिली है। बसपा पार्टी कार्यालय पर आयोजित बैठक में मायावती ने पदाधिकारियों को विभिन्न राज्यों में अगले साल तक होने वाले विधानसभा चुनावों व जनाधार बढ़ाने के बारे में जरूरी दिशा-निर्देश दिए।इसके पहले नेता व कार्यकर्ताओं को बैठक में शामिल होने से पहले अपने बैग, मोबाइल फोन, पेन और कार की चाबियां तक बैठक कक्ष से बाहर बने काउंटर पर जमा करवानी पड़ी।


भाकियू करेगी जिला मुख्यालय का घेराव

जन समस्याओं को लेकर भारतीय किसान यूनियन अंबावता 1 जुलाई को करेगी जिला मुख्यालय का घेराव


 गाजियाबाद,लोनी! भारतीय किसान यूनियन (अम्बावत)की एक बैठक डी एल एफ ,अंकुर विहार में आयोजित हुई जिसकी अध्यक्षता भारतीय किसान यूनियन (अंबावता) के राष्ट्रीय महासचिव प्रवीण शर्मा (नीटू) व संचालन चौधरी मुकेश सोलंकी ने किया। इस अवसर पर डीएलएफ निवासी श्री मुकेश सोलंकी जी को भारतीय किसान यूनियन अंबावता उत्तर प्रदेश सचिव व सुधीर झा को जिला उपाध्यक्ष गाजियाबाद नियुक्त किया गया वह दर्जनों लोगों ने किसान यूनियन की सदस्यता ग्रहण की!


 यूनियन के प्रदेश अध्यक्ष प.सचिन शर्मा ने कहा की लोनी के विकास व किसानों की 7 सूत्रीय मांगों को लेकर 1 तारीख को जिलाधिकारी कार्यालय का घेराव कर जनसमस्याओं को हल करने की मांग करेंगे उन्होंने वहाँ उपस्थित जनता जनार्धन से लोनी के विकास के लिए सभी से गाजियाबाद कलेक्ट्रेट पर चलने का आह्वान किया जिसका सभी महिला पुरुषों ने हाथ उठाकर समर्थन किया!


इस अवसर पर प्रमुख रूप से चौधरी नरेंद्र बंसल (नेता जी) कोमल गुर्जर, आर पी पांडे, देवेंद्र पाठक, किरण बंसल ,विनोद शुक्ला, राकेश कुमार, बलदेव कसाना, सुनील रावत, संजय भार्गव,अतुल मिश्रा, अनिल राणा, मनीष शर्मा, रघुराज सिंह डॉ चंद्र बबीता सिंह,ममता सिंह,जोधपुरसिंह,संतोषकुमार,डीसी चौधरी ,बृजेश कुमार आदि दर्जनों उपस्थित रहे ! 


एसडीएम की कार्यवाही प्रशंसनीय

एसडीएम कालपी ने खड़े होकर कराई नालियों की साफ-सफाई


नगर को स्वच्छ एवं सुन्दर बनाने हेतु प्रयासरत उपजिलाधिकारी कालपी


एसडीएम कालपी के कार्यप्रणाली की नगर मे हो रही प्रशंसा


जालौन,कालपी। स्वच्छ भारत मिशन के तहत कालपी नगर को स्वच्छ एवं सुंदर बनाने हेतु उपजिलाधिकारी कालपी सुनील कुमार शुक्ला द्वारा नगर के मोहल्लों की सड़कों मे पहुँच कर सफाई व्यवस्था को परखा तथा नगर की नालियों का मे गंदगी पाये जाने पर संबंधित विभाग को कड़ी फटकार लगाते हुये भीषण गर्मी व कड़ी धूप मे खड़े होकर नालियों को साफ करवाया जिसकी नगर मे उपजिलाधिकारी सुनील कुमार शुक्ला की कार्यप्रणाली की प्रशंसा की जा रही है।


गौरतलब हो कि स्वच्छ भारत अभियान भारत सरकार द्वारा आरंभ किया गया राष्ट्रीय स्तर का अभियान है जिसका उद्देश्य गलियों, सड़कों तथा अधोसंरचना को साफ-सुथरा करना और कूढा साफ रखना है। यह अभियान 02 अक्टूबर, 2014 को आरंभ किया गया। राष्ट्रपिता महात्मा गाँधी ने देश को गुलामी से मुक्त कराया, परन्तु 'स्वच्छ भारत' का उनका सपना पूरा नहीं हुआ। महात्मा गांधी ने अपने आसपास के लोगों को स्वच्छता बनाए रखने संबंधी शिक्षा प्रदान कर राष्ट्र को एक उत्कृष्ट संदेश दिया था।


आपको बताते चले कि मोदी सरकार ने भारत देश को स्वच्छ एवं सुन्दर बनाने हेतु पूरे देश मे स्वच्छता की मुहिम चलाकर देश को प्रदूषित होने से बचाने के साथ -साथ जानलेवा बीमारी से छुटकारा लोगो को मिल सके तथा महात्मा गांधी जी का स्वच्छ भारत का सपना पूरा हो सके इसी परिपेक्ष्य मे आज कालपी परगना के उपजिलाधिकारी सुनील कुमार शुक्ला ने भीषण गर्मी व तेज धूप मे अपना सुन्दर ऑफिस छोड़कर नगर के स्टेशन रोड़ व उदनपुरा मोहल्ला मे खड़े होकर नालियों की सफाई कराई तथा संबंधित विभाग को फटकार लगाते हुये नाराजगी व्यक्त की। तथा मोहल्लों वासियों से अपील की है कि घरो का गूड़ा आदि कूड़े दान मे डाले नालियों मे कूड़ा डालने से नाली अवरुद्ध हो जाती है। जिससे बदबू आने लगती है तथा आमजनमानस बीमारियों की चपेट मे आने लगता है। उपजिलाधिकारी सुनील कुमार शुक्ला की कार्यप्रणाली की नगर मे प्रशंसा की जा रही है।


पवन दीप निषाद


पोस्ट ऑफिस में नहीं हो रहा है काम

 मानिकपुर पोस्ट ऑफिस में 7 दिनों से नहीं हो रहा है कोई भी काम


 चित्रकूट ! मानिकपुर पोस्ट ऑफिस में नहीं हो रहा है कोई भी काम सारी सेवाएं धड़ाम हो चुकी हैं!बताया जा रहा है कि मानिकपुर के डाकघर में लगभग 7 दिनों से ऊपर विद्युत फाल्ट हो जाने के कारण कंप्यूटर सिस्टम खराब हो चुके थे लेकिन जिम्मेदार अधिकारी आज तक सिस्टम को सही नहीं करवा पाए जिसकी वजह से आम जनमानस को अपने कार्यों को करवाने के लिए अत्यधिक परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है! और संबंधित विभाग के जिम्मेदार अधिकारियों की लापरवाही के कारण लोगों की मुसीबतें रुकने का नाम नहीं ले रही हैं! और लोग अपने कार्य को करवाने के लिए रेलवे डाक घर या कर्वी आदि जगहों से अपने कार्य को करवा रहे हैं! किसी तरह से लेकिन संबंधित विभाग की उदासीनता के कारण उनकी समस्याएं आज भी जस की तस बनी हुई है। संबंधित पोस्ट ऑफिस के जिम्मेदार उच्च अधिकारी सिर्फ खानापूर्ति में ही लगे रहते हैं।और मानिकपुर पोस्ट ऑफिस के अधिकारी व कर्मचारी गण इस समय पोस्ट ऑफिस खोलकर औपचारिकता निभा रहे हैं।


विभाग की उदासीनता के कारण आम जनमानस में अत्यंत रोष व्याप्त है। कई ग्रामीण इलाकों से आए हुए व्यक्ति अपने कार्यों को लेकर कर्वी पोस्ट ऑफिस या मानिकपुर रेलवे डाकघर के द्वारा ही करवा पा रहे हैं। अब आगे देखना यह है कि संबंधित विभाग के जिम्मेदार अधिकारी पुनः मानिकपुर डाकघर की सेवाओं को जनता के लिए कब तक चालू करवा पाएंगे,या विभाग की उदासीनता के कारण मानिकपुर डाकघर की सेवाएं जस की तस बनी रहेंगी।


नगर विकास मंत्री ने किया पौधरोपण-सफाई

 


नगर विकास मंत्री सुरेश खन्ना के साथ गाजियाबाद जनप्रतिनिधियों ने हिंडन नदी की सफाई और पौधारोपण कर चलाया विशेष अभियान, विधायक नंदकिशोर गुर्जर ने पर्यावरण और नदियों के संरक्षण के लिए किया आम जनता का आह्वान


गाजियाबाद ! नगर विकास मंत्री सुरेश खन्ना के साथ गाजियाबाद के सभी जनप्रतिनिधियों, जिलाधिकारी समेत सभी आला अधिकारियों ने हिंडन (हरनंदी) नदी की सफाई और नदी के आस-पास हरियाली बढ़ाने के लिए पौधारोपण कर विशेष अभियान चलाकर जल बचाओं, जीवन बचाओं और पृथ्वी बचाओं का संदेश दिया। साथ ही नदियों एवं पर्यावरण के संरक्षण के लिए प्रभारी मंत्री सुरेश खन्ना ने कार्यक्रम में उपस्थित सभी लोगों को शपथ भी दिलाई। इस दौरान विधायक नंदकिशोर गुर्जर, सुनील शर्मा, अजीतपाल त्यागी, महापौर आशा शर्मा, मुरादनगर चैयरमेन विकास तेवतिया, गाजियाबाद जिपं अध्यक्ष लक्ष्मी मावी सहित सैकड़ों की संख्या में आमजनमानस भी पर्यावरण संरक्षण और जल संरक्षण के लिए शुरू किए गए कार्यक्रम का हिस्सा बनें। नगर विकास मंत्री सुरेश खन्ना और सभी जनप्रतिनिधियों ने हिंडन नदी की सफाई के बाद नदी के आस-पास हरियाली का घनत्व बढ़ाने के लिए पौधारोपण किया।


नगर विकास मंत्री सुरेश खन्ना ने सफाई अभियान के बाद जनता को संबोधित करते हुए कहा कि नदियों के संरक्षण और पर्यावरण के संतुलन को बनाने की दिशा में प्रदेश सरकार युद्धस्तर पर कार्य कर रही है। गंगा नदी में आए बदलाव को आप सभी देख और महसूस कर रहें होंगे। इसके अतिरिक्त प्रदेश की सभी नदियों की सफाई के साथ-साथ प्रदेश को हरा-भरा बनाने के लिए प्रदेश सरकार वचनबद्ध है। वहीं लोनी विधायक नंदकिशोर गुर्जर ने भी पौधारोपण और सफाई के बाद कहा कि आज जल और पर्यावरण का संरक्षण अत्यंत आवश्यक है। विश्व में ग्लोबल वार्मिंग के खतरे बढ़ रहे हैं। वहीं पर्यावरण के साथ-साथ नदियों और तालाबों के संरक्षण एवं पृथ्वी का संतुलन बना रहें इस दिशा में देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और पद्रेश के यशस्वी मुख्यमंत्री योगीआदित्यनाथ युद्धस्तर गति से कार्य कर रहें है। देश की जिन नदियों की सफाई के नाम पर करोड़ों रूपये लूटे गए उसे नमामी गंगे परियोजना के तहत संकल्पबद्ध होकर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के मार्गदर्शन में और प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के नेतृत्व में हमने गंगा नदी में आए परिवर्तन को स्वंय कुंभ में महसूस किया है। दोस्तों पर्यावरण संरक्षण, तालाब और नदियों का संबंध प्राचीन काल से सनातन धर्म से जुड़ा हुआ था लेकिन वर्तमान में भागती दौड़त जिंदगी में हम उसे भूल चुके है। नदियों के पूजा अर्चना में कहीं न कहीं नदियों का सम्मान और उसके साफ-सफाई का भाव छिपा था पहले लोग स्वंय तालाब और नदियों की सफाई करते थे जिससे भू-जलस्तर के अतिरिक्त पृथ्वी का भी संतुलन बना रहता था। पानी का व्यर्थ उपयोग प्राचीन समय में पाप माना जाता था। आज जरूरत है कि आम जनमानस अपने पूर्वजों के प्रकृति के प्रति प्रेम और आदर स्वभाव से प्रेरणा लेते हुए देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और प्रदेश के मुख्यमंत्री आदरणीय योगी जी के साथ कंधे से कंधा मिलाकर जल संरक्षण और पर्यावरण के लिए आगे आए पौधारोपण और गांवों में तालाब की सफाई कर उसे पुनः मूल रूप में लाकर हम अपने आने वाली पीढ़ियों को भविष्य संभावित जलसंकट जैसे समस्याओं से दूर रख सकते है और पृथ्वी के संतुलन बनाए रखने में भी अपना बहुमूल्य योगदान दे सकते हैं। वहीं सभी जनप्रतिनिधियों ने भी पर्यावरण और जलसंरक्षण के लिए आम जनता को आगे आने की अपील की।


सीएम योगी ने 'दा साबरमती रिपोर्ट' मूवी देखी

सीएम योगी ने 'दा साबरमती रिपोर्ट' मूवी देखी  संदीप मिश्र  लखनऊ। उत्तर प्रदेश में भी 'दा साबरमती रिपोर्ट' मूवी के टैक्स फ्री ...