रविवार, 23 जून 2019

लैंपस घोटाले के दोषियों को सजा दो

लेम्प्स घोटाले मे दोषियो को करो सस्पेंड-आंजना

डूंगरपुर। जिले में वृहद कृषि बहुद्देश्यीय सहकारी समितियों (लेम्प्स) के माध्यम से कृषि ऋणमाफी में उजागर हुए घोटाले की जांच रिपोर्ट और कार्रवाई पिछले चार माह से ठण्डे बस्ते में थी।
आज 22जून को राज्य के सहकारिता विभाग के मंत्री उदयलाल आंजना ने शनिवार सुबह अधिकारियों की बैठक लेकर दोषियों को सस्पेंड करने के निर्देश दिए और शाम होते-होते विभाग ने पांच व्यवस्थापकों सहित छह को निलंबित कर दिया और दो बैंक प्रबंधकों को चार्जशीट थमा दी।
पिछली सरकार की किसान कर्जमाफी योजना के बाद सहकारिता विभाग ने किसानों की कर्जमाफी की सूचियां ऑनलाइन जारी की थी। डूंगरपुर जिले में इन सूचियां में भारी गड़बडिय़ां उजागर हुई थी। सूचियों में कई ऐसे लोगों के नाम थे, जिन्होंने कर्ज लिया ही नहीं था और कई नाम ऐसे भी थे, जिन्होंने ऋण कम लिया, लेकिन माफी सूची में काफी अधिक राशि दर्शाई गई थी।
कर्जमाफी घोटाले को लेकर बोले मंत्री, कमेटी ने रिपोर्ट दे दी है तो दोषियों को करो सस्पेंड
सरकार के आदेश पर सहकारिता विभाग ने जिले के लेम्प्स की विस्तृत जांच कराई थी। इसमें 11 हजार 647 ऋण खाते पूरी तरह से फर्जी पाए गए थे। इतनी बड़ी अनियमितता के बावजूद विभाग की ओर से ठोस कार्रवाई नहीं की गई थी। सहकारिता मंत्री आंजना ने शनिवार को अधिकारियों की बैठक लेते हुए जांच व कार्रवाई की धीमी गति पर नाराजगी जताते हुए तत्काल कार्रवाई के निर्देश दिए थे।


6व्यवस्थापक निलम्बित


धंबोला के ऋण पर्यवेक्षक देवेंद्र शर्मा को निलंबित किया। वहीं केंद्रीय सहकारी बैंक धंबोला के शाखा प्रबंधक मितार्थ श्रीमाली और सीमलवाड़ा शाखा प्रबंधक सोमालाल प्रजापत को नियम 16 सीसीए के तहत चार्जशीट दी है। इसी प्रकार गोवाड़ी लेम्प्स व्यवस्थापक नाहरसिंह गुलाबपुरा, गैंजी के बदामीलाल बरण्डा, जेठाणा के वासुदेव पाटीदार, दिवड़ा बड़ा के राजेंद्र भट्ट तथा पारड़ामेहता लेम्प्स व्यवस्थापक भंवरसिंह को निलंबित करने के आदेश जारी हुए।


मोदी और शाह ने मुखर्जी को दी श्रद्धांजलि

पीएम और शाह ने श्यामा प्रसाद मुखर्जी को दी  श्रद्धांजलि


 नई दिल्ली ! प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह, भाजपा के कार्यकारी अध्यक्ष जेपी नड्डा और पार्टी के अन्य कार्यकर्ताओं ने रविवार को जनसंघ के संस्थापक डॉक्टर श्यामा प्रसाद मुखर्जी को श्रद्धांजलि दी। जेपी नड्डा ने कहा, 'पूरे देश ने श्यामा प्रसाद मुखर्जी की मौत की जांच कराने की मांग की थी लेकिन पंडित नेहरू ने जांच का आदेश नहीं दिया। इतिहास इसका गवाह है। डॉक्टर मुखर्जी का बलिदान कभी व्यर्थ नहीं जाएगा। भाजपा इसे लेकर प्रतिबद्ध है।'


प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने श्यामा प्रसाद मुखर्जी की पुण्यतिथि पर ट्विट करते हुए लिखा, 'मुखर्जी को उनके बलिदान दिवस पर याद कर रहा हूं। एक देशभक्त और राष्ट्रभक्त डॉक्टर मुखर्जी ने अपनी जिंदगी भारत की एकता और अखंडता को समर्पित कर दी थी। एक मजबूत और एकजुट भारत के लिए उनका जुनून हमें प्रेरित करता है और हमें 130 करोड़ भारतीयों की सेवा करने की ताकत देता है।'


 


यूपी में महिलाएं नहीं सुरक्षित

 


 बरेली ! यूपी में महिलाये नही है सुरक्षित ! ताजा मामला बरेली के थाना फरीदपुर क्षेत्र का है! जहाँ खेत पर शौच को जा रही 14 बर्ष की किशोरी को गांव के ही आरोपियों ने गांव से पकड़कर जबरन उठाकर बाइक से दूसरे गांव में ले जाकर खेत मे दुष्कर्म किया। किशोरी की चीख पुकार, सुनकर रास्ते से निकल रहे तहेरे भाई ने जाकर देखा तो वहां उसकी बहन थी। बहन को इस हालत में देख कर भाई दंग रह गया, किशोरी के भाई को देख कर आरोपी दुष्कर्म के बाद मौके से फरार हो गए। परिजनों ने आरोपी के खिलाफ थाना फरीदपुर में तहरीर दी। पुलिस ने आरोपी के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया है। पुलिस ने पीड़िता को मेडिकल के लिए अस्पताल  भेजा। वही पुलिस ने आरोपी को पकड़ने के लिए दबिश देनी शुरू कर दी है।


रंगदारी और गोली मारने की घटना

नई दिल्ली !दिल्ली के द्वारका जिले के अंतर्गत नजफगढ़ में मित्रराउ रॉड पर दिल्ली सरकार के मंत्री कैलाश गहलोत के ऑफिस के बिल्कुल पास "अपना बाजार" नाम से दुकान चला रहे सुनील शर्मा नामक दुकानदार से 35 लाख रुपये रंगदारी मांगने आये 2 बदमाशों ने दुकानदार सुनील शर्मा को गोली मारने की कोशिश की! गोली मारने वाले बदमाश के हाथ को दुकानदार ने ऊपर की ओर झटका मार दिया !जिससे गोली छत पर जा लगी ! सारी घटना CCTV कैमरे में रिकॉर्ड हो चुकी है! थाना बाबा हरीदास नगर में मामले की सारी जानकारी देकर रिपोर्ट दर्ज कराई गई है !
अशोक भारद्वाज 


जन्मदिन की हार्दिक शुभकामनाएं

आपको जन्मदिन की हार्दिक शुभकामनाएं


गाजियाबाद ! विजय नगर क्षेत्र मे हमारे प्यारे बड़े भाई सागर शर्मा डिडौली (युवा नेता भाजपा) का जन्मदिन परिवार और दोस्तों के साथ में बड़े शांतिप्रिय ढंग से मनाया गया। इस अवसर पर आकाश शर्मा , (विधानसभा सह सयोंजक आई.टी. विभाग भाजपा) दीपक राजपूत,जोनी राघव, विकास ठाकुर,अंशुल ठाकुर,जितेन्द्र चौधरी,विशाल यादव,चंदन सिंह,अमरजीत यादव,श्रवण कुमार,योगेन्द्र सिंह,विकास कुमार,दीपक ठाकुर,योगेन्द्र सिंह,लव राजपूत,छोटू कुमार,नीरज सिंह आदि के द्वारा जन्मदिन की हार्दिक शुभकामनाएं देते हुए ढेर सारे आशीष दिए ! शुभकामनाएं दी जीवन में आप यूं ही आगे बढ़ते रहें !काफी लोग मौजूद रहे और जन्मदिवस की बधाई दी।


गेंदबाजों के दम पर मिली भारत को जीत

गेंदबाजों के दम पर कड़े मुकाबले में जीता भारत, अफगानिस्तान को 11 रनों से दी मात


 साउथहैंपटन ! भारतीय गेंदबाजों के दम पर भारतीय टीम ने आईसीसी विश्व कप 2019 साउथेम्प्टन में खेले गए रोमांचक मुकाबले में अफगानिस्तान को 11 रन से हरा कर विश्व कप में जीत की लय को बरकरार किया है। टीम इंडिया ने 50 ओवर में आठ विकेट के नुकसान पर 224 रन बनाए। जवाब में अफगानिस्तान की टीम 213 रन पर ही सिमट गई। अफगानिस्तान के बल्लेबाजों ने जीत के लिए आखिर तक दम लगाया, लेकिन मोहम्मद शमी ने अंतिम ओवर में हैटि्रक लेकर उम्मीदों पर पानी फेर दिया।


लक्ष्य का पीछा करने उतरी अफगानिस्तान टीम को सातवें ओवर में तेज गेंदबाज मोहम्म्द शमी ने सलामी बल्लेबाज हजरतुल्लाह जजई (10) को बोल्ड कर पहला झटका दिया। इसके बाद 16.5 ओवर में हार्दिक पांंड्या ने कप्तान गुलबदीन नइब (27) के रूप में दूसरा झटका दिया। 29वें ओवर में जसप्रीत बुमराह ने रहमत शाह (36) और हशमतुल्लाह शाहिदी (21) को अपना शिकार बनाया।


34.6 ओवर में चहल ने असगर अफगान (8) को आउट कर अफगानिस्तान को पांचवा झटका दिया। 41.3 ओवर में हार्दिक पांड्या ने नजीबुल्लाह जादरान (21) को चहल के हाथों कैच आउट कराकर पवेलियन भेजा। अफगानिस्तान के लिए सबसे ज्यादा रन मोहम्मद नबी ने (52) ने बनाए। अफगानिस्तान को आखिरी ओवर में जीत के लिए 16 रन की दरकार और उसके तीन विकेट बाकी थे। अंतिम ओवर में मोहम्मद शमी हैट्रिक लेकर भारत को जीत दिलाई। शमी ने चार और बुमराह, पांड्या और चहल ने दो-दो विकेट लिए।


टॉस जीतकर बल्लेलबाजी करने उतरी भारतीय टीम ने निर्धारित 50 ओवर में 8 विकेट गंवाकर 224 रन बनाए। भारत के लिए सर्वाधिक रन कप्तान विराट कोहली (67) ने बनाए। उनके अलावा केदार जाधव (52), लोकेश राहुल (30), विजय शंकर (29), महेंद्र सिंह धोनी (28), हार्दिक पांड्या (7), मोहम्मद शमी (1) और रोहित शर्मा ने 1 रन का योगदान दिया। जसप्रीत बुमराह और कुलदीप यादव एक-एक रन बनाकर नाबाद पवेलियन लौटे।


 


स्नातक अब चपरासी नहीं रहेंगे


राजलू गढ़ी में प्रेम प्रसंग के चलते एक व्यक्ति की पीट पीटकर हत्या की


पीएचडी और एमफिल पास युवा अब चपरासी नहीं रहेंगे, बदलेंगे पद


 गन्नौर ! हरियाणा में चतुर्थ श्रेणी (ग्रुप-डी) की 18,218 पदों की भर्तियों में उच्च शिक्षित युवाओं से चपरासी का काम लेने को मुद्दा बना रहे विपक्षी दलों को जवाब देते हुए सरकार ने उक्त कर्मचारियों के पद और विभाग बदलने का अहम निर्णय लिया है।मुख्यमंत्री मनोहर लाल के समक्ष यह बात आई थी कि पीएचडी और एमफिल पास युवाओं से चपरासी, पानी पिलाने और बेलदार का काम लिया जा रहा है। पूर्व मुख्यमंत्री भूपेंद्र सिंह हुड्डा, इनेलो विधायक दल के नेता अभय सिंह चौटाला और हरियाणा कांग्रेस के अध्यक्ष अशोक तंवर ने बार-बार यह मुद्दा उठाते हुए कई मौकों पर सरकार की घेराबंदी की।हरियाणा सरकार को आशंका है कि विधानसभा चुनाव में भी इस असमानता को मुद्दा बनाया जा सकता है। लिहाजा मुख्यमंत्री मनोहर लाल ने इस बड़ी विसंगति को दूर करने का अहम फैसला लिया है। ऐसा इसलिए भी हुआ कि प्रभावित युवाओं ने भी अपने सांसदों-मंत्रियों और विधायकों के जरिये मुख्यमंत्री तक इस समस्या को पहुंचाया है।


मुख्यमंत्री के निर्देश पर इन कर्मचारियों को किसी अन्य समकक्ष पद या अन्य विभाग में स्थानांतरण आधार पर नियुक्तिका मौका दिया जाएगा। संबंधित कर्मचारी 26 जून से हरियाणा कर्मचारी चयन आयोग की वेबसाइट पर निर्धारित प्रोफोर्मा में अपना आवेदन ऑनलाइन इस शर्त पर दे सकते हैं कि उन्हें पिछली सेवा का लाभ नए पद या विभाग में वरिष्ठता के प्रति नहीं दिया जाएगा। इसके अलावा उनके द्वारा चुने गए चतुर्थ श्रेणी के पद या विभाग में तभी नियुक्ति दी जाएगी, बशर्ते संबंधित विभाग में संबंधित पद होगा।हाल ही में भर्ती हुए चतुर्थ श्रेणी कर्मचारियों की ओर से विभाग बदलवाने के लिए अर्जियां मिल रही थीं। इन युवाओं की दलील थी कि उन्हें उनकी योग्यता के मुताबिक काम नहीं मिला। इसलिए हमने उन्हें विभाग बदलने की मंजूरी दे दी है। वह स्थानांतरण के लिए हरियाणा कर्मचारी चयन आयोग की वेबसाइट पर ऑनलाइन आवेदन करें। संबंधित महकमे में पद रिक्त होने पर उन्हें नए पद पर स्थानांतरित कर दिया जाएगा।


सीएम योगी ने 'दा साबरमती रिपोर्ट' मूवी देखी

सीएम योगी ने 'दा साबरमती रिपोर्ट' मूवी देखी  संदीप मिश्र  लखनऊ। उत्तर प्रदेश में भी 'दा साबरमती रिपोर्ट' मूवी के टैक्स फ्री ...