रविवार, 23 जून 2019

बालिका लैंगिक मामले में 20 साल सजा


बालिकाओ के लैगिंक मामलों में अदालत
का कडा़ रुख दो को 20-20साल की सजा

रायगढ़ ! पाक्सो एक्ट के एक महत्वपूर्ण मामले में अदालत ने आज दो लोगों को बीस बीस साल कैद के साथ अर्थदंड की सजा सुनायी खरसिया बोतल्दा के रहने वाले रुपलाल यादव व दिलेश निषाद ने 21जनवरी 18 को अपनी सहेली के घर से वापस आते समय अनुसू्चित जाति की बालिका के साथ यह दुष्कर्म किया था रुपलाल बालिका का मुंह दबा कर उसे गांव के अशोक सारथी के घर के पीछे स्थित शौचालय के पास ले गया था जहां उसके कपडे़ उतार कर दोनों ने बारी बारी से उसके साथ गैंग रेप किया बलात्कार के बाद दोनों बालिका को उसी अवस्था में छोड़कर भाग गये बालिका किसी तरह अपने घर आयी और किसी कुछ बतायें बिना चुपचाप सो गयी उसकी मां ने खाने के लिये उसे उठाया तो उसने खाना खाने से इंकार कर दिया मां के बार बार पुछने पर उसने घटना की जानकारी दी तो उसके पिता ने तीन दिन बाद 24 जनवरी को थाने में रिपोर्ट दर्ज करायी जिस पर दोनों अभियुक्तो पर भा.द.स की धारा 376 डी ,पाक्सो एक्ट व अत्याचार निवारण अधिनियम 1989 की धारा 3(2)(v)के तहत अपराध दर्ज कर मामला अदालत में पेश किया गया जहां विशेष न्यायाधीश विजय कुमार होता ने दोष सिध्द पाया और दोनो अरोपियों को बीस बीस साल के सश्रम कारावास की सजा से दंडित किया इसके साथ ही बालिका को क्षतिपूर्ति के बतौर बीस लाख की राशी सरकार व्दारा तीन माह के अंदर दिये जाने के आदेश दिये मामले में अभियोजन की ओर से विशेष लोक अभियोजक ए.के.श्रीवास्तव ने पैरवी की ।
रमेश 


शाकिर बने जमीअतुल अंसार के अध्यक्ष

सूफी शाकिर अंसारी बने जमीअतुल अंसार के अध्यक्ष


 


अमरोहा ! मोहल्ला बसावन गंज के निवासी दीनदार मौलाना सूफी शाकिरअंसारी को सर्वसम्मति से जमीअतुल अंसार का अध्यक्ष कार्यवाहक चुना गया हैl जिससे अंसारी बिरादरी शहर के लोगों और दिगर लोगों में खुशी है इस मौके पर सभी ने शाकिर अंसारी को तहे दिल से मुबारकबाद दी है lऔर उनके उज्जवल भविष्य की कामना की है 1 सूफी शाकिर अंसारी दिन दार सच्चे नेक इंसान हैl सालों से जमात से जुड़े हैं दीन की दावत दुनिया में देते हैंl इस मौके पर मतलूब सुभानी एडवोकेट सभासद नूर फैजी नवाब, टीटू परवेज अंसारी, मुकीम अंसारी, नवाब जहीर उद्दीन , अंसारी सहित भारी संख्या में लोग मौजूद थेl पूर्व पालिका चेयरमैन इकरार अंसारी उनके दोस्तों साथियों ने इस मौके पर शाकिर अंसारी को मुबारकबाद दी हैl
 मशकुरअमरोही


बढ़ रहीअवैध मदरसों की तादात

 सहारनपुर ! जनपद में बढ़ती जा रही है अवैध मदरसों की तादाद व कुछ मदरसा संचालक मदरसे को गलत तरीके से रजिस्ट्रेशन करा कर वह कुछ मदरसा संचालक गलत मदरसा दिखाकर, वह यतीम बच्चों का हवाला देकर !भारत सरकार व राज्य सरकार को प्रत्येक साल लाखों रुपए का चूना लगा रहे हैं ! जिसमें मदरसे संचालक मदरसा निर्माण व यतीम बच्चों के शिक्षा प्रदान कराने व पालन पोषण हेतु चंदा इकट्ठा करने के लिए जिन द्वारा जगह जगह पर अपने सफीर छोड़े हुए हैं! अनेकों मदरसा संचालक सफेदपोश दाढ़ी की आड़ में अवैध रूप से धन संचय कर रहे हैं ! जिलाधिकारी सहारनपुर ऐसे लोगों के विरुद्ध ले संज्ञान जिनकी वजह से धर्म वह मुस्लिम समाज को कई मामलों में शक की नजर से देखा जा रहा है !यह कारोबार उ0प्र0 जिला सहारनपुर के चिलकाना क्षेत्र में ज्यादातर फल-फूल रहा है!
रिपोर्ट =हाकिम अली


रेप पीड़ित लगा रही थाने के चक्कर

जहां माननीय प्रधानमंत्री जी व माननीय मुख्यमंत्री जी का नारा है बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ वही एक बेटी सवाई न्याय पाने वह अपनी बेटी को न्याय दिलाने के लिए भटक रही है


सहारनपुर ! थाना क्षेत्र कुतुब शेर के अंतर्गत बलात्कार की शिकार पीड़ित महिला पर दबंगों द्वारा शिकायत वापस लेने का बार-बार बनाया जा रहा है! दबंगों द्वारा पीड़िता की 4 साल की बच्ची को दिया गया था! जानलेवा प्रदाता कुतुबशेर पुलिस बनी है मौन पीड़िता भटक रही है न्याय के लिए!  थाना कुतुबशेर 62 फुटा रोड मो0 हबीब कॉलोनी निवासी शबनम पत्नी सलीम अहमद के साथ बीते दिनों पहले उसके जेठ आबिद द्वारा पीड़िता अनुसार बलात्कार किया गया था !जिसके विरुद्ध माननीय न्यायालय के आदेश पर 376 आईपीसी का मुकदमा थाना देहात कोतवाली सहारनपुर में पंजीकृत हुआ! जिसके फैसले हेतु पीड़िता शबनम पर लगातार दबाव बनाया जा ! दबंग जेठ आबिद व आबिद की पत्नी नूरजहां निवासी दतौली सुल्तानपुर थाना देहात कोतवाली व आबिद का साला अकलदिन निवासी गांव मंडोली जिला यमुनानगर हरियाणा व आबिद का साडू मोहम्मद अली निवासी पटहेड थाना चिलकाना जिला सहारनपुर पीडि़ता के घर आधमके पीड़िता शबनम पर मुकदमा वापस लेने का दबाव बनाने लगे तो पीड़िता शबनम ने मुकदमा वापस लेने से इंकार किया! पीड़िता की जेठानी नूरजहां आग बबूला होकर गली की तरफ निकल गई!
पीड़िता द्वारा थाना कुतुबशेर में दिए गए प्रार्थना पत्र अनुसार पीड़िता की जेठानी नूरजहां पीड़िता की बच्ची को एक घर में बुलाकर ले गई! जहां पर उसके मुंह में कुछ डालने लगी बच्ची ने शोर मचाया तो पीड़िता शबनम मौके पर पहुंच गई !पीड़िता ने अपने बच्चे को बचाया तो पीड़िता के साथ पीड़िता की जेठानी नूरजहां वह पीड़िता का जेड आबिद वह आबिद का साला अकल दिन वह आबिद का साडू मोहम्मद अली दो और व्यक्ति पीड़िता को बड़ी ही बहरे में से पीटने लगे पीड़िता बड़ी मुश्किल से अपनी जान बचाकर थाना कुतुब शेर पहुंची! देखते ही देखते पीडि़ता की 3 साल की बच्ची की हालत गंभीर हो गई !जो कि 72 घंटे तक मौत और जिंदगी के बीच झूलती रही!अब पीडि़ता शबनम न्याय पाने के लिए थाना कुतुब शेर के लगातार चक्कर लगा रही है!


हकीम अली


शनिवार, 22 जून 2019

जी-20 में समिट में जाएंगे मोदी

जी-20 समिट में हिस्सा लेने के लिए जापान जाएंगे पीएम मोदी


 नई दिल्ली ! प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी-20 समिट में हिस्सा लेने के लिए जापान के ओसाका जाएंगे। जी-20 समिट 27 से 29 जून तक चलेगा। पीएम मोदी के समिट में हिस्सा लेने की जानकारी विदेश मंत्रालय ने शुक्रवार को दी।


विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता रवीश कुमार ने कहा कि यह छठी बार होगा जब पीएम मोदी 27-29 जून को होने वाले जी-20 समिट में हिस्सा लेंगे। पीएम की द्विपक्षीय बैठकें भी होंगी। वह कुछ बहुपक्षीय बैठकों में भी भाग लेंगे। सुरेश प्रभु जापान के ओसाका में जी-20 शिखर सम्मेलन में प्रधानमंत्री मोदी के शेरपा होंगे।


गौरतलब है कि अर्जेंटीना, ऑस्ट्रेलिया, ब्राजील, कनाडा, चीन, यूरोपीय संघ, फ्रांस, जर्मनी, भारत, इंडोनेशिया, इटली, जापान, मैक्सिको, रूस, सऊदी अरब, दक्षिण अफ्रीका, दक्षिण कोरिया, तुर्की, ब्रिटेन और अमेरिका जी-20 के सदस्य हैं।


नीति आयोग के केंद्र,रोजगार-निर्यात

बजट से पहले अर्थशास्त्रियों के साथ पीएम मोदी की बैठक, रोजगार निर्यात पर चर्चा


 नई दिल्ली ! आम बजट-2019 से पहले प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने शनिवार को देश के 40 अर्थशास्त्रियों और एक्सपर्ट के साथ मीटिंग की। इस बैठक का आयोजन नीति आयोग ने किया था। इस मीटिंग का एजेंडा था "इकोनॉमिक पालिसी- द रोड अहेड। बैठक में शामिल अर्थशास्त्रियों और एक्सपर्ट ने 5 अहम मुद्दों पर अपनी राय से पीएम नरेंद्र मोदी को अवगत कराया।


इन बिन्दुओं में मैक्रो इकोनॉमी और रोजगार, कृषि और जल संसाधन, निर्यात, शिक्षा और स्वास्थ्य शामिल था। प्रधानमंत्री ने अर्थव्यवस्था पर अलग अलग नजरिया पेश करने के लिए सभी लोगों को धन्यवाद दिया। विशेषज्ञों ने रोजगार, निर्यात और कृषि सेक्टर की समस्याओं के मद्देनजर पीएम को अहम सुझाव पेश किया।


बता दें कि वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण 5 जुलाई को नरेंद्र मोदी सरकार की दूसरी पारी का पहला बजट पेश करने वाली हैं, इस लिहाज से पीएम नरेंद्र मोदी की ये मीटिंग काफी अहम हैं। अर्थशास्त्रियों के साथ पीएम की मीटिंग का असर बजट में देखने को मिल सकता है। बता दें कि शनिवार को ही हलवा सेरेमनी के साथ बजट प्रिंटिंग की प्रक्रिया भी शुरु हो गई है।


नई पेंशन योजना, ₹3000 महीना

मोदी सरकार की नई पेंशन योजना, हर महीने 3000 रुपये पाने के लिए ऐसे करें अप्‍लाई


 नई दिल्ली ! मोदी सरकार ने 60 साल से ऊपर के बुजुर्ग किसानों को 3 हजार रुपये प्रति माह सामाजिक सुरक्षा पेंशन देने की योजना बनाई है। इसकी पुष्टि कृषि मंत्री नरेंद्र सिंह तोमर ने राज्‍यसभा में की। कृषि मंत्री नरेंद्र सिंह तोमर ने एक सदस्‍य सवाल के जवाब में कहा कि सरकार ने सभी छोटे और सीमांत किसानों के लिए 1 पेंशन योजना को मंजूरी दी है।


इसमें कुछ शर्तें होंगी। इस योजना का मकसद ऐसे किसानों को बुढ़ापे में 1 न्यूनतम सहारा देना है, जो कोई खास बचत करने की स्थिति में नहीं होते। यह योजना उनकी आजीविका का साधन खत्म होने की स्थिति में उनकी मदद करेगी। इस योजना के तहत पात्र किसानों के 60 वर्ष की आयु के बाद प्रति माह 3,000 रुपये की न्यूनतम निश्चित पेंशन देने का प्रावधान है।


यह एक स्वैच्छिक और अंशदायी पेंशन योजना है, जिसमें 18 से 40 वर्ष की आयु तक प्रवेश किया जा सकता है। लाभार्थी जीवन बीमा निगम द्वारा प्रबंधित पेंशन फंड की सदस्यता लेकर योजना के सदस्य बनने का विकल्प चुन सकते हैं।


पूर्व पीएम सिंह को इमरजेंसी विभाग में भर्ती कराया

पूर्व पीएम सिंह को इमरजेंसी विभाग में भर्ती कराया  अकांशु उपाध्याय  नई दिल्ली। भारत के पूर्व प्रधानमंत्री डॉ. मनमोहन सिंह को बृहस्पतिवार को ...