सब पर भारी निजी टेलीकॉम कंपनी के भूमिगत केबल बिछाने वाले ठेकेदार ?
जिला जज की तहरीर पर भी नहीं दर्ज होती एफआईआर इन अवैध खुदाई में लिप्त ठेकेदारों पर
राजधानी में ही रात के अँधेरे में चल रहा अंधेरगर्दी का खेल
फर्जी अनुमति पत्र दिखा कर या अनाधिकृत खुदाई कर शहर में बिछाई जा रही निजी टेलीकॉम कंपनियों की भूमिगत टेलीकॉम केबल
अब वह जिओ, एयरटेल, टाटा स्काई या वोडाफोन क्यों ना हो I
लखनऊ ! पोल खुलते ही मौके से मशीने लेकर भागने लगते हैं ठेकेदार Iगोमती नगर में 09 से 12 मई के बीच भी चल रहा था वोडाफोन कंपनी द्वारा आधी रात में भूमिगत केबल बिछाने का कार्य I वहां आवंटियों ने खदेड़ा था अवैध खुदाई कर रहे ठेकेदार को I लेकिन ठेकेदार तो बस खुदाई पर ही आमादा था! आवंटियों ने इसकी सुचना उस समय एलडीए के अधिकारियों एवं इंजीनियरों को दी थी! लेकिन अन्य विभागों की तरह रात में उनके विभाग का कोई भी जिम्मेदार मौके पर नहीं पंहुचा, और छूट मिल गयी ठेकेदार को अवैध खुदाई की I12 मई टीम जब आधी रात को मौके पर पहुंची, तब तक ठेकेदार पावर ग्रिड की केबल ही क्षतिग्रस्त कर चुका था! बहस में उलझा था ! मौके पर कंपनी के पेट्रोलिंग कर्मचारी सुनील से, हमारी टीम द्वारा वीडियो एवं फोटो खींचते ही काम बंद कर भाग गया था ठेकेदार I
गोमती नगर विस्तार में अवैध खुदाई कर भूमिगत केबल बिछा कर सड़कें बर्बाद कर रहा था निजी केबल ठेकेदार! उन गड्ढों में कई स्थानीय लोग चोटिल भी हुए थे! जिसकी शिकायत गोमती नगर महासमिति के महासचिव उमा शंकर दुबे ने थाने में दी थी! जिस पर पुलिस ने एलडीए द्वारा तहरीर मिलने पर कार्यवाही का आश्वासन भी दिया था I तत्पश्चात जिला जज राजेंदर सिंह ने गोमती नगर थाने में इस निजी टेलीकॉम कंपनी द्वारा अवैध खुदाई की तहरीर दी थी! जो शहर के प्रमुख समाचार पत्र में प्रकाशित भी हुई थी! लेकिन आज एक माह से ज्यादा समय बीत जाने पर भी पुलिस द्वारा नहीं हुई इस प्रकरण में एफआईआर दर्ज I
इस मिली भगत में आज निजी टेलीकॉम कंपनी के ठेकेदार, एलडीए एवं पुलिस का शामिल होना कहना क्या गलत होगा? क्या आज एलडीए अधिकारी बतायेगें कि कितनी पेनल्टी वसूली उनके विभाग ने इस निजी टेलीकॉम कंपनी के ठेकेदार से? उनकी सड़कें बर्बाद करने के एवज में, या हो गयी बंदर बाँट! ठेकेदार और इंजीनियरों के बीच ?कहाँ सुनवाई होगी एक साधारण आम आदमी की आवाज की? जहाँ जिला जज की तहरीर को कोने में डाल दिया जाता हो ?अभी और भी बाकी हैं कई भंडाफोड़ खबरे! बस थोड़ा सा इन्तजार कीजिये ?
विजय गुप्ता