शनिवार, 22 जून 2019

उत्तर-पश्चिम रेल सेवा हुई प्रभावित

उत्तर पश्चिम रेलवे- आगामी दिनों में ये गाड़ियां रहेंगी रद्द, कई परिवर्तित मार्ग से चलेंगी


 नई दिल्ली ! उत्तर पश्चिम रेलवे के वरिष्ठ जपसंपर्क अधिकारी के अनुसार इंजीनियरिंग कार्य के चलते रेल सेवाएं प्रभावित हुई हैं! इसके मद्देनजर
23 जून को लुधियाना-हिसार और हिसार-लुधियाना गाड़ियां रद्द रहेंगी!
23 जून को ही धुरी-लुधियाना और लुधियाना-धुरी आंशिक रद्द रहेंगी!


अजमेर-अहमदाबाद 30 जून को रद्द रहेगी! 
भगत की कोठी-पुणे 25 जून को और जम्मूतवी-अहमदाबाद 30 जून को परिवर्तित मार्ग से चलेंगी!
जोधपुर-बेंगलुरू (16533) 26 जून को परिवर्तित मार्ग से चलेगी!
जोधपुर-बेंगलुरू (16507) 27 और 29 जून को परिवर्तित मार्ग से निकलेगी!
अजमेर-बेंगलुरू (16209) 23, 28 और 30 जून को तथा अजमेर-बेंगलुरू (16531) 24 जून को परिवर्तित मार्ग से चलेंगी!
इनका मार्ग खेडियार-चांदलोडिया-साबरमती होकर रहेगा!


राशन डीलर एसोसिएशन ने की हड़ताल

राशन डीलर एसोसिएशन ने खाद्यान्न उठाने से किया इनकार गए हड़ताल पर


गोदाम प्रभारी पर लगाए अवैध वसूली करने के आरोप।गोदाम प्रभारी ने सभी आरोपों को सिरे से किया खारिज



सहरानपुर, सरसावा ! सरसावा राशन डीलर एसोसिएशन के ब्लॉक अध्यक्ष राजेंद्र प्रसाद के नेतृत्व में ब्लॉक के राशन डीलर हड़ताल पर चले गए। ब्लॉक अध्यक्ष ने हड़ताल पर जाने का ऐलान करते हुए गोदाम प्रभारी पर अवैध वसूली करने वह दुर्व्यवहार करने का आरोप लगाया।


आपको बता दे कि राशन डीलर एसोसिएशन के ब्लॉक अध्यक्ष राजेंद्र प्रसाद के नेतृत्व में ब्लॉक के राशन डीलर अनिश्चितकालीन हड़ताल पर चले गए। ब्लॉक अध्यक्ष राजेंद्र प्रसाद ने डीलरों को संबोधित करते हुए कहा कि गुरुवार को डीलर एसोसिएशन की बैठक कस्बे में मंडल अध्यक्ष राजपाल ,सुखपाल के नेतृत्व में हुई थी जिसमें सभी राशन डीलरों ने सर्वसम्मति से गोदाम प्रभारी के व्यवहार से तरस आकर हड़ताल करने का निर्णय लिया था। उसी के चलते आज सभी राशन डीलर हड़ताल पर रहे और उन्होंने गोदाम से अपना खाद्यान्न नहीं उठाया। उन्होंने गोदाम प्रभारी पर डीलरों से अवैध वसूली करने का आरोप लगाते हुए कहा कि यह हड़ताल तभी समाप्त होगी जब गोदाम प्रभारी का यहां से तबादला हो जाएगा।


इस बारे में गोदाम प्रभारी रेनू रानी ने कहा कि उन पर लगाए गए सभी आरोप निराधार हैं। उन्होंने कहा कि शासनादेश के अनुसार कार्य किया जा रहा है। किसी भी राशन डीलर को ओवरलोड नहीं दिया जाएगा। साथ ही उन्होंने कहा कि उसी कोटेदार को खाद्यान्न उठाने की परमिशन है। जिसके नाम कोटा है। जबकि यहां ऐसे कोटेदार भी खाद्यान्न उठाने के लिए आ रहे हैं। जिनके नाम कोटा तक नहीं है। उन्होंने कहा कि मैं स्वयं एक महिला होकर यहां कार्य कर रही हूं ।तो महिला कोटेदार को अपना खाद्यान्न यहां से लेकर जाने में कोई परेशानी नहीं होनी चाहिए। प्रदर्शनकारियों में महीपाल, तेजपाल, फारुक, गुलाब सिंह, यशपाल सिंह, राजेंद्र, राजेश, सत्येंद्र नाथ, जॉनी, सत्येंद्र कुमार आदि डीलर मौजूद रहे।


योगेश आर्य,अंजू प्रताप


पीएम आज करेंगे नीति आयोग की बैठक

प्रधानमंत्री शाम को नीति आयोग में अर्थशास्त्रियों के साथ करेंगे बैठक


 नई दिल्ली ! प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज नीति आयोग में अर्थशास्त्रियों के साथ बैठक करेंगे। इस बैठक में आर्थिक हालात और देश में कैसे नई नौकरियों के मौके बढ़ेंगे इस पर चर्चा होगी। इससे पहले इंडस्ट्रीज के 45 बड़े चेहरों के साथ नीति आयोग के उपाध्यक्ष राजीव कुमार भी बैठक करने जा रहे है।


आपको बता दें कि यह बैठक हाल में जारी सकल घरेलू उत्पाद के आंकड़े जारी होने के बाद हो रही है। केंद्रीय सांख्यिकी कार्यालय के आंकड़ों के मुताबिक कृषि और मैन्युफैक्चरिंग सेक्टर के कमजोर प्रदर्शन की वजह से 2018-19 की चौथी तिमाही में आर्थिक वृद्धि दर घटकर 5.8 फीसदी दर्ज की गई, जो कि 5 साल का सबसे न्यूनतम स्तर है।


कमजोर आर्थिक वृद्धि दर की वजह से भारत आर्थिक ग्रोथ में चीन से पिछड़ गया है। बैठक में अर्थव्यवस्था में तेजी लाने पर विचार हो सकता है. साथ ही कृषि क्षेत्र की विकास दर बढ़ाने पर चर्चा संभव है। अर्थशास्त्रियों की बैठक में एक्सपोर्ट बढ़ाने के उपायों पर भी बात हो सकती है। सूत्रों के अनुसार बेहतर स्वास्थ्य व्यवस्था का मुद्दा भी फोकस में रहेगा!


चार योगियों को 25-25 लाख का पुरस्कार

योग को बढ़ावा देने के लिए चार को 25 लाख रुपये का पुरस्कार, प्रधानमंत्री मोदी ने दी बधाई


पूरी दुनिया और देश में योग को बढ़ाने में महती भूमिका निभाने के लिए सरकार ने चार संस्थाओं एवं व्यक्तियों को 25-25 लाख रुपये का प्रधानमंत्री पुरस्कार देने की घोषणा की है। प्रधानमंत्री ने इन लोगों को बधाई दी और उनके प्रयासों को सराहा।


केन्द्रीय आयुष राज्य मंत्री श्रीपद येसो नाइक ने घोषणा की कि 'व्यक्तिगत वर्ग' में भारत में योग के प्रचार प्रसार में महत्वपूर्ण भूमिका निभाने के लिए गुजरात के स्वामी राजर्षि मुनि एवं 'अंतरराष्ट्रीय स्तर' पर योग को प्रतिष्ठित करने के लिए इटली की नागरिक एंटोइनेट्टा रोजी को इस वर्ष का प्रधानमंत्री योग पुरस्कार दिया जायेगा।


इसी प्रकार 'संस्थागत वर्ग' में देश में योग के प्रचार प्रसार में महत्वपूर्ण भूमिका निभाने के लिए बिहार में मुंगेर के बिहार योग विद्यालय (बिहार स्कूल ऑफ योग) तथा अंतरराष्ट्रीय स्तर पर योग को प्रतिष्ठित करने में भूमिका के लिए जापान के योग निकेतन को यह पुरस्कार दिया जाएगा।


एसपी पर फिदा हुई महिला

IPS अधिकारी पर फिदा हुई महिला, पंजाब से मध्य प्रदेश मिलने पहुंची

उज्जैन ! आपने एक्टर्स या क्रिकेटर्स के क्रेजी फैन्स तो देखे होंगे, लेकिन मध्य प्रदेश पुलिस का एक ऐसी महिला से सामना हुआ है जो एक 'गबरू' IPS अधिकारी की मुरीद हो गई है! पंजाब के होशियारपुर की रहने वाली यह 27 वर्षीय महिला तीन दिन पहले उज्जैन में IPS अधिकारी सचिन अतुलकर से मिलने पहुंची! 34 वर्षीय सचिन अतुलकर यहां एसपी के तौर पर पोस्टेड हैं! अब पुलिस इस महिला की काउंसिलिंग कर उसे वापस भेजने का प्रयास कर रही है! महिला थाने की इंचार्ज रेखा वर्मा ने बताया कि, 'वह एसपी से उनके ऑफिस में मिलने का प्रयास कर रही थी! साथ ही उन कार्यक्रमों में भी पहुंची, जहां एसपी पहुंचे थे! उन्होंने कहा कि, हमने उसके पैरेंट्स को भी यहां बुलाया, लेकिन वह उनके साथ जाने के लिए तैयार नहीं है!


अंत में पुलिस महकमे को महिला को रिफॉर्म होम ले जाना पड़ा! हालांकि दूसरी तरफ महिला का कहना है कि वह रास्ता भटक कर उज्जैन पहुंची, लेकिन एसपी सचिन अतुलकर से मिलने की जिद पर अड़ी हुई है! महिला का कहना है कि वह सोशल मीडिया पर एसपी की तस्वीरें देखने के बाद से उनकी 'मजबूत कद-काठी और लुक' पर मोहित हो गई है! महिला थाने की इंचार्ज रेखा वर्मा ने बताया कि हम महिला को पंजाब की ट्रेन पर बैठाने के लिए नगड़ा रेलवे स्टेशन ले गए, लेकिन उसने धमकी दी कि वह ट्रेन से कूद जाएगी! अब हम उसे समझाने का प्रयस कर रहे हैं! साथ ही पिज्जा, खानपान के अन्य सामान समेत उसकी तमाम डिमांड भी पूरी कर रहे हैं!


महिला के माता-पिता भी उज्जैन पहुंच गए हैं और वह भी समझाने का प्रयास कर रहे हैं, लेकिन वह जिद पर अड़ी है कि बगैर एसपी से मिले नहीं जाएगी! इस बारे में जब एसपी सचिन अतुलकर से बात की गई तो उन्होंने कहा कि आधिकारिक ड्यूटी के समय वह किसी से भी मिलने के लिए तैयार हैं, लेकिन व्यक्तिगत मामलों में इच्छा के विपरीत किसी से मिलने के लिए दबाव नहीं बनाया जा सकता है! उन्होंने कहा कि, ' जब मैं सागर में एसपी था तब 7 वर्षीय बच्चा मेरे ऑटोग्राफ के लिए जिद पर अड़ गया था! खाने छोड़ने की धमकी भी थी ! बच्चे के माता-पिता ने जब मुझे इसके बारे में बताया तो मैं उससे मिला था!


जल है तो कल है

जल ही जीवन है जल के बिना जीवन की कल्पना भी मुश्किल हे


“जल है तो कल है”, बावजूद इसके जल बेवजह बर्बाद किया जाता है। हमें यह नहीं भूलना चाहिए कि जल-संकट का समाधान जल के संरक्षण से ही है। हम हमेशा से सुनते आये हैं “जल ही जीवन है”। जल के बिना सुनहरे कल की कल्पना नहीं की जा सकती, जीवन के सभी कार्यों का निष्पादन करने के लिये जल की आवश्यकता होती है। पृथ्वी पर उपलब्ध एक बहुमुल्य संसाधन है जल, या यूं कहें कि यही सभी सजीवो के जीने का आधार है जल। धरती का लगभग तीन चौथाई भाग जल से घिरा हुआ है, किन्तु इसमें से 97% पानी खारा है जो पीने योग्य नहीं है, पीने योग्य पानी की मात्रा सिर्फ 3% है। इसमें भी 2% पानी ग्लेशियर एवं बर्फ के रूप में है। इस प्रकार सही मायने में मात्र 1% पानी ही मानव के उपयोग हेतु उपलब्ध है।
नगरीकरण और औद्योगिकीरण की तीव्र गति व बढ़ता प्रदूषण तथा जनसंख्या में लगातार वृद्धि के साथ प्रत्येक व्यक्ति के लिए पेयजल की उपलब्धता सुनिश्चित करना एक बड़ी चुनौती है। जैसे जैसे गर्मी बढ़ रही है देश के कई हिस्सों में पानी की समस्या विकराल रूप धारण कर रही है। प्रतिवर्ष यह समस्या पहले के मुकाबले और बढ़ती जाती है, लेकिन हम हमेशा यही सोचते हैं बस जैसे तैसे गर्मी का सीजन निकाल जाये बारिश आते ही पानी की समस्या दूर हो जायेगी और यह सोचकर जल सरंक्षण के प्रति बेरुखी अपनाये रहते हैं।


आगामी वर्षों में जल संकट की समस्या और अधिक विकराल हो जाएगी, ऐसा मानना है विश्व आर्थिक मंच का। इसी संस्था की रिपोर्ट में आगे कहा गया है कि दुनियाभर में 75 प्रतिशत से ज्यादा लोग पानी की कमी की संकटों से जूझ रहे हैं। 22 मार्च को मनाया जाने वाला 'विश्व जल दिवस' महज औपचारिकता नहीं है, बल्कि जल संरक्षण का संकल्प लेकर अन्य लोगों को इस संदर्भ में जागरुक करने का एक दिन है।
शुद्ध पेयजल की अनुपलब्धता और संबंधित ढेरों समस्याओं को जानने के बावजूद देश की बड़ी आबादी जल संरक्षण के प्रति सचेत नहीं है। जहां लोगों को मुश्किल से पानी मिलता है, वहां लोग जल की महत्ता को समझ रहे हैं, लेकिन जिसे बिना किसी परेशानी के जल मिल रहा है, वे ही बेपरवाह नजर आ रहे हैं। आज भी शहरों में फर्श चमकाने, गाड़ी धोने और गैर-जरुरी कार्यों में पानी को निर्ममतापूर्वक बहाया जाता है।
प्रदूषित जल में आर्सेनिक, लौहांस आदि की मात्रा अधिक होती है, जिसे पीने से तमाम तरह की स्वास्थ्य संबंधी व्याधियां उत्पन्न हो जाती हैं। विश्व स्वास्थ्य संगठन के एक अध्ययन के अनुसार दुनिया भर में 86 फीसदी से अधिक बीमारियों का कारण असुरक्षित व दूषित पेयजल है। वर्तमान में करीब 1600 जलीय प्रजातियां जल प्रदूषण के कारण लुप्त होने के कगार पर हैं, जबकि विश्व में करीब 1.10 अरब लोग दूषित पेयजल पीने को मजबूर हैं और साफ पानी के बगैर अपना गुजारा कर रहे हैं।
ऐसी स्थिति सरकार और आम जनता दोनों के लिए चिंता का विषय है। इस दिशा में अगर त्वरित कदम उठाते हुए सार्थक पहल की जाए तो स्थिति बहुत हद तक नियंत्रण में रखी जा सकती है, अन्यथा अगले कुछ वर्ष हम सबके लिए चुनौतिपूर्ण साबित होंगे। इसलिए आप से निवेदन हे आने वाली नस्ली को यदि तोहफे के रूप हे जल देना हे तो इसे बचाना हमारा कर्तव्य बनता हे।


तारिक शेख  बिजनोर


रेप आरोपी सांसद ने किया सरेंडर

 रेप के आरोपी बीएसपी सांसद ने कोर्ट में किया सरेंडर


 वाराणसी ! रेप के आरोपी बीएसपी सांसद अतुल राय ने वाराणसी की एक अदालत में शनिवार को आत्‍मसमर्पण कर दिया। अदालत ने उन्‍हें 14 दिन की न्‍यायिक हिरासत में भेज दिया है।अतुल राय लोकसभा चुनाव प्रचार के समय से ही लापता चल रहे थे। उन्‍होंने अंतरिम जमानत के लिए सुप्रीम कोर्ट से गुहार लगाई थी लेकिन उन्‍हें निराशा हाथ लगी। अंतत: उन्‍हें अब आत्‍मसमर्पण करना पड़ा है। पिछले दिनों संसद में शपथ ग्रहण के दौरान भी अतुल राय उपस्थित नहीं थे जो चर्चा का विषय बना रहा।


बताया जा रहा है कि अतुल राय ने वाराणसी के जेएम प्रथम की अदालत में समर्पण किया। अतुल राय ने घोसी में चुनाव प्रचार नहीं किया था लेकिन एक बड़े अंतर से उन्‍होंने जीत हासिल की थी। राय मतदान और रिजल्‍ट आने के दिन भी गायब रहे थे। इससे पहले मई में उनके खिलाफ वाराणसी की पूर्व छात्रा ने रेप का आरोप लगाते हुए मामला दर्ज कराया था।


सीएम योगी ने 'दा साबरमती रिपोर्ट' मूवी देखी

सीएम योगी ने 'दा साबरमती रिपोर्ट' मूवी देखी  संदीप मिश्र  लखनऊ। उत्तर प्रदेश में भी 'दा साबरमती रिपोर्ट' मूवी के टैक्स फ्री ...