शनिवार, 22 जून 2019

अतिक्रमण के खिलाफ चलाया अभियान

 जिला प्रशासन की बड़ी कार्यवाही। अवैध अतिक्रमण को तहसील सदर राजस्व विभाग की टीम के द्वारा मौके पर पहुंचकर हटाया गया।


 गौतमबुध नगर !जिलाधिकारी बीएन सिंह के निर्देश पर उप जिलाधिकारी सदर प्रसून द्विवेदी एवं उनके सहयोगी अधिकारियों के द्वारा आज बड़ी कार्यवाही सुनिश्चित करते ग्राम गुलिस्तानपुर में खसरा नंबर 884 श्रेणी 3 की भूमि पर अवैध कब्जा किया जा रहा था। जिसको टीम के अधिकारियों द्वारा मौके पर पहुंचकर जेसीबी मशीन से ध्वस्त करने की कार्रवाई की गई है और अवैध कब्जा करने वालों के विरुद्ध कानूनी कार्रवाई सुनिश्चित की जा रही है। यह जानकारी उप जिलाधिकारी सदर प्रसून द्विवेदी के द्वारा दी गई है। उन्होंने बताया कि तहसील के अंतर्गत यदि कहीं पर भी इस प्रकार अवैध कब्जा पाया जाएगा अतिक्रमण करने का प्रयास किया जाएगा तो इसी प्रकार कार्रवाई सुनिश्चित की जाएगी।


राकेश चौहान जिला सूचना अधिकारी गौतम बुद्ध नगर।


निरोग बनाने वाले योग


मनुष्य जीवन को ईश्वरमय शांतिमय निरोग बनाने वाले योग के महत्व पर विशेष


दुनिया भर मे योग दिवस बहुत धूमधाम से मनाया गया और इस अवसर पर दुनिया के हर कोने में योग शिविरों का आयोजन करके योगाभ्यास किया गया। सभी जानते हैं कि आज से 4 साल पहले प्रधानमंत्री मोदी की पहल पर पूरी दुनिया में योग को जीवन का महत्वपूर्ण अंग मानकर इसे अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस के रूप में मनाने का निर्णय लिया गया था और इसी फैसले के तहत कल पांचवा अंतरराष्ट्रीय योग दिवस संसार भर में मनाया गया है। योग को भले ही मनुष्य के शरीर को विभिन्न बीमारियों से बचाने के लिए महत्वपूर्ण मानकर इसे प्राथमिकता दी जा रही हो लेकिन योग मात्र मनुष्य की बीमारियों के निदान का माध्यम ही नही है बल्कि योग का एक व्यापक महत्व है जिसे आदिकाल से मान्यता दी गई है। सृष्टि की रचना के समय से ही योग की अपनी अलग पहचान एवं उपयोगिता रही है। भगवान भोलेनाथ एवं भगवान श्री कृष्ण को इस सृष्टि का प्रथम योगेश्वर माना गया है।यह कहना गलत न होगा कि सृष्टि की रचना ही योग के साथ हुई है यही कारण है कि मनुष्य की दिनचर्या को पैदाइशी योग से जोड़ दिया गया है। मनुष्य सुबह से शाम तक जो भी कार्य करता है उसमें अधिकांश कार्य योग से जुड़े होते हैं और अगर यह कहा जाए कि इस सृष्टि की रचना ही योग की बदौलत हुयी है तो गलत नहीं होगा। सृष्टि के विस्तार में भी योग की महत्वपूर्ण भूमिका रही जो आज भी प्रासंगिक बनी हुई है। सृष्टि के विस्तार को योग का प्रतिफल कहा जा सकता है क्योंकि योग के बल पर ही ब्रह्मा विष्णु महेश ही नहीं जगत जननी का प्रादुर्भाव ईश्वरीय शक्ति से हुआ है इसलिए योग का दायरा असीमित है जिसे सीमित करके देखना उचित नहीं होगा। योग ही है जो आत्मा को परमात्मा का मिलन कराने में एवं मनुष्य जीवन सार्थक बनाने में सक्षम है। यही कारण है कि चाहे संत हो चाहे महात्मा हो चाहे साक्षात ब्रह्मा विष्णु महेश हो सभी योग से बंधे हुए हैं। योग से सिर्फ मनुष्य के शरीर को ही स्वस्थ नहीं रखा जा सकता है बल्कि मन मस्तिष्क को भी स्वस्थ रखकर उसे सदमार्ग की तरफ अग्रेषित किया जा सकता है। बिना योग के न तो ज्योति स्वरूप निराकार एवं शरीर धारी साकार स्वरूप ईश्वर का मिलन एवं दर्शन नहीं किया जा सकता है। बिना योग के ध्यान संभव नहीं है इसलिए ध्यान को लक्ष्य तक पहुंचाने के लिए योग की महत्वपूर्ण भूमिका होती है। योग के द्वारा ही अशांत मन को शांत करके शांति की तरफ अग्रसर किया जा सकता है। योग मात्र व्यायाम एवं शारीरिक चिकित्सा ही नहीं बल्कि योग मनुष्य योनि को सफल बनाने का एकमात्र साधन भी है। आदिकाल में योग एवं आयुर्वेद ही मनुष्य जीवन के संरक्षक रहे हैं और समय के साथ ही दोनों महत्वहीन हो गए थे जिसके परिणाम आज धरती पर मनुष्यों को भुगतना पड़ रहा है। हमारी आधुनिक चिकित्सा पद्धति मनुष्य के लिए वरदान कम प्राणघातक अधिक बन रही है और कहते हैं कि अंग्रेजी दवा क्षणिक राहत तो देती है किंतु स्थाई निदान नहीं देती है बल्कि तरह तरह की बीमारियों को पैदा करने वाली फायदेमंद कम एवं नुकसानदेह ज्यादा साबित हो रही है। यही कारण है कि आज दुनिया भर में फिर से योग एवं आयुर्वेद का महत्व बढ़ता जा रहा है और दुनिया इसकी कायल होती जा रही है। योग किसी पार्टी अथवा मजहब से नहीं बल्कि मनुष्य जीवन से जुड़ा हुआ होता है इसे मजहब दल से जोड़ना कतई उचित नहीं है।योगा ही ईश्वर की पूजा एवं अल्लाह की नमाज को लक्ष्य प्रदान करने वाला होता है।यही कारण है कि कल योग दिवस के अवसर पर हिन्दू मुसलमान सिख ईसाई सभी ने बढ़चढ़कर शिरकत की है तथा महिला पुरूष एवं बच्चे बूढे का भेद समाप्त हो गया है। 
भोलानाथ मिश्र


कर्मचारी से बनवाए जूते के फीते

योग दिवस पर सरकारी कर्मचारी से जूते के फीते बंधवाने पर योगी के मंत्री ने दी अजीब सफाई


 शाहजहांपुर ! योग दिवस के मौके पर यूपी के एक मंत्री का ऐसा वीडियो भी वायरल हो रहा है है जो शर्मसार करने वाला है। योगी सरकार में कैबिनेट मंत्री लक्ष्मी नारायण चौधरी शुक्रवार को शाहजहांपुर में आयोजित योग कार्यक्रम में शामिल हुए थे। कार्यक्रम खत्म होने के बाद उनका एक वीडियो सामने आया है जिसमें वो एक सरकारी कर्मचारी से जूते के फीते बंधवाते नजर आ रहे हैं।


इस सरकारी कार्यक्रम में मंत्री जी मुख्य अतिथि थे और सैकड़ों लोग यहां मौजूद थे। वीडियो में साफ देखा जा सकता है कि मंत्री जी सरकारी कर्मचारी से जूते बंधवाते नजर आ रहे हैं। इस दौरान लक्ष्मी नारायण चौधरी के चेहरे पर कोई शिकन नहीं आ रही है बल्कि वो हंसते हुए नजर आ रहे हैं। विवाद बढ़ने पर मंत्री महोदय ने सफाई भी दी है लेकिन वो भी हैरान करने देने वाली।


मंत्री लक्ष्मी नारायण ने कहा, 'अगर कोई भैय्या, भतीजा या परिवार का व्यक्ति हमें यदि जूता पहना दे तो, ये तो हमारा वो देश हमारा देश है जहां भगवान राम की खड़ाऊ रखकर भरत जी ने 14 साल तक तक राज किया था। आपको तो इस बात की तारीफ करनी चाहिए।


लखनऊ से ही शुरु होता है भ्रष्टाचार


सब पर भारी निजी टेलीकॉम कंपनी के भूमिगत केबल बिछाने वाले ठेकेदार ?
जिला जज की तहरीर पर भी नहीं दर्ज होती एफआईआर इन अवैध खुदाई में लिप्त ठेकेदारों पर


राजधानी में ही रात के अँधेरे में चल रहा अंधेरगर्दी का खेल


फर्जी अनुमति पत्र दिखा कर या अनाधिकृत खुदाई कर शहर में बिछाई जा रही निजी टेलीकॉम कंपनियों की भूमिगत टेलीकॉम केबल


अब वह जिओ, एयरटेल, टाटा स्काई या वोडाफोन क्यों ना हो I


 लखनऊ ! पोल खुलते ही मौके से मशीने लेकर भागने लगते हैं ठेकेदार Iगोमती नगर में 09 से 12 मई के बीच भी चल रहा था वोडाफोन कंपनी द्वारा आधी रात में भूमिगत केबल बिछाने का कार्य I वहां आवंटियों ने खदेड़ा था अवैध खुदाई कर रहे ठेकेदार को I लेकिन ठेकेदार तो बस खुदाई पर ही आमादा था! आवंटियों ने इसकी सुचना उस समय एलडीए के अधिकारियों एवं इंजीनियरों को दी थी! लेकिन अन्य विभागों की तरह रात में उनके विभाग का कोई भी जिम्मेदार मौके पर नहीं पंहुचा, और छूट मिल गयी ठेकेदार को अवैध खुदाई की I12 मई टीम जब आधी रात को मौके पर पहुंची, तब तक ठेकेदार पावर ग्रिड की केबल ही क्षतिग्रस्त कर चुका था! बहस में उलझा था ! मौके पर कंपनी के पेट्रोलिंग कर्मचारी सुनील से, हमारी टीम द्वारा वीडियो एवं फोटो खींचते ही काम बंद कर भाग गया था ठेकेदार I


गोमती नगर विस्तार में अवैध खुदाई कर भूमिगत केबल बिछा कर सड़कें बर्बाद कर रहा था निजी केबल ठेकेदार! उन गड्ढों में कई स्थानीय लोग चोटिल भी हुए थे! जिसकी शिकायत गोमती नगर महासमिति के महासचिव उमा शंकर दुबे ने थाने में दी थी! जिस पर पुलिस ने एलडीए द्वारा तहरीर मिलने पर कार्यवाही का आश्वासन भी दिया था I तत्पश्चात जिला जज राजेंदर सिंह ने गोमती नगर थाने में इस निजी टेलीकॉम कंपनी द्वारा अवैध खुदाई की तहरीर दी थी! जो शहर के प्रमुख समाचार पत्र में प्रकाशित भी हुई थी! लेकिन आज एक माह से ज्यादा समय बीत जाने पर भी पुलिस द्वारा नहीं हुई इस प्रकरण में एफआईआर दर्ज I


इस मिली भगत में आज निजी टेलीकॉम कंपनी के ठेकेदार, एलडीए एवं पुलिस का शामिल होना कहना क्या गलत होगा? क्या आज एलडीए अधिकारी बतायेगें कि कितनी पेनल्टी वसूली उनके विभाग ने इस निजी टेलीकॉम कंपनी के ठेकेदार से? उनकी सड़कें बर्बाद करने के एवज में, या हो गयी बंदर बाँट! ठेकेदार और इंजीनियरों के बीच ?कहाँ सुनवाई होगी एक साधारण आम आदमी की आवाज की?  जहाँ जिला जज की तहरीर को कोने में डाल दिया जाता हो ?अभी और भी बाकी हैं कई भंडाफोड़ खबरे! बस थोड़ा सा इन्तजार कीजिये ?


विजय गुप्ता


बिजली विभाग की एक और लापरवाही

 


आपसी रंजिश बता धारा -186 के दोषी व्यक्ति पर कार्यवाही करने से बिजली विभाग ने किया इंकार



 गाजियाबाद,लोनी ! योगी सरकार में एक तरफ माननीय मुख्यमंत्री अधिकारियों को जनता के बीच जाकर उनकी समस्याओं को निराकरण कराने का आदेश जारी करते नजर आते हैं ! वहीं दूसरी तरफ बिजली विभाग अधिकारी अपनी कमियों में सुधार न करते हुए माननीय मुख्यमंत्री के आदेशों को नकारते हुए योगी सरकार की छवि धुमिल करने में लगे हुए हैं!


हम आपको बता दें उपभोक्ता ने अपना बिजली केबल नजदीकी पॉल पर बदलवाना था ! जिसको लगाने के लिए विधुत विभाग अधिकारी उपभोक्ता को चार महीने तक गुमराह करते रहे ! एक अॉडियो क्लिप वायरल होने पर विभाग कर्मचारियों द्वारा मजबूरन उपभोक्ता का कार्य करना पड़ा था!


अॉडियो क्लिप के आधार पर उपभोक्ता द्वारा कई महीनों से बार-बार तहसील दिवस, माननीय विधायक , माननीय सांसद , अधिशासी अभियंता अनिल कुमार कपिल ,जिला अधिकारी, विधुत विभाग के प्रबंध निदेशक आशुतोष निरंजन , उत्तर प्रदेश पॉवर कारपोरेशन के चेयरमैन आलोक कुमार और माननीय प्रधानमंत्री  को गुहार लगाकार आरोपी व्यक्ति पर धारा 186/504 के तहत कानूनी कार्यवाही अथवा आरोपी व्यक्ति का नाम जानने का प्रयास किया जा रहा हैं!
अधिकारियों द्वारा दिनांक 26 फरवरी को प्राप्त आख्या में लिखा गया था,कि आपके कार्य को किसी अज्ञात व्यक्ति द्वारा रोका गया है ! अब 18 जून को प्राप्त दूसरी आख्या में अधिशासी अभियंता अनिल कुमार,कपिल द्वारा दोषी व्यक्ति पर कानूनी कार्रवाई के नाम पर लिखा है कि उपभोक्ता की आपसी रंजिश !
अधिकारियों से उपभोक्ता ने यह जानने की इच्छा जाहिर की है ! उपभोक्ता की किन लोगों से रंजिश है? जिनके द्वारा उपभोक्ता का कार्य अधिकारियों को चार महीनों तक रोकना पड़ा था! एक तरफ विभाग अधिकारी कार्य रोकने वाले को अज्ञात बता रहे हैं! वही दूसरी ओर 18 जून की आख्या में उपभोक्ता की आपसी रंजिश बताई जा रही है! देखना होगा कि योगी सरकार में सरकारी कार्य में बाधा डालने वाले प्रभावशाली व्यक्ति पर कानूनी कार्यवाही कराने में विभागीय अधिकारी, शासन, प्रशासन,ओर माननीय सफल हो पाते हैं या नहीं? अधिकारियों द्वारा झूठी आख्या को लेकर उनकी कार्य शैली पर सवाल उठ रहे हैं! उपभोक्ता अपने शिकायती पत्र में बार-बार लिख रहे हैं! उपभोक्ता के कार्य को जब किसी व्यक्ति द्वारा रोका जा रहा था ! उपभोक्ता से यह जानकारी चार महीनों तक क्यो छिपाई जाती रही हैं ?
इसके साथ साथ उपभोक्ता की आधा दर्जन शिकायतों पर अधिकारियों द्वारा झूठी आख्या बनाने की जरूरत क्यो पड़ती है ?
अधिकारियों द्वारा उपलब्ध कराई गई शिकायत सं 30102819000350 दूसरी आख्या मिलने पर प्रकरण ने एक नया मोड़ ले लिया है! जिससे यह सिद्ध होता है !उपभोक्ता की अगर किसी से आपसी रंजिश है, तो उपभोक्ता के कार्य को विधुत विभाग अधिकारी नहीं करेंगें ! कार्य रोके जाने की जानकारी उपभोक्ता को नहीं दी जायेगी! इस प्रकरण में उपभोक्ता को यह जानकारी तो मिली है! कार्य उपभोक्ता का कार्य रोकने वाला व्यक्ति प्रभावशाली व्यक्ति दलाल के रूप में है ! अब देखना होगा प्रभावशाली व्यक्ति पर अधिकारी, माननीय ,शासन प्रशासन, पीएमओ कोई कानूनी कार्यवाही करा पायेंगे ! 


अवैध लकी ड्रा वालों की धरपकड़

पुलिस अधीक्षक के आदेश पर मंडावर थाना क्षेत्र में अवैध लाटरी लकी ड्रा वालो की धरपकड़ शुरू


 बिजनौर,मंडावर ।लक्की ड्रा के नाम पर ठगी करने वाले दो आरोपी गिरफ्तार एक फरार। अवैध लक्की ड्रा के नाम पर ठगी करने वाले दो आरोपी को पुलिस ने गिरफ्तार कर जेल भेज दिया लेकिन एक आरोपी मोके का फायदा उठाकर वहां से फरार हो गया। मंडावर थाना क्षेत्र के गांव बादशाहपुर निवासी कुशलपाल पुत्र धर्मपाल व सुरेंद्र पुत्र रामस्वरूप तथा रवि कुमार पुत्र सुक्खे सिंह गांव सिकरी थाना किरतपुर तीनों मिलकर भोले भाले लोगों को कार व बाइक तथा अन्य सामान का झांसा देकर अवैध लक्की ड्रा के नाम पर ठगी करते थे कल शुक्रवार की देर शाम मुखवीर की सुचना पर पुलिस ने देवलगढ़ दयालवाला मार्ग पर लक्की ड्रा के पैसे लेते हुए दो आरोपीयो को दबोच लिया पकडे गये आरोपियों ने अपने नाम कुशलपाल पुत्र धर्मपाल व सुरेंद्र पुत्र रामस्वरूप निवासी बादशाहपुर बताया है जबकि उनका एक साथी जो मोके का फायदा उठाकर वहां से फरार हो गया था उसका नाम रवि कुमार पुत्र सुक्खे सिंह गांव सिकरी थाना किरतपुर बताया है दोनों आरोपियों के पास से तीन लक्की ड्रा के कार्ड तथा दोनों के पास से 2 500 रुपये बरामद किये जबकि तीसरा आरोपी रवि कुमार पुलिस को देख मोटी रकम लेकर फरार हो गया पुलिस ने दोनों को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया बताते चलें कि शुक्रवार को भी लक्की ड्रा के नाम पर ठगी करने वाले चार आरोपियों को मंडावर पुलिस ने पकड़ कर जेल भेजा था मंडावर थाना प्रभारी इंस्पेक्टर सत्येंद्र कुमार जाटव ने बताया कि अवैध रूप से हो रहे लक्की ड्रा संचालकों को किसी भी कीमत पर बख्शा नहीं जायेगा।


शुक्रवार, 21 जून 2019

दादरी के राजस्व अधिकारियों की बड़ी कार्रवाई

तहसील दादरी के राजस्व अधिकारियों की बड़ी कार्यवाही।


  गौतम बुध नगर! जिलाधिकारी बीएन सिंह के निर्देशन में राजस्व विभाग के अधिकारी गण जनपद में कड़ाई के साथ राजस्व वसूली का कार्यक्रम संचालित कर रहे हैं। इस क्रम में आज उप जिलाधिकारी दादरी राजीव कुमार राय,उनके सहयोगी अधिकारी तहसीलदार आलोक प्रताप सिंह एवं नायब तहसीलदार दुर्गेश सिंह के द्वारा बड़ी कार्रवाई सुनिश्चित करते हुए वेव ग्रूप से रुपय 37 लाख की वसूली की गयी।यह जानकारी उप जिला अधिकारी दादरी राजीव कुमार राय के द्वारा दी गई है। उन्होंने बताया कि जिलाधिकारी के निर्देश पर तहसील के बकायेदारों पर निरंतर रूप से कार्रवाई की जा रही है। उन्होंने समस्त बकायेदारों को सचेत करते हुए कहा है कि सभी बकायेदार अपने अपने बकाए की धनराशि तहसील में जमा कराना सुनिश्चित करें अन्यथा उनके विरुद्ध इसी प्रकार की कार्यवाही प्रस्तावित की जाएगी।


राकेश चौहान जिला सूचना अधिकारी गौतम बुध नगर।


न्याय सम्मेलन एवं विशाल पैदल मार्च का आयोजन

न्याय सम्मेलन एवं विशाल पैदल मार्च का आयोजन  भानु प्रताप उपाध्याय  मुजफ्फरनगर। जनपद के टाउन हॉल में मंगलवार को सामाजिक न्याय क्रांति मोर्चा ...