लोनी-पुरामहादेव बस सेवा प्रारंभ
गाजियाबाद,लोनी! क्षेत्र में सुविधाओं की भारी कमी यथावत बनी हुई है ! कई नेता,समाज सेवक और संस्थाएं अलग-अलग समस्याओं के विरूद्ध कार्य भी कर रहे हैं ! जिसमें भाजपा नेता विजेंदर त्यागी की मेहनत धरातल पर स्वरूपभी हो गई है! विश्व योग दिवस के उपलक्ष में ग्राम पंचायत बंथला से पुरा महादेव के लिए उत्तर प्रदेश परिवहन निगम के द्वारा यात्री बस सेवा का उद्घाटन किया गया है! यह बस सेवा बागपत और गाजियाबाद के पिछड़े लोगों के लिए लाभकारी सिद्ध होगी ! क्षेत्र के विकास को भी रफ्तार प्रदान करेगी !बस सेवा का उद्घाटन जनरल वीके सिंह केंद्रीय सड़क राज्य परिवहन मंत्री की पुत्री मृणालिनी सिंह के द्वारा किया गया ! इस अवसर पर स्थानीय विधायक नंदकिशोर गुर्जर, रंजीता धामा (चेयरमैन) नरेंद्र सिसोदिया पूर्व विधायक, एआरएम लोनी, ओंकार त्यागी चैन पाल सिंह, भानु सिसोदिया, कुलदीप चौहान, महेश प्रधान सुनील उपाध्याय, संगीता ठाकुर इसीका पांडे आदि सैकड़ों गणमान्य लोग उपस्थित रहे!