गाजियाबाद ! देश भर मे पांचवा अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस मनाया जा रहा है! जिसके लिए देश के कोने-कोने में लोग योग करने में जुटे हुए हैं।अपनी सेहत के प्रति जागरूक होते हुए दिखाई दे रहे हैं ।जिसके चलते गाजियाबाद के कविनगर रामलीला मैदान में भी पांचवा अंतरराष्ट्रीय योग दिवस मनाया गया ।इस दौरान गाजियाबाद के सांसद जनरल वीके सिंह और तमाम पुलिस एवं प्रशासनिक अधिकारी और खाद्य एवं रसद मंत्री अतुल गर्ग एवं आध्यात्मिक गुरु पवन सिन्हा ने हजारों लोगों के बीच योगासन कर योग दिवस मनाया। इस अवसर पर आध्यात्मिक गुरु ने कहा कि हर इंसान को योग अपने जीवन की कार्यशैली में ही अपना लेना चाहिए ।ताकि लोगों को होने वाली आधी बीमारियों से लोगों को छुटकारा मिल सके। आज के कार्यक्रम की शुरुआत गाजियाबाद के सांसद जनरल वीके सिंह नए दीप जलाकर की ।इस अवसर पर गाजियाबाद की जिलाधिकारी रितु माहेश्वरी के अलावा तमाम प्रशासनिक अधिकारी भी मौजूद रहे।
कविनगर रामलीला मैदान में आज सुबह से ही बड़ी संख्या में लोगों का जमावड़ा लगना शुरू हो गया । यहां पर पांचवा अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस मनाया गया। जहां पर गाजियाबाद के सांसद जनरल वीके सिंह, खाद्य एवं रसद मंत्री अतुल गर्ग, आध्यात्मिक गुरु पवन सिंहा, जिलाधिकारी रितु माहेश्वरी के अलावा तमाम प्रशासनिक अधिकारी नगर निगम के अधिकारी और कर्मचारी गण गाजियाबाद विकास प्राधिकरण के अधिकारी एवं कर्मचारी गण पुलिस प्रशासन के कई बड़े अधिकारी के अलावा भारतीय जनता पार्टी और कई हिंदू संगठन से जुड़े कार्यकर्ता के साथ साथ आम लोग भी हजारों की संख्या में मौजूद रहे । जिन्होंने आज रामलीला मैदान में एक साथ योगासन कर पांचवा अंतरराष्ट्रीय योग दिवस मनाया। इस अवसर पर अध्यात्मिक गुरु पवन सिन्हा ने कहा कि भारत में रहने वाले हर इंसान को योग अपना लेना चाहिए ।क्योंकि योग के कारण बहुत सारी ऐसी बीमारी है जिन से बचा जा सकता है। यदि इन बीमारियों से बचा जाएगा। तो निश्चित तौर पर भारत समृद्ध और शक्तिशाली देश बनेगा उन्होंने कहा कि जब हम बड़े लोग योग अपनाएंगे तो निश्चित तौर पर आने वाली पीढ़ी भी इसका पालन करेगी। और वह भी योग अपनाकर बहुत सी बीमारियों से बच सकते हैं। उन्होंने कहा कि इस भागदौड़ वाली जिंदगी में कुछ समय अपने शरीर को स्वस्थ बनाने के लिए भी निकालना चाहिए थोड़ा सा वक्त अपने लिए निकाले जाने से ना जाने कितनी बीमारियों से छुटकारा मिल सकता है। उन्होंने कहा कि योग किसी जाति धर्म के लिए नहीं बल्कि यह वैज्ञानिक तौर पर भी इंसान के लिए बेहद जरूरी है। उन्होंने कहा कि लगातार 5 साल से आज के दिन योग दिवस मनाया जाता है ।और हम सब लोगों को संकल्प ले कि अब हम सब लोग योग को अपनाएंगे । तमाम बीमारियों से छुटकारा पाएंगे। इस अवसर पर गाजियाबाद के कवि नगर रामलीला मैदान में हजारों की संख्या में लोगों ने योग कर, पांचवा अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस मनाया!