शुक्रवार, 21 जून 2019

योग दिवस:गाजियाबाद हुआ योगमयी

गाजियाबाद ! देश भर मे पांचवा अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस मनाया जा रहा है! जिसके लिए देश के कोने-कोने में लोग योग करने में जुटे हुए हैं।अपनी सेहत के प्रति जागरूक होते हुए दिखाई दे रहे हैं ।जिसके चलते गाजियाबाद के कविनगर रामलीला मैदान में भी पांचवा अंतरराष्ट्रीय योग दिवस मनाया गया ।इस दौरान गाजियाबाद के सांसद जनरल वीके सिंह और तमाम पुलिस एवं प्रशासनिक अधिकारी और खाद्य एवं रसद मंत्री अतुल गर्ग एवं आध्यात्मिक गुरु पवन सिन्हा ने हजारों लोगों के बीच योगासन कर योग दिवस मनाया। इस अवसर पर आध्यात्मिक गुरु ने कहा कि हर इंसान को योग अपने जीवन की कार्यशैली में ही अपना लेना चाहिए ।ताकि लोगों को होने वाली आधी बीमारियों से लोगों को छुटकारा मिल सके। आज के कार्यक्रम की शुरुआत गाजियाबाद के सांसद जनरल वीके सिंह नए दीप जलाकर की ।इस अवसर पर गाजियाबाद की जिलाधिकारी रितु माहेश्वरी के अलावा तमाम प्रशासनिक अधिकारी भी मौजूद रहे।


कविनगर रामलीला मैदान में आज सुबह से ही बड़ी संख्या में लोगों का जमावड़ा लगना शुरू हो गया । यहां पर पांचवा अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस मनाया गया। जहां पर गाजियाबाद के सांसद जनरल वीके सिंह, खाद्य एवं रसद मंत्री अतुल गर्ग, आध्यात्मिक गुरु पवन सिंहा, जिलाधिकारी रितु माहेश्वरी के अलावा तमाम प्रशासनिक अधिकारी नगर निगम के अधिकारी और कर्मचारी गण गाजियाबाद विकास प्राधिकरण के अधिकारी एवं कर्मचारी गण पुलिस प्रशासन के कई बड़े अधिकारी के अलावा भारतीय जनता पार्टी और कई हिंदू संगठन से जुड़े कार्यकर्ता के साथ साथ आम लोग भी हजारों की संख्या में मौजूद रहे । जिन्होंने आज रामलीला मैदान में एक साथ योगासन कर पांचवा अंतरराष्ट्रीय योग दिवस मनाया। इस अवसर पर अध्यात्मिक गुरु पवन सिन्हा ने कहा कि भारत में रहने वाले हर इंसान को योग अपना लेना चाहिए ।क्योंकि योग के कारण बहुत सारी ऐसी बीमारी है जिन से बचा जा सकता है। यदि इन बीमारियों से बचा जाएगा। तो निश्चित तौर पर भारत समृद्ध और शक्तिशाली देश बनेगा उन्होंने कहा कि जब हम बड़े लोग योग अपनाएंगे तो निश्चित तौर पर आने वाली पीढ़ी भी इसका पालन करेगी। और वह भी योग अपनाकर बहुत सी बीमारियों से बच सकते हैं। उन्होंने कहा कि इस भागदौड़ वाली जिंदगी में कुछ समय अपने शरीर को स्वस्थ बनाने के लिए भी निकालना चाहिए थोड़ा सा वक्त अपने लिए निकाले जाने से ना जाने कितनी बीमारियों से छुटकारा मिल सकता है। उन्होंने कहा कि योग किसी जाति धर्म के लिए नहीं बल्कि यह वैज्ञानिक तौर पर भी इंसान के लिए बेहद जरूरी है। उन्होंने कहा कि लगातार 5 साल से आज के दिन योग दिवस मनाया जाता है ।और हम सब लोगों को संकल्प ले कि अब हम सब लोग योग को अपनाएंगे । तमाम बीमारियों से छुटकारा पाएंगे। इस अवसर पर गाजियाबाद के कवि नगर रामलीला मैदान में हजारों की संख्या में लोगों ने योग कर, पांचवा अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस मनाया!


मेट्रो स्टेशन के पास आग,लाखों का माल खाक

कालिंदी कुंज स्टेशन के पास फर्नीचर मार्केट में लगी आग, रोकी गई मेट्रो



 नई दिल्ली ! दिल्ली के कालिंदी कुंज मेट्रो स्टेशन के पास भीषण आग लगी है! आग फर्नीचर मार्केट में लगी हुई है! मौके पर दमकल विभाग की 17 गाड़ियां पहुंची है और आग बुझाने की कोशिश की जा रही है! अभी किसी के हताहत होने की खबर नहीं है, लेकिन बताया जा रहा है कि आग के कारण लाखों रुपये के सामान जलकर खाक हो गए हैं!


कालिंदी कुंज मेट्रो स्टेशन के पास फर्नीचर मार्केट में सुबह तड़के करीब 5:30 बजे अचानक से आग लग गई! सूचना मिलने के तुरंत बाद फायर ब्रिगेड की तकरीबन 17 गाड़ियां पहुंच गई और आग पर काबू पाने में जुटी है!आग के कारणों का अभी पता नहीं लग पाया है! दुकानदारों का कहना है कि लाखों का सामान जलकर खाक हो गया है! माना जा रहा है कि शार्ट सर्किट के कारण आग लगी है! आग के कारण जसोला विहार शाहीन बाग और कालिंदी कुंज के बीच मेट्रो ट्रेन की आवाजाही को अस्थायी रूप से रोक दिया गया है!


35000 के साथ,पीएम ने किया योगाभ्यास

योग दिवस पर रांची में 35 हजार लोगों के साथ पीएम ने किया योगाभ्‍यास


 रांची ! दुनिया भर में आज पांचवां योग दिवस मनाया जा रहा है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पांचवें अंतरराष्ट्रीय योग दिवस के मुख्य कार्यक्रम में भाग लेने के लिए आज रांची में हैं। पीएम मोदी ने योगाभ्‍यास से पहले रांची में लोगों को संबोधित करते हुए कहा कि अब मुझे आधुनिक योग की यात्रा शहरों से गांवों की तरफ ले जानी है, गरीब और आदिवासी के घर तक ले जानी है।


पीएम ने कहा कि मुझे योग को गरीब और आदिवासी के जीवन का भी अभिन्न हिस्सा बनाना है। क्योंकि ये गरीब ही है जो बीमारी की वजह से सबसे ज्यादा कष्ट पाता है। आज देश-दुनिया के अनेक हिस्सों में लाखों लोग योग दिवस मना रहे हैं। दुनियाभर में योग के प्रसार के लिए मीडिया के साथी, सोशल मीडिया के लोग अहम भूमिका निभा रहे हैं। झारखंड में योग दिवस के लिए आना बहुत सुखद अनुभव है।


पीएम मोदी ने कहा कि योग अनुशासन है, समर्पण हैं, और इसका पालन पूरे जीवन भर करना होता है। योग आयु, रंग, जाति, संप्रदाय, मत, पंथ, अमीरी-गरीबी, प्रांत, सरहद के भेद से परे है। योग सबका है और सब योग के हैं।



गुरुवार, 20 जून 2019

एनएचआरसी ने भेजा राज्यों को नोटिस

एनएचआरसी ने केंद्र समेत सभी राज्यों को भेजा नोटिस


अकांशु पवार


नई दिल्ली ! राष्ट्रीय मानवाधिकार आयोग (एनएचआरसी)ने देश के हेल्थ सिस्टम में कमियों और आधारभूत ढांचे की 'खराब' स्थिति के कारण हुई मौतों पर स्वतः संज्ञान लिया है। भारत सरकार के स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्रलाय के सचिव को नोटिस जारी किया है। एनएचआरसी इन संस्थाओं से 4 हफ्ते के भीतर एक विस्तृत रिपोर्ट सौंपने के लिए कहा है।


इसके अलावा एनएचआरसी ने सभी राज्यों और केंद्र शासित प्रदेशों के मुख्य सचिव को 6 सप्ताह के भीतर रिपोर्ट देने के लिए भी नोटिस जारी किया है। एनएचआरसी ने राज्यों से इस रिपोर्ट में पिछले 3 वर्षों के दौरान स्वास्थ्य सुविधाओं की कमी के कारण हुई मौतों से संबंधित घटनाओं का विवरण और उनकी पुनरावृत्ति को रोकने के लिए सरकार द्वारा उठाए गए कदमों के बारे में भी जानकारी मांगी गई है।


इसे साथ ही एनएचआरसी ऐलान किया कि वे एक टीम तैयार कर रहे हैं जो बिहार, यूपी, हरियाणा और पंजाब अस्पतालों, प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्रों और अन्य स्वास्थ्य सुविधाओं का दौरा करेगी। उनकी इस टीम में उनके अधिकारियों के अलावा डॉक्टरों का एक पैनल भी शामिल होगा। वह इसकी शुरुआत बिहार से करेंगे। इसके बाद वे एक के बाद एक राज्यों का दौरा करेंगे और वहां के स्वास्थ्य केंद्रों में दी जा रही सुविधाओं का का निरीक्षण करेंगे।


19 साल बाद हत्यारोपी गिरफ्तार:एसपी बागपत

अपराधियों के विरूद्व चलाये जा रहे विशेष अभियान के दौरान थाना दोघट पुलिस को दो इनामी अपराधियों को गिरफतार करने में सफलता प्राप्त हुई है।
थाना दोघट पुलिस द्वारा 19 साल से हरियाणा राज्य से फरार चल रहे 5000 रूपये का ईनामी अपराधी नाजायज अस्लाह सहित गिरफ्तार

 बागपत ! मुखविर खास की सूचना के आधार पर थाना दोघट पुलिस को ग्राम बामनौली में हनुमान मंदिर से अपराधी ओमवीर पुत्र महेन्द्र निवासी मौहल्ला पटटी चौधरान कस्वा व थाना छपरौली को एक तमंचा 315 बोर मय 01 कारतूस नाजायज सहित गिरफ्तार किया है। यह अपराधी अपना नाम बदलकर राकेश नाथ के नाम से पुजारी(बाबा) के रूप में मंदिर ग्राम जमालपुर थाना सिंभावली जनपद हापुड पर रह रहा था! तथा यह अपराधी ग्राम जमालपुर मंदिर पर होने वाले भण्डारे का पुजारियों, बाबा को निमंत्रण देने के लिए ग्राम बामनौली हनुमान मंदिर पर आया था। अपराधी ओमवीर उर्फ बाबा राकेष नाथ उपरोक्त ने अपने अन्य साथियों के साथ मिलकर थाना समालखा जिला पानीपत हरियाणा मे वर्ष 2001 मे सतीश व रामकिशन की हत्या कारित करना स्वीकार किया है। इस घटना के सम्बन्ध मे अभियुक्त के विरूद्व थाना समालखा जिला पानीपत (हरियाणा) पर मु0अ0सं0 114/2001 धारा 147, 148, 323, 302, 201, 404 भादवि पंजीकृत है। अभियुक्त ओमवीर उर्फ बाबा राकेश नाथ वर्ष 2001 से फरार चल रहा था ! इसकी गिरफ्तारी पर जनपद पानीपत (हरियाणा) से 5000 रूपये का इनाम घोषित था। अभियुक्त ओमबीर न तो फोन रखता है और न ही अपने परिवार-परिचितों से सम्पर्क करता है। अभियुक्त शातिर किस्म का अपराधी है।


अभियुक्त का नाम व पता:
ओमवीर उम्र 42 वर्ष पुत्र महेन्द्र निवासी मौ0 पटटी चौधरान कस्बा व थाना छपरौली जनपद बागपत। वर्तमान नाम व पता- पुजारी/बाबा राकेश नाथ निवासी मंदिर ग्राम जमालपुर थाना सिम्भवाली जनपद हापुड। (5000 रूपये का ईनाम जनपद पानीपत (हरियाणा) से घोषित था।)


पीएम की पार्टी में अशोका होटल पहुंचे सांसद

पीएम मोदी की डिनर पार्टी में शामिल होने के लिए अशोका होटल पहुंचे सांसद


 नई दिल्ली ! पीएम मोदी के डिनर पार्टी में शामिल होने के लिए लोकसभा के नवनिर्वाचित सांसद और राज्य सभा सदस्य अशोका होटल पहुंच गए हैं। जानकारी अनुसार इस डिनर पार्टी में 'एक राष्ट्र एक चुनाव' पर भी चर्चा हो सकती है। हालांकि, इस डिनर पार्टी में आरजेडी समेत कई पार्टीयां इस डिनर पार्टी में शामिल नहीं हो रही है। आरजेडी के इस समारोह में शामिल न होने की जानकारी आरजेडी प्रमुख लालू यादव की बेटी और राज्यसभा सांसद मीसा भारती ने दी है।


इसे लेकर मीसा ने कहा कि आरजेडी ने पीएम मोदी के द्वारा बुलाए गए रात्रि भोज में मुजफ्फरपुर में 'चमकी बुखार' से बच्चों की हुई मौत के कारण शामिल नहीं होगी। उन्होंने कहा कि, 'इस डिनर पार्टी के आयोजन में जो पैसा खर्च हो रहा है उससे बच्चों के लिए दवाएं और संसाधन लिए इस्तेमाल किया जा सकता है।पीएम मोदी के इस पार्टी में शामिल होने के लिए संसदीय कार्य मंत्री प्रल्हाद जोशी ने लोकसभा और राज्यसभा के सभी सदस्यों को गुरुवार के दिन निमंत्रण दिया था। पिछले महीने नई सरकार के गठन के बाद यह पहली बार होगा जब पीएम मोदी संसद के सभी सदस्यों से मिलेंगे।


14884 हेड पंपों के हलक सूखे

पीएम नरेन्द्र मोदी ने छत्तीसगढ़ के सरपंचों के नाम  भेजा खत


 नई दिल्ली ! पीएम नरेन्द्र मोदी ने छत्तीसगढ़ के सभी सरपंचो के नाम राज्य सरकार को पत्र भेजा है। पत्र में जल संवर्धन, संरक्षण के साथ साथ पर्यावरण को बचाने की बात कही गई है। उन्होंने लिखा है कि राज्य के साथ-साथ देश में घटते जल स्तर, जल संकट और जलवायु परिवर्तन चिंता की एक बड़ी वजह बन गई है। इसी चिंता को प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने अपने खत में जताया है।


सभी सरपंचों को लिखे पत्र में पीएम मोदी ने गांव में सभी लोगों को पत्र पढ़कर सुनाने आग्रह किया है। पीएम के पत्र को प्रदेश के सभी सीईओ को भेजा गया है। बता दें कि प्रदेश के 14 हजार 884 हैण्डपम्पों के हलक सूख गए हैं। 516 गांवो में पानी की विकराल समस्या है, जहां जल संकट का खतरा मंडरा रहा है। इस समस्या को दूर करने के लिए उचित कदम उठाने की बात कही गई है।


पीएम के पत्र को लेकर छत्तीसगढ़ सरकार में पंचायत मंत्री टीएस सिंहदेव ने अपनी प्रतिक्रिया दी है। मंत्री टीएस सिंहदेव ने कहा कि जल व पर्यावरण को लेकर सामने आ रहे संकट पर राज्य सरकार पहले से ही सचेत है और काम कर रही है। अब यदि पीएम ने भी इस पर चिंता जताई है तो ये अच्छी पहल है। केन्द्र और राज्य सरकार मिलकर इस समस्या का समाधान करने में सफल होगी ! 


यूक्रेन द्वारा कजान पर ड्रोन के माध्यम से हमलें

यूक्रेन द्वारा कजान पर ड्रोन के माध्यम से हमलें  सुनील श्रीवास्तव  मॉस्को। यूक्रेन द्वारा अमेरिका के 9 /11 जैसा अटैक करते हुए कजान पर ड्रोन ...