जनपद में वर्तमान तक चल रहे 32 गुण्डे जिला बदर, डीएम ने माॅगी जनता से फीडबैक।
गौतम बुद्ध नगर ! कानून व्यवस्था बनाए रखने के लिए अपराधिक प्रवृत्ति के व्यक्तियों पर जिला प्रशासन एवं पुलिस प्रशासन के माध्यम से संयुक्त रूप से निरंतर कार्रवाई की जा रही है। जिला मजिस्ट्रेट गौतम बुद्ध नगर ब्रजेश नारायण सिंह ने जानकारी देते हुए बताया कि 32 गुण्डे वर्तमान तक जिला बदर चल रहे है। जिसमें योगेश उर्फ योगी पुत्र सुखपाल सिंह, लोकेश उर्फ लाला पुत्र कालू राम यादव निवासी ग्राम इटैडा थाना बिसरख, दुर्गेश पुत्र हरेन्द्र निवासी छिजारसी थाना फेस 3 नोएडा, भगवान शाह पुत्र चिंरजी शाह निवासी चोटपुर कालोनी 25 फुटा रोड थाना फेस 3 नोएडा, जोगेन्द्र पुत्र वीजन सिंह निवासी ग्राम फलैदा थाना रबूपुरा, दिनेश पुत्र जयपाल निवासी ग्राम कानीगढ़ी थाना जेवर, टोनी पुत्र तेजपाल निवासी ग्राम मोतीपुर मढैया थाना इकोटेक-1, रमेश उर्फ बिटू पुत्र श्रीचन्द निवासी ग्राम दुजाना थाना बादलपुर, पुष्पेंद्र पुत्र सुखबीर निवासी ग्राम गुलावली थाना नॉलेज पार्क, मोनू पुत्र ओमप्रकाश निवासी मोहल्ला लिखी लठान कस्बा जहांगीर पुर थाना जेवर, इस्तकार पुत्र मुन्तियाज निवासी मौ0 मेवातियान दादरी, देवेन्द्र सिंह मुखिया पुत्र कर्ण सिंह निवासी ग्राम बिसरख, बिल्लु पुत्र जगदीश निवासी ग्राम दुजाना थाना बादलपुर, मुकेश पुत्र डूगंर सिंह निवासी ग्राम रामगढ़ थाना दादरी, मंगते पुत्र रामपाल निवासी ग्राम कामबक्शपुर थाना नाॅलेज पार्क, नितिन पुत्र श्री विजय निवासी ग्राम बढपुरा थाना दादरी, शकील पुत्र मौसम निवासी ग्राम नूरपुर थाना जारचा, तसलीम पुत्र वयाब निवासी ग्राम नूरपुर थाना जारचा, विशाल उर्फ लाल निवासी-मौ0 बड़ा कस्बा बिलासपुर थाना दनकौर, जितेन्द्र भाटी पुत्र फिरेराम निवासी-मकौड़ा थाना सूरजपुर, राजू उर्फ इमरान पुत्र खुर्शीद नि0 किला काॅलोनी कस्बा व थाना जेवर, भंवरी उर्फ भंवरपाल पुत्र मलखान नि0 ग्राम रानौजी थाना रबूपुरा, राहुल पुत्र यादराम नि0 ग्राम बसई थाना सैक्टर-58 नोएडा, विक्की पुत्र प्रेमपाल नि0-गली नं0-05 छलेरा सदरपुर सैैक्टर-45 थाना-39 नोएडा, अरूण पुत्र फतेह सिंह नि0-मौहला जाटवान कस्बा जहाॅगीरपुर थाना जेवर, श्याम शर्मा पुत्र महेश शर्मा नि0-ग्राम रूपवास थाना दादरी, राजेन्द्र सिंह पुत्र करण सिंह नि0-बिसरख थाना बिसरख जिला गौतमबुद्धनगर, कुशलपाल उर्फ पोपी पुत्र मिश्रीलाल निवासी मौ0 माडलपुरिया थाना जेवर, नवीन पुत्र रघुनाथ निवासी ग्राम खटाना थाना जारचा, अमित पुत्र रोशन निवासी डी-29 अल्फा -2 थाना कासना, नवीन पुत्र सत्यवीर निवासी कटहेड़ा थाना दादरी, जुगनू पुत्र शर्मा यादव निवासी गढ़ी चैखण्डी थाना फेज-3 नोएडा, जिला गौतमबुद्धनगर सम्मलित है।
जिला मजिस्ट्रेट ने इस संबंध में जनसामान्य का आह्वान करते हुये कहा कि जिला प्रशासन के संज्ञान में आ रहा है कि जो गुण्डे जिला प्रशासन की ओर से जिला बदर किये गये है, वह जनपद में प्रवास कर रहे है। जिला मजिस्ट्रेट ने जिला बदर गुण्डों के सम्बन्ध में जनता से फीडबैक चाही है, और अपेक्षा की है कि यादि उपरोक्त समस्त जिला बदर जनपद में कही पर भी प्रवास करते हुये पाये जाये तो उनके संबंध में संबंधित थाना, संबंधित उप जिलाधिकारी, अपर जिलाधिकारी, जिलाधिकारी तथा वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक के कार्यालय में सूचित कर सकते हैं। जानकारी देने वाले व्यक्ति का नाम गोपनीय रखा जाएगा।