गुरुवार, 20 जून 2019

एनएचआरसी ने भेजा राज्यों को नोटिस

एनएचआरसी ने केंद्र समेत सभी राज्यों को भेजा नोटिस


अकांशु पवार


नई दिल्ली ! राष्ट्रीय मानवाधिकार आयोग (एनएचआरसी)ने देश के हेल्थ सिस्टम में कमियों और आधारभूत ढांचे की 'खराब' स्थिति के कारण हुई मौतों पर स्वतः संज्ञान लिया है। भारत सरकार के स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्रलाय के सचिव को नोटिस जारी किया है। एनएचआरसी इन संस्थाओं से 4 हफ्ते के भीतर एक विस्तृत रिपोर्ट सौंपने के लिए कहा है।


इसके अलावा एनएचआरसी ने सभी राज्यों और केंद्र शासित प्रदेशों के मुख्य सचिव को 6 सप्ताह के भीतर रिपोर्ट देने के लिए भी नोटिस जारी किया है। एनएचआरसी ने राज्यों से इस रिपोर्ट में पिछले 3 वर्षों के दौरान स्वास्थ्य सुविधाओं की कमी के कारण हुई मौतों से संबंधित घटनाओं का विवरण और उनकी पुनरावृत्ति को रोकने के लिए सरकार द्वारा उठाए गए कदमों के बारे में भी जानकारी मांगी गई है।


इसे साथ ही एनएचआरसी ऐलान किया कि वे एक टीम तैयार कर रहे हैं जो बिहार, यूपी, हरियाणा और पंजाब अस्पतालों, प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्रों और अन्य स्वास्थ्य सुविधाओं का दौरा करेगी। उनकी इस टीम में उनके अधिकारियों के अलावा डॉक्टरों का एक पैनल भी शामिल होगा। वह इसकी शुरुआत बिहार से करेंगे। इसके बाद वे एक के बाद एक राज्यों का दौरा करेंगे और वहां के स्वास्थ्य केंद्रों में दी जा रही सुविधाओं का का निरीक्षण करेंगे।


19 साल बाद हत्यारोपी गिरफ्तार:एसपी बागपत

अपराधियों के विरूद्व चलाये जा रहे विशेष अभियान के दौरान थाना दोघट पुलिस को दो इनामी अपराधियों को गिरफतार करने में सफलता प्राप्त हुई है।
थाना दोघट पुलिस द्वारा 19 साल से हरियाणा राज्य से फरार चल रहे 5000 रूपये का ईनामी अपराधी नाजायज अस्लाह सहित गिरफ्तार

 बागपत ! मुखविर खास की सूचना के आधार पर थाना दोघट पुलिस को ग्राम बामनौली में हनुमान मंदिर से अपराधी ओमवीर पुत्र महेन्द्र निवासी मौहल्ला पटटी चौधरान कस्वा व थाना छपरौली को एक तमंचा 315 बोर मय 01 कारतूस नाजायज सहित गिरफ्तार किया है। यह अपराधी अपना नाम बदलकर राकेश नाथ के नाम से पुजारी(बाबा) के रूप में मंदिर ग्राम जमालपुर थाना सिंभावली जनपद हापुड पर रह रहा था! तथा यह अपराधी ग्राम जमालपुर मंदिर पर होने वाले भण्डारे का पुजारियों, बाबा को निमंत्रण देने के लिए ग्राम बामनौली हनुमान मंदिर पर आया था। अपराधी ओमवीर उर्फ बाबा राकेष नाथ उपरोक्त ने अपने अन्य साथियों के साथ मिलकर थाना समालखा जिला पानीपत हरियाणा मे वर्ष 2001 मे सतीश व रामकिशन की हत्या कारित करना स्वीकार किया है। इस घटना के सम्बन्ध मे अभियुक्त के विरूद्व थाना समालखा जिला पानीपत (हरियाणा) पर मु0अ0सं0 114/2001 धारा 147, 148, 323, 302, 201, 404 भादवि पंजीकृत है। अभियुक्त ओमवीर उर्फ बाबा राकेश नाथ वर्ष 2001 से फरार चल रहा था ! इसकी गिरफ्तारी पर जनपद पानीपत (हरियाणा) से 5000 रूपये का इनाम घोषित था। अभियुक्त ओमबीर न तो फोन रखता है और न ही अपने परिवार-परिचितों से सम्पर्क करता है। अभियुक्त शातिर किस्म का अपराधी है।


अभियुक्त का नाम व पता:
ओमवीर उम्र 42 वर्ष पुत्र महेन्द्र निवासी मौ0 पटटी चौधरान कस्बा व थाना छपरौली जनपद बागपत। वर्तमान नाम व पता- पुजारी/बाबा राकेश नाथ निवासी मंदिर ग्राम जमालपुर थाना सिम्भवाली जनपद हापुड। (5000 रूपये का ईनाम जनपद पानीपत (हरियाणा) से घोषित था।)


पीएम की पार्टी में अशोका होटल पहुंचे सांसद

पीएम मोदी की डिनर पार्टी में शामिल होने के लिए अशोका होटल पहुंचे सांसद


 नई दिल्ली ! पीएम मोदी के डिनर पार्टी में शामिल होने के लिए लोकसभा के नवनिर्वाचित सांसद और राज्य सभा सदस्य अशोका होटल पहुंच गए हैं। जानकारी अनुसार इस डिनर पार्टी में 'एक राष्ट्र एक चुनाव' पर भी चर्चा हो सकती है। हालांकि, इस डिनर पार्टी में आरजेडी समेत कई पार्टीयां इस डिनर पार्टी में शामिल नहीं हो रही है। आरजेडी के इस समारोह में शामिल न होने की जानकारी आरजेडी प्रमुख लालू यादव की बेटी और राज्यसभा सांसद मीसा भारती ने दी है।


इसे लेकर मीसा ने कहा कि आरजेडी ने पीएम मोदी के द्वारा बुलाए गए रात्रि भोज में मुजफ्फरपुर में 'चमकी बुखार' से बच्चों की हुई मौत के कारण शामिल नहीं होगी। उन्होंने कहा कि, 'इस डिनर पार्टी के आयोजन में जो पैसा खर्च हो रहा है उससे बच्चों के लिए दवाएं और संसाधन लिए इस्तेमाल किया जा सकता है।पीएम मोदी के इस पार्टी में शामिल होने के लिए संसदीय कार्य मंत्री प्रल्हाद जोशी ने लोकसभा और राज्यसभा के सभी सदस्यों को गुरुवार के दिन निमंत्रण दिया था। पिछले महीने नई सरकार के गठन के बाद यह पहली बार होगा जब पीएम मोदी संसद के सभी सदस्यों से मिलेंगे।


14884 हेड पंपों के हलक सूखे

पीएम नरेन्द्र मोदी ने छत्तीसगढ़ के सरपंचों के नाम  भेजा खत


 नई दिल्ली ! पीएम नरेन्द्र मोदी ने छत्तीसगढ़ के सभी सरपंचो के नाम राज्य सरकार को पत्र भेजा है। पत्र में जल संवर्धन, संरक्षण के साथ साथ पर्यावरण को बचाने की बात कही गई है। उन्होंने लिखा है कि राज्य के साथ-साथ देश में घटते जल स्तर, जल संकट और जलवायु परिवर्तन चिंता की एक बड़ी वजह बन गई है। इसी चिंता को प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने अपने खत में जताया है।


सभी सरपंचों को लिखे पत्र में पीएम मोदी ने गांव में सभी लोगों को पत्र पढ़कर सुनाने आग्रह किया है। पीएम के पत्र को प्रदेश के सभी सीईओ को भेजा गया है। बता दें कि प्रदेश के 14 हजार 884 हैण्डपम्पों के हलक सूख गए हैं। 516 गांवो में पानी की विकराल समस्या है, जहां जल संकट का खतरा मंडरा रहा है। इस समस्या को दूर करने के लिए उचित कदम उठाने की बात कही गई है।


पीएम के पत्र को लेकर छत्तीसगढ़ सरकार में पंचायत मंत्री टीएस सिंहदेव ने अपनी प्रतिक्रिया दी है। मंत्री टीएस सिंहदेव ने कहा कि जल व पर्यावरण को लेकर सामने आ रहे संकट पर राज्य सरकार पहले से ही सचेत है और काम कर रही है। अब यदि पीएम ने भी इस पर चिंता जताई है तो ये अच्छी पहल है। केन्द्र और राज्य सरकार मिलकर इस समस्या का समाधान करने में सफल होगी ! 


एसएसपी अमित पाठक का जलवा कायम

मुरादाबाद ! मुरादाबाद के नये एसएसपी अमित पाठक ने सबसे पहले शहर को अतिक्रमण मुक्त करने का वादा शहर के लोगो से किया है।और उस वादे का असर देखने को भी मिल रहा है।अगर शहर में सबसे ज़्यादा अतिक्रमण ग्रस्त थाने व चौकी की बात करें तो उनकी हालत कुछ प्रतिशत सुधरी है।


कोतवाली सदर क्षेत्र।


इम्पीरियल तिराहे से टाउनहॉल तक बुधबाज़ार में दोनों साईट अतिक्रमण मौजूद है।ताड़ीखाने चौराहे से GMD रोड शराब गोदाम , विकास मंज़िल तक दोनों साईट में अतिक्रमण मौजूद है।टाउनहॉल से चौराहे से मानपुर , संभल वाले लड्डू वालो की दुकानों के आगे 3-3 फ़ीट अतिक्रमण मौजूद है।इम्पीरियल तिराहे से काशीपुर बस स्टैंड तक ठेले का अतिक्रमण है।बर्तन बज़ार में शाही मस्जिद के सामने प्रकाश आइसक्रीम वाले का बड़ा काउंटर आज भी एसएसपी साहब के आदेश का प्राप्त न होना दर्शा रहा है।


थाना मुगलपुरा क्षेत्र।


पहले ही झटके में 20 % अतिक्रमण हुआ साफ़।


शाम को प्रिंस रोड पर हाफ़िज़ बनने की पुलिया तक रेस्टोरेंट में आने वाले वाहनों का जाम तो वही गुलशन ए करीम होटल ने बिजली के खम्बे की आड़ में किया पुनः फ्राई कॉंटर लगा कर किया पुनः अतिक्रमण किया।मंडी चौक चौराहे से पान दरीबा जाने वाले रोड पर रोज़ शाम को चाट पकोड़ी वालो का जाम, तो दोपहर 12 बजे तक फ्रूट व सब्ज़ी वालो का सड़क के दोनों साईट अतिक्रमण से भयंकर जाम।


थाना गलशहीद क्षेत्र।


पहले ही आदेश में प्रिंस रोड पर गलशहीद चौराहे से चड्ढा सिनेमा तक 30 % जाम मुक्त,


गलशहीद चौराहे से CO कटघर के कार्यलय तक अतिक्रमण, CO कटघर के कार्यलय से मिली सरकारी स्कूल की दीवार से मिलाकर खड़ी होती हैं खनन कर रेता लाने वालो कि बैलगाड़ी।प्रिंस रोड से इस्माईल रोड होते हुये लंगड़े की पुलिया के चौराहे पर जाने वाली सड़क पर कबाड़ियों द्वारा अतिक्रमण कर सड़क का वजूद मिटा दिया गया है।थाना गलशहीद के बाहर चंद मीटर पर ही हलवाई का क़ब्ज़ा, फ्रूट वालो का क़ब्ज़ा, अवैध व नियम विरुद्ध बनी मार्किट की पार्किंग सड़क पर होना, लगभग 60 % थाना गलशहीद में तैनात पुलिसकर्मियों का पसंदीदा नॉनवेज बनाने वाले मारूफ़ चिकन सेंटर का नाली से बाहर लगे टेलीफोन के ख़राब खंभे की आड़ में 5 फ़ीट से ज़्यादा बाहर निकली दुकान अतिक्रमण में बहुत बड़ा योगदान दे रही है।


थाना कटघर कोतवाली।


अतिक्रमण 15 प्रतिशत कामयाब।दस सराय चौकी से आबिद मार्किट तक दोनों साईट अतिक्रमण मौजूद है।थाना कटघर के सामने नये बस अड्डे के बाहर अतिक्रमण मौजूद है।


नागफनी थाना।


05% अतिक्रमण साफ़ हुआ है।


मुरादाबाद के लोगो को अगर आईपीएस अमित पाठक साहब पर कोई शक़ हो तो वो आगरा में अपने किसी परिचित को कॉल कर उनके बारे में जान लें, ये सच वाले दबंग आईपीएस हैं फ़िल्म वाले नही।पाठक जी जो बोलते हैं उसे पूरा भी करतें हैं, अमित जी ट्रांसफ़र से घबरातें भी नही हैं।तो आप लोग जल्द अपनी आदत बदल लें, दो पहिया वाहन पर हेलमेट ज़रूर लगाएं, कार में सीट बेल्ट भी लगाए।


डीएम ने अपराध नियंत्रण के लिए मांगा फीडबैक

 


जनपद में वर्तमान तक चल रहे 32 गुण्डे जिला बदर, डीएम ने माॅगी जनता से फीडबैक।


गौतम बुद्ध नगर ! कानून व्यवस्था बनाए रखने के लिए अपराधिक प्रवृत्ति के व्यक्तियों पर जिला प्रशासन एवं पुलिस प्रशासन के माध्यम से संयुक्त रूप से निरंतर कार्रवाई की जा रही है। जिला मजिस्ट्रेट गौतम बुद्ध नगर ब्रजेश नारायण सिंह ने जानकारी देते हुए बताया कि 32 गुण्डे वर्तमान तक जिला बदर चल रहे है। जिसमें योगेश उर्फ योगी पुत्र सुखपाल सिंह, लोकेश उर्फ लाला पुत्र कालू राम यादव निवासी ग्राम इटैडा थाना बिसरख, दुर्गेश पुत्र हरेन्द्र निवासी छिजारसी थाना फेस 3 नोएडा, भगवान शाह पुत्र चिंरजी शाह निवासी चोटपुर कालोनी 25 फुटा रोड थाना फेस 3 नोएडा, जोगेन्द्र पुत्र वीजन सिंह निवासी ग्राम फलैदा थाना रबूपुरा, दिनेश पुत्र जयपाल निवासी ग्राम कानीगढ़ी थाना जेवर, टोनी पुत्र तेजपाल निवासी ग्राम मोतीपुर मढैया थाना इकोटेक-1, रमेश उर्फ बिटू पुत्र श्रीचन्द निवासी ग्राम दुजाना थाना बादलपुर, पुष्पेंद्र पुत्र सुखबीर निवासी ग्राम गुलावली थाना नॉलेज पार्क, मोनू पुत्र ओमप्रकाश निवासी मोहल्ला लिखी लठान कस्बा जहांगीर पुर थाना जेवर, इस्तकार पुत्र मुन्तियाज निवासी मौ0 मेवातियान दादरी, देवेन्द्र सिंह मुखिया पुत्र कर्ण सिंह निवासी ग्राम बिसरख, बिल्लु पुत्र जगदीश निवासी ग्राम दुजाना थाना बादलपुर, मुकेश पुत्र डूगंर सिंह निवासी ग्राम रामगढ़ थाना दादरी, मंगते पुत्र रामपाल निवासी ग्राम कामबक्शपुर थाना नाॅलेज पार्क, नितिन पुत्र श्री विजय निवासी ग्राम बढपुरा थाना दादरी, शकील पुत्र मौसम निवासी ग्राम नूरपुर थाना जारचा, तसलीम पुत्र वयाब निवासी ग्राम नूरपुर थाना जारचा, विशाल उर्फ लाल निवासी-मौ0 बड़ा कस्बा बिलासपुर थाना दनकौर, जितेन्द्र भाटी पुत्र फिरेराम निवासी-मकौड़ा थाना सूरजपुर, राजू उर्फ इमरान पुत्र खुर्शीद नि0 किला काॅलोनी कस्बा व थाना जेवर, भंवरी उर्फ भंवरपाल पुत्र मलखान नि0 ग्राम रानौजी थाना रबूपुरा, राहुल पुत्र यादराम नि0 ग्राम बसई थाना सैक्टर-58 नोएडा, विक्की पुत्र प्रेमपाल नि0-गली नं0-05 छलेरा सदरपुर सैैक्टर-45 थाना-39 नोएडा, अरूण पुत्र फतेह सिंह नि0-मौहला जाटवान कस्बा जहाॅगीरपुर थाना जेवर, श्याम शर्मा पुत्र महेश शर्मा नि0-ग्राम रूपवास थाना दादरी, राजेन्द्र सिंह पुत्र करण सिंह नि0-बिसरख थाना बिसरख जिला गौतमबुद्धनगर, कुशलपाल उर्फ पोपी पुत्र मिश्रीलाल निवासी मौ0 माडलपुरिया थाना जेवर, नवीन पुत्र रघुनाथ निवासी ग्राम खटाना थाना जारचा, अमित पुत्र रोशन निवासी डी-29 अल्फा -2 थाना कासना, नवीन पुत्र सत्यवीर निवासी कटहेड़ा थाना दादरी, जुगनू पुत्र शर्मा यादव निवासी गढ़ी चैखण्डी थाना फेज-3 नोएडा, जिला गौतमबुद्धनगर सम्मलित है।


जिला मजिस्ट्रेट ने इस संबंध में जनसामान्य का आह्वान करते हुये कहा कि जिला प्रशासन के संज्ञान में आ रहा है कि जो गुण्डे जिला प्रशासन की ओर से जिला बदर किये गये है, वह जनपद में प्रवास कर रहे है। जिला मजिस्ट्रेट ने जिला बदर गुण्डों के सम्बन्ध में जनता से फीडबैक चाही है, और अपेक्षा की है कि यादि उपरोक्त समस्त जिला बदर जनपद में कही पर भी प्रवास करते हुये पाये जाये तो उनके संबंध में संबंधित थाना, संबंधित उप जिलाधिकारी, अपर जिलाधिकारी, जिलाधिकारी तथा वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक के कार्यालय में सूचित कर सकते हैं। जानकारी देने वाले व्यक्ति का नाम गोपनीय रखा जाएगा।


शोषित महिला श्रमिकों के गर्भाशय निकाले


मासिक चक्र के दिनों में कमजोरी न आए, इसलिए पांच हजार महिला श्रमिकों के गर्भाशय निकाले।
बिहार में चमकी बुखबार से अब तक 150 बच्चों की मौत।
आखिर हम किधर जा रहे हैं?

 नई दिल्ली ! 20 जून को राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद ने संसद के दोनों सदनों को संयुक्त रूप से संबोधित किया। अपने संबोधन में केन्द्र की नरेन्द्र मोदी सरकार की उपलब्धियों का बखान करने में महामहिम राष्ट्रपति ने कोई कसर नहीं छोड़ी। मोदी सरकार ने अच्छा कार्य किया, इसलिए तो देश की जनता ने दोबारा चुना है। हम चन्द्रमा पर जा रहे हैं और हमारे पास अंतरिक्ष में दुश्मन के सैन्य सैटेलाइट को ध्वस्त करने की क्षमता है। हम अमरीका जैसे ताकतवर देश के सैटेलाइट अंतरिक्ष में स्थापित करते हैं। पूरी दुनिया भारत का लोहा मानती है। आने वाले पांच वर्षों में तो भारत की उपलब्धियां आसमान की ऊंचाइयों को छूएंगी। इतनी उपलब्धियों के बीच ही दो ऐसी खबरें हैं जो मानवता को झकझोर देती हैं। मीडिया खबरों में कहा जा रहा है कि महाराष्ट्र के मराठवाडा के बीड़ जिले में गन्ने के खेतों पर काम करने वाले पांच हजार महिला श्रमिकों के गर्भाशय निकाल दिए गए हैं। गर्भाशय इसलिए निकाले गए, ताकि मासिक चक्र के तीन चार दिनों में शरीर में कमजोर नहीं आए। शरीर में कमजोरी की वजह से महिला श्रमिक काम कम करती हैं, जिससे ठेकेदार को नुकसान होता है। जब ठेकेदार का नुकसान होता है कि वह महिला श्रमिक की मजदूरी की राशि में से कटौती करता है। यानि निर्दयी ठेकेदार तीस दिन में तीन दिन भी कम काम को बर्दाश्त नहीं कर सकता। जब महिला के शरीर में गर्भाशय ही नहीं रहेगा तो फिर मासिक चक्र का झंझंट भी नहीं रहेगा। यानि न बांस होगा और न बांसूरी बजेगी। इस खबर को पढऩे से ही शरीर कांप जाता है। भेदभाव देखिए सरकारी दफ्तरों में काम करने वाली महिलाओं को बच्चे के जन्म पर नौ माह तक का मातृत्व अवकाश मिलता है और दूसरी ओर गन्ना श्रमिकों के मासिक चक्र से मुक्ति पाने के लिए गर्भाशय निकाले जा रहे हैं। शर्मनाक बात तो यह है कि गर्भाशय निकालने का कार्य निजी अस्पतालों में हुआ है। क्या ठेकेदार और अस्पताल के मालिकों चिकित्सकों को फांसी नहीं होनी चाहिए? गर्भाशय निकालने का आरोप किसी विपक्षी दल ने नहीं बल्कि महाराष्ट्र और केन्द्र में भाजपा की सरकार को समर्थन देने वाली शिवसेना ने लगाया है। महाराष्ट्र सरकार ने अब जांच कराने की बात कही है। जांच के क्या परिणाम होंगे, सबको पता है।
चमकी बुखार:
बिहार में भी भाजपा और जेडीयू के गठबंधन वाली सरकार चल रही है। भीषण गर्मी से उत्पन्न चमकी खुबार से अब तक बिहार में लगभग 150 बच्चों की मौत हो गई है। सबसे ज्यदा मौते मुजफ्फपुर के सरकारी अस्पताल में हुई है। यह माना कि चमकी बुखार मौसमी है, लेकिन सवाल उठता है कि जो बच्चे अस्पताल आ गए उनका इलाज क्यों नहीं हुआ? सरकारी अस्पताल में बच्चों की मौत की जिम्मेदारी पूरी तरह सरकार की है। आज अस्पताल के एक पलंग पर दो बच्चे लेटे हैं। अस्पतालों में चिकित्सा कर्मियों की टीम के साथ-साथ दवाईयों का भी अभाव है। सीएम नीतिश कुमार और डिप्टी सीएम सुशील कुमार मोदी खामोश हैं। जिस देश में चमकी बुखार से दम तोड़ते बच्चों को दवाईयां तक नहीं मिल रही है उस देश में सरकार की उपलब्धियां क्या मायने रखती है?
एस.पी.मित्तल


यूक्रेन द्वारा कजान पर ड्रोन के माध्यम से हमलें

यूक्रेन द्वारा कजान पर ड्रोन के माध्यम से हमलें  सुनील श्रीवास्तव  मॉस्को। यूक्रेन द्वारा अमेरिका के 9 /11 जैसा अटैक करते हुए कजान पर ड्रोन ...