शुक्रवार, 21 जून 2019

लोकसभा में पेश होगा,तीन तलाक बिल

इंस्टेंट तीन तलाक बिल को आज लोकसभा में पेश किया जाएगा!


 नई दिल्ली !17वीं लोकसभा के गठन के बाद नरेंद्र मोदी सरकार के दूसरे कार्यकाल का यह पहला बिल होगा ! केंद्रीय कानून मंत्री रविशंकर प्रसाद संसद में तीन तलाक बिल पेश करेंगे! सरकार के पिछले कार्यकाल में भी तीन तलाक पर बिल लाया गया था लेकिन यह राज्यसभा से पास नहीं हो पाया था!


मोदी सरकार के इस बिल को एक तरफ समर्थन मिल रहा है, वहीं दूसरी ओर इसका विरोध भी किया जा रहा है ! पिछले साल दिसंबर में यह बिल लोकसभा में पास हो गया था! पत्नी को इंस्टेंट तीन तलाक देने वाले मुस्लिम शख्स को तीन साल सजा का प्रावधान इस बिल में है! लेकिन राज्यसभा में संख्याबल कम होने के कारण बिल पास नहीं हो पाया! विपक्षी पार्टियों की मांग थी कि इसे पुनरीक्षण के लिए संसद की सिलेक्ट कमिटी को भेजा जाए! लेकिन सरकार ने यह मांग खारिज कर दी!


पिछली बार ज्यादातर विपक्षी पार्टियां पति को जेल भेजने जैसे सख्त प्रावधान के खिलाफ थीं! उन्होंने तर्क दिया कि एक घरेलू मामले में सजा के प्रावधान को पेश नहीं किया जा सकता और यह बिल मुसलमानों को पीड़ित करने वाला होगा. वहीं सरकार का कहना है कि इस बिल से मुस्लिम महिलाओं पर अत्याचार रुकेगा और उन्हें समान अधिकार मिलेगा! केंद्रीय मंत्री प्रकाश जावड़ेकर ने पिछले हफ्ते कहा, ''प्रस्तावित कानून लिंग समानता पर आधारित है और यह मोदी सरकार के सबका साथ, सबका विकास, सबका विश्वास के सिद्धांत का हिस्सा है!


बस खाई में गिरी, 30 घायल,20 की मौत

कुल्लू ! हिमाचल प्रदेश के कुल्लू में एक बड़ा हादसा हो गया है! यहां पर एक बस खाई में गिर गई, जिसमें 20 लोगों की मौत हो गई है, जबकि 30 लोग घायल हो गए हैं! ये घटना कुल्लू के बंजार में हुई है!


बस कुल्लू जिले के बंजार से एक किलोमीटर आगे भियोठ मोड़ के पास 500 फीट गहरी खाई में गिरी! बस कुल्लू से गाड़ागुशैणी की तरफ जा रही थी! इसमें करीब 40 से 50 लोगों के होने की आशंका जताई जा रही है! खाई से घायलों को निकालने के लिए पुलिस और स्थानीय लोग मौके पर पहुंच गए हैं!नदी के तेज बहाव के बीच स्थानीय लोगों की मदद से रेस्क्यू ऑपरेशन चलाया गया!


हादसा इतना भीषण था कि बस के परखच्चे उड़ गए ! हादसे में जो लोग बचे उनका कहना है कि भीषण हादसा होने के बावजूद हम जिंदा बच गए! यह किसी चमत्कार से कम नहीं है! हादसे में घायल 12 महिलाओं, 6 लड़कियों, 7 बच्चों व 10 युवकों को रेस्क्यू किया गया है! वहीं, कुछ की हालत गंभीर है! मौके पर प्रशासनिक अधिकारी और पुलिस बल मौजूद हैं!


बचाव भी एक उपचार:डॉ.सिंघल

दिल की बीमारी में बचाव भी एक उपचार है:डा. सिंघल


भीलवाड़ा ! आज के दौर की दिनचर्या,खानपान और लाइफ स्टाईल ने दिल के मरीजों की संख्या बढा रखी है। बचाव के तरीके अपना कर इस रोग से बचा जा सकता है।योग से भी ह्रदयरोग में कुछ हद तक हेल्प मिलती है।


जयपुर के फोर्टिस अस्पताल में हॉर्ट चिकित्सक डा.अमित सिंघल ने यह बात भीलवाड़ा के कृष्णा हॉस्पिटल में कैम्प के दौरान कही।हर माह के तीसरे गुरुवार को यहां हॉर्ट पेशेंट्स का उपचार कर रहे डा.सिंघल ने सोश्यल मीडिया पर वायरल वीडियो, जिसमें कुछ बड़े हॉर्ट सेंटरों पर पांच हजार रू.में ब्लाकेज निकाले जाने के बारे में स्पष्ट किया कि हॉर्ट पेशेंट्स कई तरह के सामने आते हैं।
युवाओं में पतले खून के थक्के 'थ्रोमबस्टर' से निकालने के बाद भी 'स्टेंट'की जरूरत होती है।कॉर्डियोलॉजिस्ट तय करता है,पेशेंट के लिए ठीक क्या है। हॉर्ट पेशेंट के लिए जरूरी है कि वो अपने कॉर्डियोलोजिस्ट की सलाह पर चले,खानपान में संतुलन,नियमित दवाओं के सेवन और हल्के व्यायाम द्वारा सामान्य जिंदगी जी सकता है।
इसे दिल है छोटा सा,छोटी सी आशा.. या दिल का हाल सुने दिल वाला.. की तरह समझने की जरूरत है।
अशोक जैन


डीएम के निर्देशन में किया योगाभ्यास

गौतमबुध नगर! अंतरराष्ट्रीय योगा दिवस के अवसर पर पूरे जनपद में योगाभ्यास कार्यक्रमों की धूम। जिलाधिकारी बीएन सिंह के निर्देशन में कई स्थानों पर योगाभ्यास के कार्यक्रम आयोजित। अधिकारियों एवं जनप्रतिनिधियों तथा गणमान्य व्यक्तियों के द्वारा लिया गया भाग आज क्रीड़ा भारती गौतम बुध नगर द्वारा 21 जून अंतरराष्ट्रीय योगा दिवस का भव्य आयोजन क्षेत्रीय क्रीड़ा कंपलेक्स सेक्टर 37 ग्रेटर नोएडा में किया गया जिसमें जिले के लगभग हजार सदस्यों ने प्रतिभाग किया और योगा से संबंधित सभी आसन कर स्वास्थ्य हेतु टिप्स लिए| योगा गुरु डॉक्टर अनिल जी ने ने प्रात 6:00 बजे से 7:30 बजे तक सभी आसन करा कर उन लोगों को योगा करने हेतु प्रेरित किया तथा सभी से अनुरोध किया कि योगा के द्वारा ही में स्वस्थ रह सकते हैं! इसलिए योगा एवं खेलों में अपने बच्चों को प्रतिभाग कराएं व स्वस्थ स्वस्थ राष्ट्र का निर्माण करने में सहयोग करें। इस अवसर पर क्रीड़ा भारती गौतम बुध नगर के जिला अध्यक्ष पुष्कर ठाकुर ने सभी आए हुए खिलाड़ियों ,बच्चों एवं अभिभावकों से एक स्वस्थ राष्ट्र का निर्माण में सहयोग देने हेतु प्रेरित किया ।इस अवसर पर मुख्य अतिथि के रूप में राजेश जी, मनजीत जी, एस पी सिंह ,मेजर सुरेश जी आदि लोग उपस्थित रहे ।अंत में जिला अध्यक्ष पुष्कर ठाकुर ने सभी क्रीड़ा भारती के पदाधिकारियों का अनिता नागर ,कोषाध्यक्ष वीरपाल भाटी ,मंत्री पल्लवी शुक्ला, धर्म सिंह भाटी, सोनू भाटी, चंदन दुबे, सुमित नागर ,सुधा जी एवं अन्य सभी अतिथियों का आभार व्यक्त किया।


राकेश चौहान जिला सूचना अधिकारी, गौतम बुध नगर!


घंटों बाद ट्रेन यातायात हुआ सुगम

पनवेल ! मध्य रेलवे और पश्चिम रेलवे पर तकनीकी कठिनाइयों के कारण यात्रियों को परेशानी हो रही थी, शुक्रवार को ट्रैफिक बंदरगाह ट्रेन सेवा बंद हो गई। ट्रांस हार्बर के पनवेल स्टेशन के पास एक लोकल ट्रेन के बंद होने के कारण कुछ समय के लिए गाड़ी को रोक दिया गया था। वर्तमान में, ट्रेन के किनारे पर यातायात फिर से शुरू हो जाता है, हालांकि उथल-पुथल के कारण यात्रियों को दर्द सहना पड़ता है।


पनवेल स्टेशन के पास आज सुबह तकनीकी दिक्कतों के कारण एक लोकल ट्रेन को बंद कर दिया गया। ट्रांस हार्बर मार्ग पर अधिकांश स्थान पुराने हैं। इसलिए ये ट्रेनें अक्सर तकनीकी कठिनाइयों का कारण बनती हैं। हालाँकि, रेलवे प्रशासन द्वारा इसकी अक्सर अनदेखी की जाती है। ट्रेन के बेपटरी होने के कारण अरली-ठाणे मार्ग पर यातायात अवरुद्ध हो गया। इस ट्रैक पर ट्रेनों की कतारें थीं। आधे घंटे की कोशिश के बाद लोकल ट्रेन को ट्रेन रूट से हटा दिया गया। हालांकि, इस दौरान ट्रांस हार्बर का शेड्यूल पूरी तरह से धूमिल हो गया था। इसलिए, रेलवे स्टेशनों पर यात्रियों की एक बड़ी भीड़ है। इसके चलते काम पर जाने वाले यात्रियों को काफी नुकसान उठाना पड़ता है।


पिछले कुछ दिनों से मध्य रेलवे का आवागमन लगातार चरमरा रहा है। इस दौरान यात्रियों को रेलवे प्रशासन द्वारा यात्रियों के बारे में सूचित नहीं किया गया था। इससे यात्री दुर्घटनाओं में बहुत वृद्धि हुई। ज्यादातर समय, ट्रेनों के आवागमन के कारण ट्रेनें देरी से चल रही थीं। यात्रियों को लगातार दुख सहन करना पड़ता है क्योंकि यातायात को पूर्व-पुनर्प्राप्ति को प्राप्त करने में कई घंटे लगते हैं।


उप मुख्यमंत्री को बताई जन समस्याएं

उपमुख्यमंत्री को बताई क्षेत्र की समस्याएं
गाजियाबाद,लोनी! क्षेत्र में कार्यरत भारत रक्षा मंच क्षेत्र के विकास और मानवीय विकास के कार्यों में प्रयासरत है! समस्याओं के लिए भारत रक्षा मंच संघर्ष कर रहा है !प्रधानमंत्री जन कल्याणकारी योजनाओं के प्रचार-प्रसार को बढ़ाना होगा ! जिससे योजनाओं का लाभ सीधा जनता को मिल सके! इसके लिए प्रदीप गोस्वामी महामंत्री और महंत चंद्रपाल भगत विधान सभा अध्यक्ष के द्वारा उप मुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य से मुलाकात कर, इस विषय पर चर्चा की गई !वहीं नगर पालिका के विकास को लेकर भी चर्चा की गई! विकास की गति बहुत कम है जिसे तेज कर करना जरूरी है ! क्षेत्र की जनसमस्याओं से मुख्यमंत्री को अवगत कराया गया है ! उन्होंने आश्वासन दिया है कि जल्द ही समस्याओं का समाधान किया जाएगा !साथ-साथ लोकसभा में भाजपा की प्रचंड विजय की शुभकामनाएं दी !


आरक्षक ने दो साथियों को मारी गोली

बीजापुर ! छत्तीसगढ़ आर्म्स फोर्स (सीएएफ) के एक आरक्षक ने अपने ही दो साथियों को सर्विस रिवाल्वर से गोली मार दी है! इससे दोनों ही आरक्षकों की मौके पर ही मौत हो गई है! आरोपी सीएएफ आरक्षक को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है! बीजापुर एसपी दिव्यांग पटेल ने घटना की पुष्टि की है! घटना के बाद एसपी समेत आला पुलिस अधिकारी मौके पर पहुंच गए हैं और आरोपी आरक्षक से पूछताछ की जा रही है! मृतक आरक्षकों का नाम संजय कुमार भास्कर और सुरेन्द्र कुमार साहू है! जबकि आरोपी का नाम संजय निषाद बताया जा रहा है!


सीएम ने 'महाकुंभ' की तैयारियों का जायजा लिया

सीएम ने 'महाकुंभ' की तैयारियों का जायजा लिया  बृजेश केसरवानी  प्रयागराज। महाकुंभ की तैयारियों का जायजा लेने के लिए मुख्यमंत्री योगी ...