चमकी ने ली 135 बच्चों की जान
मुजफ्फरपुर ! बिहार में चमकी बुखार से मरने वाले बच्चों की संख्या 135 पहुंच गई है. पूरे मामले में सरकार खामोश है. सिर्फ मुजफ्फरपुर में ही 117 बच्चों की मौत हो गई! 12 मौतें मोतिहारी और 6 मौतें बेगूसराय में हुई हैं! मुख्यमंत्री नीतीश कुमार दिल्ली में व्यस्त हैं, तो डिप्टी सीएम सुशील मोदी पटना में! हर कोई सवाल पूछ रहा है कि बच्चों की सांसें छिनने का सिलसिला कब खत्म होगा? फिलहाल इसका जवाब किसी के पास नहीं है!
इस बीच बुधवार को मुजफ्फरपुर के अस्पताल में चमकी बुखार के 16 नए मामले आए! मोतिहारी के सदर अस्पताल में बुधवार को 19 बच्चे भर्ती हुए! बेगूसराय में भी 3 नए केस सामने आए! मासूमों की मौत का केंद्र बन चुके मुजफ्फरपुर मेडिकल कॉलेज में हालात बदलने की कोशिश की जा रही है!राहत कि बात ये है कि अस्पताल में कूलर लग गए हैं! एसी लग गए हैं, लेकिन बिजली की कमी फिर मुंह चिढ़ा रही है! मुजफ्फरपुर अस्पताल में बिजली का नया ट्रांसफॉर्मर जोड़ दिया गया है! केंद्र से 15 लोगों की टीम आ चुकी हैं, जिनकी मदद ली जा रही है! मुजफ्फरपुर अस्पताल के आईसीयू में 17 बेड और जोड़े गए हैं!
कैदी वार्ड को शिशु वार्ड में बदल दिया गया है! मुजफ्फरपुर प्रशासन ने लोगों को जागरुक करने के लिए 32 लोगों की टीम बनाई है! जिन जगहों से ज्यादा मरीज आ रहे हैं, वहां 10 अतिरिक्त एबुलेंस को लगाया गया है! घर-घर लोगों को ओआरएस बांटने की तैयारी है! देश के बाकी हिस्सों में भी चमकी बुखार का डर राज्य सरकारों को सता रहा है! ओडिशा में लीची के सैंपल लेकर जांच की जा रही है! राजस्थान सरकार ने चिकित्सा विभाग को पहले से ही सतर्क रहने को कहा है! झारखंड में भी सभी अस्पतालों को अलर्ट रहने को कहा गया है!
क्या है चमकी बुखार के लक्षण
ये एक संक्रामक बीमारी है! इस बीमारी के वायरस शरीर में पहुंचते ही खून में शामिल होकर अपना प्रजनन शुरू कर देते हैं! शरीर में इस वायरस की संख्या बढ़ने पर ये खून के साथ मिलकर व्यक्ति के मस्तिष्क तक पहुंच जाते हैं! मस्तिष्क में पहुंचने पर ये वायरस कोशिकाओं में सूजन पैदा कर देते हैं, जिसकी वजह से शरीर का 'सेंट्रल नर्वस सिस्टम' खराब हो जाता है!
चमकी बुखार में बच्चे को लगातार तेज बुखार चढ़ा रहता है! बदन में ऐंठन के साथ बच्चा अपने दांत पर दांत चढ़ाए रहता हैं! शरीर में कमजोरी की वजह से बच्चा बार-बार बेहोश होता रहता है!शरीर में कंपन के साथ बार-बार झटके लगते रहते हैं! यहां तक कि शरीर भी सुन्न हो जाता है!