गुरुवार, 20 जून 2019

40हज़ार लोगों के साथ योग करेंगे पीएम

अंतरराष्ट्रीय योग दिवस: रांची में 40 हजार लोगों के साथ योग करेंगे पीएम मोदी 


रांची का प्रभात तारा मैदान एक बार फिर ऐतिहासिक क्षण का गवाह बनने को तैयार है। अंतरराष्ट्रीय योग दिवस पर प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी यहां करीब 40 हजार लोगों के साथ योग करेंगे। पीएम आज रात 10.40 बजे रांची पहुंचेंगे। मंच पर पीएम के अलावा राज्यपाल द्रौपदी मुर्मू, सीएम रघुवर दास और केन्द्रीय आयुष मंत्री श्रीपद नाइक मौजूद रहेंगे।


मेगा शो को लेकर रांची के धुर्वा स्थित प्रभात तारा मैदान सजधज कर तैयार है। साफ-सफाई हो या फिर सुरक्षा, हर तरह की तैयारी मुकम्मल कर ली गई है। मंच ऐसा बनाया गया है कि पीएम को आखिरी पंक्ति में बैठे लोग भी आसानी से देख पाएंगे। इस ऐतिहासिक कार्यक्रम के जरिये रांची को अन्तरराष्ट्रीय पहचान दिलाने की कोशिश है।


रांची उपायुक्त राय महिमापत रे ने बताया कि कार्यक्रम में हर शख्स के लिए स्थान निर्धारित किये गये हैं। पुलिस और अर्धसैनिक बलों के जवान तैनात रहेंगे। कार्यक्रम में 40 हजार लोग पहुंचने वाले हैं। जिन लोगों ने ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन किया है। उनके लिए निःशुल्क बस सेवा की व्यवस्था की गई है। रात 3 बजे से 4 बजे तक ही एंट्री दी जाएगी।


व्यापारी की दिनदहाड़े गोली मारकर हत्या

व्यापारी की गोली मारकर हत्या


प्रतापगढ़। कार सवार सर्राफा व्यापारी पर ताबड़तोड़ फायरिंग। गम्भीर हालत में प्रयागराज लेकर भागे परिजन। हमलावर लुटेरों ने गोलीमार कर व्यापारी का रुपयों और ज्वेलरी से भरा बैग लूट कर हुए फरार। अपाचे सवार अज्ञात बाइक सवार लुटेरों ने दिनदहाड़े वारदात को दिया अंजाम। दिन दहाड़े ताबड़तोड़ फायरिंग से इलाके में मचा हड़कम्प। लल्लू प्रसाद सोनी बिहार बाजार स्थित दुकान से बाबूगंज के लिए निकला था कार से। बाघराय कोतवाली के बिहार कुंडा मार्ग के लोधीपुल के पास की वारदात। पुलिस मामले की तहकीकात में जुट गई है ! लेकिन अभी तक कोई पुख्ता सबूत पुलिस के हाथ नहीं लगा है!


अवैध वसूली कर रहे,पांच गिरफ्तार

 


औरैया ! औरैयापुलिस ने अवैध रूप से वसूली कर रहे पांच बदमाशों को किया गिरफ्तार! बदमाशों के पास तमंचा,कारतूस व बाइक भी हुई बरामद ।सभी बदमाशों से पुलिस कर रही है पूछताछ! बिधूना कोतवाली क्षेत्र के बंथरा मोड़ के पास देर रात हुई गिरफ्तारी! सीओ बिधूना लालता प्रसाद शुक्ला व कोतवाली प्रभारी सुधीर सिंह के नेतृत्व में चला अभियान!


 


भारतीय किसान यूनियन ने किया प्रदर्शन

भारतीय किसान यूनियन भानू ने राष्ट्रीय अध्यक्ष भानू प्रताप सिंह के नेतृत्व में किसानों की कई समस्याओं और मांगों को लेकर टूंडला तहसील में की किसान पंचायत और आंदोलन।


फ़िरोज़ाबाद ! फिरोजाबाद की टूंडला तहसील में आज भारतीय किसान यूनियन भानू की जिला कार्यकारिणी व तहसील कार्यकारिणी ने राष्ट्रीय अध्यक्ष भानु प्रताप सिंह के नेतृत्व में किसानों की कई समस्याओं और मांगों को लेकर किसान पंचायत व आंदोलन किया! इस दौरान मुख्य मांग और समस्याओं में सभी रजवाहों में पानी छोड़ने,गांव गांव जाकर आयुष्मान योजना के कार्ड बनवाने और नल रिबोर कराने को लेकर प्रशासन को ज्ञापन के जरिये अवगत कराया गया ! इसके साथ ही इन मांगों को तयशुदा समय में पूरा न करने पर, राष्ट्रीय अध्यक्ष भानू प्रताप सिंह ने कहा कि बड़ा आंदोलन किया जाएगा ! जिसकी समस्त जिम्मेदारी प्रशासन की होगी।


रिहान अली 


राशन डीलरों की पिटाई एसडीम,को ज्ञापन

 


फ़िरोज़ाबाद,जसराना मैं राशन डीलरों की पिटाई से गुस्साए डीलरों ने दिया एसडीएम को ज्ञापन


उत्तर प्रदेश के ज़िला फ़िरोज़ाबाद के जसराना मे ई पाॅस मशीनों के काम न करने पर राशन डीलरों के साथ हो रही अभद्रता को लेकर आॅल इंडिया फेयर प्राइज शाॅप डीलर्स फेडरेशन के पदाधिकारी मुख्यमंत्री के नाम संबोधित ज्ञापन एसडीएम जसराना देवेंद्रपाल सिंह को दिया! ज्ञापन,देते हुए राशन डीलरों ने बताया कि सर्वर डाउन होने के कारण ई पाॅश मशीनों के काम न करने के कारण राशन वितरण में परेशानी आ रही है! उपभोक्ताओं के बायोमेट्रिक फिंगर न मानने पर राशन न देने का सरकारी आदेश है। उपभोक्ता आए दिन शिकायतें करने के साथ ही मारपीट तक कर रहे हैं। सीतापुर में एक उपभोक्ता द्वारा राशन डीलर के भतीजे को गोली मारी तो जसराना के मिलावली में डीलर के साथ मारपीट की गई है।


 रिहान अली


चमकी ने ली 135 बच्चों की जान

चमकी ने ली 135 बच्चों की जान


मुजफ्फरपुर ! बिहार में चमकी बुखार से मरने वाले बच्चों की संख्या 135 पहुंच गई है. पूरे मामले में सरकार खामोश है. सिर्फ मुजफ्फरपुर में ही 117 बच्चों की मौत हो गई! 12 मौतें मोतिहारी और 6 मौतें बेगूसराय में हुई हैं! मुख्यमंत्री नीतीश कुमार दिल्ली में व्यस्त हैं, तो डिप्टी सीएम सुशील मोदी पटना में! हर कोई सवाल पूछ रहा है कि बच्चों की सांसें छिनने का सिलसिला कब खत्म होगा? फिलहाल इसका जवाब किसी के पास नहीं है!


इस बीच बुधवार को मुजफ्फरपुर के अस्पताल में चमकी बुखार के 16 नए मामले आए! मोतिहारी के सदर अस्पताल में बुधवार को 19 बच्चे भर्ती हुए! बेगूसराय में भी 3 नए केस सामने आए! मासूमों की मौत का केंद्र बन चुके मुजफ्फरपुर मेडिकल कॉलेज में हालात बदलने की कोशिश की जा रही है!राहत कि बात ये है कि अस्पताल में कूलर लग गए हैं! एसी लग गए हैं, लेकिन बिजली की कमी फिर मुंह चिढ़ा रही है! मुजफ्फरपुर अस्पताल में बिजली का नया ट्रांसफॉर्मर जोड़ दिया गया है! केंद्र से 15 लोगों की टीम आ चुकी हैं, जिनकी मदद ली जा रही है! मुजफ्फरपुर अस्पताल के आईसीयू में 17 बेड और जोड़े गए हैं!


कैदी वार्ड को शिशु वार्ड में बदल दिया गया है! मुजफ्फरपुर प्रशासन ने लोगों को जागरुक करने के लिए 32 लोगों की टीम बनाई है! जिन जगहों से ज्यादा मरीज आ रहे हैं, वहां 10 अतिरिक्त एबुलेंस को लगाया गया है! घर-घर लोगों को ओआरएस बांटने की तैयारी है! देश के बाकी हिस्सों में भी चमकी बुखार का डर राज्य सरकारों को सता रहा है! ओडिशा में लीची के सैंपल लेकर जांच की जा रही है! राजस्थान सरकार ने चिकित्सा विभाग को पहले से ही सतर्क रहने को कहा है! झारखंड में भी सभी अस्पतालों को अलर्ट रहने को कहा गया है!


क्या है चमकी बुखार के लक्षण


ये एक संक्रामक बीमारी है! इस बीमारी के वायरस शरीर में पहुंचते ही खून में शामिल होकर अपना प्रजनन शुरू कर देते हैं! शरीर में इस वायरस की संख्या बढ़ने पर ये खून के साथ मिलकर व्यक्ति के मस्तिष्क तक पहुंच जाते हैं! मस्तिष्क में पहुंचने पर ये वायरस कोशिकाओं में सूजन पैदा कर देते हैं, जिसकी वजह से शरीर का 'सेंट्रल नर्वस सिस्टम' खराब हो जाता है!


चमकी बुखार में बच्चे को लगातार तेज बुखार चढ़ा रहता है! बदन में ऐंठन के साथ बच्चा अपने दांत पर दांत चढ़ाए रहता हैं! शरीर में कमजोरी की वजह से बच्चा बार-बार बेहोश होता रहता है!शरीर में कंपन के साथ बार-बार झटके लगते रहते हैं! यहां तक कि शरीर भी सुन्न हो जाता है!


समिति ने नैनी जेल में भिजवाए कपड़े

परमार्थ समिति ने इलाहाबाद नैनी जेल के कैदियों को भेजें पहनने योग्य कपड़े


इकबाल अंसारी


गाजियाबाद! परमार्थ समिति ने एक टेंपो पहनने योग्य कपड़े इलाहाबाद की नैनी जेल के लिए रवाना किए! टेंपो को सर्व ब्राह्मण महासभा के राष्ट्रीय प्रवक्ता व हनुमान मंगलमय परिवार ट्रस्ट के संस्थापक बी के शर्मा हनुमान व महाराजा अग्रसेन जन कल्याण सेवा ट्रस्ट के मुख्य संरक्षक डॉ राजेश कुमार गुप्ता ने हरी झंडी दिखाई ! नैनी जेल कपड़े भिजवाने में अखिल भारतीय अग्रवाल संगठन के जिला सचिव सचिन गर्ग ने निशुल्क व्यवस्था उपलब्ध कराई! परमार्थ समिति के चेयरमैन वीके अग्रवाल ने बताया कि इलाहाबाद नैनी जेल के अधिकारियों ने समिति से संपर्क करके बताया कि नैनी जेल में अधिकतर कैदियों के पास पहनने को कपड़े भी नहीं है! उनके प्रस्ताव को स्वीकार करते हुए परमार्थ समिति ने जेल में कपडे भेजने का निर्णय किया! परमार्थ समिति द्वारा संचालित नेकी की दीवार पर कपड़े,जूते,चप्पल,बर्तन और खिलौने देने वालों की संख्या लगातार बढ़ रही है! हम सभी का दिल की गहराइयों से आभार प्रकट करते हैं! सभी से पुनः आह्वान करते हैं कि जिन्हें आवश्यकता हो वह ले जाए !जिनके यहां बचा हुआ सामान हो,  वह दे जाए !इस अवसर पर नेकी की दीवार के प्रभारी प्रकाश गुप्ता,  हेमंत सिंगल, डॉक्टर नीरज गर्ग सीएमओ सर्वोदय हॉस्पिटल,  सुशांत गुप्ता आदि उपस्थित रहे !


यूक्रेन द्वारा कजान पर ड्रोन के माध्यम से हमलें

यूक्रेन द्वारा कजान पर ड्रोन के माध्यम से हमलें  सुनील श्रीवास्तव  मॉस्को। यूक्रेन द्वारा अमेरिका के 9 /11 जैसा अटैक करते हुए कजान पर ड्रोन ...