गुरुवार, 20 जून 2019

भारतीय किसान यूनियन ने किया प्रदर्शन

भारतीय किसान यूनियन भानू ने राष्ट्रीय अध्यक्ष भानू प्रताप सिंह के नेतृत्व में किसानों की कई समस्याओं और मांगों को लेकर टूंडला तहसील में की किसान पंचायत और आंदोलन।


फ़िरोज़ाबाद ! फिरोजाबाद की टूंडला तहसील में आज भारतीय किसान यूनियन भानू की जिला कार्यकारिणी व तहसील कार्यकारिणी ने राष्ट्रीय अध्यक्ष भानु प्रताप सिंह के नेतृत्व में किसानों की कई समस्याओं और मांगों को लेकर किसान पंचायत व आंदोलन किया! इस दौरान मुख्य मांग और समस्याओं में सभी रजवाहों में पानी छोड़ने,गांव गांव जाकर आयुष्मान योजना के कार्ड बनवाने और नल रिबोर कराने को लेकर प्रशासन को ज्ञापन के जरिये अवगत कराया गया ! इसके साथ ही इन मांगों को तयशुदा समय में पूरा न करने पर, राष्ट्रीय अध्यक्ष भानू प्रताप सिंह ने कहा कि बड़ा आंदोलन किया जाएगा ! जिसकी समस्त जिम्मेदारी प्रशासन की होगी।


रिहान अली 


राशन डीलरों की पिटाई एसडीम,को ज्ञापन

 


फ़िरोज़ाबाद,जसराना मैं राशन डीलरों की पिटाई से गुस्साए डीलरों ने दिया एसडीएम को ज्ञापन


उत्तर प्रदेश के ज़िला फ़िरोज़ाबाद के जसराना मे ई पाॅस मशीनों के काम न करने पर राशन डीलरों के साथ हो रही अभद्रता को लेकर आॅल इंडिया फेयर प्राइज शाॅप डीलर्स फेडरेशन के पदाधिकारी मुख्यमंत्री के नाम संबोधित ज्ञापन एसडीएम जसराना देवेंद्रपाल सिंह को दिया! ज्ञापन,देते हुए राशन डीलरों ने बताया कि सर्वर डाउन होने के कारण ई पाॅश मशीनों के काम न करने के कारण राशन वितरण में परेशानी आ रही है! उपभोक्ताओं के बायोमेट्रिक फिंगर न मानने पर राशन न देने का सरकारी आदेश है। उपभोक्ता आए दिन शिकायतें करने के साथ ही मारपीट तक कर रहे हैं। सीतापुर में एक उपभोक्ता द्वारा राशन डीलर के भतीजे को गोली मारी तो जसराना के मिलावली में डीलर के साथ मारपीट की गई है।


 रिहान अली


चमकी ने ली 135 बच्चों की जान

चमकी ने ली 135 बच्चों की जान


मुजफ्फरपुर ! बिहार में चमकी बुखार से मरने वाले बच्चों की संख्या 135 पहुंच गई है. पूरे मामले में सरकार खामोश है. सिर्फ मुजफ्फरपुर में ही 117 बच्चों की मौत हो गई! 12 मौतें मोतिहारी और 6 मौतें बेगूसराय में हुई हैं! मुख्यमंत्री नीतीश कुमार दिल्ली में व्यस्त हैं, तो डिप्टी सीएम सुशील मोदी पटना में! हर कोई सवाल पूछ रहा है कि बच्चों की सांसें छिनने का सिलसिला कब खत्म होगा? फिलहाल इसका जवाब किसी के पास नहीं है!


इस बीच बुधवार को मुजफ्फरपुर के अस्पताल में चमकी बुखार के 16 नए मामले आए! मोतिहारी के सदर अस्पताल में बुधवार को 19 बच्चे भर्ती हुए! बेगूसराय में भी 3 नए केस सामने आए! मासूमों की मौत का केंद्र बन चुके मुजफ्फरपुर मेडिकल कॉलेज में हालात बदलने की कोशिश की जा रही है!राहत कि बात ये है कि अस्पताल में कूलर लग गए हैं! एसी लग गए हैं, लेकिन बिजली की कमी फिर मुंह चिढ़ा रही है! मुजफ्फरपुर अस्पताल में बिजली का नया ट्रांसफॉर्मर जोड़ दिया गया है! केंद्र से 15 लोगों की टीम आ चुकी हैं, जिनकी मदद ली जा रही है! मुजफ्फरपुर अस्पताल के आईसीयू में 17 बेड और जोड़े गए हैं!


कैदी वार्ड को शिशु वार्ड में बदल दिया गया है! मुजफ्फरपुर प्रशासन ने लोगों को जागरुक करने के लिए 32 लोगों की टीम बनाई है! जिन जगहों से ज्यादा मरीज आ रहे हैं, वहां 10 अतिरिक्त एबुलेंस को लगाया गया है! घर-घर लोगों को ओआरएस बांटने की तैयारी है! देश के बाकी हिस्सों में भी चमकी बुखार का डर राज्य सरकारों को सता रहा है! ओडिशा में लीची के सैंपल लेकर जांच की जा रही है! राजस्थान सरकार ने चिकित्सा विभाग को पहले से ही सतर्क रहने को कहा है! झारखंड में भी सभी अस्पतालों को अलर्ट रहने को कहा गया है!


क्या है चमकी बुखार के लक्षण


ये एक संक्रामक बीमारी है! इस बीमारी के वायरस शरीर में पहुंचते ही खून में शामिल होकर अपना प्रजनन शुरू कर देते हैं! शरीर में इस वायरस की संख्या बढ़ने पर ये खून के साथ मिलकर व्यक्ति के मस्तिष्क तक पहुंच जाते हैं! मस्तिष्क में पहुंचने पर ये वायरस कोशिकाओं में सूजन पैदा कर देते हैं, जिसकी वजह से शरीर का 'सेंट्रल नर्वस सिस्टम' खराब हो जाता है!


चमकी बुखार में बच्चे को लगातार तेज बुखार चढ़ा रहता है! बदन में ऐंठन के साथ बच्चा अपने दांत पर दांत चढ़ाए रहता हैं! शरीर में कमजोरी की वजह से बच्चा बार-बार बेहोश होता रहता है!शरीर में कंपन के साथ बार-बार झटके लगते रहते हैं! यहां तक कि शरीर भी सुन्न हो जाता है!


समिति ने नैनी जेल में भिजवाए कपड़े

परमार्थ समिति ने इलाहाबाद नैनी जेल के कैदियों को भेजें पहनने योग्य कपड़े


इकबाल अंसारी


गाजियाबाद! परमार्थ समिति ने एक टेंपो पहनने योग्य कपड़े इलाहाबाद की नैनी जेल के लिए रवाना किए! टेंपो को सर्व ब्राह्मण महासभा के राष्ट्रीय प्रवक्ता व हनुमान मंगलमय परिवार ट्रस्ट के संस्थापक बी के शर्मा हनुमान व महाराजा अग्रसेन जन कल्याण सेवा ट्रस्ट के मुख्य संरक्षक डॉ राजेश कुमार गुप्ता ने हरी झंडी दिखाई ! नैनी जेल कपड़े भिजवाने में अखिल भारतीय अग्रवाल संगठन के जिला सचिव सचिन गर्ग ने निशुल्क व्यवस्था उपलब्ध कराई! परमार्थ समिति के चेयरमैन वीके अग्रवाल ने बताया कि इलाहाबाद नैनी जेल के अधिकारियों ने समिति से संपर्क करके बताया कि नैनी जेल में अधिकतर कैदियों के पास पहनने को कपड़े भी नहीं है! उनके प्रस्ताव को स्वीकार करते हुए परमार्थ समिति ने जेल में कपडे भेजने का निर्णय किया! परमार्थ समिति द्वारा संचालित नेकी की दीवार पर कपड़े,जूते,चप्पल,बर्तन और खिलौने देने वालों की संख्या लगातार बढ़ रही है! हम सभी का दिल की गहराइयों से आभार प्रकट करते हैं! सभी से पुनः आह्वान करते हैं कि जिन्हें आवश्यकता हो वह ले जाए !जिनके यहां बचा हुआ सामान हो,  वह दे जाए !इस अवसर पर नेकी की दीवार के प्रभारी प्रकाश गुप्ता,  हेमंत सिंगल, डॉक्टर नीरज गर्ग सीएमओ सर्वोदय हॉस्पिटल,  सुशांत गुप्ता आदि उपस्थित रहे !


मोदी का इमरान को संदेश, आतंक छोड़े

इमरान के संदेश पर पीएम मोदी का जवाब, कहा- आतंक का रास्‍ता छोड़ें


पाकिस्‍तान के प्रधानमंत्री इमरान खान ने लोकसभा चुनाव जीतने पर पीएम नरेंद्र मोदी को बधाई संदेश दिया था! उसके बाद आठ जून को एक खत लिखकर दोनों देशों के बीच बातचीत का आग्रह भी किया था! उसका जवाब देते हुए पीएम मोदी ने उनको चिट्ठी लिखी है! इसमें पीएम मोदी मोदी ने कहा है कि दोनों देशों के बीच संबंध तभी सुधर सकते हैं !जब पाकिस्तान आतंकवाद पर ठोस कार्रवाई करके दिखाए!


उल्‍लेखनीय है कि पाकिस्तान के प्रधानमंत्री इमरान खान ने आठ जून को अपने भारतीय समकक्ष नरेंद्र मोदी को एक पत्र लिख कर कहा कि कश्मीर मुद्दे सहित सभी सुलह योग्य समस्याओं के समाधान के लिए नई दिल्ली के साथ इस्लामाबाद वार्ता करना चाहता है! दरअसल, उससे एक दिन पहले भारत ने कहा था कि बिश्‍केक में शंघाई सहयोग संगठन (एससीओ) शिखर बैठक से इतर दोनों नेताओं के बीच कोई द्विपक्षीय बैठक नहीं होगी!


 


सरकार निर्माण कार्य में जुटी:राष्ट्रपति

नई सरकार शपथ लेने के साथ ही भारत निर्माण के कार्य में जुटी- राष्ट्रपति


 नई दिल्ली ! राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद ने सेंट्रल हॉल में संसद के दोनों सदनों को संयुक्त रूप से संबोधित किया। इस दौरान राष्ट्रपति ने सरकार के एजेंडे को लोगों के सामने रखा। राष्ट्रपति ने कहा कि सरकार ने शपथ लेने के साथ ही नए भारत के निर्माण में जुट गई। नया भारत जहां बंधता और समरसता सभी देशवासियों को जोड़ती हो, जहां विकास का लाभ हर क्षेत्र में और समाज की अंतिम पंक्ति में खड़े लोगों तक पहुंचे। इस दौरान राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद ने रवींद्रनाथ टैगोर के संदेश को भी याद किया।


हमारा लक्ष्य है कि 2014 तक भारत 5 ट्रिलियन डॉलर की अर्थव्यवस्था बने। जल्द ही नई औद्योगित नीति की घोषणा की जाएगी। इज ऑफ डूइंग बिजनेस में विश्व के शीर्ष 50 देशों की सूचि में आना हमारा लक्ष्य है। टैक्स व्यवस्था में सरलीकरण पर जोर दिया जा रहा है। अप्रत्यक्ष कर व्यवस्था को आसान और प्रभावी बनाया जा रहा है। जीएसटी को और सरल बनाने का प्रयास जारी है। छोटे व्यापारियों के हितों को ध्यान में रखते हुए मेरी सराकर ने कई कदम उठाए हैं।दुनिया की सबसे बड़ी स्वास्थ्य योजना आयुष्मान शुरू की गई। आदिवासी बाहुल्य इलाकों में एकलव्य मॉडल स्कूल बनाए जा रहे हैं। सरकार की यह सोच है कि ना सिर्फ महिलाओं का विकास हो बल्कि महिलाओं के साथ विकास हो।विश्व स्तर पर खेल के बेहतर प्रदर्शन से देश का गौरव बढ़ता है। भारत को विश्व स्तर की खेल शक्ति बनाने के लिए दूरदर्शी इलाकों में खिलाड़ियों की पहचान जरूरी है। खेलो इंडिया कार्यक्रम को व्यापक रुप देने का काम किया गया है।


 


पायलट ने जानबूझकर किया था क्रैश

पत्रिका का दावा! 'MH-370' विमान को पायलट ने जानबूझकर किया था क्रैश


आज से 5 साल पहले लापता हुई मलेशिया एयरलाइंस फ्लाइट MH370 पर पत्रिका द अटलांटिक ने एक सनसनीखेज दावा किया है! पत्रिका ने मुताबिक, इस प्लेन को उड़ा रहे पायलट जाहिरी अहमद शाह ने इसे जानबूझकर क्रैश किया था!


बता दें कि इस प्लेन ने 8 मार्च 2014 को कुआलालंपुर इंटरनेशनल एयरपोर्ट से उड़ान भरी थी! लेकिन बाद में इसका संपर्क रेडार से टूट गया था! 239 यात्रियों को ले जा रहे इस प्लेन के अवशेष बाद में हिंद महासागर में मिले थे!


डिप्रेशन में था पायलट!


रिपोर्ट के मुताबिक, शाह डिप्रेशन की स्थिति से गुजर रहा था. वह मानसिक तौर पर भी अस्वस्थ था! वो दो मॉडल्स को लेकर दीवाना था! उसकी पत्नी भी उसे छोड़ चुकी थी, क्योंकि उसके एयर होस्टेस के साथ संबंध थे! लिहाजा उसकी मानसिक स्थिति ठीक नहीं थी और वो डिप्रेशन का शिकार था!


क्रैश से पहले मर चुके थे यात्री!


विमान के उपकरणों को मैन्युअली बंद कर दिया गया था! इसमें कहा गया है कि पायलट ने इस विमान को क्रैश करने का सोच लिया था!पहले वह विमान को उस ऊंचाई पर ले गया जहां प्लेन के अंदर ऑक्सिजन कम होने लगती है!मुख्य केबिन में ऑक्सिजन मास्क सिर्फ 15 मिनट तक सपोर्ट कर सकता है!


शाह के पास कॉकपिट में ऑक्सिजन रही होगी! इसलिए वह कई घंटे तक विमान को काफी ऊंचाई पर घुमाता रहा, और इस दौरान यात्री ऑक्सिजन की कमी से पहले तो बेहोश हुए, और फिर प्लेन के क्रैश होने से पहले ही उनकी जान चली गई!


समुद्र में किया क्रेश


पहले तो शाह विमान को काफी ऊंचाई पर ले गया, और फिर उसने प्लेन को सीधे नीचे की तरफ मोड़ दिया! इसके चलते विमान काफी तेजी से नीचे आया और समुद्र में जाकर क्रैश हो गया!


सबसे लंबा चला खोज अभियान


MH370 का गायब होना किसी रहस्य से कम नहीं है!किसी विमान को खोजने का यह इतिहास में अब तक का सबसे लंबा अभियान था!इसमें लाखों डॉलर खर्च हुए!इसके बाद भी फ्लाइट MH370 को ढूंढ़ा नहीं जा सका!


यूक्रेन द्वारा कजान पर ड्रोन के माध्यम से हमलें

यूक्रेन द्वारा कजान पर ड्रोन के माध्यम से हमलें  सुनील श्रीवास्तव  मॉस्को। यूक्रेन द्वारा अमेरिका के 9 /11 जैसा अटैक करते हुए कजान पर ड्रोन ...