गुरुवार, 20 जून 2019

ससुराल की प्रताड़ना से क्षुब्ध, की आत्महत्या

वाराणसी ! चोलापुर मे ब्याज पर पैसा बांटने के लिए ना देने पर ससुराल वालों ने आत्महत्या करने को किया मजबूर !चोलापुर थाना अंतर्गत पलहीपट्टी गांव में उस समय हड़कंप मच गया !जब अलका नाम की 24 वर्षीय महिला के द्वारा फांसी लगाकर आत्महत्या करने की सूचना गांव वालों को मिली ।आग की तरह पूरे क्षेत्र में खबर फैल गई !अभी कुछ दिन पहले पलहीपट्टी भटपुरवा गांव में एक महिला आग लगाकर मरने की सूचना मिली ही थी, कि गांव वालों को तब से फांसी लगने की सूचना मिलते ही गांव में हड़कंप मच गया। मायके वालों का आरोप है कि ससुराल पक्ष वालों ने आए दिन अलका को पैसे मांगने के लिए मजबूर करते थे! जिससे उसने लाचार होकर यह कदम उठाया! फांसी पर लटकने वाली के मायके वालों ने बताया, कि 2017 में अलका की शादी पलहीपट्टी गांव के रामधनी तिवारी के बेटे सूरज से हुई थी! सूरज सैमसंग कंपनी ग्रेटर नोएडा मे काम करता है! उसकी पत्नी घर पर अपने सास ससुर देवर के साथ यहां पर रहती थी! अलका की शादी के पहले ही इसके पिताजी स्वर्गीय मोतीचंद पांडे का निधन हो गया था! चार भाइयों में अकेली बहन थी अलका ! गाजीपुर नोनहरा थाना अंतर्गत पहाड़पुर की रहने वाली अलका की शादी 2017 में हुई थी! तब से ससुराल पक्ष वालों ने बार-बार प्रताड़ित कर पैसे के लिए कर रहे थे ! पैसा ना देने पर अलका ने यह कदम उठाया! मौके पर चोलापुर क्षेत्राधिकारी अनिल राय थानाध्यक्ष हरी नारायण पटेल गोसाईपुर चौकी इंचार्ज मुन मौजूद रहे!


 


पुलिस अधीक्षक ने लगाया जनता दरबार

पुलिस अधीक्षक रायबरेली ने प्रातः अपने ऑफिस पहुंचकर लगाया जनता दरबार सुनी जनता की समस्याएं


रायबरेली ! पुलिस अधीक्षक सुनील कुमार सिंह ने अपने ऑफिस सुबह 9:00 बजे पहुंचकर आज लगाया जनता दरबार और जनता से व्यक्तिगत रूप से मिलते हुये सुनी समस्याएं साथ ही आए हुए प्रार्थना पत्रों पर कार्रवाई करने हेतु संबंधित अधिकारियों व कर्मचारियों से समस्याओं के निस्तारण हेतु उचित सुझावो के आदान प्रदान से निस्तारण का प्रयास किया जनता भी आज अपने पुलिस अधीक्षक से प्रत्यक्ष रूप से मिलते हुये अपने प्रार्थना पत्र देकर अपनी समस्याओं के निदान हेतु साक्षात्कार पाकर अति प्रसन्न दिखाई दी!


अंशु श्रीवास्तव


अमर उजाला के पत्रकार पर जानलेवा हमला

 पत्रकार पर जानलेवा हमला,पुलिस ने नहीं कार्यवाही
पत्रकारों की समस्या का सरकार के पास नहीं कोई निदान


शर्मनाक--सरकार पत्रकारों का नहीं दे रही ध्यान


शाहजहांपुर ! अमर उजाला के पत्रकार राजेश पर जानलेवा हमला, गंभीर हालत में बरेली के निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया! गांव की साप्ताहिक बाजार में अबैध वसूली के विरोध में ख़बर लिखने पर दबंगों ने घटना को दिया अंजाम!थाना जैतीपुर के कस्बे की साप्ताहिक बाजार की घटना।


बुधवार, 19 जून 2019

मोदी की अध्यक्षता में सर्वदलीय बैठक

पीएम मोदी की अध्यक्षता में हुई सर्वदलीय बैठक, 'एक देश एक चुनाव' पर अहम चर्चा


लोकसभा चुनाव के साथ ही सभी राज्यों की विधानसभाओं के चुनाव कराने सहित अन्य मुद्दों पर प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी द्वारा संसद भवन परिसर में बुधवार को सर्वदलीय बैठक बुलायी गयी। बैठक में कांग्रेस, समाजवादी पार्टी और बहुजन समाजवादी पार्टी ने हिस्सा नहीं लिया। 'एक देश एक चुनाव' समेत कई मद्दों पर हुई इस सर्वदलीय बैठक की अध्यक्षता पीए मोदी ने की।


संसद में प्रतिनिधित्व रखने वाले सभी राजनीतिक दलों के अध्यक्षों को बैठक में बुलाया गया था। दोपहर बाद शुरू हुई बैठक में राजग के घटक दल शिवसेना के अध्यक्ष राज ठाकरे पार्टी का स्थापना दिवस होने के कारण शामिल नहीं हो सके।


बैठक में मोदी के अलावा गृह मंत्री अमित शाह, रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह, सड़क परिवहन मंत्री नितिन गडकरी, जदयू के अध्यक्ष नीतीश कुमार, आरपीआई अध्यक्ष रामदास अठावले और अपना दल अध्यक्ष आशीष पटेल भी शामिल हुये।


 


वसुंधरा राजे अब हो गई है अलग-थलग


वसुंधरा राजे की अब दिल्ली में पैरवी करने वाला कोई नहीं।
इसलिए है अब अलग थलग। जैसा बोओगे वैसा काटोगे।

 जयपुर ! राजस्थान में भाजपा की राजनीति में तेजी से बदलाव हो रहा है। इसका सबसे ज्यादा खामियाजा पूर्व सीएम वसुंधरा राजे को उठाना पड़ रहा है। बदली हुई परिस्थितियों में अब दिल्ली में राजे की पैरवी करने वाला कोई नहीं है। एक ओर जहां राजे विरोधियों को दिल्ली में महत्वपूर्ण पद मिल रहे हैं, वहीं राजे को कोई महत्व नहीं दिया जा रहा है। लोकसभा चुनाव में वसुंधरा राजे के बगैर सभी 25 सीटों पर जीत दर्ज करने से उत्साहित राष्ट्रीय नेतृत्व अब किसी एक नेता के भरोसे रहने के बजाए सामूहिक नेतृत्व पर भरोसा कर रहा है। राष्ट्रीय नेतृत्व ने अब राजस्थान की राजनीति में कई नेताओं का स्तर मुख्यमंत्री पद से ऊपर कर दिया है। चाहे गजेन्द्र सिंह शेखावत हो या फिर ओम बिड़ला। एक वर्ष पहले तक राजस्थान में भाजपा पूरी तरह वसुंधरा राजे पर निर्भर थी, राजे के कहने से केन्द्र में मंत्री बनाए जाते थे, लेकिन दिसम्बर 2018 में विधानसभा चुनाव में भाजपा की हार का कारण भी राजे ही बनीं। यह कहा जा सकता है कि प्रदेश में राजे की वजह से भाजपा को अपनी सरकार गवानी पड़ी। लेकिन लोकसभा चुनाव के परिणाम बताते हैं कि प्रदेश की जनता का भरोसा नरेन्द्र मोदी और भाजपा में है। असल में राजे ने प्रदेश की राजनीति में जैसा बोया, अब वैसा ही काटना पड़ रहा है। राजनीति के जानकार जानते हैं कि भैरोसिंह शेखावत ही राजे को प्रदेश की राजनीति में लाए थे। बाद में शेखावत को ही राजे के खिलाफ मोर्चा खोलना पड़ा। भ्रष्टाचार के मुद्दे पर शेखावत प्रदेशभर में सभाएं की तब राजे ही मुख्यमंत्री थीं। यानि राजे ने शेखावत जैसे कद्दावर नेता को भी नहीं बख्शा। आज वो ही राजे प्रदेश राजनीति में अलग थलग हैं। तीन बार के सांसद बेटे दुष्यंत सिंह को केन्द्र में राज्यमंत्री बनवाने की स्थिति में भी नहीं है। दो बार के सांसद गजेन्द्र सिंह शेखावत और ओम बिड़ला क्रमश: केन्द्रीय मंत्री और लोकसभा के अध्यक्ष बन गए हैं। असल में राजे ने मुख्यमंत्री के पद पर रहते हुए नकारात्मक राजनीति की। अपने परिवार की महारानी की छवि को मुख्यमंत्री पद पर भी बनाए रखा। राजे यह भूल गईं कि मुख्यमंत्री का पद जनता ने दिया है। इसमें कोई दो राय नहीं कि राजस्थान में अब भाजपा राजे के चंगुल से निकल कर आम कार्यकर्ता के हाथ में आ गई है। जो राजे स्वयं को ही भाजपा मानने लगी थी, उन्हें अपनी ताकत का अंदाजा हो गया। अब देखना है कि क्या एक विधायक पद के तौर पर वसुंधरा राजे विधानसभा में जाती हैं या नहीं। अभी तो भाजपा के प्रदेशाध्यक्ष के पद पर भी चौंकाने वाली नियुक्ति होनी है। जहां तक मौजूदा अध्यक्ष मदनलाल सैनी का सवाल है तो राष्ट्रीय नेतृत्व का भरोसा सैनी पर बना हुआ है। राज्यसभा के सांसद सैनी को केन्द्र में मंत्री बना कर उपकृत किया जा सकता है। जानकारों की माने तो राजे के समक्ष राज्यपाल पद का प्रस्ताव रखा जा सकता है।
एस.पी.मित्तल!


राहुल गांधी का 49 वां जन्मदिन मनाया

राहुल गाँधी का 49 वाँ जन्मदिन मनाया ।
मोदीनगर !  स्थानिय बस स्टैंड स्थित राष्ट्रीय मजदूर कांग्रेस (इंटक) के कैम्प कार्यालय पर शहर कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष राकेश गोयल की अध्यक्षता में कांग्रेस पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष एवं सांसद राहुल गांधी का 49वां जन्मदिन केक काटकर बडे़ हर्षउल्लास के साथ मनाया गया। 
इस अवसर पर राष्ट्रीय मजदूर कांगे्रस (इंटक) के उत्तर प्रदेश प्रवक्ता बातौर मुख्य अतिथि सुरेश कुमार शर्मा ने अपने विचार रखते हुए कहा कि अच्छे दिन आने वाले है, का नारा देने वाली देश की जुमला सरकार से आज देश का किसान, मजदूर, गरीब तबका देश का युवा आज बहुत परेशान है दुखी है। आज किसान- मजदूर आत्महत्या करने के लिए मजबूर हो गया है। आज देश का युवा रोजगार के लिए दर बदर की ठोकर खा रहा है। सरकार अभी भी इस ओर कोई ध्यान नही दे रही हैं। श्री शर्मा ने कहा हम सब मिलकर ऐसी समस्याओं के समाधान के लिए जन आदोलन कर सरकार तक अपनी बात पहुँचाने का काम करेगें।
श्री शर्मा ने कहा कि मोदीनगर में श्रमिको कालोनी में रहने वाले मजदूरों के उनका हिसाब दिलवाने के साथ-साथ श्रमिक को आवास मुफ्त दिलवायें जायेगें और मोदियों द्वारा फैक्टी की भूमि व मशीनो को नही बेचने दिया जायेगा।  
इस मौके पर सुनील शर्मा जिला महासचिव, राकेश गोयल अध्यक्ष शहर कांग्रेस कमेटी, रजत राणा प्रदेश महासचिव व्यापार प्रकोष्ठ, आशोक शर्मा, डा0 एस0के0 शर्मा, बबीता शर्मा, रामपाल कश्यप, सतीश गौतम, कृष्णा गौतम, राहुल शर्मा, आशीष शर्मा, ने कांग्रेस पार्टी को मजबूत करने पर बल दिया।
इस अवसर पर हरविन्द्र भुटानी, विशाल कुमार, हिमाशु, विकास, दीपक सैनी, अर्जुन शर्मा, आदित्य पाण्डेय, सौरभ सैनी, अमित सैनी, निर्दोश कुमार, रोहित सैनी, अरूण शर्मा, विपिन कुमार, अजीम सहित सैकड़ो कार्यकर्ता मौजूद थे।


200 बेड के अस्पताल की तत्काल सुविधा करे सरकार


SKMCH में 200 बेड वाले आइसीयू की तत्काल व्यवस्था करे सरकार!


डाक्टर कफील खान


AES से बच्चों को सुरक्षित रखने के लिए इंसाफ मंच व डाक्टर कफील खान ने मुजफ्फरपुर में हेल्थ कैम्प का आयोजन किया


दवा का छिड़काव, साफ पानी, ग्लूकोज लेवल बनाए रखने के लिए पर्याप्त भोजन आदि की व्यवस्था करे सरकार


मुजफ्फरपुर ! डाक्टर कफील खान निलम्बित प्रवक्ता बी,आर,डी,मेडिकल कॉलेज गोरखपुर ने आज मुजफ्फरपुर के एसकेएमसीएच का दौरा किया और वहां के हालात का जायजा लिया. उन्होंने पीआईसीयू से लेकर वार्ड में भर्ती बच्चों को देखा और उनके परिजनों से बातचीत की!


उन्होंने अस्पताल के सुपरिटेंडेंट और बच्चा विभाग के एचओडी से भी मुलाकात की और महामारी का रूप ले चुकी चमकी बुखार के रोक-थाम के विषय पर विचार विमर्श किया!


वहीं ASE बीमारी से बच्चों को सुरक्षित रखने के लिए इंसाफ मंच व डाक्टर कफील खान ने मुजफ्फरपुर के दामोदरपुर में मेडिकल कैम्प का आयोजन किया! जिसमें 300 बच्चों को चेकप के बाद इन्हे मुफ्त में दवाइयां दी गई! डाक्टरो की टीम में डाक्टर कफील खान के आलावा डाक्टर अरशद अंजूम,डाक्टर एन आजम,डाo आशीष कुमार भी शामिल थे !इस मौके पर इंसाफ मंच बिहार के उपाध्यक्ष जफर आज़म, कामरान रहमानी, एम आजम, आफताब आलम भी उपस्थित थे!


यूक्रेन द्वारा कजान पर ड्रोन के माध्यम से हमलें

यूक्रेन द्वारा कजान पर ड्रोन के माध्यम से हमलें  सुनील श्रीवास्तव  मॉस्को। यूक्रेन द्वारा अमेरिका के 9 /11 जैसा अटैक करते हुए कजान पर ड्रोन ...