वाराणसी ! चोलापुर मे ब्याज पर पैसा बांटने के लिए ना देने पर ससुराल वालों ने आत्महत्या करने को किया मजबूर !चोलापुर थाना अंतर्गत पलहीपट्टी गांव में उस समय हड़कंप मच गया !जब अलका नाम की 24 वर्षीय महिला के द्वारा फांसी लगाकर आत्महत्या करने की सूचना गांव वालों को मिली ।आग की तरह पूरे क्षेत्र में खबर फैल गई !अभी कुछ दिन पहले पलहीपट्टी भटपुरवा गांव में एक महिला आग लगाकर मरने की सूचना मिली ही थी, कि गांव वालों को तब से फांसी लगने की सूचना मिलते ही गांव में हड़कंप मच गया। मायके वालों का आरोप है कि ससुराल पक्ष वालों ने आए दिन अलका को पैसे मांगने के लिए मजबूर करते थे! जिससे उसने लाचार होकर यह कदम उठाया! फांसी पर लटकने वाली के मायके वालों ने बताया, कि 2017 में अलका की शादी पलहीपट्टी गांव के रामधनी तिवारी के बेटे सूरज से हुई थी! सूरज सैमसंग कंपनी ग्रेटर नोएडा मे काम करता है! उसकी पत्नी घर पर अपने सास ससुर देवर के साथ यहां पर रहती थी! अलका की शादी के पहले ही इसके पिताजी स्वर्गीय मोतीचंद पांडे का निधन हो गया था! चार भाइयों में अकेली बहन थी अलका ! गाजीपुर नोनहरा थाना अंतर्गत पहाड़पुर की रहने वाली अलका की शादी 2017 में हुई थी! तब से ससुराल पक्ष वालों ने बार-बार प्रताड़ित कर पैसे के लिए कर रहे थे ! पैसा ना देने पर अलका ने यह कदम उठाया! मौके पर चोलापुर क्षेत्राधिकारी अनिल राय थानाध्यक्ष हरी नारायण पटेल गोसाईपुर चौकी इंचार्ज मुन मौजूद रहे!