गुरुवार, 20 जून 2019

मोदी का इमरान को संदेश, आतंक छोड़े

इमरान के संदेश पर पीएम मोदी का जवाब, कहा- आतंक का रास्‍ता छोड़ें


पाकिस्‍तान के प्रधानमंत्री इमरान खान ने लोकसभा चुनाव जीतने पर पीएम नरेंद्र मोदी को बधाई संदेश दिया था! उसके बाद आठ जून को एक खत लिखकर दोनों देशों के बीच बातचीत का आग्रह भी किया था! उसका जवाब देते हुए पीएम मोदी ने उनको चिट्ठी लिखी है! इसमें पीएम मोदी मोदी ने कहा है कि दोनों देशों के बीच संबंध तभी सुधर सकते हैं !जब पाकिस्तान आतंकवाद पर ठोस कार्रवाई करके दिखाए!


उल्‍लेखनीय है कि पाकिस्तान के प्रधानमंत्री इमरान खान ने आठ जून को अपने भारतीय समकक्ष नरेंद्र मोदी को एक पत्र लिख कर कहा कि कश्मीर मुद्दे सहित सभी सुलह योग्य समस्याओं के समाधान के लिए नई दिल्ली के साथ इस्लामाबाद वार्ता करना चाहता है! दरअसल, उससे एक दिन पहले भारत ने कहा था कि बिश्‍केक में शंघाई सहयोग संगठन (एससीओ) शिखर बैठक से इतर दोनों नेताओं के बीच कोई द्विपक्षीय बैठक नहीं होगी!


 


सरकार निर्माण कार्य में जुटी:राष्ट्रपति

नई सरकार शपथ लेने के साथ ही भारत निर्माण के कार्य में जुटी- राष्ट्रपति


 नई दिल्ली ! राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद ने सेंट्रल हॉल में संसद के दोनों सदनों को संयुक्त रूप से संबोधित किया। इस दौरान राष्ट्रपति ने सरकार के एजेंडे को लोगों के सामने रखा। राष्ट्रपति ने कहा कि सरकार ने शपथ लेने के साथ ही नए भारत के निर्माण में जुट गई। नया भारत जहां बंधता और समरसता सभी देशवासियों को जोड़ती हो, जहां विकास का लाभ हर क्षेत्र में और समाज की अंतिम पंक्ति में खड़े लोगों तक पहुंचे। इस दौरान राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद ने रवींद्रनाथ टैगोर के संदेश को भी याद किया।


हमारा लक्ष्य है कि 2014 तक भारत 5 ट्रिलियन डॉलर की अर्थव्यवस्था बने। जल्द ही नई औद्योगित नीति की घोषणा की जाएगी। इज ऑफ डूइंग बिजनेस में विश्व के शीर्ष 50 देशों की सूचि में आना हमारा लक्ष्य है। टैक्स व्यवस्था में सरलीकरण पर जोर दिया जा रहा है। अप्रत्यक्ष कर व्यवस्था को आसान और प्रभावी बनाया जा रहा है। जीएसटी को और सरल बनाने का प्रयास जारी है। छोटे व्यापारियों के हितों को ध्यान में रखते हुए मेरी सराकर ने कई कदम उठाए हैं।दुनिया की सबसे बड़ी स्वास्थ्य योजना आयुष्मान शुरू की गई। आदिवासी बाहुल्य इलाकों में एकलव्य मॉडल स्कूल बनाए जा रहे हैं। सरकार की यह सोच है कि ना सिर्फ महिलाओं का विकास हो बल्कि महिलाओं के साथ विकास हो।विश्व स्तर पर खेल के बेहतर प्रदर्शन से देश का गौरव बढ़ता है। भारत को विश्व स्तर की खेल शक्ति बनाने के लिए दूरदर्शी इलाकों में खिलाड़ियों की पहचान जरूरी है। खेलो इंडिया कार्यक्रम को व्यापक रुप देने का काम किया गया है।


 


पायलट ने जानबूझकर किया था क्रैश

पत्रिका का दावा! 'MH-370' विमान को पायलट ने जानबूझकर किया था क्रैश


आज से 5 साल पहले लापता हुई मलेशिया एयरलाइंस फ्लाइट MH370 पर पत्रिका द अटलांटिक ने एक सनसनीखेज दावा किया है! पत्रिका ने मुताबिक, इस प्लेन को उड़ा रहे पायलट जाहिरी अहमद शाह ने इसे जानबूझकर क्रैश किया था!


बता दें कि इस प्लेन ने 8 मार्च 2014 को कुआलालंपुर इंटरनेशनल एयरपोर्ट से उड़ान भरी थी! लेकिन बाद में इसका संपर्क रेडार से टूट गया था! 239 यात्रियों को ले जा रहे इस प्लेन के अवशेष बाद में हिंद महासागर में मिले थे!


डिप्रेशन में था पायलट!


रिपोर्ट के मुताबिक, शाह डिप्रेशन की स्थिति से गुजर रहा था. वह मानसिक तौर पर भी अस्वस्थ था! वो दो मॉडल्स को लेकर दीवाना था! उसकी पत्नी भी उसे छोड़ चुकी थी, क्योंकि उसके एयर होस्टेस के साथ संबंध थे! लिहाजा उसकी मानसिक स्थिति ठीक नहीं थी और वो डिप्रेशन का शिकार था!


क्रैश से पहले मर चुके थे यात्री!


विमान के उपकरणों को मैन्युअली बंद कर दिया गया था! इसमें कहा गया है कि पायलट ने इस विमान को क्रैश करने का सोच लिया था!पहले वह विमान को उस ऊंचाई पर ले गया जहां प्लेन के अंदर ऑक्सिजन कम होने लगती है!मुख्य केबिन में ऑक्सिजन मास्क सिर्फ 15 मिनट तक सपोर्ट कर सकता है!


शाह के पास कॉकपिट में ऑक्सिजन रही होगी! इसलिए वह कई घंटे तक विमान को काफी ऊंचाई पर घुमाता रहा, और इस दौरान यात्री ऑक्सिजन की कमी से पहले तो बेहोश हुए, और फिर प्लेन के क्रैश होने से पहले ही उनकी जान चली गई!


समुद्र में किया क्रेश


पहले तो शाह विमान को काफी ऊंचाई पर ले गया, और फिर उसने प्लेन को सीधे नीचे की तरफ मोड़ दिया! इसके चलते विमान काफी तेजी से नीचे आया और समुद्र में जाकर क्रैश हो गया!


सबसे लंबा चला खोज अभियान


MH370 का गायब होना किसी रहस्य से कम नहीं है!किसी विमान को खोजने का यह इतिहास में अब तक का सबसे लंबा अभियान था!इसमें लाखों डॉलर खर्च हुए!इसके बाद भी फ्लाइट MH370 को ढूंढ़ा नहीं जा सका!


सरकारी हेडपंप पर किया कब्जा

दबंग ने किया शासकीय हैंडपंप को निकाल अपना कब्जा प्रशासन बैठी रही बनमुख दर्शक


दबंग के ऊपर कार्रवाई से जिले के अधिकारियों की छूट रहे पसीने


राजेश सिंह 


सिंगरौली! जिले के मुख्यालय से महज कुछ ही दूर शासन चौकी ग्राम तियारा में इन दिनों यह मामला बड़ी तेजी से फैल रहा है !आपको बता दें कि एक तरफ जिले में भीषण गर्मी के कारण पानी को लेकर हाहाकार मची है !वहीं दूसरी तरफ अपनी राजनीति पकड़ और दबंगई के कारण ग्राम तियरा निवासी सज्जन सिंह बैंश्य पिता रामसयन वैश्य जो अपने घर के सामने लगे शासकीय हैंडपंप को हटवा कर, शासकीय बोर में अपना कब्जा जमाए बैठे हैं! जिसके कारण ग्राम वासी बूंद-बूंद पानी को तरस रहे हैं ! पीड़ित ग्राम वासियों के बताए अनुसार जब उन्होंने इसकी सूचना शासन चौकी को दी तब चौकी प्रभारी बड़े ताव में आकर कार्रवाई करने की बात की है! परंतु दबंग का नाम सुनते ही चौकी प्रभारी को ना जाने क्यों सांप सूंघ गया!  आवेदन के बाद भी आज तक कोई भी ठोस कदम नहीं उठाया गया! ग्रामीणों ने बताया कि दबंग के ऊपर खादी वालों का हाथ है !जिसके कारण शासन प्रशासन भी उसके खिलाफ कार्यवाही करने से कतराती है! जिसके कारण आज तक ग्राम वासियों को न्याय नहीं मिल पा रहा है! और पानी के लिए दर-दर भटकने को मजबूर हो रहे हैं!


ग्राम वासियों ने लगाए जिला कलेक्टर से न्याय की गुहार


सबसे रोचक बात तो यह है कि शासन चौकी से कोई भी कार्रवाई नहीं होने पर ग्राम वासियों ने आवेदन लिख कलेक्टर कार्यालय पहुंच गए जहां कलेक्टर कार्यालय में आवेदन देने के बाद भी आज तक कलेक्टर साहब ने भी इसकी सुध बुध नहीं ली! जिसके कारण जिले में तरह-तरह की बातें हो रही है! आपको बता दें कि हर चौराहे और पान की दुकानों पर बस यही चर्चा बनी हुई है! क्या जिले के तेजतर्रार कहे जाने वाले ,कलेक्टर साहब को भी नेता जी का भय सता रहा है !या फिर कोई और ही मामला है ?जिसके कारण दबंग के ऊपर ना तो कोई कार्यवाही की जा रही है, और ना ही गांव वासियों को कोई न्याय दिलाने की बात कही जा रही है!


दबंग के ऊपर आखिर किस खादी वाले नेता की बनी है मेहरबानी


उक्त मामले को देखने के बाद सवाल तो यह खड़ा होता है! कि आखिर इस दबंग के ऊपर ऐसे किस खादी वाले नेता जी की मेहरबानी बनी हुई है! जिसके कारण शासन चौकी प्रभारी तो छोड़ जिले के कलेक्टर महोदय को भी कार्यवाही करने के नाम पर पसीने छूट रहे हैं !


लोनी में फिर किया जारहा अवैध कब्जा

लोनी विधायक, एसडीएम,  क्षेत्र अधिकारी मामले को संज्ञान में लेकर कार्यवाही करें


 



 गाजियाबाद ! लोनी कोतवाली क्षेत्र की विकास नगर वार्ड नंबर एक स्थित पंडित दीनदयाल स्कूल के पास सरकारी जमीन पर दबंगों द्वारा जबरन किया जा रहा है! अनाधिकृत रूप से पहले भी दबंगों ने कब्जा करने की कोशिश की थी! जिसमें कॉलोनी वासियों ने तहसील दिवस में शिकायत कर अवैध कब्जे को रुकवाया था ! जिसमें लोनी एसडीएम ने आदेश देकर तत्काल कार्यवाही से रुकवाया था! दबंगों के खिलाफ कार्यवाही करने के आदेश दिए थे ! लेकिन अब दोबारा से संदीप नाम के दबंग व्यक्ति द्वारा इस सरकारी जमीन पर कब्जा किया जा रहा है! इस दबंग द्वारा कॉलोनी वासियों को जान से मारने की धमकी तक दी जा रही है! जब इसकी शिकायत पुलिस से करने की बात कही तो, इस ने कॉलोनी वासियों से प्रशासन द्वारा कोई कार्यवाही ना करने की भी बात कही है! आखिर यह सब किसके संरक्षण मे हो रहा है? 


विधायक को जन्मदिन की शुभकामनाएं

विधायक मंजू सिवाच को दी जन्मदिन की बधाई
गाजियाबाद!मोदीनगर विधायक डॉ मंजू सिवाच जन-जन के हृदय पर राज करने वाली सबकी चहेती और लोकप्रिय छवि की धनी है !विधानसभा के लोग विधायक की कार्यविधि और समस्या निस्तारण की कार्यक्षमता से प्रभावित है !जिसकी वजह से विधानसभा की जनता का अपार स्नेह प्राप्त हो रहा है! विधायक के जन्मदिन के अवसर पर,क्षेत्र के लोगों ने ढेर बधाइयां और शुभकामनाएं दी! इस अवसर पर अमितेश जैन जिला संयोजक एवं नितिन त्यागी सहसंयोजक व्यापार प्रकोष्ठ भाजपा के द्वारा पुष्प-गुच्छे देकर, विधायक की लंबी आयु की प्रार्थना भी की!


मुख्य चिकित्सा अधिकारी ने लगाई फटकार

झोलाछाप बेलाल अहमद के मकान में संचालित हो रहे अवैध अस्पताल संचालक के सम्बन्ध में मुख्य चिकित्सा अधिकारी ने लगाई कड़ी फटकार 


नया पंजीकरण करने से भी किया इनकार


संचालक शैलेन्द्र जायसवाल को एक बार फिर निराशा हाथ लगी


अंबेडकर नगर ! मामला नगर पंचायत इल्तिफातगंज का है जहां पर झोलाछाप बेलाल अहमद अपनी पत्नी झोलाछाप किस्मतुन्निशा के साथ मिलकर हाजी मेमोरियल यूनानी दवाखाना की आड़ में दवा बेचने के नाम पर अवैध अस्पताल का संचालन कर रहा है! जिसके पास ना ही कोई डिग्री है, और ना ही उक्त अस्पताल का पंजीयन है! परंतु अवैध तरीके से मुख्य चिकित्सा अधिकारी कार्यालय के अधिकारियों पर दबाव बनाकर भाजपा पार्टी में सम्मिलित होने का नाटक करके सत्ता के नाम पर नया रजिस्ट्रेशन उसी बिल्डिंग में कराने की फिराक में था ! जिसे कुछ दिन पूर्व सील करने का आदेश दिया जा चुका है ! जिसके संबंध में जिलाधिकारी महोदय एवं शासन प्रशासन को पत्र के माध्यम से अवगत भी कराया जा चुका है ! जिलाधिकारी महोदय द्वारा हाजी मेमोरियल यूनानी दवाखाना के नाम से संचालित हो रहे अवैध अस्पताल पर कठोर कार्यवाही करने का आश्वासन भी दिया गया है !अवैध अस्पताल की जांच भी करवाने का निर्देश दिया है।


यूक्रेन द्वारा कजान पर ड्रोन के माध्यम से हमलें

यूक्रेन द्वारा कजान पर ड्रोन के माध्यम से हमलें  सुनील श्रीवास्तव  मॉस्को। यूक्रेन द्वारा अमेरिका के 9 /11 जैसा अटैक करते हुए कजान पर ड्रोन ...