बुधवार, 19 जून 2019

सीएमओ की कार्यशैली पर उठ रहे सवाल

छोलाछाप डाक्टर के इलाज से युवक की मौत, सीएमओ की कार्यशैली पर उठे सवाल


रायबरेली, लालगंज। जिले का स्वास्थ्य महकमा इस वक्त बेपटरी है। स्वास्थ्य विभाग के आला हाकिम के लचर रवैये से आए दिन बेग़ुनाव मरीजों की मौत हो रही है। सीएमओ डॉक्टर डी के सिंह की बेपरवाही का आलम ये है कि पूरे जिले में झोलाछाप डॉक्टरों का जाल फैल गया है। इन झोलाछाप डॉक्टरों के इलाज से मरीज़ों की मौत एक आम बात हो गई है। ऐसा ही एक मामला कोतवाली क्षेत्र के हसनापुर गांव मे झोलाछाप डाक्टर के एक युवक की मौत हो जाने का मामला प्रकाश मे आया है। ठकुराईनखेडा गांव निवासी राहुल कुमार पुत्र रामनरेश ने लालगंज पुलिस को तहरीर देकर बताया कि बीती रात उसका भाई अनूप कुमार बीमार हो गया था। जिसका इलाज हसनापुर गांव के एक प्राईवेट चिकित्सक से कराया था जिसमे उसकी मौत हो गई है। पुलिस ने शव को कब्जे मे लेकर पीएम के लिये भेज दिया है। पुलिस मामले की जांच कर रही है।
अंशू श्रीवास्तव 


पीडब्ल्यूडी के द्वारा, जमीन पर कब्जा

इटावा, चरकनगर ! कार्यक्रमानुसार तहसील समाधान दिवस तहसील सभागार में उपजिलाधिकारी इंद्रजीत सिंह आईएएस की अध्यक्षता में संपन्न हुआ! इस दौरान 63 प्रार्थना पत्र पोर्टल पर दर्ज किए गए जिनके निस्तारण हेतु त्वरित कार्यवाही की गई।
उपलब्ध जानकारी के अनुसार तहसील सभागार में तहसील समाधान दिवस कार्यक्रम उपजिलाधिकारी इंद्रजीत सिंह आईएएस की अध्यक्षता में संपन्न हुआ इस अवसर पर पीड़ितों के द्वारा 63 प्रार्थना पत्र पोर्टल पर दर्ज कराए गए!जिन पर अधिकारी ने संज्ञान लेते हुए संबंधित विभागों को इस आदेश के साथ की प्रार्थना पत्रों की जांच केवल टेबल पर बैठकर न की जाए बल्कि दोनों पक्षों को मौके पर बुलाकर और स्थलीय निरीक्षण के साथ समाधान किया जाए! यदि किसी प्रकार की कोई दिक्कत आती है तो इस संबंध में संबंधित वरिष्ठ अधिकारी से सहयोग लिया जाए। इस कार्यक्रम के दौरान कांग्रेसी नेता अश्वनी त्रिपाठी, रविंद्र त्रिपाठी के नेतृत्व में पीडब्ल्यूडी विभाग के द्वारा टकरूपुरा में बनाए जा रहे मार्ग में ग्रामीणों की अनाधिकृत जमीन पर बगैर कोई सूचना दिए कब्जा किया जा रहा है! जिसका किसानों ने विरोध किया और उप जिला अधिकारी चकरनगर को ज्ञापन देते हुए विधि अनुकूल कार्यवाही करने और जमीन का मुआवजा दिए जाने से संबंधित मांग की गई। ज्ञापन देने वालों में बृजेन्द्र त्रिपाठी, नगेंद्र त्रिपाठी, राम सिंह द्विवेदी, श्री कृष्ण कठेरिया, आजाद कठेरिया, फूलन देवी, गंगाराम कठेरिया, माया देवी व आसाराम आदि मौजूद रहे। ग्रामसभा गौहानी की तरफ से विद्युत विभाग व लाइन पर काम करवा रहे ठेकेदार की अनियमितता से संबंधित एक प्रार्थना पत्र तहसील दिवस में पीठासीन अधिकारी इंद्रजीत सिंह को दिया गया जिस पर उन्होंने क्षेत्र में चढ रहे बेतहाशा पारे को मद्देनजर रखते हुए जनहित में तुरंत संज्ञान लेते हुए स्थलीय निरीक्षण कराए जाने के सख्त आदेश पारित किए मौके पर तत्काल बैच भेज कर समस्या के समाधान का सख्त आदेश दिया।
तहसील दिवस कार्यक्रम में तहसीलदार नरेंद्र सिंह, पुलिस क्षेत्राधिकारी चंद्रपाल सिंह, खंड विकास अधिकारी प्रमोद कुमार के साथ साथ संबंधित विभिन्न विभागों के अधिकारी व कर्मचारी मौके पर मौजूद रहे!
डाँ एस बी एस चौहान_


एसएसपी लखनऊ की जनता से अपील

एसएसपी लखनऊ की जनता से अपील


 लखनऊ ! एसएसपी लखनऊ कलानिधि नैथानी द्वारा जनता से अपील की गयीं है कि गाड़ियों की चोरी, लूट की घटनाएं, मोबाइल स्नैचिंग, बच्चों की गुमशुदगी और साइबर अपराध से जुड़े मामलों में अब यूपी पुलिस के मोबाइल एप्लीकेशन यूपी कॉप एप' के माध्यम से अज्ञात के खिलाफ ई-एफआईआर दर्ज कराई जा सकेगी।


किसी सामान या दस्तावेज के गुम हो जाने की सूचना भी एप के माध्यम से दर्ज करा सकेंगे। इसके लिए उन्हें थानों के चक्कर नहींकाटने पड़ेंगे। एसएसपी लखनऊ  कलानिधि नैथानी द्वारा बताया गया कि 'यूपी कॉप एप' आमजन की सुविधाको ध्यान में रखते हुए बनाया गया है।
गाड़ियों की चोरी, लूट की घटनाएं, मोबाइल स्नैचिंग, बच्चों की गुमशुदगी और साइबर अपराध से जुड़े मामलों में पीड़ित को थानों के चक्कर लगाने होते हैं और समय से एफआईआर दर्ज न होने पर भारी नुकसान उठाना पड़ता है।


ऐसे में इन मामलों की त्वरित एफआईआर की सुविधा शुरू की गई है। संबंधित पुलिस कार्मिकों के डिजिटल हस्ताक्षर के साथ पीड़ित को एफआईआर की कॉपी उसके ई-मेल पर उपलब्ध करा दी जाएगी। एप के माध्यम से एफआईआर दर्ज कराने की सुविधा देने वाला यूपी देश का पहला राज्य है!


ट्रैक्टर ट्रॉली पलटने से 4 की मौत

मुज़फ्फरनगर, बुढाना! ईट से भरा ट्रेक्टर ट्रॉली पलटी, हादसे में 4 मजदूरों की मौके पर दर्दनाक मौत। 
बुढाना क्षेत्र के गाँव जोला निवासी ईटों से भरी ट्रॉली हापुड लेकर जा रहे थे। आज सुबह 3 बजे हापुड पुल पर चढ़ने के दौरान ट्रेक्टर ट्रॉली चढ़ाई ज्यादा और ट्रॉली ईंटो से लोड होने की वजह से ट्रेक्टर ट्रॉली पुल पर चढ़ने में फेल हो गया। ड्राइवर ने ब्रेक लगाने की भरपूर कोशिश की लेकिन कामयाब नही हुआ।ट्रेक्टर ट्रॉली चढ़ाई पर वापस जाते देख ड्राइवर ट्रेक्टर से छलांग लगाकर खुद को बचा लिया! लेकिन ईंट से भरी ट्रॉली के ऊपर चार मजदूर सो रहे थे। इसलिये 4 मजदूर हादसे का शिकार हो गए। ड्राइवर व मृतक चारों मजदूर बुढाना क्षेत्र के गाँव जोला निवासी थे ! हादसा होने के बाद ग्राम ज़ोला में मातम छाया हुआ।


खनन माफियाओं ने पत्रकार को बुरी तरह पीटा

खनन माफियाओं ने पत्रकार को पीट-पीटकर किया मरणासन्न!


एस•पी•के आदेश पर मुकदमा पंजीकृत


 कौशांबी ! कोखराज थाना क्षेत्र के अंतर्गत संदीपनघाट के अलावलपुर कछार से चल रहा गंगा बालू का अवैध खनन की खबर जनपद के एक पत्रकार द्वारा कुछ दिन पहले वायरल की गई थी, जिसके कारण अवैध खनन माफियाओं ने उपरोक्त पत्रकार को जमकर पीट-पीटकर मरणासन्न पर पहुंचा दिया है । सूचना मिलने पर शासनिक व प्रशासनिक अधिकारियों ने दलबदल के साथ मौके पर पहुंच कर संदीपघाट व अलावलपुर कछार से अवैध गंगा बालू खनन कर रहे माफियाओं एवं जे•सी•बी• मशीन तथा दर्जनों ट्रैक्टर जो अवैध खनन में संलिप्त वाहनों को सीज कर दिया है।आपको बतादें कि खबर कवरेज करने गए पत्रकार को खनन माफियाओं ने जमकर मारा- पीटा!जिससे पत्रकार को गम्भीर चोटें आईं!
कुछ दिन पूर्व पत्रकार द्वारा खनन माफियाओं के खिलाफ खबर वायरल की गई थी! आपको बतादें कि जनपद कौशाम्बी के MSS NEWS चैनल के ब्यूरो चीफ मो0शारूख को खबर वायरल करना महंगा पड़ गया!दबंग ने एक राय होकर खनन माफियाओं ने अपने साथियों के साथ मिलकर पत्रकार को लोहे की रॉड, लाठी-डण्डें व लात-जूतों से मार- पीट कर मरणासन्न पर पहुंचा दिया! पत्रकार को खनन माफियाओं ने उस वक्त मार-पीट कर लहू-लुहान कर दिया! जब पत्रकार जनपद के कोखराज थाना क्षेत्र में खबर कवरेज करने गए थे! पीड़ित पत्रकार की मानें तो खनन माफियाओं के खिलाफ अवैध गंगा बालू खनन के सम्बंध में कुछ दिन पहले खबर वायरल की गई थी ! दबंग खनन माफिया भन्ना गये थे !इसी बात को लेकर खनन माफियाओं ने ताबड़- तोड़ हमला बोल कर उपरोक्त पत्रकार को मार पीट कर घायल कर दिये! पीड़ित ने हल्का थाने में सूचना दी परन्तु कोखराज पुलिस ने नहीं की कोई कार्यवाई! एसपी के दखल के बाद हरकत में आया कोखराज थाना! पुलिस अधीक्षक प्रदीप कुमार गुप्ता ने दबंगो के खिलाफ मुकदमा पंजीकृत करने का दिया आदेश,पत्रकार को गम्भीर हालत में पहुंचाया गया जिला अस्पताल! कोखराज़ थाना क्षेत्र के चाकवन चौराहे की घटना।


राजेश कुमार 


बुखार से मरने वाले बच्चे अनुसूचित जाति के

सांसद का शर्मनाक बयान, बोले- बुखार से मरने वाले बच्चे 'अनुसूचित जाति' के होते हैं

 पटना ! अभी तक बिमारी अज्ञात है। हर कोई अपनी राय दे रहा है। मेरा मानना है कि हमें 4जी पर ज्यादा काम करने की जरूरत है। पहले जी से गांव, दूसरे जी से गर्मी, तीसरे जी से गरीबी और चौथे जी से गंदगी। कहीं न कहीं इससे इस बीमारी का ताल्लुक है। जो भी इलाज के लिए मरीज आते हैं, वह गरीब तबके से होते हैं। ज्यादार अनुसूचित जाति के होते हैं। उनका रहन-सहन का स्तर बहुत नीचे है। उसको भी ऊपर उठाने की जरूरत है।”ये बेतुका बयान मुजफ्फपुर से बीजेपी सांसद अजय निषाद ने दिया है। जिन्होंने बीमारी में भी जात का पता लगा लिया है। सविंधान के नाम पर शपथ लेने वाले ये सांसद बीमारी के लिए सरकार को दोषी नहीं मानते है।


बल्कि इसके लिए भी जाति ज़िम्मेदार है हैरान करने वाली बात ये है की ऐसे जातिवादी नेता उस पार्टी से आते है जिसका नारा 'सबका साथ सबका विकास और सबका विश्वास है'। बीजेपी सांसद यही नहीं रुकते उन्होंने ये भी कहा कि मामला मुख्यमंत्री के संज्ञान में है हर इंसान की अपनी व्यस्तता होती है।अब ये नीतीश कुमार पर बीजेपी सांसद का तंज था या वो वाकई इस बात को मानते है। ये तो वही जाने, मगर जातिवादी बयान जो उन्होंने दिया है वो बेहद शर्मनाक है और बीजेपी के सबका साथ सबका विकास के नारे की पोल भी खोलता है।


क्योंकि जहां से वो सांसद चुने गए है वहां बच्चों की मौत ने देश को हिलाकर रख दिया है। क्या अस्पतालों में दवाओं और बेड की कमी के पीछे भी वजह जाति है? क्या मासूम बच्चे जो जाति का ज भी नहीं जानते होंगें उनके लिए ऐसा बयान देना कितना शर्मनाक है वो भी तब जब आप जनता के प्रतिनिधि हो।बता दें कि बिहार के मुजफ्फरपुर में सैकड़ों बच्चे एक्यूट इंसेफेलाइटिस सिंड्रोम (AES) यानी चमकी बुखार की चपेट में हैं। मुजफ्फरपुर में इस बुखार से मरने वालों की संख्या बढ़कर 108 हो गई है, वहीं अस्पतालों में भर्ती बीमार बच्चों की संख्या 414 बताई जा रही है है। अबतक सिर्फ मुजफ्फरपुर के सरकारी श्रीकृष्णा मेडिकल कॉलेज एंड हॉस्पिटल में ही 89 मौत हो चुकी है।


डीआरएम बंगले के पास लगी भीषण आग

वाराणसी ! वाराणसी के लहरतारा क्षेत्र में स्थित डीआरएम बंगले के पास नार्दन रेलवे के खाली पड़े एक घर में भीषण आग लग गई । आग लगने की सूचना पर रेलवे विभाग के कर्मचारी और फायर ब्रिगेड की टीम ने आग बुझाने के लिए कड़ी मशक्कत की लेकिन घर के अंदर आग होने की वजह से आग बुझ नहीं रही थी जिसके लिए उन्हें जेसीबी मंगवा कर घर का एक हिस्सा तोड़ना पड़ा । बताया जा रहा है कि डीआरएम बंगले के सामने नार्दन रेलवे का एक घर जर्जर अवस्था में खाली पड़ा हुआ था! जिसमें कुछ ठेकेदारों ने अपने लकड़ी के सामान रखे हुए थे, और वहां आए दिन संदिग्ध लोग मौजूद रहते हैं । इसी घर में अचानक आग लग गई जिसके बाद पूरे क्षेत्र में अफरा-तफरी मच गई । इस पूरे मामले की जांच के लिए रेलवे विभाग के अधिकारी जुट गए हैं । वहीं डीआरएम ऑफिस के पास रहने वाले रेलवे विभाग के कर्मचारियों के परिजनों में खौफ का माहौल है । मौके पर पहुंचे स्थानीय पुलिस टीम के अधिकारियों का कहना था कि आपको अब काबू पा लिया गया है और जो भी कार्यवाई होगी वह रेलवे विभाग की तरफ से होगी क्योंकि यह हिस्सा रेलवे क्षेत्र में आता है ।


सन्तोष कुमार सिंह


बार-बार विदेश जाने वाले 'पीएम' कुवैत रवाना हुए

बार-बार विदेश जाने वाले 'पीएम' कुवैत रवाना हुए  इकबाल अंसारी  नई दिल्ली। कांग्रेस ने शनिवार को प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी पर कटाक्ष ...