मंगलवार, 18 जून 2019

सड़क हादसे में 6 दर्दनाक मौत

सीतापुर- सीतापुर-लखीमपुर रोड पर बरात‍ियों को लेकर जा रही ट्रैक्‍टर-ट्राली में एक टैंकर ने जोरदार टक्‍कर मार दी। टक्‍कर इतनी जोरदार थी क‍ि मौके पर ही तीन लोगों की मौत हो गई, जबक‍ि तीन की मौत ज‍िला अस्‍पताल में हुई। मरने वालों में एक बच्‍चा भी है। पुल‍िस ने सभी घायलों को ज‍िला अस्‍पताल भेजा।
शहर कोतवाली क्षेत्र के गांव शाहपुर दलाल निवासी सुनील की बरात सोमवार की शाम मछरेहटा थाना क्षेत्र के गाव शेनपुर गढ़ी जा रही थी। रास्ते में सीतापुर - लखीमपुर मार्ग पर शहर कोतवाली क्षेत्र के गांव टेडवा चिलौला के निकट एक टैंकर ने ट्रैक्टर ट्राली में टक्कर मार दी। टक्कर इतनी जबरदस्त थी की मौके पर ही तीन लोगों की मौत हो गई। मरने वालों में शाहपुर दलावल निवासी अनिल कुमार और छोटा शामिल हैं। जबकि एक मृतक की पहचान नहीं हो पाई है। वह बरात का नृतक बताया जा रहा है।
वहीं पुलिस ने हादसे में घायल 22 लोगों को ज‍िला अस्‍पताल भ‍िजवाया, जहां तीन और घायलों की मौत हो गई। अस्‍पताल में मरने वालों में दिलावर गांव के निवासी तेजपाल 40 और इसी गांव के निवासी विनोद 38 के अलावा एक बच्चा अंकित भी है। हादसे में घायल लोगों में अनुपम 32 निवासी गोरिया खैराबाद, विकास 17 योगेंद्र 5, अवध राम 10 रामकिशन, सूरज 8, अंकित 10, पहाड़ी 40 विनोद 35 बताया जा रहे हैं। अनुपम को छोड़कर बाकी सभी घायल दलावल, शाह महोली के रहने वाले हैं।


संस्थाओं का योगदान बेहद जरूरी

गाजियाबाद ! लोनी विधानसभा में नेहरू युवा केन्द्र गाज़ियाबाद के तत्वाधान में पड़ोस युवा संसद योगाभ्यास सामंजस्य ओर शांति के लिए योग कार्यक्रम का आयोजन नेहरू महिला मंडल बलराम नगर मंडल अध्यक्ष सुषमा त्यागी ओर सरोज सैनी की टीम ने किया ! कार्यक्रम में भाजपा नेता विजेन्द्र त्यागी ने लोनी में महिला शशक्तिकरण को मजबूत करने के लिए सुषमा त्यागी की टीम को धन्यवाद दिया और आने वाली 10 अगस्त को राष्ट्रीय सवभिमान रक्षाबंधन यात्रा के लिए लोनी की सभी बहनों ओर भाइयो का आह्वान किया !नेहरू युवा केन्द्र के जिला समन्वयक शिवदेव शर्मा ने कार्यक्रम की जानकारी दी और योग के महत्व प्रकाश डाला कार्यक्रम में लोनी नगर पालिका चेयरमैन रंजीता धामा ,संगीता ठाकुर ,रवि शर्मा ओर सेकड़ो प्रतिभागियों ने भाग लिया जीवन के लिए योग बहुत ही आवश्यक है !


ऑनलाइन का अधूरापन नुकसान का

एडीए में नक्शा ऑनलाइन पास कराने की प्रणाली शुरू होते होते फिर रह गई
आखिर कब तक आम आदमी का खून चुसेगी यह भ्रष्ट व्यवस्था 


पिछले कुछ दिनों में अजमेर विकास प्राधिकरण में सरकार ने नक्शा प्रस्तुत करने की एवं स्वीकृत कराने की ऑनलाइन योजना बनाई थी। जिसका तोड़ एडीए में व्याप्त भ्रष्ट प्रशासनिक तंत्र ने निकाल लिया है । हाल ही में कुछ दिन पहले सरकार द्वारा यह नई प्रणाली अपनाने हेतु मानस बनाया गया था । जिसके तहत ऑनलाइन नक्शे लेने के लिए 4 लेयर में नक्शा वेबसाइट के माध्यम से स्वीकृति हेतु प्रस्तुत करना प्रस्तावित था। जिसके शुरू होते ही लोगों को ऑनलाइन ही अपना नक्शा प्रस्तुत कर आवेदन करने की सुविधा दी जानी थी।लेकिन अब यह फिर संभव होने में देरी होती दिखाई देने लगी है। क्योंकि एडीए प्रशासन के पास ऑनलाइन नक्शा स्वीकृत करने की प्रणाली में मौजूदा एडीए कर्मचारियों को ट्रेनिंग देना बाधा के रूप में उभर कर सामने आया है ।यह भी खूब ही भैया ! सरकार चाहती है कि सारी प्रणाली ऑनलाइन कर दी जाए ताकि आम जनता को परेशानी का सामना ना करना पड़े और रोज-रोज के एडीए के चक्कर लगाने न पड़े । लेकिन नहीं साहब !!! ऐसे कैसे हो जाएगा ? अब तक तो अजमेर विकास प्राधिकरण में जितने भी लोग भीतर की कार्यप्रणाली और कार्यशैली से वाकिफ हैं. वह यही जानते हैं कि बिना पैसा खिलाए या सुविधा शुल्क दिए यहां कुछ भी संभव नहीं है ।आपको जानकारी के लिए बता दें की शहर भर में ऐसे दलाल भी घूम रहे हैं जो मात्र एडीए का नक्शा पास कराने की फाइल बनाने हेतु मोटी राशि आम लोगों से वसूल लेते हैं । फिर उसके बाद प्रोसेस में फाइल चलाने इत्यादि का सुविधा शुल्क अलग है । अब यदि यह प्रणाली ऑनलाइन हो जाएगी तो एडीए मैं व्याप्त भ्रष्टाचारी तंत्र की जेबें आखिर कैसे भरेंगी ? तो साहब इसका तोड़ निकालते हुए एडीए प्रशासन ने यह कह दिया है कि - उनके अधिकारियों को ऑनलाइन नक्शा स्वीकृत करने की ट्रेनिंग की जरूरत है। मतलब कुछ भी ! 
इस देश में व्याप्त भ्रष्टाचार की जड़ें इतनी ज्यादा गहरा चुकी हैं कि वह सरकार की मंशा पर भी पानी फेरने में 2 सेकेंड का समय लगाती हैं।अजमेर शहर के प्रॉपर्टी डीलर एसोसिएशन के कुछ पदाधिकारी भी इसके समर्थंन में यह कहते हुए नजर आ रहे हैं कि - अभी तक आम जनता ऑनलाइन प्रणाली से बहुत ज्यादा सहज नहीं है इसलिए यह प्रणाली एडीए के काम में रोड़ा अटका ने वाली साबित हो रही है। कोई इन लोगों से यह पूछे कि - क्यों भाई ??? आम आदमी क्या आज अपना आधार कार्ड अपडेट करवाने के लिए नहीं पहुंचता क्या ई मित्र वालों के पास ? बस समझने की देरी है आम आदमी को की भाई यदि ऑनलाइन नक्शा जमा करवाओगे तो अधिकारी वर्ग को समयावधि के भीतर काम करके देना ही पड़ेगा। और फ़ाइल प्राप्ति की रसीद भी ऑनलाइन ही मिल जाएगी।
दरअसल सच्चाई यह है की यह प्रॉपर्टी डीलरों , अधिकारियों और दलालों का गठबंधन ही है जिसने यहां की कार्यप्रणाली को जबरदस्ती जटिल बना रखा है।नक्शा पास कराने के लिए एडीए पहुंचता है तो उसके लिए सबसे पहले दलालों, अधिकारियों और प्रॉपर्टी डीलिंग व्यवसायियों के जाल से बचकर फाइल लगाना अपने आप बहुत बड़ी चुनौती होता है। और कहीं न कहीं बेचारा आम आदमी इस भ्रष्ट तंत्र के जाल में फस कर अपना काम नहीं करवा पाता है। मजे की बात तो यह है कि सरकार को भी इस चीज के बारे में पूरा ज्ञान है । शायद इसीलिए इस प्रणाली को ऑनलाइन करने हेतु सरकार ने कदम उठाना शुरू किया है। परंतु सरकार के अधिकारी खुद ही इस प्रणाली को फेल करने पर तुले हैं। ताकि उनकी जेबें भरे जाने के बीच में कोई व्यवधान उत्पन्न ना हो। यदि यह प्रणाली कारगर साबित होती है तो एडीए में व्याप्त भ्रष्टाचार में कमीं आएगी।और अधिकारी वर्ग भी निर्धारित तिथि के अंदर प्रक्रिया पूर्ण करने की बाध्यता महसूस करेगा। अब देखना यह है कि कितनी जल्दी सरकार अपने ही कर्मचारियों को इस प्रणाली के लिए मानसिक रूप से तैयार करके जनता को राहत पहुंचाने की दिशा में सकारात्मक कदम उठाती है ? या फिर ऐसा सकारात्मक कदम उठा पाती भी है या नहीं ?


नरेश राघानी


जन्मदिन का आयोजन हुआ सफल


 गाजियाबाद, लोनी ! सिद्ध महायोगी गुरु गोरखनाथ मंदिर ट्रस्ट एवम भारत रक्षा मंच विधान सभा कार्यलय टीला गांव लोनी में बजरंग दल,  विश्व हिंदू परिषद नगर सह संयोजक मोहित सेन का जन्म दिवस विश्व हिंदू परिषद बजरंग दल और भारत रक्षा मंच के कार्यकर्ताओं ने बड़ी धूमधाम से बनाया!  सभी ने उन्हें हार्दिक शुभकामनाएं दी और परमात्मा से सभी ने उनके लिए प्रार्थना की! वह आगे भी हिंदुत्व के लिए इसी प्रकार कार्य करते रहे ! जन्मदिवस वह अक्सर होता है,  जिसमें व्यक्ति जन्म लेता है ! यह प्रतिवर्ष आने वाला एक उत्साह पूर्वक व्यक्ति के जीवन का त्योहार है !जो प्रत्येक इंसान को हर्षित करता है जिसमें प्रधानमंत्री जन कल्याणकारी योजना प्रचार प्रसार अभियान के राष्ट्रीय महामंत्री प्रदीप गोस्वामी बजरंगदल, विश्व हिंदू परिषद जिला अध्यक्ष भोपाल चौधरी , लोनी देहात संयोजक प्रदीप गहलोत, आशु ठाकुर ,अनुभव चौहान, बिट्टू पंडित, केशव पंडित, निखिल ठाकुर , नीटू गुर्जर ,सुमित , सरदार सरदार पटेल सेना के राष्ट्रीय अध्यक्ष अमित गुर्जर भारत रक्षा मंच लोनी विधानसभा महंत चंद्र पाल भक्त महामंत्री संदीप गुप्ता रविंद्र मावी प्रमोद भारद्वाज किशन भारद्वाज पीयूष भारद्वाज रोहित मोहित संदीप भाजपा सगंम बिहार मडंल से राज उपाध्याय इत्यादि कार्यकर्ता शामिल हुए और भारत माता की जय वंदे मातरम जय श्री राम के साथ कार्यक्रम का समापन हुआ!


राम जन्मभूमि हमले में चार को आजीवन कारावास

राम जन्मभूमि आतंकी हमले में 4 आरोपियों को आजीवन कारावास


अयोध्या ! राम जन्मभूमि परिसर में वर्ष 2005 में हुए आतंकी हमले में इलाहाबाद की स्पेशल ट्रायल कोर्ट ने मंगलवार को फैसला सुनाते हुए चार आरोपियों को आजीवन कारावास की सजा सुनाई है। वहीं कोर्ट ने पांचवें आरोपी मोहम्मद अजीज को बरी कर दिया है। स्पेशल जज एससी-एसटी दिनेश चंद्र ने फैसला सुनाते हुए चारों आरोपियों पर 20-20 हजार का जुर्माना भी लगाया है। फैसले को देखते हुए अयोध्या से लेकर प्रयागराज समेत उत्तर प्रदेश के कई जिलों में सुरक्षा के कड़े इंतजाम किए गए है।


आपको बता दें कि जज दिनेश चंद्र की कोर्ट में दोनों पक्षों की बहस 11 जून को पूरी हो चुकी है। आतंकी संगठन लश्कर-ए-तैयबा द्वारा कराए गए इस हमले में एक टूरिस्ट गाइड समेत 7 लोगों की मौत हो गई थी, जबकि पुलिस की जवाबी हमले में 5 आतंकवादी मार गिराए गए थे। वहीं, सीआरपीएफ और पीएसी के 7 जवान गंभीर रूप से जख्मी भी हुए थे।


मारे गए आतंकियों के पास से बरामद मोबाइल सिम की जांच से पांच अभियुक्तों आसिफ इकबाल उर्फ फारुक, मो। शकील, मो। अजीज और मो। नसीम का नाम प्रकाश में आया था, जिन्हें 28 जुलाई 2005 को और डा। इरफान को इसके पूर्व ही 22 जुलाई को गिरफ्तार किया गया था। आरोप है कि इन सभी ने मिलकर हमले की साजिश रची और हथियार जुटाए थे।


अमेरिका में हत्या के बाद आत्महत्या

अमेरिका में भारतीय आईटी पेशेवर ने परिवार की हत्या के बाद की आत्महत्या


भारतीय-अमेरिकी आईटी पेशेवर चंद्रशेखर सुंकारा (44) अपने परिवार सहित अमेरिका स्थित अपने घर में मृत पाए गए थे। चंद्रशेर समेत उनकी पत्नी लावन्या सुंकारा (41) और उनके 15 और 10 साल के दो बेटों के शवों पर गोलियों के निशान मिले। शनिवार सुबह इस परिवार की मौत की सूचना पुलिस को दी गई थी। वेस्ट डेस मोइंस पुलिस इस मामले की जांच कर रही है। रविवार को की गई फॉरेंसिक जांच के बाद पुलिस इस निष्कर्ष पर पहुंची।


इस घटना को जानने के बाद से हर कोई आश्यचर्य में है। पुलिस ने बयान में कहा, "लावन्या सुंकारा और उनके दो बेटों की हत्या की गई है। चंद्रशेखर की मौत को देखकर लगता है कि उन्होंने आत्महत्या की है। राज्य चिकित्सा परीक्षक के कार्यालय ने परिवार के सभी चार सदस्यों की मौत के कारणों का निर्धारण गोली के घावों से किया है।"


पुलिस का कहना है, "अधिकारी मृतकों के परिवार को समर्थन दे रहे हैं। जांचकर्ता लगातार जांच कर रहे हैं और इंटरव्यू ले रहे हैं।" जानकारी के मुताबिक चंद्रशेखर को लोग चंद्रा कहते थे, जो मूल रूप से आंध्र प्रदेश के रहने वाले थे।


लूट के सामान सहित,तमंचा-कारतूस बरामद

 


करहल पुलिस नें दवोचे चार लुटेरें


मार्गो पर लूट की घटनाओं को देते थें अंजाम


लूट का सामान सहित तमंचा व कारतूस वरामद


श्रीकांत शाक्य


मैनपुरी। पुलिस अधीक्षक अजय शंकर राय के द्वारा चलायें जा रहे शातिर अपराधियों की धरपकड़ अभियान में सफलता की नई ऊचाईयों को छूते हुए जिला की करहल पुलिस नें मार्गो पर लूट की घटनाओं को अंजाम देने वाले गिरोह के चार लोगो को मुठभेड़ के दौरान गिरफ्तार करने में सफलता हासिल की है। पकड़े गये आरोपियों ने अलग अलग स्थानों पर की गई लूट की घटनाओं को स्वीकार भी किया गया है। तथा पकडे गये आरोपियों के कब्जे से लूट का सामान भी वरामद हुआ है। पकड़े गये लूट के आरोपियों को पुलिस अधीक्षक के समक्ष पेश किया गया जहां पर पूरी जानकारी उपलव्ध कराई गई।
मिली जानकारी के अनुसार करहल सिरसागंज मार्ग पर बघेरा पुल के निकट थाना प्रभारी करहल राजेश पाल सिंह मय पुलिसवल के साथ संदिग्ध लोगो की तलाश में चेंकिग अभियान चलाया जा रहा था। इसी दौरान पुलिस नें मोटर साइकिल से आयें लोगो को मुठभेंड के दौरान पकड़ लिया। पुलिस नें राजा उर्फ आकाश पुत्र करन सिंह निवासी ग्राम जगतपुरा थाना इन्दुगढ़ जिला कन्नौज नन्नू उर्फ रोहित पुत्र लखन सिंह निवासी ग्राम हसरेन थाना इन्दुगढ़ जिला कन्नौज राहुल पुत्र रामकिशोर नीलेश पुत्र श्यामचरन निवासीगण ग्राम विहारीपुर थाना इन्दुगढ़ जिला कन्नौज को गिरफ्तार किया है। इनके कब्जे से पुलिस को जनपद के किशनी क्षेत्र में व कुर्रा क्षेत्र और इटावा के औरेया में की गई लूट की घटनाओं का सामान व चार तमंचा सहित कारतूस और मुठभेंड में इस्तेमाल कियें गये कारतूस वरामद कियें है।


कौशाम्बी: डीएम द्वारा समिति की बैठक की गई

कौशाम्बी: डीएम द्वारा समिति की बैठक की गई  रामबाबू केसरवानी  कौशाम्बी। जिलाधिकारी मधुसूदन हुल्गी द्वारा उदयन सभागार में स्वच्छ भारत मिशन (ग्...