मंगलवार, 18 जून 2019

राम जन्मभूमि हमले में चार को आजीवन कारावास

राम जन्मभूमि आतंकी हमले में 4 आरोपियों को आजीवन कारावास


अयोध्या ! राम जन्मभूमि परिसर में वर्ष 2005 में हुए आतंकी हमले में इलाहाबाद की स्पेशल ट्रायल कोर्ट ने मंगलवार को फैसला सुनाते हुए चार आरोपियों को आजीवन कारावास की सजा सुनाई है। वहीं कोर्ट ने पांचवें आरोपी मोहम्मद अजीज को बरी कर दिया है। स्पेशल जज एससी-एसटी दिनेश चंद्र ने फैसला सुनाते हुए चारों आरोपियों पर 20-20 हजार का जुर्माना भी लगाया है। फैसले को देखते हुए अयोध्या से लेकर प्रयागराज समेत उत्तर प्रदेश के कई जिलों में सुरक्षा के कड़े इंतजाम किए गए है।


आपको बता दें कि जज दिनेश चंद्र की कोर्ट में दोनों पक्षों की बहस 11 जून को पूरी हो चुकी है। आतंकी संगठन लश्कर-ए-तैयबा द्वारा कराए गए इस हमले में एक टूरिस्ट गाइड समेत 7 लोगों की मौत हो गई थी, जबकि पुलिस की जवाबी हमले में 5 आतंकवादी मार गिराए गए थे। वहीं, सीआरपीएफ और पीएसी के 7 जवान गंभीर रूप से जख्मी भी हुए थे।


मारे गए आतंकियों के पास से बरामद मोबाइल सिम की जांच से पांच अभियुक्तों आसिफ इकबाल उर्फ फारुक, मो। शकील, मो। अजीज और मो। नसीम का नाम प्रकाश में आया था, जिन्हें 28 जुलाई 2005 को और डा। इरफान को इसके पूर्व ही 22 जुलाई को गिरफ्तार किया गया था। आरोप है कि इन सभी ने मिलकर हमले की साजिश रची और हथियार जुटाए थे।


अमेरिका में हत्या के बाद आत्महत्या

अमेरिका में भारतीय आईटी पेशेवर ने परिवार की हत्या के बाद की आत्महत्या


भारतीय-अमेरिकी आईटी पेशेवर चंद्रशेखर सुंकारा (44) अपने परिवार सहित अमेरिका स्थित अपने घर में मृत पाए गए थे। चंद्रशेर समेत उनकी पत्नी लावन्या सुंकारा (41) और उनके 15 और 10 साल के दो बेटों के शवों पर गोलियों के निशान मिले। शनिवार सुबह इस परिवार की मौत की सूचना पुलिस को दी गई थी। वेस्ट डेस मोइंस पुलिस इस मामले की जांच कर रही है। रविवार को की गई फॉरेंसिक जांच के बाद पुलिस इस निष्कर्ष पर पहुंची।


इस घटना को जानने के बाद से हर कोई आश्यचर्य में है। पुलिस ने बयान में कहा, "लावन्या सुंकारा और उनके दो बेटों की हत्या की गई है। चंद्रशेखर की मौत को देखकर लगता है कि उन्होंने आत्महत्या की है। राज्य चिकित्सा परीक्षक के कार्यालय ने परिवार के सभी चार सदस्यों की मौत के कारणों का निर्धारण गोली के घावों से किया है।"


पुलिस का कहना है, "अधिकारी मृतकों के परिवार को समर्थन दे रहे हैं। जांचकर्ता लगातार जांच कर रहे हैं और इंटरव्यू ले रहे हैं।" जानकारी के मुताबिक चंद्रशेखर को लोग चंद्रा कहते थे, जो मूल रूप से आंध्र प्रदेश के रहने वाले थे।


लूट के सामान सहित,तमंचा-कारतूस बरामद

 


करहल पुलिस नें दवोचे चार लुटेरें


मार्गो पर लूट की घटनाओं को देते थें अंजाम


लूट का सामान सहित तमंचा व कारतूस वरामद


श्रीकांत शाक्य


मैनपुरी। पुलिस अधीक्षक अजय शंकर राय के द्वारा चलायें जा रहे शातिर अपराधियों की धरपकड़ अभियान में सफलता की नई ऊचाईयों को छूते हुए जिला की करहल पुलिस नें मार्गो पर लूट की घटनाओं को अंजाम देने वाले गिरोह के चार लोगो को मुठभेड़ के दौरान गिरफ्तार करने में सफलता हासिल की है। पकड़े गये आरोपियों ने अलग अलग स्थानों पर की गई लूट की घटनाओं को स्वीकार भी किया गया है। तथा पकडे गये आरोपियों के कब्जे से लूट का सामान भी वरामद हुआ है। पकड़े गये लूट के आरोपियों को पुलिस अधीक्षक के समक्ष पेश किया गया जहां पर पूरी जानकारी उपलव्ध कराई गई।
मिली जानकारी के अनुसार करहल सिरसागंज मार्ग पर बघेरा पुल के निकट थाना प्रभारी करहल राजेश पाल सिंह मय पुलिसवल के साथ संदिग्ध लोगो की तलाश में चेंकिग अभियान चलाया जा रहा था। इसी दौरान पुलिस नें मोटर साइकिल से आयें लोगो को मुठभेंड के दौरान पकड़ लिया। पुलिस नें राजा उर्फ आकाश पुत्र करन सिंह निवासी ग्राम जगतपुरा थाना इन्दुगढ़ जिला कन्नौज नन्नू उर्फ रोहित पुत्र लखन सिंह निवासी ग्राम हसरेन थाना इन्दुगढ़ जिला कन्नौज राहुल पुत्र रामकिशोर नीलेश पुत्र श्यामचरन निवासीगण ग्राम विहारीपुर थाना इन्दुगढ़ जिला कन्नौज को गिरफ्तार किया है। इनके कब्जे से पुलिस को जनपद के किशनी क्षेत्र में व कुर्रा क्षेत्र और इटावा के औरेया में की गई लूट की घटनाओं का सामान व चार तमंचा सहित कारतूस और मुठभेंड में इस्तेमाल कियें गये कारतूस वरामद कियें है।


भगवती का फूल मालाओं से स्वागत

भगवती प्रसाद चौधरी का गाजियाबाद रेलवे स्टेशन पर फूल मालाओं के साथ किया जोरदार स्वागत
 गाजियाबाद ! उत्तर प्रदेश कांग्रेस कमेटी अनुसूचित जाति विभाग के प्रदेश अध्यक्ष व पुर्व विधायक वरिष्ठ उपाध्यक्ष उत्तर प्रदेश कांग्रेस कमेटी जिला पंचायत पुर्व अध्यक्ष भगवती प्रसाद चौधरी का लखनऊ से दिल्ली जाते समय गाजियाबाद रेलवे स्टेशन पर गाजियाबाद जिला कांग्रेस कमेटी अनु सूचित जाति विभाग के जिलाध्यक्ष जितेंद्र गौड़ धोबी एवं महानगर अध्यक्ष श्री चंद दिवाकर श्री पाल दिवाकर
भूप सिंह दिवाकर विमल मेहता सहित कोंग्रेस जनों ने फूल मालाओं के साथ भगवती प्रसाद चौधरी का जोरदार स्वागत किया!
भगवती प्रसाद चौधरी जिंदाबाद-जिन्दाबाद,  राहुल गांधी जिंदाबाद-जिन्दाबाद, प्रियंका गांधी जिंदाबाद-जिन्दाबाद,  कांग्रेस पार्टी जिंदाबाद-जिन्दाबाद के नारे लगाए!


सदस्यता के लिए की जा सकते हैं आवेदन

मीडिया सेंटर की नई सदस्यता व नवीनीकरण के लिये किये जा सकेंगें आवेदन


मुजफ्फरनगर ! शिव चौक स्थित मिडिया सेंटर पर आयोजित आम सभा में कार्यकारिणी का नए सिरे से गठन करने तथा सदस्यता का नवीनीकरण करने का निर्णय लिया गया। बैठक में मीडिया सेंटर अध्यक्ष अनिल रायल जी ने शामली व दिल्ली में पत्रकार के साथ पुलिस द्वारा की गई ज्यादती की कड़े शब्दों में निंदा करते हुए चेतावनी दी कि यदि इस प्रकरण में आरोपियों के खिलाफ उचित कार्रवाई अमल में ना लाई गई तो पत्रकार समाज सड़कों पर उतरने के लिए बाध्य होगा।


मीडिया सेंटर मुजफ्फरनगर की आम सभा आज मीडिया सेंटर पर पूर्व घोषित कार्यक्रम के तहत आयोजित की गई।


आम सभा में पत्रकारों से जुड़ी विभिन्न समस्याओं पर विचार करने के साथ-साथ नई कार्यकारिणी के गठन, नई सदस्यता तथा पुराने सदस्यों के नवीनीकरण की रूपरेखा तैयार की गई। बैठक में सभी सदस्यों का नवीनीकरण करने के साथ ही उनके पहचान पत्र जारी करने तथा दुर्घटना बीमा कराने का निर्णय लिया गया। मीडिया सेंटर से जुड़ने के लिए नए सदस्यों के आवेदन पत्र भी अगले एक सप्ताह तक आमंत्रित किए गए हैं
बैठक मे इलेक्ट्रॉनिक मिडिया व प्रिंट मिडिया के पत्रकार उपस्थित रहे बैठक मे सभी ने मिडिया सेंटर पर अपने अपने विचार रखे बैठक मे आये सभी पत्रकारों को अध्यक्ष अनिल रॉयल जी ने कहा की सभी पत्रकार नेक नियत से सच्ची ओर समाज को दिशा देने वाली पत्रकारिता करते रहे कही किसी मिडिया सेंटर के सदस्य को कोई समस्या आती हैं तो उसको मिडिया सेंटर मे बताये उसकी समस्या हल की जाएगी मिडिया सेंटर एक परिवार हैं अगर किसी सदस्य के साथ कोई घटना या दुर्घटना व समस्या पैदा होती हैं तो पूरा मिडिया सेंटर परिवार उसके साथ खड़ा हैं ओर भी कई बिंदु पर चर्चा की गयी बैठक मे अध्यक्ष अनिल रॉयल जी, सतीश मलिक, प्रवेश मलिक, बिनेश पवार,धर्मेंद्र सिंह, संदीप सैनी,फलकुमार, आशीष यादव,अनुज मुदगल,कमल बक्शी,मुकुल दुआ, आरिफ शीश महली, उज्ज्वल चौधरी, राधेश्याम,अंबरीश बालियान, अरसद खान , सुनील जैन, ओसफ अहमद,शारिक खान, आरिफ थानवी, संजय धीमान, तवरेज खान, तंजीम आमिर,शहनवाज हुसैन,सुजा जैदी, राधे,राजू, योगेश त्यागी, सराफत अली, समशेर अली पवन अग्रवाल आदि देहात क्षेत्र के सेकड़ो की संख्या मे पत्रकार मौजूद रहे


पवन अग्रवाल


यातायात के नियमों को समझना चाहिए


यातायात व्यवस्था मे सुधार के लिए हमें ख़ुद मे लाना होगा बदलाव।


 मुरादाबाद ! मागं दुर्घटना कोई भी हो वह लापरवाही का ही परिणाम होता है। यह बड़ी सच्चाई है। कि देश मे बीमारियों से होने वाली मौतों के बाद सर्वाधिक मौते माँग दुर्घटनाओं मे ही होती है। इसके लिए जितने ज़िम्मेदार आम नागरिक है। उससे कम ज़िम्मेदार हमारा तंत्र नहीं है। शहर हो या ग्रामीण क्षेत्र हर ज़गह हमारे यहाँ यातायात नियमों को तोड़ने मे ही शान समझा जाता है। नेता, अधिकारी , बड़ा कारोबारी हो या पत्रकार सभी को बेरोकटोक निकलना अच्छा लगता है। किसी ने रोक दिया तो समझो शान ने ग़ुस्ताख़ी हो गई। समाज मे आमतौर पर वीआईपी कहलाने की बढ़ती भावना ने हमारे ट्रैफ़िक सिस्टम का कबाड़ा कर दिया। सड़क और चौराहा कोई हो पुलिस मूकदशक बनी रहती है। और हम नियम तोड़कर आख़िर क्यों। अपनी सुरक्षा की चिता हम न करे तो कौन करेगा।


प्रभारी सचिन यादव ने की प्रेस वार्ता

जिला प्रभारी मंत्री सचिन यादव ने की प्रेस वार्ता, जाने क्या कहा ।

रतलाम ! जिले सहित पूरे प्रदेश में प्रधानमंत्री आवास योजना के तहत पिछले सरकार के दौरान बन रहे मकानों में बड़ा घोटाला सामने आ रहा है। गरीब के नाम पर शुरु हुई योजना में लाभ बिचौलिये ले रहे हैं। इसलिए हमनें इस योजना को अभी धीमा किया है और हम बड़े स्तर पर जांच करवा रहे हैं।


यह बात प्रदेश कृषि विकास, उद्यानिकी एवं खाद्य प्रसंस्करण, तथा जिला प्रभारी मंत्री सचिन यादव ने रतलाम सर्किट हाउस पर पत्रकारों से चर्चा करते हुए कही।
श्री यादव सोमवार सुबह रतलाम पहुंचे और पत्रकारवार्ता की। इस दौरान उन्होंने प्रदेश सरकार की किसान फसल ऋण माफी योजना को बहुत सफल और किसानों के लिए लाभकारी बताते हुए कहा कि जिले में पहले चरण में योजना में 229 करोड़ 11 लाख रुपए कर्ज माफी का लाभ कृषको को दिया गया है। इस योजना में रतलाम जिले के 63 हजार 527 कृषक लाभान्वित किए गए हैं। प्रदेश भर में 20 लाख किसानों को पहले चरण में लाभ मिला है, जबकि बाकी के किसानों को आचार संहिता लगने के कारण लाभ नहीं मिला, जिन्हें अब यह लाभ मिलेगा। श्री यादव ने यह भी कहा कि कर्जमाफी स्थायी समाधान नहीं है, कांग्रेस सरकार किसानों को उपज का बेहतर दाम दिलवाने के साथ समृद्धि के लिए अन्य योजनाओं पर भी काम कर रही है। इसलिए मंडियों में नगद भुगतान की व्यवस्था भी बढाई गई है।


हमने गौवंश के लिए काम किया…..


सड़कों पर घूमने वाले मवेशियों के कारण हो रही दुर्घटनाओं पर श्री यादव ने कहा कि पिछली सरकार ने 15 साल तक केवल गौवंश को लेकर बातें की, लेकिन कोई काम नहीं हुआ। कांग्रेस सरकार ने 1 हजार नई गौशाला निर्माण शुरु करवा दिया है आगे और भी बनेंगी, जिससे मवेशियों के प्रबंधन में मदद मिलेगी। उन्होंने कहा कि विधानसभा चुनाव के बाद 4 महीने ही काम करने को मिले, जबकि 2 महीने आचार संहिता लगी रही। केवल 4 महीनों में वचन निभाए हैं, और लगातार काम कर रहे हैं। उन्होंने बताया कि इंद्रा ज्योति योजना के तहत गरीब परिवारों को 100 रुपए में 100 यूनिट बिजली भी दी जा रही है।


ईवीएम पर सवाल उठाया…
श्री यादव ने चर्चा में कहा कि रतलाम-झाबुआ संसदीय सीट सहित कई सीटों पर जो परिणाम आए हैं, वो जनता का मत नहीं बल्कि ईवीएम की गड़बड़ी है। उन्होंने देशभर में चल रहे ईवीएम बवाल पर कहा कि भाजपा को छोड़कर सभी पार्टी ईवीएम पर सवाल उठा रही है, ऐसे में उसे पूरी तरह खारिज नहीं किया जा सकता। इस दौरान सैलाना विधायक हर्षविजय गेहलोत, आलोट विधायक मनोज चावला, जिलाध्यक्ष राजेश भरावा आदि मौजूद थे।


यूक्रेन द्वारा कजान पर ड्रोन के माध्यम से हमलें

यूक्रेन द्वारा कजान पर ड्रोन के माध्यम से हमलें  सुनील श्रीवास्तव  मॉस्को। यूक्रेन द्वारा अमेरिका के 9 /11 जैसा अटैक करते हुए कजान पर ड्रोन ...