मंगलवार, 18 जून 2019

भगवती का फूल मालाओं से स्वागत

भगवती प्रसाद चौधरी का गाजियाबाद रेलवे स्टेशन पर फूल मालाओं के साथ किया जोरदार स्वागत
 गाजियाबाद ! उत्तर प्रदेश कांग्रेस कमेटी अनुसूचित जाति विभाग के प्रदेश अध्यक्ष व पुर्व विधायक वरिष्ठ उपाध्यक्ष उत्तर प्रदेश कांग्रेस कमेटी जिला पंचायत पुर्व अध्यक्ष भगवती प्रसाद चौधरी का लखनऊ से दिल्ली जाते समय गाजियाबाद रेलवे स्टेशन पर गाजियाबाद जिला कांग्रेस कमेटी अनु सूचित जाति विभाग के जिलाध्यक्ष जितेंद्र गौड़ धोबी एवं महानगर अध्यक्ष श्री चंद दिवाकर श्री पाल दिवाकर
भूप सिंह दिवाकर विमल मेहता सहित कोंग्रेस जनों ने फूल मालाओं के साथ भगवती प्रसाद चौधरी का जोरदार स्वागत किया!
भगवती प्रसाद चौधरी जिंदाबाद-जिन्दाबाद,  राहुल गांधी जिंदाबाद-जिन्दाबाद, प्रियंका गांधी जिंदाबाद-जिन्दाबाद,  कांग्रेस पार्टी जिंदाबाद-जिन्दाबाद के नारे लगाए!


सदस्यता के लिए की जा सकते हैं आवेदन

मीडिया सेंटर की नई सदस्यता व नवीनीकरण के लिये किये जा सकेंगें आवेदन


मुजफ्फरनगर ! शिव चौक स्थित मिडिया सेंटर पर आयोजित आम सभा में कार्यकारिणी का नए सिरे से गठन करने तथा सदस्यता का नवीनीकरण करने का निर्णय लिया गया। बैठक में मीडिया सेंटर अध्यक्ष अनिल रायल जी ने शामली व दिल्ली में पत्रकार के साथ पुलिस द्वारा की गई ज्यादती की कड़े शब्दों में निंदा करते हुए चेतावनी दी कि यदि इस प्रकरण में आरोपियों के खिलाफ उचित कार्रवाई अमल में ना लाई गई तो पत्रकार समाज सड़कों पर उतरने के लिए बाध्य होगा।


मीडिया सेंटर मुजफ्फरनगर की आम सभा आज मीडिया सेंटर पर पूर्व घोषित कार्यक्रम के तहत आयोजित की गई।


आम सभा में पत्रकारों से जुड़ी विभिन्न समस्याओं पर विचार करने के साथ-साथ नई कार्यकारिणी के गठन, नई सदस्यता तथा पुराने सदस्यों के नवीनीकरण की रूपरेखा तैयार की गई। बैठक में सभी सदस्यों का नवीनीकरण करने के साथ ही उनके पहचान पत्र जारी करने तथा दुर्घटना बीमा कराने का निर्णय लिया गया। मीडिया सेंटर से जुड़ने के लिए नए सदस्यों के आवेदन पत्र भी अगले एक सप्ताह तक आमंत्रित किए गए हैं
बैठक मे इलेक्ट्रॉनिक मिडिया व प्रिंट मिडिया के पत्रकार उपस्थित रहे बैठक मे सभी ने मिडिया सेंटर पर अपने अपने विचार रखे बैठक मे आये सभी पत्रकारों को अध्यक्ष अनिल रॉयल जी ने कहा की सभी पत्रकार नेक नियत से सच्ची ओर समाज को दिशा देने वाली पत्रकारिता करते रहे कही किसी मिडिया सेंटर के सदस्य को कोई समस्या आती हैं तो उसको मिडिया सेंटर मे बताये उसकी समस्या हल की जाएगी मिडिया सेंटर एक परिवार हैं अगर किसी सदस्य के साथ कोई घटना या दुर्घटना व समस्या पैदा होती हैं तो पूरा मिडिया सेंटर परिवार उसके साथ खड़ा हैं ओर भी कई बिंदु पर चर्चा की गयी बैठक मे अध्यक्ष अनिल रॉयल जी, सतीश मलिक, प्रवेश मलिक, बिनेश पवार,धर्मेंद्र सिंह, संदीप सैनी,फलकुमार, आशीष यादव,अनुज मुदगल,कमल बक्शी,मुकुल दुआ, आरिफ शीश महली, उज्ज्वल चौधरी, राधेश्याम,अंबरीश बालियान, अरसद खान , सुनील जैन, ओसफ अहमद,शारिक खान, आरिफ थानवी, संजय धीमान, तवरेज खान, तंजीम आमिर,शहनवाज हुसैन,सुजा जैदी, राधे,राजू, योगेश त्यागी, सराफत अली, समशेर अली पवन अग्रवाल आदि देहात क्षेत्र के सेकड़ो की संख्या मे पत्रकार मौजूद रहे


पवन अग्रवाल


यातायात के नियमों को समझना चाहिए


यातायात व्यवस्था मे सुधार के लिए हमें ख़ुद मे लाना होगा बदलाव।


 मुरादाबाद ! मागं दुर्घटना कोई भी हो वह लापरवाही का ही परिणाम होता है। यह बड़ी सच्चाई है। कि देश मे बीमारियों से होने वाली मौतों के बाद सर्वाधिक मौते माँग दुर्घटनाओं मे ही होती है। इसके लिए जितने ज़िम्मेदार आम नागरिक है। उससे कम ज़िम्मेदार हमारा तंत्र नहीं है। शहर हो या ग्रामीण क्षेत्र हर ज़गह हमारे यहाँ यातायात नियमों को तोड़ने मे ही शान समझा जाता है। नेता, अधिकारी , बड़ा कारोबारी हो या पत्रकार सभी को बेरोकटोक निकलना अच्छा लगता है। किसी ने रोक दिया तो समझो शान ने ग़ुस्ताख़ी हो गई। समाज मे आमतौर पर वीआईपी कहलाने की बढ़ती भावना ने हमारे ट्रैफ़िक सिस्टम का कबाड़ा कर दिया। सड़क और चौराहा कोई हो पुलिस मूकदशक बनी रहती है। और हम नियम तोड़कर आख़िर क्यों। अपनी सुरक्षा की चिता हम न करे तो कौन करेगा।


प्रभारी सचिन यादव ने की प्रेस वार्ता

जिला प्रभारी मंत्री सचिन यादव ने की प्रेस वार्ता, जाने क्या कहा ।

रतलाम ! जिले सहित पूरे प्रदेश में प्रधानमंत्री आवास योजना के तहत पिछले सरकार के दौरान बन रहे मकानों में बड़ा घोटाला सामने आ रहा है। गरीब के नाम पर शुरु हुई योजना में लाभ बिचौलिये ले रहे हैं। इसलिए हमनें इस योजना को अभी धीमा किया है और हम बड़े स्तर पर जांच करवा रहे हैं।


यह बात प्रदेश कृषि विकास, उद्यानिकी एवं खाद्य प्रसंस्करण, तथा जिला प्रभारी मंत्री सचिन यादव ने रतलाम सर्किट हाउस पर पत्रकारों से चर्चा करते हुए कही।
श्री यादव सोमवार सुबह रतलाम पहुंचे और पत्रकारवार्ता की। इस दौरान उन्होंने प्रदेश सरकार की किसान फसल ऋण माफी योजना को बहुत सफल और किसानों के लिए लाभकारी बताते हुए कहा कि जिले में पहले चरण में योजना में 229 करोड़ 11 लाख रुपए कर्ज माफी का लाभ कृषको को दिया गया है। इस योजना में रतलाम जिले के 63 हजार 527 कृषक लाभान्वित किए गए हैं। प्रदेश भर में 20 लाख किसानों को पहले चरण में लाभ मिला है, जबकि बाकी के किसानों को आचार संहिता लगने के कारण लाभ नहीं मिला, जिन्हें अब यह लाभ मिलेगा। श्री यादव ने यह भी कहा कि कर्जमाफी स्थायी समाधान नहीं है, कांग्रेस सरकार किसानों को उपज का बेहतर दाम दिलवाने के साथ समृद्धि के लिए अन्य योजनाओं पर भी काम कर रही है। इसलिए मंडियों में नगद भुगतान की व्यवस्था भी बढाई गई है।


हमने गौवंश के लिए काम किया…..


सड़कों पर घूमने वाले मवेशियों के कारण हो रही दुर्घटनाओं पर श्री यादव ने कहा कि पिछली सरकार ने 15 साल तक केवल गौवंश को लेकर बातें की, लेकिन कोई काम नहीं हुआ। कांग्रेस सरकार ने 1 हजार नई गौशाला निर्माण शुरु करवा दिया है आगे और भी बनेंगी, जिससे मवेशियों के प्रबंधन में मदद मिलेगी। उन्होंने कहा कि विधानसभा चुनाव के बाद 4 महीने ही काम करने को मिले, जबकि 2 महीने आचार संहिता लगी रही। केवल 4 महीनों में वचन निभाए हैं, और लगातार काम कर रहे हैं। उन्होंने बताया कि इंद्रा ज्योति योजना के तहत गरीब परिवारों को 100 रुपए में 100 यूनिट बिजली भी दी जा रही है।


ईवीएम पर सवाल उठाया…
श्री यादव ने चर्चा में कहा कि रतलाम-झाबुआ संसदीय सीट सहित कई सीटों पर जो परिणाम आए हैं, वो जनता का मत नहीं बल्कि ईवीएम की गड़बड़ी है। उन्होंने देशभर में चल रहे ईवीएम बवाल पर कहा कि भाजपा को छोड़कर सभी पार्टी ईवीएम पर सवाल उठा रही है, ऐसे में उसे पूरी तरह खारिज नहीं किया जा सकता। इस दौरान सैलाना विधायक हर्षविजय गेहलोत, आलोट विधायक मनोज चावला, जिलाध्यक्ष राजेश भरावा आदि मौजूद थे।


सोमवार, 17 जून 2019

जेपी नड्डा बने भाजपा के कार्यवाहक अध्यक्ष


जेपी नड्डा बने भाजपा के कार्यवाहक अध्यक्ष

जेपी नड्डा बने भाजपा के कार्यकारी अध्यक्ष


 नई दिल्ली ! भारतीय जनता पार्टी की संसदीय बोर्ड की बैठक में बड़ा फैसला लेते हुए जेपी नड्डा को पार्टी का कार्यकारी अध्यक्ष नियुक्त किया गया है। बैठक में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और गृह मंत्री अमित शाह की मौजूदगी में उन्हें यह जिम्मेदारी सौंपी गई। नड्डा दिसंबर तक पार्टी के कार्यकारी अध्यक्ष रहेंगे। शाह द्वारा गृह मंत्रालय का जिम्मा संभालने के बाद कई नाम इस दौड़ में शामिल थे, लेकिन नड्डा का नाम इसमें सबसे ऊपर था।रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने कहा कि अमित शाह के नेतृत्व में भाजपा ने कई चुनाव जीते हैं। लेकिन, जबसे प्रधानमंत्री ने उन्हें गृह मंत्री नियुक्त किया है, अमित शाह ने खुद कहा था कि पार्टी अध्यक्ष की जिम्मेदारी किसी और को दे देनी चाहिए। भाजपा के संसदीय बोर्ड ने जेपी नड्डा को कार्यकारी अध्यक्ष के रूप में चयनित किया है।


सेना के काफिले पर हमला5घायल

पुलवामा में सेना के काफिले पर आईईडी हमला, 5 जवान घायल, एक आतंकी ढेर


जम्मू-कश्मीर के पुलवामा के ईदगाह अरिहल इलाके में सेना की गाड़ी पर आतंकी हमले की खबर आ रही है। खबर है कि आंतकियों ने सुरक्षाबलों की गाड़ी पर IED ब्लास्ट किया है। इस हमले में कैस्पर वाहन क्षतिग्रस्त हो गया है। घटनास्थल पर सुरक्षाबलों और आतंकियों के बीच फायरिंग जारी है।


सूत्रों के मुताबिक इस हमले में 5 जवानों के घायल होने की खबर मिली है। सुरक्षाबलों ने एक आतंकी को ढेर कर दिया है। ये हमला सेना की पेट्रोलिंग पार्टी पर किया गया है। आतंकियों ने 44 राजपूताना राइफल को निशाना बनाकर इस हमले को अंजाम दिया गया है।वहीं सोमवार को ही दक्षिण कश्मीर में आतंकवादियों के साथ सोमवार को मुठभेड़ में सेना का एक मेजर शहीद हो गया और दो अधिकारी समेत चार जवान घायल हो गए। अधिकारियों ने बताया कि जम्मू-कश्मीर के अनंतनाग जिले के अचबल में ये मुठभेड़ हुई।


कौशाम्बी: डीएम द्वारा समिति की बैठक की गई

कौशाम्बी: डीएम द्वारा समिति की बैठक की गई  रामबाबू केसरवानी  कौशाम्बी। जिलाधिकारी मधुसूदन हुल्गी द्वारा उदयन सभागार में स्वच्छ भारत मिशन (ग्...