मंगलवार, 18 जून 2019

यातायात के नियमों को समझना चाहिए


यातायात व्यवस्था मे सुधार के लिए हमें ख़ुद मे लाना होगा बदलाव।


 मुरादाबाद ! मागं दुर्घटना कोई भी हो वह लापरवाही का ही परिणाम होता है। यह बड़ी सच्चाई है। कि देश मे बीमारियों से होने वाली मौतों के बाद सर्वाधिक मौते माँग दुर्घटनाओं मे ही होती है। इसके लिए जितने ज़िम्मेदार आम नागरिक है। उससे कम ज़िम्मेदार हमारा तंत्र नहीं है। शहर हो या ग्रामीण क्षेत्र हर ज़गह हमारे यहाँ यातायात नियमों को तोड़ने मे ही शान समझा जाता है। नेता, अधिकारी , बड़ा कारोबारी हो या पत्रकार सभी को बेरोकटोक निकलना अच्छा लगता है। किसी ने रोक दिया तो समझो शान ने ग़ुस्ताख़ी हो गई। समाज मे आमतौर पर वीआईपी कहलाने की बढ़ती भावना ने हमारे ट्रैफ़िक सिस्टम का कबाड़ा कर दिया। सड़क और चौराहा कोई हो पुलिस मूकदशक बनी रहती है। और हम नियम तोड़कर आख़िर क्यों। अपनी सुरक्षा की चिता हम न करे तो कौन करेगा।


प्रभारी सचिन यादव ने की प्रेस वार्ता

जिला प्रभारी मंत्री सचिन यादव ने की प्रेस वार्ता, जाने क्या कहा ।

रतलाम ! जिले सहित पूरे प्रदेश में प्रधानमंत्री आवास योजना के तहत पिछले सरकार के दौरान बन रहे मकानों में बड़ा घोटाला सामने आ रहा है। गरीब के नाम पर शुरु हुई योजना में लाभ बिचौलिये ले रहे हैं। इसलिए हमनें इस योजना को अभी धीमा किया है और हम बड़े स्तर पर जांच करवा रहे हैं।


यह बात प्रदेश कृषि विकास, उद्यानिकी एवं खाद्य प्रसंस्करण, तथा जिला प्रभारी मंत्री सचिन यादव ने रतलाम सर्किट हाउस पर पत्रकारों से चर्चा करते हुए कही।
श्री यादव सोमवार सुबह रतलाम पहुंचे और पत्रकारवार्ता की। इस दौरान उन्होंने प्रदेश सरकार की किसान फसल ऋण माफी योजना को बहुत सफल और किसानों के लिए लाभकारी बताते हुए कहा कि जिले में पहले चरण में योजना में 229 करोड़ 11 लाख रुपए कर्ज माफी का लाभ कृषको को दिया गया है। इस योजना में रतलाम जिले के 63 हजार 527 कृषक लाभान्वित किए गए हैं। प्रदेश भर में 20 लाख किसानों को पहले चरण में लाभ मिला है, जबकि बाकी के किसानों को आचार संहिता लगने के कारण लाभ नहीं मिला, जिन्हें अब यह लाभ मिलेगा। श्री यादव ने यह भी कहा कि कर्जमाफी स्थायी समाधान नहीं है, कांग्रेस सरकार किसानों को उपज का बेहतर दाम दिलवाने के साथ समृद्धि के लिए अन्य योजनाओं पर भी काम कर रही है। इसलिए मंडियों में नगद भुगतान की व्यवस्था भी बढाई गई है।


हमने गौवंश के लिए काम किया…..


सड़कों पर घूमने वाले मवेशियों के कारण हो रही दुर्घटनाओं पर श्री यादव ने कहा कि पिछली सरकार ने 15 साल तक केवल गौवंश को लेकर बातें की, लेकिन कोई काम नहीं हुआ। कांग्रेस सरकार ने 1 हजार नई गौशाला निर्माण शुरु करवा दिया है आगे और भी बनेंगी, जिससे मवेशियों के प्रबंधन में मदद मिलेगी। उन्होंने कहा कि विधानसभा चुनाव के बाद 4 महीने ही काम करने को मिले, जबकि 2 महीने आचार संहिता लगी रही। केवल 4 महीनों में वचन निभाए हैं, और लगातार काम कर रहे हैं। उन्होंने बताया कि इंद्रा ज्योति योजना के तहत गरीब परिवारों को 100 रुपए में 100 यूनिट बिजली भी दी जा रही है।


ईवीएम पर सवाल उठाया…
श्री यादव ने चर्चा में कहा कि रतलाम-झाबुआ संसदीय सीट सहित कई सीटों पर जो परिणाम आए हैं, वो जनता का मत नहीं बल्कि ईवीएम की गड़बड़ी है। उन्होंने देशभर में चल रहे ईवीएम बवाल पर कहा कि भाजपा को छोड़कर सभी पार्टी ईवीएम पर सवाल उठा रही है, ऐसे में उसे पूरी तरह खारिज नहीं किया जा सकता। इस दौरान सैलाना विधायक हर्षविजय गेहलोत, आलोट विधायक मनोज चावला, जिलाध्यक्ष राजेश भरावा आदि मौजूद थे।


सोमवार, 17 जून 2019

जेपी नड्डा बने भाजपा के कार्यवाहक अध्यक्ष


जेपी नड्डा बने भाजपा के कार्यवाहक अध्यक्ष

जेपी नड्डा बने भाजपा के कार्यकारी अध्यक्ष


 नई दिल्ली ! भारतीय जनता पार्टी की संसदीय बोर्ड की बैठक में बड़ा फैसला लेते हुए जेपी नड्डा को पार्टी का कार्यकारी अध्यक्ष नियुक्त किया गया है। बैठक में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और गृह मंत्री अमित शाह की मौजूदगी में उन्हें यह जिम्मेदारी सौंपी गई। नड्डा दिसंबर तक पार्टी के कार्यकारी अध्यक्ष रहेंगे। शाह द्वारा गृह मंत्रालय का जिम्मा संभालने के बाद कई नाम इस दौड़ में शामिल थे, लेकिन नड्डा का नाम इसमें सबसे ऊपर था।रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने कहा कि अमित शाह के नेतृत्व में भाजपा ने कई चुनाव जीते हैं। लेकिन, जबसे प्रधानमंत्री ने उन्हें गृह मंत्री नियुक्त किया है, अमित शाह ने खुद कहा था कि पार्टी अध्यक्ष की जिम्मेदारी किसी और को दे देनी चाहिए। भाजपा के संसदीय बोर्ड ने जेपी नड्डा को कार्यकारी अध्यक्ष के रूप में चयनित किया है।


सेना के काफिले पर हमला5घायल

पुलवामा में सेना के काफिले पर आईईडी हमला, 5 जवान घायल, एक आतंकी ढेर


जम्मू-कश्मीर के पुलवामा के ईदगाह अरिहल इलाके में सेना की गाड़ी पर आतंकी हमले की खबर आ रही है। खबर है कि आंतकियों ने सुरक्षाबलों की गाड़ी पर IED ब्लास्ट किया है। इस हमले में कैस्पर वाहन क्षतिग्रस्त हो गया है। घटनास्थल पर सुरक्षाबलों और आतंकियों के बीच फायरिंग जारी है।


सूत्रों के मुताबिक इस हमले में 5 जवानों के घायल होने की खबर मिली है। सुरक्षाबलों ने एक आतंकी को ढेर कर दिया है। ये हमला सेना की पेट्रोलिंग पार्टी पर किया गया है। आतंकियों ने 44 राजपूताना राइफल को निशाना बनाकर इस हमले को अंजाम दिया गया है।वहीं सोमवार को ही दक्षिण कश्मीर में आतंकवादियों के साथ सोमवार को मुठभेड़ में सेना का एक मेजर शहीद हो गया और दो अधिकारी समेत चार जवान घायल हो गए। अधिकारियों ने बताया कि जम्मू-कश्मीर के अनंतनाग जिले के अचबल में ये मुठभेड़ हुई।


ना बंटवारा होता और ना जलालत

नई दिल्ली ! बॉलीवुड एक्ट्रेस स्वरा भास्कर अपने बेबाक अंदाज के लिए पहचानी जाती हैं! स्वरा भास्कर किसी भी मुद्दे पर बेबाकी से अपनी बात रखती नजर आती हैं! एक बार फिर स्वरा भास्कर ने रविवार को हुए इंडिया और पाकिस्तान क्रिकेट मैच को लेकर अपने विचार रखें और पाकिस्तानी फैन्स के ट्वीट्स पर जमकर रिएक्ट किया! एक्ट्रेस स्वरा भास्कर ने मैच के शुरु होते ही अपने ट्विटर एकाउंट के जरिए भारतीय क्रिकेट टीम को खूब सपोर्ट किया! हालांकि, स्वरा भास्कर के एक ट्वीट ने भारतीय फैन्स के साथ-साथ पाकिस्तानी फैन्स का भी दिल जीत लिया है और उनका ये ट्वीट अब सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है!


शपथ ग्रहण समारोह में हुआ हंगामा

नई दिल्ली ! 17वीं लोकसभा के पहले सत्र का आज आयोजन हो गया! प्रोटेम स्पीकर डॉ. वीरेंद्र कुमार ने आज नवनिर्वाचित सदस्यों को शपथ दिलाई! सभी सदस्यों ने बारी-बारी से शपथ लिया! इस दौरान जब भोपाल से चुनकर आईं साध्वी प्रज्ञा सिंह ठाकुर जब शपथ ले रही थीं तो हंगामा हो गया!


साध्वी जैसे ही शपथ लेने पहुंचीं, वैसे ही विपक्ष के सदस्यों ने उनके नाम को लेकर आपत्ति कर दी और हंगामा करने लगे!दरअसल, प्रज्ञा सिंह ठाकुर संस्कृत में शपथ ले रही थीं, उन्होंने संस्कृत में अपने नाम का उच्चारण किया ही था कि विपक्षी नेताओं ने हंगामा शुरू कर दिया!


विपक्ष ने कहा कि वह सिर्फ अपने नाम का ही उच्चारण करें!प्रज्ञा सिंह ठाकुर ने संस्कृत में कहा था, "मैं साध्वी प्रज्ञा सिंह ठाकुर स्वामी पूर्णचेतनानंद अवधेशानंद गिरी.." इतना बोलना था कि बीच में कुछ सांसदों ने टोका-टाकी शुरु कर दी!जिससे कि साध्वी प्रज्ञा सिंह ठाकुर को रुकना पड़ा!अधिकारियों ने उनसे कहा कि वे अपने पिता का भी नाम लें! इस दौरान विपक्षी नेता हंगामा करते रहे! तब प्रोटेम स्पीकर ने कहा कि वे रिकॉर्ड चेक कर रहे हैं! इसके बाद साध्वी प्रज्ञा सिंह ठाकुर ने दोबारा जब शपथ लेना शुरू किया तो फिर विपक्षी सदस्य हंगामा करने लगे! इसके बाद एक बार फिर साध्वी प्रज्ञा सिंह ठाकुर को बीच में रुकना पड़ा!


इसके बाद लोकसभा के अधिकारी एक फाइल प्रोटेम स्पीकर के पास लेकर गए! इस फाइल में प्रोटेम स्पीकर ने रिकॉर्ड चेक किया! प्रोटेम स्पीकर ने चुनाव अधिकारी द्वारा दिया गया जीत का प्रमाण पत्र भी मांगा! इसके बाद आखिरकार तीसरी बार साध्वी प्रज्ञा सिंह ठाकुर पूर्ण रुप से शपथ ले पाईं!


सीएम ने 'महाकुंभ' की तैयारियों का जायजा लिया

सीएम ने 'महाकुंभ' की तैयारियों का जायजा लिया  बृजेश केसरवानी  प्रयागराज। महाकुंभ की तैयारियों का जायजा लेने के लिए मुख्यमंत्री योगी ...