सोमवार, 17 जून 2019

अधिवक्ताओं ने शोक सभा कर दी श्रद्धांजलि

अधिवक्ताओ ने शोक सभा कर दी श्रद्धांजलि


अंकित तिवारी
 प्रयागराज ! बार एसोसिएशन मेजा के सदस्य रमेश मिश्र एडवोकेट निवासी ग्राम देवहटा की लड़की स्वपनिल(21) व उनके परिवार के कुलदीप मिश्र की पुत्री शाक्षी(13) की कल गंगा नदी में डूबने से मृत्यु की खबर सुनते ही अध्वक्ताओ में शोक की लहर दौड़ पड़ी।मेजा तहसील परिसर में अध्यक्ष अजय कुमार तिवारी (तुलसीदास) की अध्यक्षता में समस्त अध्वक्ताओ ने शोक सभा कर दो मिनट का मौन रहकर श्रधांजलि अर्पित की।अध्यक्ष तुलसीदास ने कहा ईश्वर शोक संतृप्त परिवार को इस अपार दुःख को सहन करने की शक्ति प्रदान करे। तुलसीदास तिवारी ने बताया आज अधिवक्ता न्यायिक कार्य से विरत रहेंगे।शोक सभा मे मुख्य रूप से बार मंत्री राज कुमार तिवारी ,उपाध्यक्ष रमेश बाबू मिश्र,वरिष्ट अधिवक्ता सतीश चंद्र दुबे,अरुण तिवारी,सुरेंद्र मिश्र,रामेश्वर मिश्र,दिलीप मिश्र,आनंद पांडेय,इंद्रदेव मिश्र,कुशल दुबे,बृजेश तिवारी,राजेश्वरी मिश्र,राजेन्द्र तिवारी,मुनेश्वर शुक्ल,महेंद्र दुबे,श्री कांत तिवारी,अनिल पांडेय,राजीव शुक्ला,जटा शुक्ल,अनिल पांडेय(डब्लू),सूर्यकांत शुक्ल,देवानंद पटेल,अनिल यादव,रजनीश दुबे,राजेश पांडेय,राकेश दुबे,अतुल तिवारी,वि पी सिंह,रितेश मिश्र सहित अधिवक्तागण उपस्थित रहे।


डूडा में चल रही है अधिकारीयो की मिलीभगत

गाज़ियाबाद !  लोनी उपजिलाधिकारी एवम डूडा अधिकारी नगर पालिका परिसर में जो कैंटीन चला रहा है।यह मांगेराम नाम का व्यक्ति लोनी की गरीब जनता के फार्म भरवाने के नाम पर भी ₹5000लेता है।आश्वासन देता है कि लोन करा दूंगा।आखिर इसे किसका संरक्षण प्राप्त है? क्षेत्र में सरकारी फ्लैट दिलवाने व ढाई लाख रुपए दिलवाने के नाम पर अवैध उगाई कर रहा है।लोन कराने के बाद ₹25000लेता है। बाद में और पहले ₹5000लेता है।फॉर्म भरवाने वह लिस्ट में नाम जुड़वाने के नाम पर कृपया करके इसके फर्जी वाले के कार्यों की जांच कराने का कष्ट करें।
और जो पात्र नहीं है।उनके फार्म भरवा कर लिस्ट में नाम चडवा कर अवैध उगाही करता है।यह फोटो वही का है।जिनके नाम चडवा कर ढाई लाख रुपए की सरकारी योजना के तहत ₹25000लेने की बात हुई है इस महिला के घर को देखकर लगता है।कि यह पात्र है।सरकारी योजना की ऐसे व्यक्तियों के खिलाफ कानूनी कार्यवाही कराकर लोनी की गरीब जनता को इस योजना का लाभ मिल सके।


प्रचंड जीत की खुशी में भंडारा:मंजू

भाजपा किसान मोर्चा के कार्यकर्ताओं ने किया विशाल भंडारे का आयोजन


गाजियाबाद ! विधानसभा मोदीनगर के डबाना गांव में विशाल भंडारे का आयोजन हुआ ! मुख्य अतिथि मोदीनगर विधायक डॉ मंजू सिवाच ने कहा इस विशाल भंडारे का आयोजन भाजपा की प्रचंड जीत की खुशी में आयोजक सुनील प्रजापति व राजेंद्र त्यागी द्वारा किया गया है!


डॉ मंजू सिवाच ने कहा, प्राणी मात्र को जीवित रहने के लिए आहार की आवश्यकता है आहार में अन्न की प्रधानता है मानव जीवन के लिए अन्न ही प्राण है इसलिए अन्नदान तो प्राणदान के समान है!


इस अवसर पर मुख्य अतिथि मोदीनगर विधायक डॉ मंजू सिवाच, मोदीनगर चेयरमैन अशोक माहेश्वरी, विशिष्ट अतिथि भाजपा किसान मोर्चा जिला अध्यक्ष सतपाल प्रधान,  जिला महामंत्री दिनेश सिंघल, अमित चौधरी,  जिला उपाध्यक्ष देवेंद्र चौधरी आदि सभी का फूल मालाएं पहनाकर स्वागत किया गयामुख्य रूप से भाजपा किसान मोर्चा जिला महामंत्री देवेंद्र चौधरी, महामंत्री जितेंद्र चित्तौड़ा, मंत्री सुभाष सांगवान,  मीडिया प्रभारी विनोद, प्रधान जयप्रकाश शर्मा, टेंमपाल चौधरी मंडल अध्यक्ष अरुण त्यागी,  मंडल अध्यक्ष सन्नी कुमार मित्रा, बाल किशोर त्यागी, राजू त्यागी, टेंमपाल पवार आदि भाजपा कार्यकर्ता एवं समस्त ग्रामवासी उपस्थित रहे!


बिन पानी सब सून

पानी की समस्या पर विशेष



मेरे द्वारा की गई एक पहल और खुद के द्वारा पानी बचाव के लिऐ पैदा की गई सोंच पे उम्मीद है कि आप भी मेरे नक्से कदम पर चलने की कोसिस करेंगे! क्योंकि जल है तो कल है,
पूरे भारत में पीने लायक पानी की कमी दिन प्रतिदिन घटती चली जा रही है जो की एक चिंता का विषय बनता चला जा रहा है, एक लोटे पानी की जरूरत पे हम सैकड़ो लीटर पानी बर्बाद कर देते हैं! जरा सोचिए यही पानी आपको एक 500 मीटर दूरी से लाना पड़े तो आप भी सोचेंगे कि आधे लोटे से काम चला लो,आधा बाद के लिए हो जायेगा!कई वर्षों पहले की बात है जब लोग कड़ी मेहनत करके कुओं से पानी निकालते थे! उसके बाद हैण्डपम्प में पानी आने के बाद फिर भी कुछ ठीक था! पर आज के दौर में घर घर में समर्सिबल मोटर लगी होने के कारण पानी दोगुना तिगुना बर्बाद किया जा रहा है!
इस पहल को आगे बढ़ाने के लिऐ मैंने खुद को आगे लाया और पानी कैसे बचाया जाये ,दो शब्दों में अपनी बात रख रहा हूं! करता था पानी की बर्बादी मैं, हफ्ते में धुलता था गाड़ी, सड़के धोता था, शौंच से आने के बाद हाँथ समर्सिबल चला के धोता था! 
आज गाड़ी महीने में एक बार ,सड़के धोना बन्द ,पानी बाल्टी में भरकर उपयोग में ला रहा हु, अमूमन यही होता है !आज सबसे ज्यादा पानी धुल को बैठाने के लिये, गाड़ियों को धोने में पानी बर्बाद किया जा रहा है!अपनी बात मैंने इस लिए रखी की शायद आप भी मेरी तरह कुछ पानी बचा के अपने लिए न सही अपने बच्चों के लिए उनका भविष्य सुनिश्चित कर सकें!
पहले खुद समझे फिर दुसरों को समझाएं!फिर कुछ ऐसा सिस्टम बनाएं की आपके प्रयोग से बचे हुये पानी को एक गड्ढे में इकठ्ठा किया जा सके! फिर चाहे वो तालाब हो या फिर छोटा गड्ढा हो!
नदियों में पानी सूख रहा है,धरातल में पानी कम हो रहा है!
अब यहां पर सवाल खड़ा होता है!आम आदमी पानी बर्बाद कैसे करता है, जानवरों को नहलाता है!सड़कों में धुल मिट्टी से हो रही बीमारियों से बचने के लिए पानी के माध्यम से उसे बैठाता है!
भीषण गर्मी में जब पानी की अहम जरूरत है तो दिन में तीन बार नहाता भी है, अब करे तो क्या करे!
दिन प्रतिदिन ये चिंतन का विषय बनता चला जा रहा है,
आज हर जगह पानी बचाव पानी बचाव के लिए नारे लगाये जा रहे हैं!
अख़बार के माध्यम से टीवी के माध्यम से, हर तरफ से प्रयास किये जा रहव हैं, दो बूंद पानी अपने भविष्य के लिए बचाया जा सके!
मेरे हिसाब से जरूरत के हिसाब से समर्सिबल की मोटर लगवाई जायें, और जिन घरों में पानी की अधिक आवश्यकता नही है उनमे से मोटरें हटवाई जायें,
मुझे लगता है, कि कुछ पानी अवश्य बच जायेगा,


रिशु सिंह


भीषण आग में 7 पशुओं की मौत दर्जनों झुलसे

 


कासगंज ! भीषण आग लगने से सात पशुओ की जलकर मोत डेढ़ दर्जनन से अधिक घर व बुर्जिया व बिटोरो में आग से लाखों का सामान जलकर राख।आग की सूचना सुन प्रशाशन जिला का मोके पर ।अग्नि शमन की 1दमकल ने मौके पर पहुंच आग पर पाया कावू ।दूसरी दमकल न पहुचने पर ग्रामीणों व प्रशासन में गरमा गर्मी।घटना है जनपद के थाना गंजडुंडवारा छेत्र के ग्राम पंचायत बहोटा के मजरा नगला बंजारा की जहा अवसे 2 घंटा पूर्व अज्ञात कारणों से गांव में खलियानों में आग लगने से धीरे धीरे आग ने गांव में डेड दर्जन से अधिक घर एव पशुओ के घेर ले लिए अपनी चपेट में जिस से 7 भैसो को जलकर मोत कई पशु आग की चपेट में जान मोत से संघर्ष रहे है कर।बही लाखो की छती प्रशासन मोके पर साथ ही राजस्व टीम अग्नि से होने बाली छती के आकलन करने में घटनास्थल पर मौजूद जांच में लगी।दूसरी दमकल मोके पर न पहुचने के कारण प्रशासन को ग्रामीणों का आक्रोश भी झहेलना पड़ा ।


 बृजेश मिश्रा 


एसएसपी झांसी ने किए कई के तबादले

वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक ने झाँसी जनपद मै निरीक्षक सहित कई दरोगाओ के तबदला किये


 नवीन यादव


झाँसी। वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक ड़ां ओपी सिंह के आदेश पर पुलिस विभाग में एक निरीक्षक सहित तीन दर्जन दरोगाओं की तबादला की सूची रविवार की देर रात जारी हो गयी।
एसएसपी डां ओपी सिंह ने क्षेत्र ने पुलिस व्यवस्था को साफ़ सुधरी अपराध मुक्त बनाये रखने हेतु एक बार फिर दरोगाओं के कार्यक्षेत्रों में बदलाव किया है। एसएसपी डॉ ओपी सिंह ने निरीक्षक आशीष कुमार मिश्रा को डीसीआरबी तथा साईबर सेल प्रभारी बनाया है। नई बस्ती चौकी प्रभारी अनुपम मिश्रा को चमनगंज चौकी का चार्ज सौपा है तो वहीं ग्वालियर रोड चौकी प्रभारी प्रमोद तिवारी को नई बस्ती चौकी इंचार्ज बनाया है। इसी प्रकार कई चौकी प्रभारियो के कार्यक्षेत्रों में बदलाव कर उन्हें नया कार्यभार सौपा गया नये चौकी प्रभारी बनाए जाने से झाँसी जनपद मै अपराधों पर अंकुश लगेगा


लोकतंत्र में विपक्ष का सख्त होना जरूरी

मोदी-शाह समेत नवनिर्वाचित सांसदों का शपथ ग्रहण;पीएम बोले- लोकतंत्र में विपक्ष का सशक्त होना अनिवार्य


17वीं लोकसभा के पहले सत्र में साेमवार को सबसे पहले प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह, गृह मंत्री अमित शाह ने शपथ ली। प्रोटेम स्पीकर वीरेंद्र कुमार मंगलवार को भी नवनिर्वाचित सांसदों को शपथ दिलाएंगे। इससे पहले मोदी ने कहा कि लोकतंत्र में विपक्ष का सशक्त होना जरूरी है। उनका हर शब्द मूल्यवान है, वे लोकसभा में अपने नंबरों की चिंता छोड़ दें।


उम्मीद है कि सभी दल सदन में उत्तम चर्चा करेंगे। इससे पहले राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद ने वीरेंद्र कुमार को प्राेटेम स्पीकर पद की शपथ दिलाई। कुमार मध्यप्रदेश के टीकमगढ़ से सांसद हैं। अब 19 जून को लोकसभा अध्यक्ष का चुनाव हाेगा। 20 जून को राष्ट्रपति लोकसभा और राज्यसभा दोनों सदनाें की संयुक्त बैठक को संबोधित करेंगे। इसी दिन राज्यसभा के सत्र की शुरुआत हाेगी। संसद का यह सत्र 26 जुलाई तक चलेगा। 5 जुलाई को पहली बार महिला वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण बजट पेश करेंगी।


पीएम मोदी ने कहा, ''इस चुनाव में पहले की तुलना में अधिक मात्रा में महिलाओं का वोट करना खास रहा। कई दशकों के बाद एक सरकार को दोबारा पूर्ण बहुमत के साथ और पहले से अधिक सीटों के साथ जनता ने सेवा करने का अवसर दिया। जब पांच वर्ष का हमारा अनुभव है। जब सदन चला है, तंदरुस्त वातावरण में चला है तब देशहित के निर्णय भी अच्छे हुए हैं। आशा करता हूं कि सभी दल उत्तम प्रकार की चर्चा, जनहित के फैसले और जनआकांक्षाओं की पूर्ति की दिशा में आगे बढ़ रहे हैं इसका विश्वास।


यूक्रेन द्वारा कजान पर ड्रोन के माध्यम से हमलें

यूक्रेन द्वारा कजान पर ड्रोन के माध्यम से हमलें  सुनील श्रीवास्तव  मॉस्को। यूक्रेन द्वारा अमेरिका के 9 /11 जैसा अटैक करते हुए कजान पर ड्रोन ...