रविवार, 16 जून 2019

मंदिर निर्माण के लिए संत भरेंगे हुंकार

राम मंदिर निर्माण के लिए संत धर्माचार्य आज भरेंगे हुंकार


रामदास की छावनी के महंत नृत्य गोपाल दास के 81 वें जन्मोत्सव समारोह में शनिवार को देशभर के संत-धर्माचार्य राममंदिर निर्माण की हुंकार भरेंगे।आज के संत सम्मेलन में हिंदुत्व व राममंदिर निर्माण का मुद्दा एक बार फिर गरमाने वाला है। रामनगरी में शीर्ष संतों का जमावड़ा राममंदिर निर्माण पर सरगर्मी बढ़ा रहा है।
संत सम्मेलन का उद्घाटन दोपहर तीन बजे शनिवार को उप मुख्यमंत्री केशव मौर्या करेंगे।इसके लिए ज.गु.शंकराचार्य स्वामी वासुदेवानंद सरस्वती, ज.गु.रामानंदाचार्य स्वामी रामभद्राचार्य, साध्वी ऋतंभरा, स्वामी चिन्मयानंद, आचार्य धर्मेंद्र, आचार्य महासभा के महामंत्री स्वामी परमात्मानंद, स्वामी अविचल दास, डॉ.रामेश्वर दास, संघ के सह सर कार्यवाह डॉ. कृष्ण गोपाल, विहिप के अंतरराष्ट्रीय उपाध्यक्ष चंपत राय, केंद्रीय मंत्री राजेंद्र सिंह पंकज समेत पूर्व उच्च शिक्षा मंत्री दिल्ली भाजपा प्रभारी कुंवर जयभानु सिंह पवैया जैसे दिग्गज अयोध्या पहुंच चुके हैं।
विहिप के प्रांतीय मीडिया प्रभारी शरद शर्मा ने हिन्दुस्थान समाचार से बातचीत में संत सम्मेलन में गौरक्षा, धर्मांतरण, वर्तमान सामाजिक परिस्थिति, आतंकवाद सहित मठ-मंदिरों की सुरक्षा एवं विकास पर तो चर्चा होगी ही वहीं जब देशभर के संत-धर्माचार्य एक मंच पर जुट रहे हों तो राममंदिर का विषय उठना लाजिमी है। संत सम्मेलन में राममंदिर निर्माण को लेकर आगे की रणनीति पर भी विचार किया जाएगा। मणिरामदास की छावनी में गत तीन जून को हुई बैठक में विहिप के पदाधिकारियों की मौजूदगी में रामनगरी के संत-धर्माचार्यों ने राममंदिर निर्माण में हो रही देरी पर नाराजगी जाहिर करते हुए अविलंब राममंदिर निर्माण का मार्ग प्रशस्त करने की हुंकार भरी थी। आज के संत सम्मेलन में भी संत धर्माचार्य मंदिर निर्माण पर मोदी सरकार पर दबाव बनाएंगे।


पीवी रामाशास्त्री को एडीजी कानून बनाया


अपने सरल स्वभाव के लिए और अपने द्वारा किये गए कार्यों के लिए हमेसा लोगो के दिलो मे रहेंगे ADG 



वाराणसी। प्रदेश के नए एडीजी कानून व्यवस्था पद पर नियुक्त हुए एडीजी जोन वाराणसी पीवी रामा शास्त्री बीती रात लखनऊ रवाना हो गए। इसके पूर्व पुलिस लाइन में समारोह आयोजित कर वरिष्ठ अधिकारियों ने उन्हें विदाई दी। स्वागत समारोह में अधिकारियों कहा कि एडीजी द्वारा वाराणसी समेत 10 जिलों में किए गए पुलिस सुधार के कार्य हमेशा याद किए जाएंगे। इस दौरान आईजी रेंज विजय सिंह मीणा , एसएसपी आनंद कुलकर्णी , जिलाधिकारी सुरेंद्र सिंह, एसपी सिटी दिनेश कुमार सिंह समेत तमाम अधिकारी मौजूद रहे। यहां मौजूद अन्य पुलिस अधिकारियों ने एडीजी की कर्मठता और कार्य के प्रति समर्पण भाव को याद किया। एडीजी ने भी पुलिस अधिकारियों की सराहना की काशी की तमाम यादों को समेटे एडीजी पी वी रामा शास्त्री ने समारोह से विदाई ली।


प्रथम श्रीमद् भागवत कथा का प्रारंभ

रवि चौहान


गाजियाबाद ! जवाहर पार्क बी ब्लॉक शालीमार गार्डन साहिबाबाद मे प्रथम श्रीमद भागवत कथा चल रही है! जिसमे मुख्य अतिथि पार्षद सरदार सिंह भाटी, प्रदेश मंत्री रवि भाटी, कालीचरण पहलवान रहे इन्होने भगवान श्री कृष्ण की आरती के साथ कथा प्रभारम्भ करवाई !भागवत कथा आयोजक कालीचरण जी ने मुख्य अतिथियों को श्रीकृष्ण की पुस्तिका भेट कर सम्मानित किया और कथा वाचक श्री महावीर जी ने भागवत मे सुदामा चरित्र कथा का वर्णन किया उन्होंने कथा सुनाते हुए कहा कि गुरु के साथ कपट और मित्र के संग चोरी करने वाला दरिद्र हो जाता है और उसे कुष्ठ रोग हो जाता है। आश्रम में शिक्षा ग्रहण करने के दौरान सुदामा ने अपने मित्र कृष्ण की नजर बचाकर गुरु के दिए चने अकेले ही खा लिए जिस कारण वह दरिद्रता को प्राप्त हुए। सुदामा ने एक दिन पत्नी को अपनी और भगवान कृष्ण की दोस्ती के बारे में बताया तो सुदामा की पत्नी ने उन्हें कृष्ण जी के पास जाकर जीवन निर्वाह के लिए कुछ धन लाने को कहा। द्वारिकापुरी में भगवान कृष्ण ने बचपन के मित्र सुदामा की खूब खातिरदारी की और सुदामा के प्रेम में मगन होकर आंसुओं से उनके पैर धो डाले। इसके बाद भगवान ने सुदामा को अलौकिक वरदान देकर घर भेजा। कथा के आयोजन कालीचरण जी मुख्य यज्ञमान रहे, भक्तजनो मे सोमनाथ चौहान, कैलाश यादव, रवि, बबलू, रानी, महेंद्र, लत्ता, रेखा, राधा, अल्का, शकुंतला, राजेश्वरी, सुशीला, प्रदीप आदि सेकड़ो भक्तजनो ने श्रीमद भागवत कथा का आनंद लिया l


जनता की खुशी के लिए दिन-रात एक:विधायक

नंदकिशोर गुर्जर ने जनता को किए लाखों के विकास कार्य समर्पित, कहा जनता के चेहरे पर खुशहाली के लिए जागता हूं, रातभर


 गाजियाबाद ! लोनी के आनंद विहार कॉलोनी पहुंचे क्षेत्र के विधायक नंदकिशोर गुर्जर ने लाखों रूपये के इंटलॉकिंग व नाली निर्माण के विकास कार्यो को जनता को समर्पित करते हुए क्षेत्र की उपलब्धि गिनाई। इस दौरान कॉलोनीवासियों ने ढोल-नगाड़ों से अपने प्रिय विधायक का स्वागत किया। इससे पहले विधायक प्रतिनिधि पंडित ललित शर्मा ने क्षेत्र के विभिन्न विभागों में विधायक द्वारा करवाए गए कार्यो को गिनवाते हुए कहा कि लोनी के विकास की यात्रा 2017 के बाद से शुरू हुई है और आज तीव्र गति से जारी है।

विधायक नंदकिशोर गुर्जर ने विकास कार्यो को जनता को समर्पित करते हुए कहा कि जब हमें लोनी की जिम्मेदारी मिली थी! तब लोनी विकास कार्यो के मामलें में सबसे अंतिम छोर पर खड़ी थी !लेकिन आप लोगों के आशीर्वाद का ही नतीजा है कि आज लोनी विधानसभा हजारों करोड़ों रूपये के विकास कार्यो के केंद्र बिंदु बन गई है। आज लोनी की चर्चा पूरे प्रदेश भर में हो रही है। चाहे वह शिक्षा, चिकित्सा, बिजली, सड़क और पानी की हो हर क्षेत्र में हमने आपके दिए गए आशीर्वाद के बलबूते स्वंय को साबित किया है। आने वाले कुछ महीनों में आपको लोनी की सूरत एनसीआर में सबसे तेज विकसित, सुंदर और सुरक्षित विधानसभा के रूप में आप सभी के सामने आने वाली है। शिक्षा के क्षेत्र में एक भी डिग्री कॉलेज नहीं था हमने इसकी लड़ाई लड़ी और आज 2 डिग्री कॉलेज हमारे क्षेत्र में है। ठंड में हमारे बच्चें फर्श पर बैठते थे आज स्कूलों के आधारभूत ढांचों में हमने परिवर्तन किया आज हमारे नौनिहाल डेस्क पर बैठते है। चिकित्सा के क्षेत्र में लोनीवासियों को दिल्ली का रूख करना पढ़ता था और केजरीवाल जैसा मुख्यमंत्री जब दिल्ली के अस्पतालों में लोनीवासियों का ईलाज करने से मना करता है तो मन को बहुत पीढ़ा हुई और इसका समाधान हमने खोजते हुए 100 बेड का अत्याधुनिक अस्पताल निर्माणाधीन है। हम स्वास्थ्य केंद्र के भी आधुनिकीकरण व विस्तारीकरण पर कार्य कर रहे है। बिजली के ढांचे को सुधारते हुए हमने अभी तक 200 करोड़ से अधिक खर्च कर 8 बिजली घरों का निर्माण किया है जिससे आप लोगों को निर्बाध रूप से बिजली प्राप्त हो रही है। आज लोनी की सड़कों पर आमजनता फर्राटे भर रही है, चाहे बंथला फ्लाईओवर, लोनी तिराहे से भोपड़ा का 6 लाइन का रोड, बॉर्डर पर आधुनिक बस अड्डे का निर्माण कार्य हो या दशकों से हमारे माथे का कलंक पुस्ता रोड, आज हमारो पुस्ता रोड किसी स्वर्ग से कम नहीं है। लोनी को बहुत जल्द उसका पहला एलिवेटेड रोड मिलने जा रहा है। यह सब इतने कम समय में हो पाया है तो प्रदेश सरकार की साफ नियत सही विकास के कारण। एक समय में लोनी भ्रष्ट अधिकारियों के लिए ऐशगाह होती थी! लेकिन आज कालापानी है हर विभाग से हम भ्रष्ट अधिकारियों को उखाड़ रहे है। दर्जनों अधिकारी भ्रष्टचार में संलिप्त होने पर उनको संस्पेंड करवाया है। मेरी लोनी की हवा को प्रदूषित करने वाले लोगों के खिलाफ हम रातभर लड़ते है। क्षेत्र के नागरिकों को साफ हवा मिलें इसके लिए मैं रातभर घूमता हूं। क्षेत्र की जनता ने मुझे इतना आशीर्वाद और स्नेह दिया है !अगर लोनी के चहुंमुखी विकास के लिए मुझे अपने प्राण भी त्यागने पड़े तो मैं तैयार हूं। इस मौके पर प्रमुख रूप से किसान मोर्चा के जिला उपाध्यक्ष प्रकाश चौधरी, विधायक प्रतिनिधि पंडित ललित शर्मा,  सभासद विजय भाटी, सभासद जीतू,  केके तिवारी,  रविंदर शर्मा,  विपिन गुर्जर,  राहुल ठाकुर , सत्येंद्र गुर्जर आदि सैकड़ों की तादात में कॉलोनी वासी उपस्थित रहे!


रेलवे अधिकारी करवा रहे अवैध कब्जा

 गोंदवारा ! फाटक गेट नं 424 रेल बाईपास लाइन से लगी रेलवे जमीन पर अवैध रूप से कब्जा कर मकान बनाकर बेचे जाने की खबर को प्रमुखता से प्रकाशित होने पर रेल विभाग द्वारा दिनांक 10 जून को रेल विभाग ने कब्जाधारियों को नोटिस जारी कर कुछ अतिक्रमण हटाने गए ! जो अवैध रूप से मकान बनायी गई है, उसे अब तक नहीं हटाया गया है !सवाल यह है कि क्या रेल विभाग खानापूर्ति कर कार्यवाही की गई शेष अवैध कब्जा मकानों पर कार्रवाई क्यों नहीं की गई?  शायद अब भी परिस्थिति उसी प्रकार दिखाई दे रही है !अवैध कब्जाधारियों को रेल विभाग द्वारा संरक्षण प्राप्त है !साथ ही ख़ास बात यह कि अंडरब्रिज (श्रीनगर से गुढियारी जाने वाली मार्ग के बायी ओर) अंडरब्रिज की बाऊंडीवाल से लगकर रेलवे की जमीन पर कब्जा कर मकान बनाकर बेचा गया है! पर यहां भी रेल विभाग द्वारा किसी भी प्रकार की नोटिस जारी नहीं किया गया !और ना ही इस ओर संज्ञान लिया गया! रेल विभाग इस अवैध कब्जा पर कार्रवाई ना करके संरक्षण प्रदान कर रही है ! रेल विभाग किस आदेश के इंतजार में बैठी है या फिर रेल विभाग द्वारा इस मामले को दबाने की कोशिश की जा रही है?


दिनेश चंद्र कुमार 


नीतिगत पदों पर बिना परीक्षा भर्ती

देश आरक्षण ख़त्म करने की दिशा में मोदी सरकार का पहला क़दम: नीतिगत पदों पर बिना परीक्षा भर्ती 

अब न जगे तो अंधेरा होगा!


आज के दिन को भारत के सामाजिक लोकतंत्र के इतिहास के कलंकित दिन के तौर पर याद किया जाएगा!


आज पहली बार भारत सरकार ने एक विज्ञापन जारी करके कहा है कि सरकारी नीति बनाने के लिए वह अफसरों की बगैर किसी परीक्षा के नियुक्ति करेगी!


विज्ञापन में साफ लिखा है कि ये अफसर निजी क्षेत्र या विदेशी कंपनियों से भी हो सकते हैं! इन नियुक्तियों में SC, ST, OBC, PH आरक्षण समेत किसी संवैधानिक नियमों का पालन नहीं होगा!


यह विज्ञापन कई अखबारों में आज छपा है. टाइम्स ऑफ इंडिया के दिल्ली एडिशन में आप इसे पेज 11 पर देख सकते हैं!


इसे आप सरकारी नौकरियों में आरक्षण की समाप्ति की दिशा में अब तक का सबसे बड़ा कदम मान सकते हैं.


यह जो हो रहा है, वह आज तक कभी नहीं हुआ!


विज्ञापन में क्या है?


विज्ञापन बता रहा है कि केंद्र सरकार नीतियां बनाने वाले पद यानी ज्वांट सेक्रेटरी के 10 पोस्ट सीधे भरेगी! इसके लिए कोई परीक्षा नहीं होगी! ये पद 10 मंत्रालयों को चलाएंगे!


ऐसा करके सरकार संविधान के कई अनुच्छेदों का सीधा उल्लंघन कर रही है! "अनुच्छेद 15 (4) का यह सीधा उल्लंघन है,* जिसमें प्रावधान है कि सरकार वंचितों के लिए विशेष प्रावधान करेगी! "अनुच्छेद 16 (4) में लिखा है कि सरकार के किसी भी स्तर पर अगर वंचित समुदायों के लोग पर्याप्त संख्या में नहीं हैं, तो उन्हें आरक्षण दिया जाएगा! ज्वांयट सेक्रेटरी लेबल पर चूंकि SC,ST, OBC के लोग पर्याप्त संख्या में नहीं हैं! इसलिए उनकी नियुक्ति में आरक्षण न देने का आज का विज्ञापन 16(4) का स्पष्ट उल्लंघन है!


अनुच्छेद 15 और 16 मूल अधिकार हैं. यानी भारत सरकार नागरिकों के मूल अधिकारों के हनन की अपराधी है!इसके अलावा संविधान के "अनुच्छेद 315 से 323 में यह बताया गया कि केंद्रीय लोक सेवा आयोग यानी UPSC होगा, जो केंद्र और राज्य सरकार के अधिकारियों को नियुक्त करेगा!


अनुच्छेद 320 पढ़िए – Article-320. Functions of Public Service Commissions.
It shall be the duty of the Union and the State Public Service Commissions to conduct examinations for appointments to the services of the Union and the services of the State respectively.


ऐसे में सरकार UPSC को बाइपास करके और बगैर किसी परीक्षा और आरक्षण के अफसरों को सीधे नीतिगत पदों पर नियुक्त कैसे कर सकती है?


मेरा निवेदन है कि यह मामला जटिल है! लेकिन बहुत बड़ा है! आम जनता को इसे समझाने के लिए बहुत मेहनत लगेगी, तभी वह सरकार पर दबाव डालने के लिए आगे आएगी!


यह काम समाज के प्रबुद्ध यानी पढ़े-लिखे लोगों का है!


कृपया संविधान को बचाइए,  आरक्षण अपने आप बच जाएगा!अगर आज सरकार ज्वायंट सेक्रेटरी की नियुक्ति बिना परीक्षा और बिना आरक्षण के कर ले गई! तो आगे चलकर क्या हो सकता है, आप इसकी कल्पना कर सकते हैं!


बीजेपी-आरएसएस आरक्षण खत्म करने की घोषणा कभी नहीं करेगी! वह ऐसे ही शातिर तरीके से आरक्षण को बेअसर कर देगी! फिर आपको भी लगेगा कि आरक्षण से कुछ होता तो है नहीं!


फादर्स डे की शुभकामनाएं


न्याय सम्मेलन एवं विशाल पैदल मार्च का आयोजन

न्याय सम्मेलन एवं विशाल पैदल मार्च का आयोजन  भानु प्रताप उपाध्याय  मुजफ्फरनगर। जनपद के टाउन हॉल में मंगलवार को सामाजिक न्याय क्रांति मोर्चा ...