रविवार, 16 जून 2019

पुलिस ने सुलझाई चौंकाने वाली मर्डर मिस्ट्री

साले ने शराब के नशे में लड़ते हुए किया था जीजा के हत्या का जिक्र


पुलिस की पड़ताल में सामने आयी यह सच्चाई पढ़े चौंकाने वाली मर्डर मिस्ट्री


कोरबा ! छत्तीसगढ मे कोरबा स्थित सुदूर पसान के दर्रीपारा इलाके में हुई युवक की हत्या और फिर शव को गुप्त तरीके से दफनाए जाने के मामले को पूरी तरह सुलझाने में पुलिस को कामयाबी मिली है! करीब डेढ़ माह तक चले आरोपियों की खोजबीन के बाद अनिल चौधरी के हत्यारे साले राजकुमार चौधरी, सुखसेन, जमुना बाई और एक अन्य फूलमती को हिरासत में ले लिया गया है!


दरअसल मध्यप्रदेश के अनूपपुर जिले के रहने वाला दुर्गेश के भाई अनिल चौधरी ने प्रेम विवाह किया था! शादी के बाद वह घर जमाई बनकर पसान के दर्रीपारा में रह रहा था! डेढ़ माह पहले जब वह दर्रीपारा पहुंचा तो उसे उसका भाई अनिल चौधरी लापता मिला! पूछताछ में उसे बताया गया कि अनिल कमाने खाने रायपुर गया हुआ है! इस जवाब से असंतुष्ट दुर्गेश ने जब दूसरे लोगो से पूछताछ की तो उसे कुछ और ही कहानी पता चली! इसी बीच उसे घर के बाहर एक लाश जमीन में दफन हालात में दिखी! उसने इस पूरे मामले की सूचना पसान पुलिस को दी!


जिसके बाद नायाब तहसीलदार गुरुदत्त पंचभाई की अगुवाई में अनिल के शव को कब्र से निकाला गया और पोस्टमार्टम की कार्रवाई पूरी की गयी थी! इस दौरान पसान थाना के प्रभारी रमेन्द्रसिंह बी सदल बल मौजूद थे! जानकारी के मुताबिक़ अनिल के शव के प्राथमिक परिक्षण से ह्त्या की पुष्टि हो चुकी थी! डॉक्टर्स की माने तो अनिल के सर की हड्डी टूटी हुई थी! आशंका जताई जा रही थी की अनिल के सिर पर हत्यारे ने किसी भारी चीज से वार किया और उसकी हत्या की!


पसान पुलिस इस लाश के सम्बंध में उसकी पत्नी और ससुरालियों से कुछ पूछताछ कर पाती सभी घर छोड़कर फरार हो गए थे! करीब डेढ़ माह तक चले खोजबीन के बाद पुलिस ने पत्नी फूलमती, नानी सास जमुना बाई, ससुर सुखसेन, और बड़े साले राजकुमार को गिरफ्तार कर लिया है! पकड़ में आये राजकुमार ने अपने जीजा के हत्या का अपराध स्वीकार कर लिया है!


आपको बता दे कि मृतक के भाई दुर्गेश को अनिल के गायब होने की खबर आसपास के लोगो ने ही दी थी! उनके अनुसार एक बार जब अनिल के साले राजकुमार और दूसरे साले रवि शराब के नशे में झगड़ रहे थे !तब राजकुमार ने रवि को भी अनिल की तरह ही मारकर जमीन में दफन करने की बात कही थी! पड़ोसियों को तभी से अनिल के लापता होने के मामले में संदेह था और पूछे जाने पर इसका जिक्र दुर्गेश के आगे कर दिया था!


 सत्या साहू


जनता का भरोसा कायम करना ही लक्ष्य:डीएम

प्रशासन पर जनता का भरोसा कायम करना लक्ष्य : डीएम 


इंद्रपाल सिंह


तमिलनाडु के मदुरई की निवासी 2012 बैच की आइएएस अफसर ,बतौर जिलाधिकारी पहली पोस्टिंग


सुल्तानपुर। नवागत जिलाधिकारी सी इंदुमती ने आज हुई मीडिया से रूबरू,जिले के विकास के लिए मीडिया जगत से मांगा सहयोग, हम सेवा करने के लिए आये है धौस जमाने नही,सुकन्या मंगलम योजना के लिए लोगो को मीडिया करे जागरूक,एक हफ्ते में बदलेगी शहर के हालात, नगर के कलेक्ट्रट परिसर में जिला अधिकारी सी इंदुमती ने किया प्रेस कांफ्रेंस।
बोली -डीएम सुल्तानपुर
जिले में आई तो सफाई का अनुभव अच्छा नही रहा ।नगर को स्वच्छ बनाना प्राथमिकता ।स्वच्छ भारत अभियान के उद्देश्य को पूरा करेंगे ।सड़क पर लगने वाला जाम ,
इंफ्रा डेवलपमेंट ,स्कूल चलो अभियान , स्किल डेवलपमेंट , महिला व बच्चों के लिए काम करना प्राथमिकता में ।नगर निकाय के जिम्मेदारों के साथ बैठकर बनायेगे रणनीति ।
दिव्यांगों के लिए किए गए कार्यो में सम्मान मिला ।दिव्यांगों की मानव श्रंखला बनाई जो लिम्का बुक ऑफ रिकार्ड है ।
दिव्यांगों का परीक्षण कर शत प्रतिशत पेंशन देने का एक माह का लक्ष्य है ।
नगर में सड़क ,नाला डिवाइडर, सामुदायिक शौचालय , नजूल की जमीन ,अतिक्रमण, पर बड़ा कार्य करना है ।
तहसीलों में राजस्व के मामले बढ़े है जिनका गुणवत्ता पूर्ण निस्तारण नही हुआ अब गुणवत्तापूर्ण निस्तारण होगा ।
जिला चिकित्सालय की बदहाल व्यवस्था, दवाओं की खरीदी ,दलालों की भरमार की बाते संज्ञान में आयी है जो ठीक नही है ।
पत्रकारों ने सीएमएस बीबी सिंह की क्रम वॉर शिकायत की ।
सीएमओ को अगले 15 दिन में सब ठीक करने के निर्देश ।एंटी भूमाफिया व अवैध कब्जेदारों पर सख्त कार्यवाही करूंगी ।
शौचालय में अनियमितता की जांच कर करेंगे दोषियों पर कार्यवाही ।स्वास्थ्य विभाग में बड़ी समस्या बिद्युत उपकेंद्र न् चालू होने का बहाना बनाते है।यहां मानवीय संसाधन , की कमी है ।पत्रकार लोकतंत्र के चौथे स्तम्भ है सकारात्मक खबरों की जिम्मेदारी भी बनती है ।प्रशासन के अच्छे कार्यो का प्रचार करें ,कन्या सुमंगला योजना का व्यापक प्रचार प्रसार करें ।
ऑन लाइन ,ऑफ लाइन दोनों स्थितियो में सुकन्या के फार्मो की स्वीकार्यता है ।
भ्र्ष्टाचार दूर करने के मामले में सहयोग करिये । जनता दर्शन को भी अच्छे ढंग


लोकसेवा आयोग मे भ्रष्टाचार के खिलाफ भूख हड़ताल

 


लोकसेवा आयोग मे भ्रष्टाचार के खिलाफ 18जून को जिलामुख्यालय पर होगी एक दिवसीय भूख हड़ताल।
भूख हड़ताल की तैयारी के लिए अल्लापुर,बघाड़ा, सलोरी, तेलियरगंज , सोहबतियाबाग में चलाया गया अभियान।
भ्रष्टाचार ख़त्म करने तक चलेगा आंदोलन।


अंकित तिवारी


 प्रयागराज ! भ्रष्टाचार में लिप्त परीक्षा नियंत्रक के साथ सचिव जगदीश तिवारी , अध्यक्ष अनिरुद्ध यादव समेत सभी आरोपियों को गिरफ्तार किया जाय।एलटी परीक्षा निरस्त कर 06माह के अंदर भर्ती पूरी कराई जाय।पिछले 02साल में हुई भर्ती परीक्षाओं की रिटायर्ड जज के पैनल की निगरानी में जाँच कराई जाय।आंदोलनरत छात्रों पर लादे गये मुकदमे तत्काल वापस लिया जाय। रोजगार आयोग-बोर्डों में भ्रष्टाचार व अनियमितता को रोकने के लिए राज्यस्तरीय आयोग का गठन हो, जिससे सभी आयोगों-बोर्डों की जवाबदेही सुनिश्चित हो सके।


उक्त मांगों को लेकर आज प्रतियोगी छात्रों ने अल्लापुर,बघाड़ा, सलोरी , तेलियरगंज, दारागंज व सोहबतियाबाग में अभियान चलाया और 18जून को जिला मुख्यालय पर एक दिवसीय भूख हड़ताल में शामिल होने के लिए अपील की ।
अभियान के दौरान सुनील मौर्य ने कहा कि आयोग में व्याप्त भ्रष्टाचार से छात्रों में व्यापक पैमाने पर रोष है। सरकार अगर छात्रों द्वारा उठाये गये मांगो पर शीघ्र सकारात्मक कदम नहीं उठाती है तो छात्र व्यापक व उग्र प्रदर्शन के लिए बाध्य होंगे।
उन्होंने कहा कि योगी जी भ्रष्टाचार के खिलाफ जीरो टॉलरेंस की बात करते हैं लेकिन आयोग में भ्रष्टाचार के जिम्मेदार सचिव व अध्यक्ष के खिलाफ कोई कार्रवाई न होना, सरकार के दावे को झूठा साबित कर रहा है।
सुनील यादव व अंगद सरोज ने कहा कि हमारा आंदोलन शांति पूर्वक लगातार जारी है। हम अपनी लड़ाई को जारी रखेंगे।छात्रों ने प्रदेश के सभी छात्र व युवा संगठनों से अपील की कि भ्रष्टाचार के खिलाफ न्याय की लड़ाई में हमारा समर्थन करें और 18 जून को प्रदेश व्यापी प्रदर्शन में सहयोग करें।
कल कटरा, मम्फोर्डगंज, नयापुरा व राजापुर में जन संपर्क अभियान चलाया जाएगा।आज अलग अलग मुहल्ला अभियान में सुनील मौर्य, अनुराग वर्मा, सुनील यादव,अंगद सरोज, अमित पाठक,बृजेश पाल , पवन गुप्ता, विजय सोनकर,राजेंद्र राज, उमा शंकर सिंह,मनीष कुमार, विजय सिंह, भूपेंद्र सिंह, सुधांशु, अरविंद मौर्य, अनिल वर्मा, अजय प्रताप भारती, राम सागर कुशवाहा, प्रदीप यादव,हरिश्चंद्र मौर्य, राजकुमार पटेल, अनिरुद्ध शर्मा आदि छात्र उपस्थित रहे।


खनन माफियाओं के खिलाफ बड़ी कार्रवाई

अवैध रेत का परिवहन करते हुए ट्रैक्टर ट्राली पकड़ासिं


गोड़ी पुलिस की बड़ी कार्यवाही


पटानिया और राजाखोह ढाना से पकड़े गए रेत से भरे ट्रैक्टर ट्राली 


तोफिक मिस्कीन


छिदवाडा ! सिगोडी नगर सहित आसपास के क्षेत्रों में अवैध रूप से रेत का उत्खनन करते हुए परिवहन की शिकायत सिंगोड़ी पुलिस के पास पहुँची।पुलिस को शिकायत मिलने के बाद वह रेत की खदान खनन स्थल पर पहुंचे जहाँ से अवैध उत्खनन कर रहे ट्रैक्टरों पर इनके द्वारा कार्रवाही की गई।वही इसके पहले भी सिंगोड़ी पुलिस ने अनेको कार्यवाही कर अबैध रेत उत्खनन करने वालो पर की है।शनिवार को सुबह आठ बजे सिंगोड़ी पुलिस ने पटानिया पहुंचकर अवैध रेत उत्खनन कर रहे रेत से भरे दो ट्रैक्टर को पकड़ा।तो वही राजाखोह ढाना में एक ट्रेक्टर ट्राली को पकड़ा जिन्हें सिंगोड़ी चौकी में खड़ा करवा दिया गया।सिगोडी चौकी प्रभारी महेंद्र भगत ने बताया कि मुखबिर की सूचना मिलने पर आज पटानिया और राजाखोह ढाना से रेत का अवैध उत्खनन करने की जानकारी मिली और देखा गया कि रेत का उत्खनन किया जा रहा है।सूचना मिलते ही स्टाफ के साथ पहुंचकर पटानिया में दो ट्रैक्टर और एक ट्रैक्टर राजाखोह ढाना में जप्त किया गया।तीनों ही ट्रैक्टर के चालको के पास रेत की रॉयल्टी नही पाई गई व एक ट्रैक्टर चालक के पास रायल्टी मिली।तीनो ही ट्रैक्टर सिगोडी चौकी में जप्त किया गया है।वही अन्य कार्रवाही खनिज विभाग के अधिकारी के द्वारा की जाएगी।इस कार्रवाई में चौकी प्रभारी महेंद्र भगत आरक्षक हरिओम ठाकुर आरक्षक सचिन श्रीवास्तव दयाराम उईके सहित पुलिसकर्मी मौजूद रहे।सिंगोड़ी सहित आसपास के क्षेत्रों में अवैध रेत का खनन कर रहे रेत माफियाओं के खिलाफ पुलिस की बड़ी कार्रवाही लगातार जारी है।जब से सिंगोड़ी चौकी प्रभारी महेंद्र भगत ने पदभार ग्रहण किया है।तब से ही रेत माफियाओं पर लगातार कार्रवाही यहाँ की जा रही है नगर के ग्रामीणजनो का कहना हैं कि जब से नए चौकी प्रभारी आये हैं तब से सिगोडी क्षेत्र के अबैध रूप से कार्य करने वालो को ओर माफियाओ में खलबली मची हुई हैं।ग्राम सिगोडी सहित आसपास से रेत माफियाओ के द्वारा रोजाना 50 से 70 ट्राली रेत विभिन्न खदानों से निकाली जाती हैं।इस कारोबार में अंजाम देने वाले माफियाओ में जो अब तस्कर किंग बन गए है।एवं क्षेत्र मे जुआ सट्टा गांजा सहित अन्य अबैध कारोबार करने वालो में भी अंकुश लगा हुआ है।और ग्राम में शांति का माहौल देखने को मिल रहा हैं।सारे अबैध काम करने वालो में भय का माहौल देखा जा रहा है।और उनके सारे कार्य बंद हो गये है।वही अबैध कारोवारियो में मायूशी देखी जा रही है।तो जनता नये चौकी प्रभारी महेंद्र भगत से बहुत खुश है।सिंगोड़ी नगर सहित आसपास के क्षेत्र में शांतिपूर्ण बातावरण देखने को मिल रहा है।नगर में ऐसे ही अधिकारी की आवश्यकता है ।


शनिवार, 15 जून 2019

कियारा और शाहिद,कबीर सिंह के प्रमोशन में जुटे

इन दिनों अपनी रिलीज़ के लिए तैयार फिल्म 'कबीर सिंह' के प्रमोशन में जुटी हैं। फिल्म के ट्रेलर में शाहिद कपूर के साथ कियारा की रोमांटिक जोड़ी और केमिस्ट्री की खूब चर्चा है। शाहिद-कियारा की जोड़ी को बॉलिवुड की एक बेहतरीन जोड़ी कहा जा रहा है। अपनी जोड़ी को लेकर हो रही तारीफ पर कियारा कहती हैं कि रोमांटिक केमिस्ट्री दिखाने के लिए दोनों को कोई मेहनत ही नहीं करनी पड़ी। 
 कियारा कहती हैं, 'शाहिद कपूर के साथ मेरी रोमांटिक जोड़ी को लोग पसंद कर रहे हैं, यह मेरे लिए बहुत बड़ी बात है। सच बताऊं तो हमने अपनी रोमांटिक केमिस्ट्री को दिखाने के लिए किसी तरह का कोई मेहनत नहीं की है। कभी-कभी ऐसा होता है कि आपको एक सीन को असल दिखाने के लिए बहुत मेहनत करना पड़ता है, लेकिन यह जो शाहिद के साथ मेरी केमिस्ट्री है, शाहिद एक ऐसे ऐक्टर हैं, जो ऐक्शन और कट के बीच काम करते हैं। मुझे कभी भी ऐसा नहीं लगा कि हम बहुत ज्यादा मेहनत करके कोई सीन शूट कर रहे थे।' 



असल जिंदगी में कियारा फिल्म के किरदार प्रीति की तरह ही हैं, खासतौर से प्यार और रिलेशनशिप के मामले में। कियारा बताती हैं, 'फिल्म कबीर सिंह में जो मेरा प्रीति का किरदार है, उससे मैं बहुत कनेक्ट फील करती हूं। प्यार के मामले में किरदार की तरह ही मैं असल जिंदगी में भी ईमानदार हूं, मैं अपने रिश्ते में बहुत ही ईमानदार रहती हूं। मैं प्यार में पूरी तरह विश्वास करने वाली लड़की हूं। मैं वन मेन-वुमन की बात को मानती हूं। मेरे लिए शादी भी बहुत महत्वपूर्ण है।' 

असल जिंदगी में प्यार और फिर ब्रेकअप के बारे में कियारा कहती हैं, 'सबकी तरह ही मेरी असल जिंदगी में भी प्यार था, मेरा भी ब्रेकअप हुआ था। हार्टब्रेक से बाहर निकलने के लिए मैंने भी रोना-धोना किया, घर से कई दिनों तक बाहर नहीं निकली, मां मेरे लिए सबसे बड़ा सहारा थी, उन्हीं के कंधे में सिर रखकर रोती थी। दोस्तों का सपॉर्ट लिया था।' 

'जब हम रिलेशनशिप में होते हैं तो अपनी एक अलग दुनिया में होते हैं, अपनी पहचान भी भूल जाते हैं। अपनी पहचान को बनाए रखना जरूरी है। इस समय मैं किसी भी तरह के रिलेशनशिप में नहीं हूं, इस समय काम पर पूरा फोकस रखा है। असल जिंदगी में कबीर सिंह जैसे आशिक का इंतजार है।' 

लिंकअप्स की खबरों पर कियारा का कहना है, 'अखबारों में जब कोई मेरे लिंकअप्स के बारे में लिखता है तो बहुत ज्यादा बुरा लगता है, शुरू-शुरू में तो बहुत ज्यादा ही अपसेट हो जाती थी, बाद में समझ गई कि यह खबरें भी मेरे काम का हिस्सा हैं। वैसे मुझे प्यार-मोहब्बत की खबरों में खुद को रखना पसंद नहीं है। मैं अपने काम को लेकर हेडलाइंस में रहना चाहती हूं।' 

शाहिद कपूर और कियारा अडवाणी स्टारर इस फिल्म में निकिता दत्ता और सुरेश ओबेरॉय की भी अहम भूमिका है। 'कबीर सिंह' साउथ की सुपरहिट फिल्म 'अर्जुन रेड्डी' का हिंदी रीमेक है। यह फिल्म 21 जून को देशभर के सिनेमाघरों में एक साथ रिलीज़ हो रही है। फिल्म को भूषण कुमार ने प्रड्यूस किया है और फिल्म 'अर्जुन रेड्डी' के निर्देशक संदीप वंगा ने फिल्म का निर्देशन किया है।


नीति आयोग की बैठक से पहले, मनमोहन की समीक्षा

निति आयोग की बैठक से पहले मनमोहन ने शासित राज्यों के मुख्यमंत्रियों की बैठक ली
नई दिल्ली ! पूर्व प्रधानमंत्री डॉ.मनमोहन सिंह ने निति आयोग की बैठक से पहले कांग्रेस शासित राज्यों के मुख्यमंत्रियों की बैठक ली !डॉ.मनमोहन सिंह ने निति आयोग की बैठक में उठाएं जाने वाले मुद्दे पर चर्चा की !इस बैठक में राजस्थान के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत,मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री कमलनाथ,कर्नाटक मुख्यमंत्री कुमारस्वामी, पुडुचेरी मुख्यमंत्री वी.नारायणसामी, छत्तीसगढ़ मुख्यमंत्री भूपेश बघेल बैठक में शामिल हुए।


पूर्व प्रधानमंत्री डॉ.मनमोहन सिंह ने सभी मुख्यमंत्रियों से निति आयोग की बैठक में सुखी पड़ी नदियों को पुनजिर्वित करने की मांग रखी,किसानों की समस्याओं की बात जोरदार तरीके से उठा कर रखा।डॉ मनमोहन सिंह ने ऐसे कई मुद्दों को निति आयोग की बैठक में रखा !


राशनकार्ड के लिए बनाई जा रही कार्ययोजना

नये राशनकार्ड के लिए बनाई जा रही है कार्ययोजना



जयपुर।खाद्य सचिव श्रीमती मुग्धा सिन्हा ने बताया कि खाद्य सुरक्षा अधिनियम के प्रावधानों के अनुसार परिवार में वरिष्ठतम महिला मुखिया के नाम राशनकार्ड जारी करने की आवश्यकता, राशनकार्ड को बायोमैट्रिक फ्रेण्डली बनाने, विभिन्न तरह की सूचनाओं का निरन्तर अपडेशन करने, प्रधानमंत्री उज्ज्वला योजना के गैस कनेक्शन को राशनकार्डों से जोड़ने एवं भविष्य में राष्ट्रीय स्तर पर पोर्टेबिलिटी जैसी सुविधाओं का समावेश किये जाने की आवश्यकता पर नये राशनकार्ड जारी करने के लिए एक कार्ययोजना बनाई जा रही है।


श्रीमती सिन्हा ने शुक्रवार को सचिवालय में आयोजित बैठक के दौरान यह बात कही। उन्होंने वर्ष 2012-13 से पूर्व जारी मैन्युअल राशनकार्ड व 2012-13 के बाद जारी किये गये डिजीटाइज्ड राशनकार्डों की तुलनात्मक समीक्षा करते हुए अधिकारियों को निर्देश दिये कि राशनकार्ड का आवेदन फार्म इस प्रकार से डिजाइन किया जाये कि जिसमें राशनकार्डधारी परिवार की मुख्य सभी सूचनाओं का समावेश किया जा सके। उन्होंने बताया कि नवीन राशनकार्ड में बैंक खाता संख्या, गैस कनेक्शन की स्थिति, श्रेणी, जन्मतिथि, अटैच उचित मूल्य दुकान, सामाजिक श्रेणी, दूरभाष संख्या एवं खाद्य सुरक्षा में चयन क्रमांक आदि का अंकन हो तथा जिसमें प्रार्थी स्वयं सुरक्षित ढंग से संशोधन भी करा सके।


खाद्य सचिव ने बताया कि राशनकार्ड के आवेदन-पत्रों को ई-मित्र व अन्य उपलब्ध एजेन्सियों के माध्यम से ऑनलाईन प्राप्त करने, राशनकार्ड पर सुरक्षात्मक प्रतीक (लोगो) लगाने, एक रूपये प्रतिकिलो गेहूं की योजना का संचालन करने, सहरिया, कथौड़ी व खेरवा परिवारों को निःशुल्क गेहूं उपलब्ध कराने, राशनकार्ड पर होम डिलीवरी हाईटेक प्रणाली से स्वतः ही प्रार्थी प्रिन्ट ले सकने जैसी सम्भावनाओं पर भी विचार किया जा रहा है। उन्होंने बताया कि राज्य सरकार का प्रयास आम उपभोक्ताओं को सम्पूर्ण सूचनाओं सहित सही, सस्ता व सहज तरीके से राशनकार्ड उपलब्ध कराने का प्रयास है ताकि आम उपभोक्ता ज्यादा से ज्यादा लाभान्वित हो सके।


श्रीमती सिन्हा ने तेल कम्पनियों के प्रतिनिधियों को निर्देशित किया कि वे अपने गैस कनेक्शन से संबंधित डाटा राशनकार्ड के साथ लिंक करवायें ताकि गैस युक्त राशनकार्डों पर केरोसीन के वितरण का दुर्पयोग न हो। राशनकार्ड का फार्म व अन्य सूचनायें तैयार करने के लिए जिला रसद अधिकारी श्री उम्मेद सिंह की अध्यक्षता में एक उपसमिति का गठन किया जायेगा जो आगे की कार्यवाही के लिए शीघ्र ही अपने सुझाव प्रस्तुत करेंगे।


उल्लेखनीय है कि पूर्व में वर्ष 2012-13 में राशनकार्ड अभियान चलाकर आम उपभोक्ताओं को डिजीटाइज्ड राशनकार्ड उपलब्ध कराये गये थे जो 01 अप्रेल,2015 से लागू किये गये थे।बैठक में अतिरिक्त खाद्य आयुक्त श्रीमती रश्मि गुप्ता, हिन्दुस्तान पैट्रोलियम कम्पनी के उपमहाप्रबन्धक श्री मनोज गोयल, इण्डियन ऑयल कम्पनी के महाप्रबन्धक श्री एन.मण्डल, एनआईसी के वरिष्ठ तकनीकी निदेशक श्री एस.सी.गुप्ता, सूचना एवं प्रौद्योगिकी के तकनीकी अधिकारी जिला रसद अधिकारी एवं अन्य अधिकारीगण उपस्थित रहे।


न्याय सम्मेलन एवं विशाल पैदल मार्च का आयोजन

न्याय सम्मेलन एवं विशाल पैदल मार्च का आयोजन  भानु प्रताप उपाध्याय  मुजफ्फरनगर। जनपद के टाउन हॉल में मंगलवार को सामाजिक न्याय क्रांति मोर्चा ...