शुक्रवार, 14 जून 2019

24 घंटे में मिल रहा, केवल 3 लीटर पानी

24 घंटे में सिर्फ 3 लीटर पानी मिलने की खबर !



सतना, ओपी तीसरे।यहां के सेण्ट्रल जेल में इन दिनों पानी की जबरदस्त किल्लत है। आलम यह है कि पानी की किल्लत से जूझ रहे बंदी तरह-तरह की बीमारियों का शिकार हो मौत को गले लगाने को लाचार हो रहे हैं। जेल के सूत्रों की बातों पर अगर यकीन करें,  तो जेल में बंदियों को 24 घंटे में सिर्फ और सिर्फ 3 लीटर पानी दिया जा रहा है। इस पानी से चाहे बंदी नहा धो लें या खुद उसे पीने के तौर पर इस्तेमाल कर लें। बताया जाता है कि पानी की कमी के चलते बरौंधा थाना क्षेत्र के भंवर इलाके का आजीवन की सजा काट रहा बंदी राजाराम वल्द शिवलोचन कुशवाहा 65 वर्ष जेल में अचानक बीमार पड़ गया और उसका बीपी भी हाई हो गया। घबराहट व बेचैनी होने पर उसे डिस्ट्रिक्ट हॉस्पिटल ले जाया गया, जहां उसकी उपचार के दौरान मृत्यु भी हो गई। पानी की लगातार किल्लत को देखते हुए जेल के बंदियों में संक्रामक बीमारियों के फैलने का खतरा बढ़ा है। इस मामले में बंदियों का आरोप है कि जेलर बद्री प्रसाद शुक्ला यहां बंदियों को अनाप शनाप तरीके प्रताड़ित करते हैं। 24 घंटे में प्रति बंदी को सिर्फ 3 लीटर पानी दिया जाना फिलहाल कथित प्रताड़ना की एक बानगी बताई जाती है। बंदियों का मानना है कि यदि यही रवैया रहा तो आये रोज कोई न कोई बंदी पानी की कमी का शिकार होकर मौत को गले लगाने मजबूर होगा।


हरियाणा के मुख्यमंत्री से जेल में मोबाइल बरामद

तिहाड़ जेल में हरियाणा के पूर्व मुख्यमंत्री ओम प्रकाश चौटाला के कमरे से फोन बरामद


तिहाड़ जेल के अधिकारियों के औचक निरीक्षण के दौरान हरियाणा के पूर्व मुख्यमंत्री ओम प्रकाश चौटाला के सेल से एक मोबाइल फोन बरामद हुआ। अधिकारियों ने शुक्रवार को यह जानकारी दी। तिहाड़ के अतिरिक्त महानिरीक्षक राजकुमार के अनुसार गुरूवार को एक औचक निरीक्षण के दौरान एक मोबाइल फोन, एक चार्जर, एक पाउच खैनी और एक तार जेल के कमरे से बरामद किया गया।अधिकारियों ने बताया कि चौटाला के उसी सेल में बंद रमेश ने दावा किया कि यह सामान उसका है। उन्होंने बताया कि मोबाइल फोन को दिल्ली पुलिस के विशेष प्रकोष्ठ को सौंप दिया गया है और जांच में फोन द्वारा किए गए कॉल का पता चलेगा।


बता दें कि चौटाला दिल्ली के तिहाड़ जेल में 10 साल की सजा काट रहे हैं। उन्हें शिक्षक भर्ती घोटाला मामले में दोषी करार दिया गया है। फरलो पर 21 दिन तक बाहर रहने के बाद चौटाला बुधवार को जेल लौटे हैं।


झारखंड में नक्सली हमला, 5 शहीद

झारखंड में बड़ा नक्सली हमला, अफसर समेत पांच पुलिसकर्मी शहीद


 सरायकरेला ! जिले में पुलिस टीम पर नक्सली हमला हुआ है। हमले में एक अफसर समेत पांच पुलिसकर्मियों की जान चली गई है। शुक्रवार शाम सरायकेला-खरसावां जिले के कुकुडू में ये हमला तब हुआ जब पुलिस की ये टीम गश्त पर निकली थी। इस दौरान नक्सलियों ने गोलीबारी कर पुलिसकर्मियों की जान ले ली और उनके हथियार भी लूट कर ले गए।


स्थानीय मीडिया के मुताबिक, पुलिस टीम स्थानीय बाजार में जायजा लेने के लिए निकली थी। तभी दो बाइक पर सवार होकर आए नक्सलियों ने सभी पुलिसकर्मियों को घेर लिया और गोलीबारी कर दी। इसके बाद उनकी बंदूकें भी लूट लीं और फरार हो गए।


सुरक्षाबलों पर दो दिनों के भीतर ये दूसरा बड़ा हमला है। जिसमें पांच से ज्यादा जवानों की जान गई है। बुधवार को जम्मू कश्मीर के अनंतनाग में सीआरपीएफ की टीम पर हमला किया था। अनंतनाग में बस स्टैंड के पास हुए इस हमले में सीआरपीएफ के पांच जवान शहीद हो गए थे। आतंकियों ने जवानों पर अंधाधुंध फायरिंग कर दी थी। इस हमले में जम्मू-कश्मीर पुलिस के एसएचओ भी घायल हुए थे, जिनका इलाज चल रहा है।


 


पेट्रोल के भाव में गिरावट दर्ज जारी

दिल्ली में पेट्रोल का भाव 5 महीने के निचले स्तर पर, गिरावटजारी


 नई दिल्ली ! पेट्रोल और डीजल के दाम में शुक्रवार को लगातार दूसरे दिन गिरावट जारी रही। राष्ट्रीय राजधानी क्षेत्र दिल्ली में पेट्रोल और डीजल की कीमतें घटकर पांच महीने के निचले स्तर पर आ गई हैं। दिल्ली के पेट्रोल पंपों पर पेट्रोल 70.18 रुपए लीटर मिलने लगा है और डीजल 64.17 रुपए प्रति लीटर बिकने लगा है।


इससे पहले दिल्ली में 14 जनवरी, 2019 को पेट्रोल का भाव 70.13 रुपए प्रति लीटर था, जबकि डीजल का भाव दिल्ली में इससे सस्ता 13 जनवरी, 2019 को 63.69 रुपए लीटर था। दिल्ली में 14 जनवरी को डीजल 64.18 रुपए प्रति लीटर था।


तेल विपनण कंपनियों ने शुक्रवार को दिल्ली और कोलकाता में पेट्रोल के दाम में 17 पैसे प्रति लीटर, जबकि मुंबई में 16 पैसे और चेन्नई में 18 पैसे प्रति लीटर की कटौती की। डीजल के दाम दिल्ली और कोलकाता में 16 पैसे, जबकि मुंबई और चेन्नई में 17 पैसे प्रति लीटर कम हो गए हैं।


इंडियन ऑयल की वेबसाइट के अनुसार, दिल्ली, कोलकता, मुंबई और चेन्नई में पेट्रोल के दाम घटकर क्रमश: 70.18 रुपए, 72.44 रुपए, 75.88 रुपए और 72.90 रुपए प्रति लीटर हो गए। डीजल के दाम भी चारों महानगरों में घटकर क्रमश: 64.17 रुपए, 66.09 रुपए, 67.28 रुपए और 67.88 रुपए प्रति लीटर हो गए हैं।


ममता से नाराज 80 डॉक्टरों ने दिया सामूहिक इस्तीफा

ममता से नाराज कोलकाता के 80 डॉक्टरों ने दिया सामूहिक इस्तीफा


पश्चिम बंगाल में हड़ताल पर बैठे डॉक्टरों में से 80 ने बड़ा कदम उठाते हुए इस्तीफा दे दिया है। कोलकाता के एनआरएस मेडिकल कॉलेज और अस्पताल में दो जूनियर डॉक्टरों पर हमला होने और उनके गंभीर रूप से घायल होने के बाद पश्चिम बंगाल में जूनियर डॉक्टर मंगलवार से हड़ताल पर हैं।


मिली जानकारी के अनुसार डॉक्टर, राज्य की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी के बयान से नाराज हैं। डॉक्टरों की मांग है कि ममता बनर्जी अपने बयान के लिए माफी मांगे। इस्तीफा देने वाले डॉक्टरों में कोलकाता के आरजीआर मेडिकल कॉलेज से संबद्ध हैं।


वहीं दूसरी तरफ एनआरएस कॉलेज में डॉक्टरों से मारपीट के मामले में प्रोफेसर शैबाल कुमार मुखर्जी ने कॉलेज के प्रिंसिपल और सौरभ चटोपाध्याय ने वाइस प्रिंसिपल के पद से इस्तीफा दे दिया। मेडिकल कॉलेज में बाद हुए हालातों पर दुख जताते हुए कॉलेज के प्रिंसिपल प्रोफेसर शैबाल कुमार मुखर्जी ने अपने पद से गुरुवार शाम को इस्तीफा दे दिया। इसके बाद कॉलेज वाइस प्रिंसिपल और सौरभ चटोपाध्याय ने अपने पद से इस्तीफा दे दिया।


सुरक्षा बलो को मिली कामयाबी दो आतंकी ढेर

पुलवामा में सुरक्षाबलों को कामयाबी, मुठभेड़ में दो आतंकी ढेर


 पुलवामा ! जम्मू एवं कश्मीर के पुलवामा जिले में शुक्रवार को आतंकवादियों और सुरक्षा बलों के बीच मुठभेड़ में दो आतंकी मारे गए हैं। खुफिया सूचना के आधार पर कार्रवाई करते हुए जब सुरक्षाकर्मियों ने अवंतीपोरा के ग्राव-बंदिना गांव में घेराबंदी कर तलाशी अभियान शुरू किया, तो वहां छिपे आतंकवादियों ने सुरक्षा बलों पर गोलीबारी शुरू कर दी थी। पुलिस ने बताया कि मुठभेड़ अभी जारी है।


गौरतलब है कि अनंतनाग में गुरुवार को हुए आतंकी हमले में सीआरपीएफ के पांच जवान शहीद हो गए। इस हमले की जिम्मेदारी स्थानीय संगठन ने ली थी जिसका मुखिया जरगर है। जरगर वही शख्स है जिसे आईसी-814 विमान अपहरण कांड में यात्रियों की रिहाई के बदले छोड़ा गया था। सुरक्षाबलों का कहना है कि पुलवामा में छिपे आतंकियों की तलाश में अभियान चलाया जा रहा है।


ममता बनर्जी के अल्टीमेट अपने बिगड़े हालात

ममता बनर्जी के अल्टीमेटम ने बिगाड़े हालात- स्वास्थ्य मंत्री हर्षवर्धन


केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री डॉ हर्षवर्धन ने पश्चिम बंगाल में डॉक्टरों पर हमले के विरोध में आज देशव्यापी हड़ताल पर गए डॉक्टरों से काम ना रोकने की अपील की है। केंद्रीय मंत्री ने कहा है कि सरकार डॉक्टरों की सुरक्षा के लिए हर जरूरी कदम उठाएगी। ऐसे में डॉक्टर सिर्फ सांकेतिक प्रदर्शन करें लेकिन स्वास्थ्य सेवाओं को ठप ना करें।


हर्षवर्धन ने कहा, ममता बनर्जी से मेरी अपील है कि वो मामले को अपने अहम से ना जोड़ें, उन्होंने डॉक्टरों को अल्टीमेटम दिया जिसका नतीजा ये हुआ कि देशभर के डॉक्टरों में गुस्सा देखने को मिल रहा है। मैंने ममता बनर्जी को लिखा है और उनसे बात भी करने की कोशिश कर रहा हूं ताकि मामले को हल निकाला जा सके। डॉक्टरों के एक दल भी हर्षवर्धन से मिला है और पश्चिम बंगाल के मामले पर बात की है।


पश्चिम बंगाल में डॉक्टर के साथ मारपीट की घटना के बाद जूनियर डॉक्टरों की हड़ताल को अब देशभर के डॉक्टरों का समर्थन मिल रहा है। पश्चिम बंगाल के डॉक्टरों का समर्थन करते हुए राजधानी में दिल्ली मेडिकल एसोसिएशन ने आज हड़ताल बुलाई है। डॉक्टरों ने आज काम का बहिष्कार करने का फैसला किया है, जिससे स्वास्थ्य सेवाएं प्रभावित हैं। दिल्ली और महाराष्ट्र के अलावा पंजाब, केरल, राजस्थान, बिहार और मध्य प्रदेश में भी डॉक्टर हड़ताल पर!


5 से 10 के बीच प्रयागराज आएगी 'राष्ट्रपति'

5 से 10 के बीच प्रयागराज आएगी 'राष्ट्रपति'  बृजेश केसरवानी  प्रयागराज। राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू पांच से 10 फरवरी के बीच आएगी। मुख्य...