शुक्रवार, 14 जून 2019

अमित पर निशाना साधने वाले, जेडीयू प्रवक्ता का इस्तीफा

अमित शाह पर निशाना साधने वाले अजय आलोक का जेडीयू प्रवक्ता पद से इस्तीफा


जनता दल यूनाइटेड के तेजतर्रार नेता और पार्टी के प्रवक्ता अजय आलोक ने अपने पद से इस्तीफा दे दिया है। अजय आलोक ने ट्वीट कर अपने फैसले की जानकारी दी। अजय आलोक का ये इस्तीफा बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष और केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह पर निशाना साधने के बाद आया है। अजय आलोक के इस इस्तीफे को अमित शाह पर किए गए उनके हमले से जोड़कर देखा जा रहा है।


ट्विटर पर अजय आलोक ने लिखा, 'मुझे लगता है कि मैं अच्छा काम नहीं कर रहा हूं, मेरी और पार्टी की विचारधारा निश्चित तौर पर मेल नहीं खा रही है। पार्टी और अध्यक्ष का आभार जिन्होंने हमेशा मेरा समर्थन किया। मैं नीतीश कुमार के लिए शर्मिंदगी का कारण नहीं बनना चाहता हूं।


जदयू नेता अजय आलोक ने कहा था कि बीएसएफ की मदद से बांग्लादेशी घुसपैठिए देश के अंदर आते है। बॉर्डर पर बीएसएफ अधिकारी 5 हजार रुपए में घुसपैठियों को सरहद पार कराते हैं। इसके लिए बीएसएफ जिम्मेदार है इसलिए भाजपा बार-बार इस मुद्दे पर बनर्जी को कटघरे में खड़ा करना बंद करे।


कर्मचारी राज्य बीमा में 4 फ़ीसदी होगा अंशदान

कर्मचारी राज्य बीमा में अब सिर्फ 4 फीसदी अंशदान देना होगा


केंद्र सरकार ने कर्मचारी राज्य बीमा निगम (ईएसआई) के स्वास्थ्य बीमा कार्यक्रम में नियोक्ता एवं कर्मचारियों के कुल अंशदान को 6.5 प्रतिशत से घटाकर 4 प्रतिशत करने का फैसला किया है। इससे 12.85 लाख नियोक्ताओं को हर साल 5,000 करोड़ रुपए की बचत होगी एवं 3.6 करोड़ कर्मचारी लाभान्वित होंगे।


श्रम मंत्रालय की ओर से जारी विज्ञप्ति के मुताबिक घटी हुई दरें इस साल एक जुलाई से प्रभावी होंगी। मंत्रालय ने विज्ञप्ति में कहा है, 'सरकार ने ईएसआई कानून के अंतर्गत एक ऐतिहासिक कदम उठाते हुए अंशदान की दर 6.5 प्रतिशत से घटाकर 4 प्रतिशत (नियोक्ता का अंशदान 4.75 प्रतिशत से घटाकर 3.25 प्रतिशत और कर्मचारी का अंशदान 1.75 प्रतिशत से घटाकर 0.75 प्रतिशत) करने का फैसला किया है।'


करीब 12.85 लाख नियोक्ताओं और 3.6 करोड़ कर्मचारियों ने वित्त वर्ष 2018-19 में ईएसआई योजना में 22,279 करोड़ रुपए का अंशदान किया। ऐसे में आकलन किया जाए तो यह बात निकलकर समझ में आती है कि अंशदान की दर में कमी से इन कंपनियों को सालाना कम-से-कम 5,000 करोड़ रुपए की बचत होगी।


विज्ञप्ति में कहा गया है कि अंशदान की घटी हुई दर से कामगारों को बहुत राहत मिलेगी तथा इससे और अधिक कामगारों को ईएसआई योजना के अंतर्गत नामांकित कर पाना तथा ज्यादा से ज्यादा श्रमिक बल को औपचारिक क्षेत्र के अंतर्गत लाना सुगम हो सकेगा।


समाज को आतंकवाद मुक्त बनाना ही लक्ष्य

पीएम मोदी का आतंक पर वार, कहा- समाज को इससे मुक्त कराना जरूरी


शंघाई को-ऑपरेशन समिट में हिस्सा लेने के लिए गए प्रधानमंत्री मोदी ने शुक्रवार को सम्मेलन में दिए अपने संबोधन में सीधे तौर पर आतंकवाद और आतंक का समर्थन करने वाले देशों पर हमला किया। पीएम मोदी ने अपने संबोधन में साफ कहा कि पिछले दिनों श्रीलंका दौरे पर आतंकवाद का घिनौना चेहरा देखा। इस आतंकवाद के खिलाफ सभी देश मिलकर लड़ें और इस आतंकवाद को लेकर एक अंतरराष्ट्रीय सम्मेलन आयोजित किया जाना चाहिए।


प्रधानमंत्री ने अपने संबोधन में हेल्थ को-ऑपरेशन की बात कही और इसमें टी शब्द को टेररिज्म से अंकित करते हुए कहा कि पिछले रविवार को श्रीलंका में आतंकी हमले के शिकार हुए चर्च का दौरा किया तो आतंकवाद के घिनौने रूप का स्मरण हो आया। इस आतंकवाद से निपटने के लिए सभी मानवतावादी देशों को अपनी संकिर्णता से ऊपर उठकर एकजुट होने की जरूरत है।


पीएम मोदी ने कहा कि आतंकवाद को बढ़ावा देने वाले, संरक्षण देने वाले और फंडिंग करने वालों को जिम्मेदार ठहराया जाना चाहिए और दुनिया को इसके खिलाफ एकजुट होना होगा। दुनिया की सभी मानवतावादी ताकतें एक हों। आतंकवाद के खिलाफ एक वैश्विक सम्मेलन का हम आह्वान करते हैं।


आईआईटी-जेईई एडवांस 2019, 38705अभ्यर्थी सफल

आईआईटी-जेईई एडवांस 2019: 38,705 अभ्यर्थी सफल


जेईई एडवांस्ड के परिणाम की घोषणा कर दी गई है। आईआईटी रूड़की ने जेईई एडवांस्ड की आधिकारिक वेबसाइट पर इसकी सूचना दे दी है। इस बार जेईई एडवांस्ड पेपर-1 और पेपर-2 दोनों मिलाकर कुल 1,61,319 अभ्यर्थी परीक्षा में शामिल हुए थे। इनमें से 38,705 अभ्यर्थी सफल हुए हैं। इनमें से 5356 छात्राएं हैं।महाराष्ट्र के बल्लारपुर के रहने वाले कार्तिकेय गुप्ता ने 372 में से 346 अंक हासिल कर टॉप किया है। वहीं छात्राओं में तेलंगाना की शबनम सहाय ने टॉप किया है। 372 में से 308 अंक पाकर शबनम ने जनरल मेरिट लिस्ट में 10वीं रैंक हासिल की है।


हेवी लोड के कारण वेबसाइट नहीं खुला पाने को लेकर आईआईटी रूड़की अधिकारी, अभ्यर्थी और अभिभावक सभी परेशान हैं। इस बीच आईआईटी ने जेईई एडवांस्ड की वेबसाइट पर नई लिंक अपडेट की है। यह लिंक है!


ये हैं जोन के टॉपर-


आईआईटी बॉम्बे- गुप्ता कार्तिकेय चंद्रेश, रैंक- 01


आईआईटी दिल्ली- हिमांशु गौरव सिंह, रैंक- 02


आईआईटी गुवाहाटी, प्रदीप्ता पराग बोरा, रैंक- 28


आईआईटी कानपुर, ध्रुव अरोड़ा, रैंक- 24


आईआईटी खड़गपुर, गुडीपति अनिकेत, रैंक- 29


आईआईटी हैदराबाद, गिल्लेल्ला आकाश रेड्डी, रैंक- 04


आईआईटी रूड़की, जयेश सिंगला, रैंक- 17


 


कल्पना ओं का सूर्य मंदिर हुआ निर्मित

संवाददाता-विवेक चौबे


कांडी(गढ़वा) ! कांडी में स्थित नाग बाबा स्थल के पास भव्य सूर्य मंदिर का निर्माण किया जा रहा है। बता दें कि इस स्थल पर एक सुन्दरनुमा तालाब भी है। वर्षों से यहां छठ व्रतियों की अपार भीड़ होती है।कांडी मुखिया- विनोद प्रसाद ने बताया की वर्षों से कल्पित सूर्य मंदिर आज निर्माण होते दिख रहा है।सबका सहयोग भरपूर मिल रहा है।वहीं सांसद प्रतिनिधि-राम लखन प्रसाद ने कहा की हिंदुओं का प्रत्यक्ष देव के लिए सूर्य मंदिर का निर्माण हो रहा है। साथ ही कहा कि हम अपेक्षा रखते है की जो श्रद्धालु मंदिर निर्माण में सहयोग करना चाहते है,वे सहयोग कर सकते हैं।मौके पर- कमेटी अध्यक्ष-उदय राम, गोरख कुमार,संरक्षक-मुरली मेहता, अनूप राम ,प्रमोद प्रसाद ,सुनील साह,बाबूलाल प्रसाद ,भोला प्रसाद गुप्ता ,विकास चौरसिया सचिव पंकज कुमार सहित अन्य लोग उपस्थित थे।


सभी डीएम-एसएसपी को बुलाया लखनऊ

सभी जिलों के DM-SSP तलब, योगी ने बैठक से पहले जमा कराए अधिकारियों के मोबाइल



 लखनऊ ! उत्तर प्रदेश में कानून-व्यवस्था को लेकर सीएम योगी आदित्यनाथ ने जिलों के डीएम और एसएसपी की बैठक बुलाई है। इस बैठक की खास बात यह है कि मीटिंग हॉल में जाने से पहले सारे अधिकारियों के मोबाइल फोन बाहर ही जमा करा लिए गए। बताया जा रहा है कि बैठक में कई अधिकारियों को फटकार लगाई जा सकती है, ऐसे में कोई मीटिंग का विडियो या तस्वीरें बनाकर वायरल न करे इसलिए हर किसी का मोबाइल जमा करा लिया गया है।


सोमवार को योगी ने पुलिस महानिदेशक, गृह सचिव और अन्य प्रमुख अधिकारियों के साथ बच्चों के खिलाफ जघन्य अपराधों के इजाफे पर चर्चा की थी। उन्होंने अलीगढ़ में एक बच्ची की सनसनीखेज हत्या के मामले में हुई कार्रवाई की प्रगति की भी समीक्षा की। इस बैठक के बाद योगी ने राज्य के सभी डीएम और एसएसपी, एसपी को लखनऊ तलब किया।


नामों की स्लिप लगाकर जमा किए गए मोबाइल


मीटिंग हॉल में जाने से पहले हॉल के बाहर एक बड़ा स्टॉल लगाया गया। यहां पर सभी डीएम, एसएसपी और एसपी के मोबाइल जमा करा लिए गए। मोबाइल जमा करने से पहले उनके मोबाइल पर जिले के नाम और पद की स्लिप भी चस्पा की गई। अधिकारियों का कहना है कि पहली बार ऐसा हुआ है, जब इस तरह की किसी बैठक में अधिकारियों के मोबाइल जमा कराए गए हैं।


(ढाई घंटे बैठक) बताया जा रहा है कि योगी की अधिकारियों के साथ यह बैठक ढाई घंटे तक चलेगी। वहीं सूत्रों का कहना है कि शाम 4 बजे तक चलने वाली यह बैठक तीन सेशन में चल सकती है। योगी प्रदेश में फीडबैक टूर करने जा रहे हैं। उससे पहले वह उन सभी के साथ कानून-व्यवस्था की स्थिति की समीक्षा करेंगे।


उत्तर प्रदेश में तेजी से बढ़ते अपराध और बिगड़ती कानून-व्यवस्था के बीच मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ 16 जून से राज्य का एक 'फीडबैक टूर' शुरू करने की तैयारी में हैं। राज्य सरकार के सूत्रों ने बताया कि योगी सभी महत्वपूर्ण जिलों का दौरा करेंगे, जहां वह ग्रामीणों के साथ 'चौपाल' बैठक करेंगे और पुलिस थानों, अस्पतालों, तहसीलों और प्राथमिक विद्यालयों का निरीक्षण करेंगे। वह राज्य के दूरदराज के कस्बों, क्षेत्रों में किए जा रहे विकास कार्यों की भी समीक्षा करेंगे। ग्रामीणों के साथ बातचीत के लिए मुख्यमंत्री गांवों में रात्रि विश्राम भी कर सकते हैं।


एससीओ सम्मेलन, कई मुद्दों पर होगी बातचीत

एससीओ सम्मेलन में आज मोदी: कई अहम मुद्दों पर होगी बातचीत, ये है पूरा कार्यक्रम


प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी शंघाई सहयोग संगठन (एससीओ) सम्मेलन में हिस्सा लेने के लिए गुरुवार को किर्गिस्तान की राजधानी बिश्केक पहुंचे हुए हैं। शुक्रवार यानी आज भी वह एससीओ सम्मेलन में कई कार्यक्रमों में हिस्सा लेंगे। पीएम मोदी के निर्धारित कार्यक्रम के तहत शुक्रवार को वह सुबह 10 बजे बिश्केक में अला अर्चा राष्ट्रपति भवन पहुंचेंगे। जहां वह कजाकिस्तान के राष्ट्रपति कासिम-जोमार्ट टोकायेव से मुलाकात करेंगे।


इस दौरान वहां एससीओ के सदस्यों के साथ संयुक्त फोटोग्राफी कार्यक्रम में भी शामिल होंगे। 10:30 बजे वह एससीओ की एक गोपनीय बैठक में हिस्सा लेंगे। इस बैठक में बेलारूस के राष्ट्रपति अलेक्जेंडर लुकाशेंको और मंगोलिया के राष्ट्रपति कल्तमागीनी बत्तुला के साथ बैठक करेंगे। इसके बाद वह दोपहर 12 बजे एक विस्तृत बैठक में हिस्सा लेंगे और कुछ अहम दस्तावेजों पर हस्ताक्षर करेंगे।


इसके बाद पीएम मोदी 3:55 बजे ईरान के राष्ट्रपति डॉ हसन रूहानी के साथ द्विपक्षीय बैठक में हिस्सा लेंगे। वहीं 4:30 बजे भारत किर्गिज व्यापार मंच का संयुक्त उद्घाटन करेंगे। शाम 6 बजे पीएम अला अर्का प्रेसिडेंशियल पैलेस में औपचारिक स्वागत में हिस्सा लेंगे। 6:20 बजे किर्गिस्तान के राष्ट्रपति सोरोनबाय जेंबेकोव के साथ बैठक करेंगे।


5 से 10 के बीच प्रयागराज आएगी 'राष्ट्रपति'

5 से 10 के बीच प्रयागराज आएगी 'राष्ट्रपति'  बृजेश केसरवानी  प्रयागराज। राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू पांच से 10 फरवरी के बीच आएगी। मुख्य...