गुरुवार, 13 जून 2019

समस्या को लेकर की गई प्रेस वार्ता

ज्वलंत समस्याओं को लेकर ब्रजेन्द्र पाठक ने किया प्रेस वार्ता


संवाददाता-विवेक चौबे


कांडी(गढ़वा) ! बिजली की ज्वलंत समस्याओं को लेकर भाजपा नेता-ब्रजेन्द्र पाठक ने गुरुवार को एक प्रेस कॉन्फ्रेंस किया।प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान ब्रजेन्द्र पाठक ने कांडी प्रखंड की जनता को लोकसभा चुनाव में बीडी राम को वोट देने व सांसद बनाने के लिए आभार प्रकट किया। कहा कि भाजपा का चार सदस्यीय प्रतिनिधि मंडल केंद्रीय मंत्री-नितिन गडकरी से मिलकर तीनों प्रखंड-कांडी,बरडीहा व मझिआंव के ज्वलंत समस्याओं को दूर करने के लिए मांग करेंगे।साथ ही श्री पाठक ने कहा कि मझिआंव-सुंडिपुर रोड, मझिआंव-कांडी रोड व मझिआंव-विशुनपुरा रोड में बिना भूमि अधिग्रहण किए ही सड़क का निर्माण कर दिया गया।उक्त रोड में भूस्वामियों को मुवावजा आज तक नहीं मिला।साथ ही बुलंद आवाज में उन्होंने कहा कि मंत्री से इसी वितीय वर्ष में श्रीनगर में पुल निर्माण की शुरुवात अविलम्ब कराने के लिए मांग किया जाएगा।साथ ही मझिआंव में बाई पास रोड व प्रसिद्ध सतबहिनी झरना तीर्थ स्थल को पर्यटक स्थल का दर्जा देने के लिए मांग किया जाएगा।झारखंड सरकार के मुख्यमंत्री व बिजली विभाग के एमडी को सतबहिनी में ग्रिड निर्माण की स्वीकृति देने के लिए धन्यवाद दिया।कहा कि उक्त तीनों प्रखंड की जनता बिजली के लिए त्रस्त है।लोग प्राचीन समय के तरह आज भी ढिबरी युग मे रहने पर विवश हैं।मौके पर-पूर्व जिला बिस सूत्री सदस्य-विनोद चौधरी,सत्येन्द्रनाथ तिवारी,सुशील कुमार दुबे,मोहन सोनी,अजमेर चौबे,नरेश रजक सहित अन्य लोग भी उपस्थित थे।


भारत-न्यूजीलैंड का बारिश ने बिगाड़ा खेल

भारत-न्यूजीलैंड मैच रद्द, बारिश ने बिगाड़ा खेल


 नॉटिंघम ! भारत-न्यूजीलैंड के बीच गुरुवार को खेले जाने वाला विश्व कप का 18वां मुकाबला खराब मौसम के चलते रद्द हो गया। नॉटिंघम के ट्रेंटब्रिज मैदान में रुक-रुककर हो रही लगातार बारिश के चलते मैदान बेहद गीला था, इसलिए भारतीय समयानुसार शाम 7:30 बजे मैच को रद्द करने की अधिकारिक घोषणा कर दी गई। बारिश के कारण बिना टॉस हुए ही मैच रद्द करना पड़ा। दोनों टीम के बीच 1-1 अंक बांट दिए गए।मैच नहीं होने से दर्शकों को खासी निराशा झेलनी पड़ी। दर्शक मैच में कुछ देर का खेल होने की उम्मीद को लेकर मैदान पहुंचे थे, लेकिन बारिश के कारण एक भी बॉल नहीं फेंकी जा सकी और दर्शकों को निराश होकर घर लौटना पड़ा।


गौतरलब है कि विश्वकप में यह चौथा मैच है जो बारिश की वजह से नहीं हो सका है । इससे पहले 4 जून को कार्डिफ में श्रीलंका-अफगानिस्तान के मैच के लिए 41-41 ओवर ही निर्धारित किए जा सके। 7 जून को ब्रिस्टल में पाकिस्तान और श्रीलंका का मैच रद्द करना पड़ा।इस मैच में तो टॉस तक नही हो पाया। 10 जून को साउथैम्प्टन में साउथ अफ्रीका-वेस्टइंडीज का मैच 7.3 ओवरों से आगे खेला नहीं जा सका। 11 जून को बारिश की वजह से ब्रिस्टल में श्रीलंका और बांग्लादेश मुकाबले का टॉस हो नहीं पाया।


चोटिल शिखर धवन की अनुपस्थिति में भारतीय टीम की वैकल्पिक व्यवस्था की गुरूवार को न्यूजीलैंड के दमदार आक्रमण के सामने कड़ी परीक्षा होनी थी, लेकिन यह लगातार खराब चल रहे मौसम के रुख बदलने पर ही संभव हो पाया। दोनों टीमों के बीच विश्व कप में 16 साल बाद टक्कर होती।


 


आरक्षक से लेकर एसपी बन सकते हैं टीचर

रायपुर: पुलिस पब्लिक स्कूल के लिए भर्तियां.. पीएचक्यू ने जारी किया सभी पुलिस यूनिट को पत्र.. एसपी से लेकर आरक्षक बन सकते है टीचर


रायपुर ! टीचर बनने की हसरत लेकर जिन्होंने जनसुरक्षा का जिम्मा सम्हाल लिया उन्हें उनके ही विभाग ने उन्हें टीचरशिप का एक अनोखा और सुनहरा मौका दिया है! राजधानी स्थित पुलिस पब्लिक स्कूल में शैक्षणिक कार्य के लिए पुलिस मुख्यालय रायपुर की तरफ से टीचरशिप के लिए आवेदन मंगाए गए है ! इस कार्य हेतु पुलिस विभाग के एसपी से लेकर आरक्षक स्तर के पुलिसकर्मी पात्र होंगे. डीजीपी की तरफ से जारी पत्र के मुताबिक हायर क्वालिफाइड पुलिस अधिकारी और कर्मी शैक्षणिक कार्य के लिए सम्बद्ध कर दिए जाएंगे ! पत्र के मुताबिक इच्छुक अभ्यर्थी (पुलिस अधिकारी/कर्मी) 15 दिवस के भीतर अपने समस्त दस्तावेज पीएचक्यू में जमा कर सकते है!


सत्या साहू


पीएम मोदी और जिनपिंग के बीच वार्ता

बिश्केक में पीएम मोदी और शी जिनपिंग के बीच वार्ता


शंघाई कॉरपोरेशन ऑर्गनाइजेशन में हिस्सा लेने के लिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी किर्गिस्तान की राजधानी बिश्केक पहुंचे हैं। यहां प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी अन्य देशों के नेताओं से मुलाकात करेंगे। इसमें पाकिस्तान के प्रधानमंत्री इमरान खान और किर्गिस्तान के राष्ट्रपति सूरोनबे जीनबेकोव का नाम शामिल है। इससे पहले प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने एससीओ समिट से इतर चीन के राष्ट्रपति शी जिनपिंग से वार्ता की।


प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी शंघाई कॉरपोरेशन ऑर्गनाइजेशन समिट में हिस्सा लेने के लिए किर्गिस्तान के बिश्केक गए हैं। जहां पीएम मोदी ने चीन के राष्ट्रपति शी जिनपिंग के साथ शिखर सम्मेलन के मौके पर प्रतिनिधिमंडल स्तर की वार्ता की।प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी एससीओ शिखर सम्मेलन से इतर किर्गिस्तान के राष्ट्रपति सूरोनबे जीनबेकोव के साथ भी द्विपक्षीय वार्ता करेंगे। शुक्रवार को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ईरान के राष्ट्रपति हसन रुहानी से भी मुलाकात करेंगे। सूत्रों के मुताबिक इस दौरान पीएम मोदी और हसन रुहानी के बीच कई मुद्दों पर चर्चा हो सकती है।


प्राइवेट एक्सपर्ट्स बन सकेंगे सरकारी अधिकारी

मोदी सरकार का नया प्लान, 40 प्राइवेट एक्सपर्ट्स को देंगे अफसर बनने का मौका


 नई दिल्ली ! मोदी सरकार जीत के बाद अपनी नई सत्ता को मजबूत करने के लिए कई बड़े फेरबदल कर रही है। केंद्र सरकार ने एक नया प्लान बनाया है, जिसके तहत निजी क्षेत्र के 40 विशेषज्ञों को ब्यूरोक्रेसी में शामिल किया जाएगा। नए प्लान के तहत अब आईएएस लॉबी में निजी क्षेत्र के विशेषज्ञ भी एंट्री कर सकेंगे। इन विशेषज्ञों को भी वहीं पद, वेतन, सुविधाएं और अधिकार रहेंगे, जो अफसरों के होते हैं।


अंतर इस बात का है कि निजी क्षेत्र के विशेषज्ञों की नियुक्ति कॉन्ट्रैक्ट के आधार पर तीन साल के लिए होगी. और अगर इनका प्रदर्शन अचछा रहता है तो इस कॉन्ट्रैक्ट को पांच साल के लिए बढ़ाया जा सकता है। इनकी नियुक्ति सलाहकार के रूप में होगी। फिलहाल कार्मिक मंत्रालय इस पर एक मसौदा तैयार कर रहा है। फिलहाल ऐसे 40 विशेषज्ञों की नियुक्ति की जाएगी।


इनको फिक्सड टर्म कॉन्ट्रैक्ट पर रखा जाएगा। नीति आयोग भी ऐसे विशेषज्ञों को उप सचिव से लेकर के संयुक्त सचिव के पद पर रखेगी। फिलहाल सरकार ऐसे लोगों को सलाहकार के पद पर नियुक्त कर रही है। संघ लोक सेवा आयोग (यूपीएससी) इस बारे में जल्द ही एक विज्ञापन को जारी करेगा। इससे पहले अप्रैल में नौ व्यक्तियों को संयुक्त सचिव के पद पर नियुक्त किया था। संयुक्त सचिव पर ज्यादातर आईएएस, आईपीएस या फिर अन्य प्रमुख सेवाओं के लोगों को नियुक्त किया जाता है।


एएन-32 में सवार 13 लोगों के शव बरामद

एएन -32 विमान में सवार सभी 13 लोगों के शव बरामद


एएन-32 विमान में सवार सभी 13 जवान के शव बरामद कर लिए गए हैं। अरुणाचल प्रदेश में दुर्घटनास्थल से अब शवों को लाने के लिए हेलिकॉप्टर की मदद ली जाएगी। बता दें कि आज ही वायुसेना ने 3 जून से लापता विमान एएन 32 में सवार 13 लोगों की मौत की पुष्टि की थी। वायुसेना ने कहा कि आज आठ सदस्यों की टीम दुर्घटनास्थल पर पहुंची। एयरफोर्स को दुख है कि एएन 32 की दुर्घटना में कोई भी नहीं बचा है।


वायुसेना ने ट्वीट कर कहा था, ''एएन 32 विमान की दुर्घटना में विंग कमांडर जीएम चार्ल्‍स, स्‍क्‍वाड्रन लीडर एच विनोद, फ्लाइट लेफ्टिनेंट ए तंवर, फ्लाइट लेफ्टिनेंट एस मोहंती, फ्लाइट लेफ्टिनेंट एमके गर्ग, वारंट ऑफिसर केके मिश्रा, सार्जेंट अनूप कुमार, कॉरपोरल शेरीन, लीड एयरक्राफ्ट मैन एसके सिंह, लीड एयरक्राफ्ट मैन पंकज, नॉन काम्‍बटेंट कर्मचारी पुतली और नॉन काम्‍बटेंट कर्मचारी राजेश कुमार का निधन हुआ है।''


वायुसेना ने इस बड़े नुकसान पर दुख प्रकट किया है और इन्हें एयर वॉरियर कहा है। साथ ही जान गंवाने वाले लोगों के परिवार के प्रति संवेदना प्रकट की है। वायुसेना का विमान एएन 32 इसी महीने 3 जून को लापता हो गया था। विमान ने असम के जोरहाट से अरुणाचल प्रदेश के शि-योमि जिले के मेचुका एडवांस्ड लैंडिंग ग्राउंड के लिए उड़ान भरी थी और करीब आधे घंटे बाद विमान का संपर्क नियंत्रण कक्ष से टूट गया था।


इजराइल ने मोदी को कहा, धन्यवाद

यूएन में भारत ने किया इजरायल का समर्थन, नेतन्याहू ने पीएम मोदी को कहा- धन्यवाद


इजरायल के प्रधानमंत्री बेंजामिन नेतन्याहू ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का धन्यवाद किया है। दरअसल, संयुक्त राष्ट्र में भारत ने इजरायल के पक्ष में मतदान किया था। इजरायल ने फिलिस्तीन के गैर सरकारी संगठन शहीद को सलाहकार का दर्जा दिए जाने पर आपत्ति जताई थी। इसी के पक्ष में भारत ने इजरायल के लिए वोट किया था।


भारत ने फिलिस्तीनी गैर-सरकारी संगठन 'शहीद' को पर्यवेक्षक का दर्जा देने से इनकार करने के लिए संयुक्त राष्ट्र आर्थिक और सामाजिक परिषद में इज़राइल के पक्ष में मतदान किया। इज़राइल ने कहा कि संगठन ने हमास के साथ अपने संबंधों का खुलासा नहीं किया है । नेतन्याहू ने 6 जून के वोट के लगभग एक हफ्ते बाद बुधवार को एक ट्वीट में कहा, ' प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और भारत को समर्थन के लिए धन्यवाद, यूएन में इजरायल के साथ खड़े रहने के लिए धन्यवाद।


दरअसल, भारत ने अपने अब तक के रुख से हटते हुए संयुक्त राष्ट्र की आर्थिक और सामाजिक परिषद में इजरायल के एक प्रस्ताव के समर्थन में मतदान किया है। जानकारी के लिए बता दें कि इस प्रस्ताव के समर्थन में 28 देशों ने वोटिंग की थी जिनमें अमेरिका, जर्मनी, फ्रांस, ब्रिटेन और जापान भी शामिल हैं। वहीं, विरोध में चीन, ईरान, पाकिस्तान और सऊदी सहित 14 देशों ने वोट डाला था।


यूक्रेन द्वारा कजान पर ड्रोन के माध्यम से हमलें

यूक्रेन द्वारा कजान पर ड्रोन के माध्यम से हमलें  सुनील श्रीवास्तव  मॉस्को। यूक्रेन द्वारा अमेरिका के 9 /11 जैसा अटैक करते हुए कजान पर ड्रोन ...