गुरुवार, 13 जून 2019

बच्चन की मर्सिडीज़ ओएलएक्स पर पोस्ट

मुंबई ! बॉलीवुड के महानायक अमिताभ बच्चन ने अपनी मर्सिडीज कार बेचने का फैसला किया है! अमिताभ की यह कार ई-कॉमर्स साइट OLX पर बिक रही है ! OLX पर कार सेलिंग का एड पोस्ट हुआ है! इस ऐड में अमिताभ बच्चन की मर्सिडीज कार नजर आ रही है!


ऐड में इस मर्सिडीज कार की कीमत 9.9 लाख रुपये रखी गई है. कार 2007 मॉडल की है! कोई भी व्यक्ति इस कार को खरीद सकता है! कार का मॉडल नंबर S क्लास है! OLX के इस एड में बताया गया है कि गाड़ी अपने थर्ड ओनर के पास है!


ऐड के मुताबिक, यह कार 50 हजार माइल्स का सफर तय कर चुकी है. इसकी कीमत 9 लाख 99 हजार रुपये रखी गई है. कार का लोकेशन बांद्रा वेस्ट मुंबई दिया गया है! बता दें कि अमिताभ बच्चन ने अपने कार के कलेक्शन में मर्सिडीज की बेंज वी क्लास को शामिल किया है!


अडानी को अंतिम मंजूरी दे दी गई

क्वींसलैंड !ऑस्ट्रेलिया सरकार ने गौतम अदानी एक बड़ी राहत देते हुए विवादित कारमाइकल कोयला खदान परियोजना पर काम शुरू करने के लिए अपनी अंतिम मंजूरी दे दी है! क्वींसलैंड राज्य के अधिकारियों ने इसके भूजल प्रबंधन को मंजूरी दी है ! गौतम अडानी की लम्बे समय से इस मेगा कोयला खदान परियोजना के लिए अंतिम मंजूरी प्रधानमंत्री स्कॉट मॉरिसन की चुनावी जीत के हफ्तों बाद ही आई है ! चुनाव के बाद लेबर पार्टी के नेता बिल शॉर्टेन, जिन्होंने कोयला और खनन के खिलाफ एक मजबूत स्टैंड लिया था, क्वींसलैंड में अपनी पार्टी के खराब प्रदर्शन के बाद इस्तीफा दे दिया था!


गौतम अडानी ने ऑस्ट्रेलिया में स्थानीय अधिकारियों द्वारा अंतिम मंजूरी दिए जाने के बाद ट्विटर पर कहा “आज ऑस्ट्रेलिया में दृढ़ विश्वास और प्रतिबद्धता की हमारी उल्लेखनीय यात्रा एक नए चरण में प्रवेश करती है! भारत की ऊर्जा सुरक्षा को मजबूत करने और ऑस्ट्रेलियाई लोगों के लिए अवसर पैदा करने के लिए अडानी की दृष्टि में विश्वास करने के लिए मैं क्वींसलैंड सरकार और ऑस्ट्रेलियाई संघीय सरकार का शुक्रगुजार हूं!


क्वींसलैंड के पर्यावरण और विज्ञान विभाग ने कहा कि उसने अदानी के भूजल आश्रित पारिस्थितिकी तंत्र प्रबंधन योजना को "सबसे बेहतर उपलब्ध विज्ञान के आधार पर एक कठोर मूल्यांकन के बाद मंजूरी दी है ! यह मंजूरी संभावित रूप से आधा दर्जन नई थर्मल कोयला खानों के लिए मार्ग प्रशस्त करती है ! इससे पहले 31 मई को क्वींसलैंड राज्य सरकार से अपनी खदान परियोजना के स्थल पर महत्वपूर्ण पर्यावरणीय योजना के भाग के रूप में लुप्तप्राय काले गले वाले पक्षी आबादी की रक्षा के लिए पहली मंजूरी मिली थी!


असांजे को ब्रिटिश पुलिस ने किया गिरफ्तार

ब्रिटिश गृह सचिव साजिद जाविद ने खुलासा किया है कि उन्होंने जूलियन असांजे को अमेरिका में प्रत्यर्पित करने के अनुरोध पर हस्ताक्षर किए हैं ! जहां वह कंप्यूटर हैकिंग के आरोपों का सामना कर रहे हैं ! इससे पहले इक्वाडोर के दूतावास में आमंत्रित किए जाने के बाद जूलियन असांजे को गुरुवार को ब्रिटिश पुलिस ने गिरफ्तार किया था!


असांजे ने स्वीडन में यौन उत्पीड़न के मामले को खत्म करने से बचने के लिए सात साल पहले दूतावास में शरण ली थी! पुलिस ने कहा कि उन्हें अदालत में आत्मसमर्पण करने में विफल रहने के लिए गिरफ्तार किया गया ! इक्वाडोर के राष्ट्रपति लेनिन मोरेनो ने कहा कि अंतरराष्ट्रीय सम्मेलनों में उनके बार-बार उल्लंघन के बाद असांजे की शरण वापस ले ली गई!


घरेलू गैस के लिए किया पैनल का गठन

जामनगर ! सरकार ने लोगों को रियायती रसोई गैस बेचने की अनुमति देने पर विचार करने के लिए एक विशेषज्ञ पैनल का गठन किया है जो रिलायंस इंडस्ट्रीज जैसी निजी कंपनियों की लंबे समय से मांग है ! क्योंकि राज्य की कंपनियां ग्राहकों को ढेर सारी सब्सिडी देकर लुभाती हैं!


रिलायंस इंडस्ट्रीज जामनगर में दुनिया की सबसे बड़ी रिफाइनरी चलाती है और वह एलपीजी का एक बड़ा उत्पादक है! रिलायंस प्राइवेट प्लेयर्स को सब्सिडी वाले सिलेंडर वितरित करने की अनुमति देने के लिए वर्षों से सरकार की पैरवी कर रही है!


दूसरे दिन भी खून से लाल हुई सड़क

बांगो: दूसरे दिन भी सड़क खून से लाल.. कोयला लदे ट्रेलर ने दो बाइक सवारों को रौंदा.. एक कि मौके ही मौत.. दूसरे का उपचार जारी


कोरबा-पोंड़ी-उपरोड़ा ! कटघोरा-अम्बिकापुर की चिकनी सड़क पर रफ्तार का कहर अपने पूरे सबाब पर है ! कल तड़के बोलेरो-पिकअप के बीच हुई भीषण टक्कर और एक शख्स की मौत को महज 30 घण्टे ही बीते थे कि बांगो थाना इलाके के पोंड़ी-उपरोड़ा में फिर एक बार सड़क खून से लाल हो गयी! चोटिया की तरफ से कोयला लेकर लौट रहे एक तेज रफ्तार ट्रेलर ने पोंड़ी-उपरोड़ा बस स्टैंड के नजदीक ही बाइक पर सवार दो लोगो को अपनी चपेट में ले लिया! इस हादसे में जहां एक सवार की मौके पर ही मौत हो गयी तो दुसरे जख्मी को नाजुक हालत में अस्पताल दाखिल कराया गया है!


इस संबंध में बांगो थाना प्रभारी लखनलाल पटेल ने बताया कि दोपहर करीब 12 बजे चोटिया की तरफ से आ रही,  एक ट्रेलर ने कटघोरा की तरफ से बाइक पर आ रहे दो लोगो को ठोकर मार दी! टक्कर इतनी जबरदस्त थी कि एक कि घटनास्थल पर ही मौत हो गयी. दूसरे घायल को पोंड़ी-उपरोड़ा अस्पताल में दाखिल कराया गया है ! उन्होंने बताया की घटना को अंजाम देने के बाद ट्रेलर चालक वाहन छोड़कर फरार हो गया ! आरोपी चालक के खिलाफ गैर-इरादतन हत्या का मामला दर्ज कर लिया गया! दूसरी तरफ मृतक के संबंध में भी पुलिस ने मर्ग इंटिमेंशन के बाद शव को चीरघर भेज दिया है!


गौर करने वाली बात है कि कटघोरा से चोटिया के बीच इन दिनों लगातार सड़क हादसे सामने आ रहे है. बड़े वाहनों की बेलगाम रफ्तार और छोटे वाहन चालकों की आंशिक लापरवाही से हरदिन जानमाल का नुकसान हो रहा है. हालांकि पुलिस इस सिलसिले को तोड़ने लगातार मोटर व्हीकल नियमो के तहत अपनी कार्रवाई जारी रखे हुए है बावजूद पुलिस के लिए सड़को पर हो रही मौते नई चुनौती पेश कर रहे है. देखना होगा कि रोड सेफ्टी के लिए पुलिस की कवायद आने वाले दिनों में कितना कारगर साबित हो पाती है.


सत्या साहू


लोनी में बदमाशों ने लूट को दिया अंजाम

गाजियाबाद ! लोनी बार्डर थाने की बलरामनगर कॉलोनी में तमंचों एवं धारदार गुरुवार दोपहर हथियारो से लैस दबंगों ने दिनदहाडे़ कोल्ड ड्रिंक व्यवसायी के गोदाम पर हमला बोलकर व्यापारी एवं उसके नौकर के साथ जमकर मारपीट की तथा गोदाम में तोड फोड कर छह हजार रुपये की नगदी लूट ली। हमलावर व्यापारी पर गोदाम बंद कर लोनी छोडकर चले जाने की दबाव बना रहे थे। दबंगों ने गोदाम बंद न करने पर व्यापारी को जान से मारने की धमकी भी दी है। पीडित व्यापारी ने सौ नम्बर पर कॉल कर पुलिस से मदद मांगी। पुलिस मौके पर पहुंची, लेकिन तब तक दबंग फरार हो चुके थे। पीडित रिपोर्ट दर्ज कराने लोनी बार्डर थाने गया था, लेकिन पुलिस ने उसकी तहरीर लेने से इंकार करते हुए उसे ही थाने में बंद कर दिया है। जिसको लेकर क्षेत्र के व्यापारियों में भारी रोष व्याप्त है।


 प्रमोद गर्ग


सचिव और नोडल अधिकारी करेंगे निरीक्षण

सचिव, पंचायती राज उ0प्र0, नोडल अधिकारी सुश्री प्रीती शुक्ला का जनपद भ्रमण कार्यक्रम 14 जून से।

सुलतानपुर ! उ0प्र0 शासन द्वारा जनपद सुलतानपुर के लिये नामित नोडल अधिकारी सुश्री प्रीती शुक्ला, सचिव, पंचायती राज उ0प्र0 शासन का जनपद भ्रमण कार्यक्रम 14 व 15 जून को सुनिश्चित किया गया है। सचिव द्वारा शासन की प्राथमिकताओं एवं विकास कार्यक्रमों के प्रभावी अनुश्रवण एवं स्थलीय निरीक्षण हेतु 14 जून को प्रातः 10 बजे जनपद आगमन होगा तथा 15 जून को लखनऊ के लिये प्रस्थान करेंगी।
यह जानकारी मुख्य विकास अधिकारी मधुसूदन हुल्गी ने देते हुए बताया कि मुख्य सचिव, उ0प्र0 शासन के निर्देश के अनुपालन में शासन की प्राथमिकताओं एवं विकास कार्यों का अनुश्रवण तथा जन समस्याओं के प्रभावी निराकरण किये जाने हेतु जनपद भ्रमण पर सचिव, पंचायती राज उ0प्र0 शासन, जनपद नोडल अधिकारी सुश्री प्रीती शुक्ला 14 जून को प्रातः 10 बजे पहुंचेंगी तथा पूर्वान्ह 10ः30 बजे तहसील सदर का निरीक्षण, पूर्वान्ह 11 बजे थाना कोतवाली सुलतानपुर का निरीक्षण, 11ः30 बजे जिला अस्पताल का निरीक्षण करेंगी। अपरान्ह 02ः30 बजे कलेक्ट्रेट सभागार में जनपद स्तरीय अधिकारियों के साथ विकास कार्यक्रमों तथा रू0 50 लाख की अधिक लागत की निर्माणाधीन परियोजनाओं की समीक्षा बैठक में भाग लेंगी। सायं 05 बजे नगर पालिका सुलतानपुर में भ्रमण कर शहर की सामान्य वस्तुस्थिति का निरीक्षण नोडल अधिकारी द्वारा किया जायेगा।
सीडीओ ने बताया कि 15 जून को प्रातः 09 बजे से 12 बजे मध्यान तक जनपद के विकास खण्ड दूबेपुर में स्थिति एक ग्राम, स्कूल एवं आंगनवाड़ी केन्द्र का निरीक्षण नोडल अधिकारी द्वारा किया जायेगा। तत्पश्चात रू0 50 लाख की अधिक लागत की निर्माणाधीन किन्हीं एक परियोजनाओं का निरीक्षण सचिव, नोडल अधिकारी द्वारा किया जायेगा। उन्होंने समस्त जनपद स्तरीय अधिकारी को निर्देशित किया है कि उपरोक्त कार्यक्रम के अनुसार कार्यालय का निरीक्षण, निर्माणाधीन परियोजनाओं का निरीक्षण तथा आयोजित समीक्षा बैठक में अद्यतन प्रगति रिर्पोट के साथ स्वयं प्रतिभाग करना सुनिश्चित करें।
उ0प्र0 खादी तथा ग्रामोद्योग बोर्ड द्वारा संचालित योजनाओं का आवेदन पत्र ऑनलाइन आमंत्रित।
सुलतानपुर ! उ0प्र0 खादी तथा ग्रामोद्योग बोर्ड द्वारा संचालित योजनाएं मुख्यमंत्री ग्रामोद्योग रोजगार योजना, प्रधानमंत्री ग्रामोद्योग रोजगार योजना का वित्तीय वर्ष 2019-20 हेतु जनपद के 18 वर्ष से 50 वर्ष के इच्छुक बेरोजगार नवयुवक एवं नवयुवतियां ऑनलाइन आवेदन पत्र आमंत्रित किये जा रहे हैं।
यह जानकारी प्रंबन्धक (ग्रामोद्योग)जिला ग्रामोद्योग अधिकारी, एम0जेड0 खान ने देते हुए बताया कि मुख्यमंत्री ग्रमोद्योग योजना में 18 से 50 वर्ष तक नव युवक एवं युतियों को रू0 10 लाख तक का ऋण उपलब्ध कराया जाता है!जिसमें सामान्य पुरूष को 4 प्रतिशत ब्याज देय होता है। अवशेष धनराशि शासन से प्राप्त होने पर दिया जाता है तथा अनुसूचित जाति, पिछड़ी जाति, अल्पसंख्यक विकलांग एवं महिलाओं को ब्याज रहित ऋण उपलब्ध कराया जाता है।
उन्होंने बताया कि प्रधानमंत्री ग्रामोद्योग रोजगार योजना में 18 वर्ष से अधिक उम्र के नवयुवक एवं नवयुतियों को रू0 25 लाख तक ऋण उपलब्ध कराया जाता है, जिसमें सामान्य पुरूष को 25 प्रतिशत अनुदान दिया जाता है तथा अनुसूचित जाति, पिछड़ा वर्ग, अल्पसंख्यक, विकलांग एवं महिलाओं को 35 प्रतिशत अनुदान दिया जाता है। उन्होंने जनपद के इच्छुक बेरोजगार नवयुवक एवं नवयुवतियां को सूचित किया है कि वे अपना आवेदन पत्र ऑनलाइन कर सकते हैं। तद्उपरान्त साक्षात्कार हेतु अलग से सूचित किया जायेगा।
दशमोत्तर छात्रवृत्ति एवं शुल्क प्रतिपूर्ति योजनान्तर्गत आवेदन ऑनलाइन 01 जुलाई से होगा प्रारम्भ।
सुलतानपुर ! शैक्षिक सत्र 2019-20 में दशमोत्तर छात्रवृत्ति एवं शुल्क प्रतिपूर्ति योजनान्तर्गत समूह कक्षा-11 व 12 तथा ग्रुप-1, 2, 3 व 4 से सम्बन्धित पाठ्यक्रम में अध्ययनरत छात्र-छात्रा, अभिभावकों, शिक्षण संस्थानों को जिला पिछड़ा वर्ग कल्याण अधिकारी चन्द्रेश त्रिपाठी ने सूचित किया है कि ऐसे छात्र-छात्राएं जिनके माता-पिता, अभिभावकों की समस्त स्रोतों से वार्षिक आय रू0 2 लाख तक हो, इस योजना 01 जुलाई से 20 अगस्त, 2019 तक ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं।
उन्होंने बताया कि कक्षा 10-11 एवं अन्य दशमोत्तर कक्षाओं के अवशेष नवीन एवं नवीनीकरण के छात्र-छात्राओं हेतु 01 जुलाई से 10 अक्टूबर, 2019 तक ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं।
पूर्वदशम् छात्रवृत्ति योजनान्तर्गत कक्षा 9 व 10 के अन्य पिछड़े वर्ग छात्र/छात्राओं के आवेदन ऑनलाइन 01 जुलाई से होगा प्रारम्भ।


सुलतानपुर ! जिला पिछड़ा वर्ग कल्याण अधिकारी, चन्द्रेश त्रिपाठी ने पूर्वदशम् छात्रवृत्ति योजनान्तर्गत कक्षा 9 व 10 में अध्ययनरत अन्य पिछड़े वर्ग (अल्पसंख्यक पिछड़े वर्ग को छोड़कर) के छात्रों-अभिभावकों, शिक्षण संस्थाओं को सूचित किया है कि ऐसे छात्र-छात्राएं, जिनके माता-पिता, अभिभावक की समस्त स्रोतों से वार्षिक आय रू0 2 लाख तक हो! इस योजना में 01 जुलाई से 10 अगस्त, 2019 तक ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं!
उन्हांने बताया कि पात्र छात्र/छात्रा को अधिकतम रू0 2250/- (रू0 150/- प्रतिमाह की दर से छात्रवृत्ति अधिकत 10 माह हेतु तथा रू0 750/- वार्षिक तदर्थ अनुदान एकमुश्त) की वार्षिक छात्रवृत्ति का भुगतान किया जायेगा।


सीएम ने 'महाकुंभ' की तैयारियों का जायजा लिया

सीएम ने 'महाकुंभ' की तैयारियों का जायजा लिया  बृजेश केसरवानी  प्रयागराज। महाकुंभ की तैयारियों का जायजा लेने के लिए मुख्यमंत्री योगी ...