गुरुवार, 13 जून 2019

इनेलो ने संगठन में बड़े स्तर पर किया बदलाव

इनेलो ने बड़े स्तर पर संगठन में किया बदलाव, ओपी चौटाला होंगे राष्ट्रीय अध्यक्ष
इनेलो के राष्ट्रीय अध्यक्ष चौधरी ओमप्रकाश चौटाला ने पार्टी के सभी प्रादेशिक स्तर, जिला एवं हलका स्तर के नेताओं एवं कार्यकर्ताओं से गहन विचारविमर्श करने के बाद पार्टी का पुनर्गठन करते हुए राष्ट्रीय स्तर के सभी पदाधिकारियों के नामों की घोषणा की है।


चौधरी ओमप्रकाश चौटाला स्वयं पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष होंगे एवं वरिष्ठ नेता अशोक कुमार अरोड़ा अब वरिष्ठ उपाध्यक्ष का पदभार संभालेंगे। इनके अतिरिक्त राज्यसभा सांसद रामकुमार कश्यप, साधू राम चौधरी, नारायण प्रसाद अग्रवाल, ब्रिगेडियर ओपी चौधरी, अश्वनी दत्ता और श्री भागी राम उपाध्यक्ष का पदभार ग्रहण करेंगे। आरएस चौधरी आईएएस सेवानिवृत्त राष्ट्रीय प्रधान महासचिव होंगे और भूतपूर्व सांसद स. चरणजीत सिंह और कैप्टन इंद्र सिंह, भूतपूर्व विधायक रामपाल माजरा, रमेश गर्ग और रमेश दलाल महासचिव नियुक्त किए गए हैं। सचिव का पदभार युद्धवीर आर्य, चतर सिंह, बलवंत सिंह मायना और सरोज मोर होंगे। हिसार के रामभगत गुप्ता पार्टी के खजांची होंगे। इनके अतिरिक्त अपने पद के कारण सांसद, भूतपूर्व सांसद और इनेलो के प्रदेशाध्यक्ष भी राष्ट्रीय कार्यकारिणी के सदस्य होंगे।चौधरी ओमप्रकाश चौटाला, बीरबल दास ढालिया आईएएस सेवानिवृत्त, विधायक वेद नारंग, अंजू सिंह एवं कमल नागपाल संसदीय बोर्ड के सदस्य होंगे।


ठेकेदार को बनाया भ्रष्टाचार का शिकार

अंबेडकर नगर ! जिलाधिकारी महोदय आखिर क्या वजह है कि नगर पंचायत इल्तिफतगंज वृक्षारोपण करा कर ठेकेदार का पेमेंट नहीं कर रहा है? आपको बताते चलें पिछले साल मुख्यमंत्री योगी के आदेश पर नगर पंचायत में वृक्षारोपण करवाया गया था !वृक्षारोपण के दौरान नगर पंचायत के बाबू और ठेकेदार के बीच कमीशन को लेकर बहस हो गई थी! उसके बाद ठेकेदार को प्रताड़ित करने का कार्य बाबू ने शुरू किया! बृक्षगाड का स्टीमेट जेई द्वारा 2250 रुपया बनाया गया ! बाबू के विरोध के बाद जेई से जबरन एस्टीमेट रिवाइज करवाकर अट्ठारह सौ कर दिया गया! इस एस्टीमेट से भी बाबू की नाराजगी भी जारी रही वृक्षारोपण का कार्य अपने लक्ष्य तक पहुंचता रहा !इस कार्य को लेकर इल्टीफतगंज पूरे जिले में वृक्षारोपण की वजह से नंबर एक पर था और पूरे नगर पंचायत में 750 बृक्ष गाड बनकर तैयार हो गया! नगर पंचायत 5500 लगाकर अंबेडकरनगर में पहला स्थान हासिल किया! मगर बाबू की गुंडागर्दी के आगे अधिशासी अधिकारी ,अध्यक्ष प्रतिनिधि बेबस नजर आए ! बाबू ने झूठी एप्लीकेशन दिलवाकर एस्टीमेट जेई से तिबारा रिवाइज करवाया ! एस्टीमेट में जेने सफेद बाल् पीली ईट एस्टीमेट ₹14 00आंकी इससे भी जब बाबू का पेट नहीं भरा तो षड्यंत्र रच कर नगर पंचायत का बाबू के नाइटी जांच के लिए सैंपल भिजवा दिया ! उसके बाद ठेकेदार से ₹20000 जांच के नाम पर ठगा गया ! यह सारा खेल 35% कमीशन के लिए बाबू ने खेल डाला! ठेकेदार का 1500000 रुपए चूना लगा दिया ! नगर पंचायत बाबू ने इस पूरे खेल में अधिशासी अधिकारी अध्यक्ष प्रतिनिधि बाबू के आगे बौना साबित हुए नगर पंचायत में बाबू राज का ही बोलबाला है! नगर पंचायत में झाड़ू से लेकर तोलिया कुर्सी इमेज सप्लाई का काम बाबू बाबू ही अपने चहेते ठेकेदारों से 35% कमीशन लेकर सप्लाई करवाता है!


भोपाल में पांचवी आठवीं को बनाया दोबारा बोर्ड

5वीं और 8वीं कक्षा के विद्यार्थियो को इस साल से देना होगी बोर्ड परीक्षा।


शेख नसीम 


भोपाल ! मध्य प्रदेश सरकार ने मध्य प्रदेश के सभी सरकारी स्कूलो की 5वीं और 8वीं कक्षा को फिर से बोर्ड कर दिया हैं। मध्य प्रदेश सरकार ने 2 मार्च 2019 को 5वीं और 8वीं को बोर्ड परीक्षा करने का नोटिफिकेशन जारी कर दिया था।


अब 2019-20 की सभी सरकारी स्कूलो की 5वी और 8वी की परीक्षा बोर्ड स्तर पर होगी और सभी सरकारी स्कूलो के 5वी और 8वी के विद्यार्थियो को बोर्ड परीक्षा के हिसाब से तैयारी करनी होगी।


गौरतलब हैं की 2009 तक 5वी और 8वी कक्षा की परीक्षा बोर्ड हुआ करती थी लेकिन 2010 में नो डिटेंशन पॉलिसी लागू होने के बाद 5वी और 8वी की बोर्ड परीक्षा खत्म कर दी। इस पॉलिसी के तहत ये तय हुआ की 8वी तक किसी बच्चे को फ़ेल नहीं करना है। इस पॉलिसी से सबसे बड़ा नुकसान ये हुआ था की शिक्षा की गुणवत्ता घट गई थी और बच्चे पढ़ने में दिलचस्पी नहीं दिखा रहे थे।


ए एन-32 में सवार सभी 13 लोगों की मौत

एएन-32 क्रैश में सभी 13 लोगों की मौत, वायुसेना ने परिवार को दी खबर


असम के जोरहाट एयरबेस से उड़ान भरने के बाद क्रैश हुए भारतीय वायुसेना के एएन-32 एयरक्राफ्ट में सवार सभी 13 लोगों की मौत हो गई है। भारतीय वायुसेना ने गुरुवार को इसकी जानकारी दी। वायुसेना के ट्विटर हैंडल से ट्वीट कर बताया गया कि गुरुवार को सर्च टीम मलबे के पास पहुंची। वहां 13 लोगों के शवों को कोई सुराग नहीं मिले हैं। ऐसी आशंका जताई जा रही है कि इस क्रैश में ही सभी 13 लोगों की मौत हो गई। वायुसेना ने सभी 13 लोगों के परिवार को भी इसकी जानकारी दे दी है।


बता दें कि 3 जून को भारतीय वायुसेना का एएन-32 एयरक्राफ्ट असम के जोरहाट से उड़ान भरने के 35 मिनट बाद लापता हो गया था। इस एयरक्राफ्ट में 13 लोग सवार थे, जिसमें 8 क्रू मेंबर थे। यह अरुणाचल प्रदेश के मेचुका में एडवांस लैंडिंग ग्राउंड तक जा रहा था। मेचुका अरुणाचल प्रदेश के सियांग जिले का एक छोटा सा शहर है।


अरुणाचल प्रदेश सरकार की ओर से उस इलाके का मैप जारी किया गया है, जहां एएन-32 विमान का मलबा मिला है। मलबा 12 हजार फीट नीचे पड़ा है। राज्य सरकार की ओर से जारी किए गए मैप में एएन-32 विमान के क्रैश साइट को साफ देखा जा सकता है। भारतीय वायुसेना की ओर से बताया गया कि लापता विमान के बाकी मलबे को तलाशने के लिए बुधवार को भी सर्च ऑपरेशन चलाया जा रहा है। एएन-32 के मलबे को खोजने के लिए MI17S और एडवांस्ड लाइट हेलिकॉप्टर को लगाया गया है।


एएन-32 के बाकी मलबे को खोजने के लिए वायुसेना ने बुधवार सुबह ही अपने गरुड़ कमांडो और वायुसेना के सैनिकों को मलबे वाली जगह पर उतारकर तलाशी अभियान शुरू कर दिया है। अंग्रेजी अखबार 'इंडियन एक्सप्रेस' की एक रिपोर्ट के मुताबिक, वायुसेना के एक अधिकारी ने बताया कि मंगलवार शाम मलबा दिखाई देने के बाद ही सेना ने मलबे वाले स्थान पर चीता और एडवांस लाइट हेलिकॉप्टर को उतारने की कोशिश की थी, लेकिन घने पहाडी जंगल होने के चलते हेलिकॉप्टर को वहां नहीं उतारा जा सका।


 


77ट्रेनें रद्द, 33 अन्य आंशिक रूप से बंद

तूफान 'वायु' का असर रेलवे पर भी, 77 ट्रेनें रद्द तो 33 अन्य आंशिक रूप से रोकी गईं


भारतीय रेलवे ने चक्रवात 'वायु' के चलते 77 ट्रेनों को रद्द कर दिया है। इसके अलावा 33 अन्य ट्रेनें आंशिक रूप से रोक दी गई हैं। यह जानकारी पश्चिमी रेलवे ने दी। यद्यपि, चक्रवात वायु ने अपना रास्ता बदल लिया है और अब गुजरात तट से इसके टकराने की संभावना नहीं है, लेकिन फिर भी एहतियात के तौर पर ये ट्रेनें रद्द की गई हैं।


रेलवे ने कहा, ''गुजरात को लेकर चक्रवात वायु के संबंध में जारी अलर्ट पर विचार करते हुए पश्चिमी रेलवे ने चक्रवात जोखिम वाले क्षेत्रों में एहतियात के तौर पर 77 प्रमुख ट्रेनों का परिचालन पूरी तरह और 33 अन्य प्रमुख ट्रेनों का परिचालन आंशिक रूप से रोकने का फैसला किया है।''


इसने कहा, ''इसके अतिरिक्त, पश्चिमी रेलवे अपने अधिकार क्षेत्र में आने वाले वेरावल, ओखा, पोरबंदर, भावनगर, भुज और गांधीधाम में चक्रवात जोखिम वाले क्षेत्रों में यात्रियों की सुरक्षा के लिए ऐहतियातन विभिन्न सुरक्षा कदम उठा रहा है।'' वेरावल-अमरेली, अमरेली-जूनागढ़, देलवाडा-वेरावल ट्रेनों को बुधवार और बृहस्पतिवार के लिए रद्द किया गया है।


 


किर्गिस्तान में प्रधानमंत्री मोदी का भव्य स्वागत

पीएम मोदी किर्गिस्तान पहुंचे, बिश्केक एयरपोर्ट पर भव्य स्वागत


प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 13 और 14 जून को किर्गिस्तान की राजधानी बिश्केक में होने वाले शंघाई सहयोग संगठन एससीओ समिट में हिस्सा लेने के लिए किर्गिस्तान पहुंच गए हैं। इस बैठक में वैश्विक सुरक्षा और आर्थिक सहयोग को लेकर बात होगी। साथ ही साथ ये यात्रा मध्य एशियाई देशों के साथ भारत के संबंधों को मजबूती प्रदान करेगा। माना जा रहा है कि इस दौरान पीएम नरेंद्र मोदी की पाकिस्तान को छोड़कर कई देशों के राष्ट्राध्यक्षों के साथ द्विपक्षीय बातचीत होगी।


इसके अलावा किर्गिस्तान के राष्ट्रपति सूरोनबे जीनबेकोव के साथ भी पीएम मोदी द्विपक्षीय बातीच करेंगे। बिश्केक रवाना होने से पहले पीएम मोदी ने कहा कि किर्गिज गणराज्य में होने वाले एससीओ समिट में वैश्विक सुरक्षा और आर्थिक सहयोग पर विशेष जोर रहेगा। साथ ही साथ उन्होंने ये भी कहा कि एससीओ समिट की वजह से भारत और एशियाई देशों के बीच संबंध मजबूत होगें।


साल 1996 में रूस, चीन, ताजिकिस्तान, कजाकस्तान और किर्गिस्तान जैसे देशों ने आपसी तालमेल और सहयोग के लिए एक संगठन बनाया था जिसे उस वक्त शंघाई-5 के नाम से जाना जाता था। सितंबर 2014 में भारत ने शंघाई सहयोग संगठन की सदस्यता के लिए आवेदन किया था। साल 2015 में रूस के उफा में भारत को शंघाई सहयोग संगठन के सदस्य के तौर पर दर्जा मिलने का ऐलान हुआ था।


 


मनपा अधिकारी करा रहे अवैध निर्माण

वसई विरार ! महानगर पालिका के वालिव प्रभाग क्रमांक जी मे वसई मुम्बई अहमदाबाद महामार्ग क्रमांक 8 पर गोल्ड्रेन चेरियट होटल के सामने वाली गली में जोली नामक इंद्रिस्ट्रीयल कंपनी के ऊपर लगभग 20 हजार फीट में बन रहे अवैध पत्रे का सेड बनाने के लिए मनपा अधिकारियों को मोटी रकम देकर अवैध निर्माण का कार्य किया जा रहा है ।वही निर्माण कर्ता वैभव भोईर का कहना है कि हम मनपा के अधिकारीयो को तीन सौ रुपये एस्क्वॉयर फिट के हिसाब से आर्थिक नजराना दिया है तो हमारे द्वारा किये जा रहे निर्माण पर मनपा अधिकारी कार्यवाही कैसे करेंगे ? जब मनपा के अधिकारी ही तीन सौ रुपये प्रति फूट पैसा लेते है तो तोड़क कार्यवाई कौन करेगा वहीं वैभव भोईर का कहना भी सही है कि मनपा के अधिकारी अगर पैसा नही लिए होते तो हो रहे अवैध पत्रे के सेट पर मनपा के अधिकारी तोड़क करवाई जरूर करते, जब तोड़क करवाई नही कर रहे है इससे साबीत होता है कि मनपा के आयुक्त बलिराम पवार , अतरिक्त आयुक्त रमेश मनाले, उपायुक्त किशोर गवस ने लाखों रुपये नजराना लेकर हो रहे अवैध पत्रे सेट को संरक्षण देकर रखा है ।वही विश्वश्त सूत्रों की माने तो अगर इन मनपा के अधिकारियों को निर्माण कर्त्ता आर्थिक नजराना नही देता है तो हो रहे अवैध बांध काम पर तोड़क करवाई कर दिया जाता है


सीएम ने 'महाकुंभ' की तैयारियों का जायजा लिया

सीएम ने 'महाकुंभ' की तैयारियों का जायजा लिया  बृजेश केसरवानी  प्रयागराज। महाकुंभ की तैयारियों का जायजा लेने के लिए मुख्यमंत्री योगी ...