बुधवार, 12 जून 2019

रक्तदान की विनम्र अपील

रक्तदान के लिए विनम्र अपील
अमर उजाला फाउंडेशन की ओर से शुक्रवार, 14 जून, 2019 को विश्व रक्तदाता दिवस के अवसर पर उत्तर प्रदेश, उत्तराखंड, जम्मू कश्मीर, हिमाचल प्रदेश, हरियाणा, चंडीगढ़ और पंजाब के विभिन्न जगह स्वैच्छिक रक्तदान कैंपों का आयोजन कर रहा है। यह आयोजन 14 जून से अगले कई दिनों तक जारी रहेगा।
आप इन दिनों इन राज्यों में कहीं भी हों। स्वैच्छिक रक्तदान करके आप किसी अनजान की जान बचा सकते हैं और पुण्य के भागी बन सकते हैं।
रक्तदान महादान- रक्तदान करने से शरीर में कोई कमजोरी नहीं आती। आप भी करके देखिए अच्छा लगता है।


पवन कुमार
अमर उजाला
भिवानी
हरियाणा


काउंसलिंग अध्यक्षा की गोली मारकर हत्या

काउंसलिंग अध्यक्षा की गोली मारकर हत्या


आगरा ! उत्तर प्रदेश बार काउंसिल की अध्यक्ष कुमारी दरवेश की दीवानी परिसर में गोली मारकर हत्या। अध्यक्ष बनने पर स्वागत समारोह के बाद वरिष्ठ अधिवक्ता अरविंद कुमार मिश्रा के चैम्बर में बैठी थी। वही पर पूर्व सहयोगी अधिवक्ता मनीष शर्मा ने अपनी लाइसेंसी रिवाल्वर से यूपी बार काउंसिल की अध्यक्ष को तीन गोली मारी। इसके बाद खुद को भी मनीष ने दो गोली मारी। उसे सिकंदरा हाइवे स्थित रेनबो अस्पताल में भर्ती कराया गया है। दरवेश को पुष्पांजलि अस्पताल में डॉक्टरों ने मृत घोषित किया। एडीजी अजय आनंद समेत अन्य अधिकारी और वरिष्ठ अधिवक्ता मौके पर पहुंचे। हत्या के कारणों का पता नही लग सका है।


महकमों के दिमाग में अभी मुख्यमंत्री महोदया


प्रशासनिक महकमे के दिमाग पर अब तक छायी है मुख्यमंत्री महोदया
सरकार की पत्रावलियों में अब तक किया जा रहा है महिला मुख्यमंत्री को संबोधित


 राजस्थान सरकार के स्वायत्त शासन विभाग ने जिले वार नगर निगम क्षेत्र में होने वाले बदलावों को लेकर एक अधिसूचना जारी की। जिसके तहत जिले वार निगम क्षेत्रों में जनसंख्या के अनुसार वार्डों के बढ़ने की जानकारी थी। इसी के तहत अजमेर में अब 60 की जगह 80 वार्ड होंगे। चलिए यह बात तो फिर दूसरे ब्लॉग में डिस्कस की जाएगी। जो अधिसूचना मीडिया को प्राप्त हुई उस अधिसूचना में, सारी जानकारी उपलब्ध तो थी ही । परंतु अंत में सूचनार्थ प्रतिलिपि की जगह लिखा था -मुख्यमंत्री महोदया राजस्थान सरकार। अब जाहिर है महोदया किसी पुरुष के लिए तो लिखा नहीं जा सकता। यह किसी महिला को ही संबोधित करती हुई शब्दावली है । जिस पर अगर विचार किया जाए तो अधिसूचना टाइप करने वाले स्टाफ ने मात्र पुराने पत्रों में लिखी जा रही शब्दावली को कॉपी पेस्ट कर दिया है।याँ फिर टाइप करने वाले के दिमाग में अभी तक पूर्व मुख्यमंत्री महोदया वसुंधरा राजे ही छाई हुई है।माना साहब !इस तरह की गलतियां टाइप करने में हो जाती है। परंतु, ऐसी गलतियां तब ज्यादा होती हैं जब मौजूदा प्रशासनिक प्रणाली के दिमाग में पुरानी हवा ज्यादा होती है। सरकार के प्रधान कार्यालय में टाइप की जाने वाली पत्रावलियों को आला अधिकारी भी बिना ध्यान से पढ़े बड़े आराम से मस्त होकर दस्तखत करके आदेश पारित कर रहे हैं। ये सब कुछ यह समझने के लिए काफी है, कि अभी तक राजस्थान प्रदेश के प्रशासनिक तंत्र में कांग्रेस सरकार की वह दहशत अभी कायम नहीं हुई है, जो कि एक मजबूत सरकार की होनी चाहिए। होगी भी कैसे ? क्योंकि राजस्थान प्रदेश को अभी तक यह मालूम ही नहीं है , कि आखिर उपमुख्यमंत्री की सुननी है या मुख्यमंत्री की ?
अब जब 10 जनपद से चलाई जा कांग्रेस पार्टी के शीर्ष नेतृत्व को ही अभी तक यह भ्रम है कि प्रदेश में राज करने वाली कांग्रेस की टीम के दो कर्णधार है। तो इन बेचारे राज्य कर्मचारियों से कोई क्या कहे ?जबकि कांग्रेस आलाकमान को अब यह सब इस्तीफा और प्रपंच खत्म कर के यथार्थ के धरातल पर आ जाना चाहिए। और मौजूदा मुख्यमंत्री को खुला हाथ देकर मजबूत प्रशासनिक माहौल तैयार करना चाहिए ।जिससे प्रशासनिक महकमें का भी भ्रम दूर हो जाये और प्रदेश में मजबूत सरकार दिखाई दे।
आखिर जनता से किये हुए वादे भी तो निभाने है !


 


नरेश राघानी


भाकियू का तीन दिवसीय चिंतन शिविर


भारतीय किसान यूनियन (अम्बावत ) द्वारा हरिद्वार में आयोजित 3 दिवसीय चिंतन शिविर का आज समापन हुवा।
चिंतन शिविर में देश के हर प्रदेश से किसान नेताओ ने भाग लिया।
इस अवसर पर (राष्ट्रीय अध्यक्ष) (श्री ऋषिपाल अम्बावत) ने कहा की आजादी के सैकड़ों वर्ष बाद भी किसान की हालत सबसे दयनीय है अगर किसान के पूरे परिवार की मेहनत का मूल्यांकन करे तो आज एक धहाडी मजदूर से भी बदतर हालत किसान की है सरकारे आती रही जाती रही लेकिन किसानों की सुध किसी ने नही ली हम वर्तमान सरकार को बता देना चाहते है यदि शीघ्र किसान आयोग का गठन कर अन्य समस्याओं का समाधान 20 दिन मैं नहीं हुआ तो लखनऊ मैं बड़ा आंदोलन शुरू किया जाएगा आंदोलन में देशभर से हजारों किसान भाग लेंगे फिर दिल्ली को घेरने को मजबूर होना पड़ेगा।


भारतीय किसान यूनियन (अंबावता) के (प्रदेश अध्यक्ष) प.सचिन शर्मा ने कहा की अजीब विडम्बना है मेहनत किसान करे ओर उसकी फसल का मूल्य सरकार तय करे क्या सरकार ने कभी सोचा है की जेठ की भीषण गर्मी व सर्दी के पाले की कड़कड़ाती ठंड में किसान ही है जो अपनी मेहनत के बल पर देश की सवा सौ करोड़ जनता का भरण पोषण कर रहा है इसके बावजूद भी सरकार के पास किसानों के हित की कोई ठोस नीति नही है और कहा लोनी नगर पालिका में हुए 300 करोड़ के घोटाले के सबूत पेस किए जाएंगे और माननीय मुख्यमंत्री जी से भ्रष्टाचारियों को गिरफ्तारी की मांग भी की जाएगी


इस अवसर पर प्रमुख रूप से युवा राष्ट्रीय अध्यक्ष अशोक नागर राष्ट्रीय महासचिव,  प्रवीण शर्मा (नीटू  प्रदेश संयोजक जग्गी पहलवान, राष्ट्रीय सचिव मटरू नागर, नेतराम सूबेदार ,प्रवीण अंबावता, सोनू अंबावता, उत्तराखंड के प्रदेश अध्यक्ष पदम सिंह भाटी, हरियाणा प्रदेश अध्यक्ष शमशेर सिंह दहिया,  गाजियाबाद के युवा जिला अध्यक्ष अतुल यादव, जिला उपाध्यक्ष केशव चौधरी,  पूर्व पार्षद जीतपाल कश्यप  ,हरिद्वार जिला अध्यक्ष पहल सिंह,  सीतापुर मेयर किरण सिंह, पदम सिंह भाटी, शमशेर सिंह दहिया, महेश कसाना, दादरी तहसील अध्यक्ष राजकुमार, अनूप दुबे, गंगा प्रसाद यादव, शालिनी मेहता


वाजिद अली,  नैन सिंह,  मुकीम अंसारी, रामपाल अंबावता  ,इरशाद खान,  लालू यादव,  राजकुमार पांडे,  लखन गुर्जर,  किशन वीर त्यागी,  धर्मपाल सिंह,  विपिन कुमार , रामरतन सिसोदिया नीरज कुमार,  मोहम्मद नफीस जावेद,  भीम सिंह सहारनपुर मंडल अध्यक्ष राठी ,  मोहम्मद आलम मुजफ्फरनगर जिला अध्यक्ष

मथुरा जिला अध्यक्ष अनिल शर्मा, मंडल अध्यक्ष संतोष भारद्वाज
तहसील अध्यक्ष मांट सन्तोष कटारा , मीडिया प्रभारी व कोषाध्यक्ष मांट हरीशंकर गुप्ता , ब्लॉक अध्यक्ष नौहझील चुनमुन चौधरी , संजू पुजारी जी , हरिओम कटारा , कन्हैया जी , कपिल शर्मा उर्फ़ मलिंगा


आगरा से मक्खन सिंह, संत गजेंद्र, ओंकार सिंह,  साहब सिंह किसान अधिवेशन मे गुजरात,  मध्य प्रदेश,  तेलंगाना , झारखंड,  दिल्ली,  राजस्थान  ,पंजाब  हरियाणा,  उत्तर प्रदेश,  उत्तराखंड,  महाराष्ट्र व भिन्न-भिन्न प्रदेश के प्रदेश अध्यक्ष वह समस्त राष्ट्रीय कार्यकारिणी सभी जिला अध्यक्ष पदाधिकारी और हजारों किसान मौजूद थे !


भाजपा ने किया संसदीय कार्यसमिति का गठन

बीजेपी ने किया संसदीय कार्यसमिति का गठन


 नई दिल्ली ! बीजेपी ने संसद का सत्र शुरू होने से पहले अपनी संसदीय कार्यसमिति का गठन कर दिया है। राज्यसभा में थावरचंद गहलोत को पूर्व वित्त मंत्री अरुण जेटली की जगह पर सदन का नेता बनाया है। उच्च सदन में पार्टी के संसदीय दल के उप नेता रेल मंत्री पीयूष गोयल होंगे। इसके अलावा लोकसभा में पार्टी के उप नेता राजनाथ सिंह होंगे। सदन के नेता प्रधानमंत्री होते हैं।


इसके अलावा सरकार के चीफ विप प्रहलाद जोशी होंगे, जबकि लोकसभा में डेप्युटी चीफ विप अर्जुन राम मेघवाल को बनाया गया है। राज्यसभा में डेप्युटी चीफ विप की जिम्मेदारी वी. मुरलीधरण को दी गई है। लोकसभा में पार्टी के चीफ विप की जिम्मेदारी डॉ. संजय जायसवाल को दी गई है। राज्यसभा में यह जिम्मेदारी नारायण लाल पंचारिया के कंधों पर होगी।


इसके अलावा पार्टी के कोषाध्यक्ष की जिम्मेदारी गोपाल शेट्टी को दी गई है। गोपाल शेट्टी ने उत्तर मुंबई सीट से उतरीं अमिनेत्री उर्मिला मातोंडकर को चुनावी समर में मात दी थी। मातोंडकर कांग्रेस के टिकट पर चुनाव में उतरी थीं।


 


सम्मेलन में पाकिस्तान के ऊपर से नहीं जाएंगे पीएम

एससीओ सम्मेलन में पाकिस्तान के ऊपर से नहीं जाएंगे पीएम मोदी


शंघाई सहयोग संगठन के शिखर सम्मेलन में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पाकिस्तान के हवाई क्षेत्र से होकर नहीं जाएंगे। बुधवार को विदेश मंत्रालय ने बताया कि भारत सरकार के पास प्रधानमंत्री के वीवीआईपी प्लेन को बिश्केक में होने वाले एससीओ सम्मेलन में जाने के लिए दो रास्ते हैं।


सरकार ने फैसला लिया है कि प्रधानमंत्री मोदी पाकिस्तान से नहीं, बल्कि ओमान, ईरान और सेंट्रल एशियन देशों से होते हुए बिश्केक जाएंगे। गौरतलब है कि शंघाई सहयोग संगठन के 2019 का शिखर सम्मेलन बिश्केक की राजधानी किर्गिस्तान में 13 और 14 जून को आयोजित होगा। इसमें भाग लेने के लिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी भी जाएंगे।


इससे पहले खबर थी कि किर्गिस्तान जाने के लिए पीएम मोदी पाकिस्तान के हवाई रूट का इस्तेमाल करेंगे, और इसके लिए पाकिस्तानी प्रधानमंत्री इमारन खान ने इजाजत भी दे दी है, लेकिन समिट के ठीक एक दिन पहले विदेश मंत्रालय ने अपना फैसला सुनाया कि पीएम मोदी पाकिस्तान से नहीं जाएंगे।


 


साइक्लोन के चलते कई ट्रेनें रद्द

साइक्लोनः पोरबंदर-भावनगर समेत कई स्टेशनों के लिए ट्रेनें रद्द


भारतीय मौसम विभाग के मुताबिक चक्रवाती तूफान 'वायु' उत्तर-पश्चिम की तरफ से गुजरात की ओर तेजी से बढ़ रहा है, जिसके बाद गुजरात में भारी से भारी बारिश होने की आशंका है, इस वक्त गुजरात हाई अलर्ट पर है।


गुजरात में तूफान को देखते हुए आज शाम से 6 बजे से कई ट्रेनों को रद्द कर दिया गया है, वेरावल, ओखा, पोरबंदर, भावनगर, भुज और गांधीधाम स्टेशनों के लिए ट्रेनें रद्द कर दी गई हैं इसमें यात्री और माल गाड़ी दोनों शामिल हैं, पश्चिम रेलवे के मुताबिक इन स्टेशनों के लिए 14 जून तक फिलहाल ट्रेनें रद्द रहेंगी, साथ ही हर स्टेशन से एक स्पेशल ट्रेन का इंतजाम किया गया है जो तूफान वाले इलाकों में फंसे लोगों को बाहर निकालेगी।


तूफान के बारे में बात करते हुए आईसीजी रीजनल ऑपरेशन एंड प्लानिंग ऑफिसर कमांडेंट वी. डोगरा ने कहा कि हमारी सभी यूनिट तैयार हैं, अगर कोई मछुआरा या पोत समुद्र में पाया जाता है, तो हम उन्हें वापस बंदरगाह पर भेज रहे हैं, मैरीटाइम रेस्क्यू कोऑर्डिनेशन सेंटर क्षेत्र के सभी मछुआरों को भी सलाह दी गई है कि वो समुद्र में ना जाएं।


 


यूक्रेन द्वारा कजान पर ड्रोन के माध्यम से हमलें

यूक्रेन द्वारा कजान पर ड्रोन के माध्यम से हमलें  सुनील श्रीवास्तव  मॉस्को। यूक्रेन द्वारा अमेरिका के 9 /11 जैसा अटैक करते हुए कजान पर ड्रोन ...