आजीवन की सजा काट रहे कैदी राजाराम ने डिस्ट्रिक्ट हॉस्पिटल में तोड़ा दम, बीपी हाई होने पर हुआ था भर्ती
परिजनों की मौजूदगी में आज होगा पीएम
सतना ! अपहरण के मामले में यहां सेण्ट्रल जेल में आजीवन की सजा काट रहे कैदी राजाराम वल्द शिवलोचन कुशवाहा (65 वर्ष) निवासी ग्राम भंवर थाना बरौंधा जिला सतना की देर रात जिला चिकित्सालय में उपचार के दौरान मृत्यु हो गई। जेल सूत्रों के मुताबिक कैदी राजाराम को जेल में अचानक बीपी हाई होने से बेचैनी व घबराहट के कारण मंगलवार की रात 8 बजे के करीब जिला चिकित्सालय में भर्ती कराया गया। यहां देर रात लगभग 2:30 बजे उपचार के दौरान उसकी मृत्यु हो गई। जेल प्रबंधन द्वारा कैदी के मौत की खबर उनके परिजनों तक भिजवा दी गई है। मृतक कैदी राजाराम के शव का पीएम आज उनके परिजनों की मौजूदगी में किया जाएगा। गौरतलब हो कि अपहरण के मामले में मृतक कैदी राजाराम को वर्ष 2006 में आजीवन कारावास की सजा सुनाई गई थी, तबसे वह यहां सेण्ट्रल जेल में ही रहा। यहां ये बता दें कि पिछले दिनों जेल के उधोग कार्यालय में पंखे पर फंदा डाल फांसी लगाने वाले भंवर क्षेत्र के मृतक कैदी अनिल कुशवाहा और मृतक राजाराम के बीच चाचा भतीजे का रिश्ता था।