हैवान बाप की हैवानियत जो कि अपनी ही 14वर्षीय बेटी को बनाता आरहा था अपनी हवस का शिकार
बेहद शर्मनाक खबर सहारनपुर थाना रामपुर मनिहारान
थाना रामपुर मनिहारान पुलिस बनी हुई है मोन मां व बेटी ने श्री विद्यासागर जी ग्रामीण एस पी जिला सहारनपुर को सुनाई आपबीती
सहारनपुर ! थाना रामपुर मनिहारान के गांव छिदवना निवासी हैवान बाप मोहतरम पुत्र मुस्तकीम अपनी ही 14 वर्षीय पुत्री नाजरीन के साथ पिछले 6 माह से डरा धमका कर करता आ रहा था बलात्कार !
14 वर्षीय नाजरीन मासूम बच्ची पर जुल्म हुआ, वो कितना रोई होगी? सुनकर कलेजा फट जाता है, जरा सोचो उसकी माँ कैसे सोई होगी? " जी हां, हम बेहद शर्मिंदगी के साथ बात कर रहे हैं! 14 वर्षीय नाजरीन की जिसके बारे में सुनकर पढ़कर सबका कलेजा मुंह को आ गया है। लेकिन ये पहला काण्ड नहीं हैअब एक बार और दोराई कलयुगी बाप ने रिश्तो को शर्मसार करने वाली घटना !