डीएम साहिबा हमें दिलाओं इंसाफ
मेरी बहन को मार दिया, मेने किसी तरह बचाई अपनी जान
पीड़ित युवती ने सुसरालियों के खिलाफ डीएम से लगाई गुहार
एसएसपी को भी कर चुकी शिकायात, पुलिस ने नहीं पकड़े अभी तक आरोपी
गाजियाबाद। एक पीड़ित युवती ने डीएम से गुहार लगाते हुए इंसाफ दिलाने की मांग की। असलतपुर फरूखनगर निवासी पीड़ित युवती नेहा ने बताया कि उसकी और उसकी बहन शालू की शादी 20-11-2013 में हिन्दू रिति रिवाज के अनुसार राहुल गार्डन बैहटा हाजीपुर लोनी के रहने वाले सुशील के पुत्र राजकुमार व रामकुमार के साथ हुई थी। हम दोनों बहनों की शादी में हमारे माता-पिता ने अपनी अहसियत से बढ़चढ़कर दान दहेज दिया था। लेकिन हम दोनों बहनों को हमारे सुसराल के लोग दहेज के लिए शारीरिक व मानसिक रूप से प्रताड़ित करते थे। आए दिन दहेज के लिए मारपीट भी करते थे। एक दिन तो मेरे पति राजकुमार ने मेरा हाथ गैस पर रखकर जलाने का प्रयास किया। नेहा ने बताया कि हम दोनों बहनों दहेज में बाइक लाने के लिए आए दिन मारपीट करते थे। इस कारण में काफी दिनों से अपने मायके में आकर रहने लगी। लेकिन सुसराल वालों ने इस दौरान तीन मई को मेरी बहन शालू को फांसी लगाकर मार दिया। जब यह खबर हम लोगों को लगी तो मेरे परिवार के लोग मौके पर पहुंचे। लेकिन मेरे सुसराल के लोगों ने हम लोगों की साथ अभ्रद व्यवाहर करते हुए मारपीट भी की। नेहा ने बताया कि जब हम लोगों ने इनकी शिकायत लोनी बार्डर थाने में की तो पुलिस ने भी सुसराल पक्ष का साथ देते हुए हमारी कोई सुनवाई नहीं की। उल्टा हमें थाने से भगा दिया। नेहा ने बताया कि एसएसपी आॅफिस पर शिकायत देने के बाद आरोपी सुसरालियों के खिलाफ दहेज हत्या का मुकदमा दर्ज किया गया।, लेकिन अभी भी मेरी बहन क हत्यारे खुलेआम घूम रहे है। उल्टा हम लोगों को रसूख दार लोगों से फैसला करने की धमकी दी जा रही है। पीड़ित ने बताया कि सुसराल वालों से सांठ गांठ कर मेरे पिता को भी पुलिस ने झूठे केस में फंसा कर जेल भेज दिया। पीड़ित नेहा ने मामले से संबंधित एक शिकायती पत्र डीएम कार्यालय में सौंपा। इस मौके पर पीड़िता की मां ने भी न्याय की गुहार लगाई।