सोमवार, 20 मई 2019

नमो टीवी का प्रसारण किया गया बंद

अब आप नहीं देख सकेंगे नमो टीवी, प्रसारण किया गया बंद


नमो टीवी को अब आप टेलीविजन स्क्रीन पर नहीं देख पाएंगे। अब इस चैनल का प्रसारण रोक दिया गया है। इतना ही नहीं चुनाव खत्म होते ही इस चैनल को डीटीएच से गायब कर दिया गया है। इसके बारे में कहा गया कि 17 मई को चुनावी प्रक्रिया समाप्त होने के बाद इसका प्रसारण नहीं किया जाएगा। इस संबंध में बीजेपी नेताओं का कहना है कि चुनावी प्रक्रिया समाप्त होने के बाद अब इस चैनल की प्रासंगिकता नहीं हैं।


आम चुनाव 2019 में चुनाव प्रचार के दौरान नमो टीवी के मुद्दे पर जमकर हंगामा हुआ थाष विपक्षी दलों ने इसे लेकर चुनाव आयोग से लेकर सुप्रीम कोर्ट तक दस्तक दी थी। सुप्रीम कोर्ट ने अपने फैसले में बॉल चुनाव आयोग के पाले में डाल दी। चुनाव आयोग ने कहा कि पीएम मोदी के लाइव कार्यक्रम के अलावा चुनाव संबंधित दूसरे प्रोग्राम नहीं दिखाए जाएंगे।बायोपिक मामले के आदेश में स्पष्ट उल्लेख है कि, ''पहले से प्रमाणित किसी भी प्रचार सामग्री से जुड़े पोस्टर या प्रचार का कोई भी माध्यम, जो किसी उम्मीदवार के बारे में चुनावी आयामों का प्रत्यक्ष या परोक्ष रूप से चित्रण करता हो, चुनाव आचार संहिता के दौरान इलेक्ट्रॉनिक मीडिया में इस्तेमाल नहीं किया जा सकेगा।''


 


4 बार साबित कर चुके बहुमत:कमलनाथ

चार बार साबित कर चुके हैं और एक बार फिर फ्लोर टेस्ट के लिए तैयार हैं: सीएम कमलनाथ


मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री कमलनाथ ने कहा कि पिछले पांच माह में अपनी सरकार का बहुमत चार बार साबित कर चुके हैं !और एक बार फिर इसे साबित करने के लिए तैयार हैं। मुख्यमंत्री के मीडिया समन्वयक नरेन्द्र सलूजा द्वारा जारी बयान में कमलनाथ ने कहा, 'ये (बीजेपी) फ्लोर टेस्ट की बात पहले दिन से कर रहे थे।


पिछले पांच महीनों में हमने चार बार अपना बहुमत साबित किया है। विधानसभा अध्यक्ष के चुनाव की बात हो, उपाध्यक्ष के चुनाव की बात हो, अनुपूरक बजट की बात हो या बजट की बात हो, हमने अपना बहुमत हमेशा साबित किया है।'


मुख्यमंत्री कमलनाथ ने कहा, 'हमें कोई प्रॉब्लम नहीं, यह तड़प रहे हैं क्योंकि यह सोचते हैं कि इनका खुलासा होने वाला है। जो उन्होंने 15 वर्ष में भ्रष्टाचार किया है, घोटाले किए हैं, उसके खुलासे से बचने के लिए यह इस तरह का प्रयास कर रहे हैं कि वर्तमान सरकार को डिस्टर्ब किया जाए। ये जानते हैं कि अब सारे खुलासे होंगे। ब्लॉक से लेकर, जिले से लेकर भोपाल तक हर क्षेत्र में इनके खुलासे सामने आएंगे।' कमलनाथ ने कहा, 'हम हमेशा फ्लोर टेस्ट के लिए तैयार हैं।'


 


पाकिस्तान में सर्च किया गए मोदी

गूगल पर भारत से ज्यादा पाकिस्तान में सर्च किए गए पीएम मोदी, राहुल पीछे


लोकसभा चुनाव के लिए देशभर में मतदान खत्म होने के बाद रविवार की शाम को लोकसभा चुनाव का एक्जिट पोल भी आ गया। एक्जिट पोट के नतीजों पर नजर डालें तो केंद्र में एनडीए की सरकार बनती दिखाई दे रही है। वहीं पिछले 24 घंटों के गूगल सर्च के आंकड़े पर नजर डालें तो नरेंद्र मोदी कीवर्ड को राहुल गांधी के मुकाबले 6 गुना ज्यादा सर्च किया गया है।गूगल सर्च में नरेंद्र मोदी को 87 फीसदी और राहुल गांधी को 13 फीसदी सर्च किया गया लेकिन इस सर्च रिजल्ट्स में एक चौंकाने वाला रिजल्ट सामने आया है। दरअसल नरेंद्र मोदी को इस दौरान सबसे ज्यादा पाकिस्तान में सर्च किया गया है। गूगल सर्च रिजल्ट के मुताबिक 19 मई 2019 की शाम 4.26 मिनट से लेकर 20 मई को दोपहर 11.22 बजे तक नरेंद्र मोदी कीवर्ड को सबसे ज्यादा सर्च किया।


नरेंद्र मोदी और राहुल गांधी कीवर्ड को सबसे ज्यादा पाकिस्तान, भारत, बांग्लादेश, अमेरिका और कनाडा में सर्च किया गया। 20 मई को 11.22 बजे सर्च रिजल्ट में नरेंद्र मोदी सर्च का प्वाइंट 90 और राहुल गांधी का 13 रहा। नरेंद्र मोदी कीवर्ड को सबसे ज्यादा पाकिस्तान में (88 प्रतिशत) सर्च किया गया, वहीं राहुल गांधी का पाकिस्तान में सर्च का प्रतिशत 12 प्रतिशत रहा। भारत में 87 प्रतिशत ने नरेंद्र मोदी को 13 फीसदी ने राहुल गांधी को सर्च किया।


 


विदेशों में छाया भारत का एग्जिट पोल

विदेशी अखबारों में भी छाई एग्ज़िट पोल्स में मोदी की जीत


लोकसभा चुनाव 2019 के एग्जिट पोल के नतीजे आ चुके हैं। अभी तक के एग्ज़िट पोल्स की मानें तो केंद्र में एक बार फिर एनडीए की सरकार बनती दिख रही है। ऐसे में केंद्र में दोबारा बनती दिख रही मोदी सरकार से दुनिया भी हैरान है। विदेशी मीडिया ने एक्ज़िट पोल में दिख रही मोदी सरकार की जीत को प्रमुख जगह दी है।


दुबई से पब्लिश होने वाले अखबार खलीज़ टाइम्स ने एक्ज़िट पोल में दिख रही एनडीए की जीत को पहले पन्ने पर जगह दी है। खबर में अलग-अलग आंकड़ों का हवाला देते हुए लिखा गया है कि एक्ज़िट पोल के हिसाब से मोदी और ज़्यादा सीटों के साथ सत्ता में वापसी करेंगे। वहीं गल्फ न्यूज़ में छपी खबर ने भी एक्ज़िट पोल में दिख रही मोदी की जीत को प्रमुख स्थान दिया है।पाकिस्तानी वेबसाइट डॉन ने भी एक्ज़िट पोल के नतीजों को प्रमुख स्थान देते हुए लिखा है कि एनडीए 302 सीटों पर जीत दर्ज करने जा रही है। कांग्रेस को 122 सीटें मिलती दिख रही हैं। अमेरिकी अखबार वॉल स्ट्रीट जर्नल के मुताबिक 2014 में सत्ता में आने के बाद से भारतीय राजनीति पर हावी रहने वाले मोदी एक्ज़िट पोल्स में 5 साल और दुनिया के सबसे बड़े लोकतंत्र का नेतृत्व कर सकते हैं।


 


गोडसे देशभक्त था ,है ,रहेगा : प्रज्ञा

गोडसे वाले बयान के बाद साध्वी प्रज्ञा ने खुद को दी ये सज़ा


राष्‍ट्रपिता महात्‍मा गांधी की गोली मार कर हत्‍या करने वाले नाथूराम गोडसे को देशभक्त बताने वाली साध्वी प्रज्ञा ने माफ़ी मांग ली थी। साध्‍वी प्रज्ञा ने कहा था कि नाथूराम गोडसे देशभक्‍त थे, देशभक्‍त हैं और देशभक्‍त रहेंगे।


इसके बाद प्रज्ञा ठाकुर ने सोमवार को ट्वीट कर कहा कि मेरे शब्दों से समस्त देशभक्तों को यदि ठेस पहुंची है तो मैं इसके लिए माफी मांगती हूं और अब वह 21 प्रहर का मौन रखेंगी।गौरतलब है कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने भी राष्ट्रपिता महात्मा गांधी पर दिए गए विवादित बयानों पर कड़ा ऐतराज जताया था। एक निजी चैनल को दिए साक्षात्कार में पीएम मोदी ने कहा था कि वह साध्वी प्रज्ञा को कभी मन से माफ नहीं कर पाएंगे।


 


यूपी कैबिनेट से राजभर बर्खास्त

ओमप्रकाश राजभर यूपी कैबिनेट से बर्खास्त


अपने बयानों को लेकर हमेशा चर्चा में रहने वाले सुभासपा पार्टी के अध्यक्ष व यूपी सरकार में मंत्री ओमप्रकाश राजभर पर आखिरकार गाज गिर ही गयी। सोमवार को सीएम योगी की सिफारिश के बाद राज्यपाल ने राजभर को यूपी कैबिनेट में मंत्री पद से हटा दिया।


ओमप्रकाश राजऱ ने इस पर प्रतिक्रिया देते हुए कहा कि हम इस फैसले का स्वागत करते हैं। उन्होंने योगी सरकार पर तंज कसते हुए कहा कि पिछड़ों के साथ इस तरह का व्यवहार होगा यह हमें पता था। कहा कि हम लड़ाई लड़ते रहेंगे।हाल ही में ओम प्रकाश राजभर ने भाजपा से किनारा कर लिया था। राजभर यूपी सरकार में मंत्री पद से इस्तीफा दे चुके हैं लेकिन अभी तक उनका इस्तीफा मंजूर नहीं हुआ था।


 


भारत रक्षा मंच का होगा विस्तार

भारत रक्षा मंच का होगा विस्तार


गाजियाबाद ! भारत रक्षा मंच लोनी विधानसभा के अध्यक्ष श्री चंद्रपाल भगत जी की सहमति से महामंत्री संदीप गुप्ता ने पशुचिकित्स ड्रा. विकास चौधरी को उनकी हिंदुत्व विचारधारा और समाज सेवा को देखते हुए लोनी नगर पालिका के वार्ड नंबर 18 इंद्रपुरी से अध्यक्ष पद पर मनोनीत किया है !आशा करते हैं वह हिंदुत्व और देश के लिए पर अग्रसर होकर कार्य करेंगे!


सीएम ने 'महाकुंभ' की तैयारियों का जायजा लिया

सीएम ने 'महाकुंभ' की तैयारियों का जायजा लिया  बृजेश केसरवानी  प्रयागराज। महाकुंभ की तैयारियों का जायजा लेने के लिए मुख्यमंत्री योगी ...