प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी कर रहे हैं केदारनाथ की गुफा में तपस्या।
भगवान शिव का बल प्राप्त करेंगे।
आजाद भारत के इतिहास में यह पहला अवसर है, जब देश का कोई प्रधानमंत्री अपने देश की सनातन संस्कृति के अनुरूप बाबा केदारनाथ की गुफा में तपस्या कर रहा है। 18 मई को प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने हिमालय पहाड़ पर बैठे बाबा केदारनाथ के दर्शन किए और गर्भगृह में पूजा अर्चना करने के बाद मंदिर की परिक्रमा की। मंदिर के जीर्णोद्धार कार्यों का जायजा लेने के बाद प्रधानमंत्री पहाड़ी पर बनी एक गुफा में तपस्या करने के लिए चले गए। कहा जा रहा है कि रात को भी प्रधानमंत्री इसी गुफा में रहेंगे और 19 मई को बद्रीनाथ के दर्शन करेंगे। सब जानते हैं कि इन दिनों देश में चुनावी माहौल गर्म है। लोकसभा चुनाव के अंतिम दौर का मतदान 19 मई को होगा और 23 मई को नतीजे आ जाएंगे। 23 मई को पता चल जाएगा कि नरेन्द्र मोदी दोबारा प्रधानमंत्री बनेंगे या नहीं। इस बार लोकसभा का चुनाव मोदी बनाम अन्य हुआ है। 18 मई को जब मोदी बाबा केदारनाथ का बल और आशीर्वाद पाने के लिए गुफा में तपस्या कर रहे थे, तब दिल्ली में कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष राहुल गांधी राजनीतिक दलों के नेताओं के साथ मुलाकात कर मोदी को दोबारा से प्रधानमंत्री बनने से रोकने की रणनीति बना रहे थे। आंध्र प्रदेश के सीएम चन्द्रबाबू नायडु ने दिल्ली में डेरा जमा लिया है। नायडु राहुल गांधी के साथ मिल कर मोदी विरोधियों को एकजुट करने में लगे हुए हैं। मोदी ने पिछले दो माह में 150 से भी ज्यादा चुनावी रैलियां की। एक दिन में तीन चार रैलियां करने के बाद यह समझा जा रहा था कि प्रधानमंत्री मोदी कुछ दिन आराम करेंगे या फिर दिल्ली में बैठकर रणनीति बनाएंगे। लेकिन मोदी तो 18 मई को सुबह ही हिमालय पर्वत पर पहुंच गए। भगवान शिव के प्रतीक बाबा केदारनाथ के मंदिर में पूजा अर्चना करने के बाद मोदी पहाड़ पर कोई एक किलोमीटर चढ़े। गढ़वाली ड्रेस में मोदी ने एक हाथ में छड़ी और एक हाथ में छतरी ले रखी थी। मोदी के गुफा में पहुंचने तक वर्षा होती रही। सतरंगी छतरी को पहले तो सुरक्षाकर्मी लेकर चल रहे थे, लेकिन मोदी के साथ दुर्गम पहाड़ पर करताल नहीं मिलने की वजह से मोदी ने छतरी को सुरक्षाकर्मी से ले लिया। कुछ लोगों को इसमें भी मजाक नजर आएगा। हो सकता है ऐसे लोग टेबल को पीटे भी। लेकिन भारतीय सनातन संस्कृति में मोदी के इस कदम का खास महत्व है। आप चाहे कितना भी परिश्रम कर लें, लेकिन यदि आप ईश्वर का आशीर्वाद नहीं होगा तो आपको सफलता नहीं मिलेगी। 18 मई को मोदी ईश्वर का आशीर्वाद लेने के लिए ही तपस्या करने हिमालय की गोद में पहुंचे। मुझे पता है कि अनेक लोग मोदी के इस धार्मिक कार्य का मजाक उड़ाएंगे, लेकिन जो लोग भारत की सनातन संस्कृति में भरोसा रखते हैं उन्हें पता है कि ईश्वर का आशीर्वाद होने पर कठिन से कठिन कार्य सरलता के साथ हो जाता है। सनातन संस्कृति को मानने वालों को इस बात पर गर्व होना चाहिए कि नरेन्द्र मोदी अपने देश की संस्कृति पर इतना भरोसा करते हैं। जब भगवान शिव का आशीर्वाद होगा तो फिर लोकसभा चुनाव के परिणाम की चिंता किसे होगी? भोले बाबा सबकी सुनते हैं, लेकिन सवाल यह है कि भोले की शरण में पहुंचता कौन है? गीता में भगवान श्रीकृष्ण ने कहा कि मनुष्य को अपना कर्म करना चाहिए, फल की इच्छा नहीं। जो कर्म करता है उसे ही फल मिलता है। जो कर्म ही नहीं करेगा, उसे फल कहां से मिलेगा। जमीन से 12 हजार फिट की ऊंचाई पर तपस्या करना कोई आसान कार्य नहीं है। अनेक राजनेता तो थकान मिटाने के लिए विदेश जाते हैं, जबकि मोदी तो थके शरीर में बल प्राप्त करने के लिए भोले बाबा की शरण में है।
एस.पी.मित्तल
शनिवार, 18 मई 2019
शिव की साधना कर रहे मोदी
केदार साधना में लीन हुए पीएम मोदी
केदारनाथ धाम की गुफा में साधना में लीन हुए पीएम मोदी
लोकसभा चुनाव के लिए प्रचार के समाप्त होने के अगले दिन शनिवार को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी केदारनाथ धाम पहुंचे, जहां उन्होंने मंदिर में विशेष पूजा की। गढ़वाली वस्त्र धारण किए पीएम मोदी ने केदारनाथ मंदिर में विशेष पूजा की। इसके बाद पीएम मोदी केदारनाथ धाम में बनी पवित्र गुफा में साधना में लीन हो गए हैं।
दो साल में चौथी बार केदारनाथ धाम पहुंचे पीएम मोदी ने मंदिर में भगवान शिव की पूजा अर्चना की। पीएम मोदी ने रुद्राभिषेक करने के बाद मंदिर की परिक्रमा की। पीएम मोदी 19 मई को बद्रीनाथ धाम जाएंगे, इसके बाद वे दिल्ली के लिए रवाना हो जाएंगे।
पश्चिमी राजस्थान मे बरसा जीवनदान
बादलों से बरसा जीवनदान
पश्चिमी राजस्थान में जहां गर्मियों के आगमन से पहले ही तालाब व नाले तक सूख गए थे।
इस सूखे के कारण पानी की तलाश में भटकते अनगिनत पशु पक्षियों कि मौतें भी हुई।
परंतु शुक्रवार का दिन आकाश में गहरे बादल एक बार फिर पशु पक्षियों के लिए जीवन दान लेकर धरती पर बरसे।
पूर्व दिनों में तेज आंधी चलने के कारण जीवन अस्त-व्यस्त सा हो गया था परंतु शुक्रवार के दिन बादलों के गैरों से और शाम को तेज बारिश में ओलों के साथ क्षेत्रवासियों के साथ साथ जीव जंतुओं को भी तेज गर्मी से राहत मिली है। राहत केवल गर्मी से ही नहीं पानी को भटकते आवारा पशुओं व जंगली पशु पक्षियों को भी पर्याप्त मात्रा में अब पानी भी उपलब्ध हो गया है। आपको बता दें कि पश्चिमी राजस्थान में गर्मियों के समय तापमान 45 डिग्री के समीप तक पहुंच जाता है, जिस तापमान में एसी कुलर तक काम करना छोड़ देते हैं ऐसे भीषण गर्मी में छाव और पानी सभी प्राणियों के लिए कितना आवश्यक है आप स्वयं अनुमान लगा सकते हैं।
पवन चौहान
अपराध जगत की प्रमुख खबरें
अपराध जगत की प्रमुख खबरें
दिल्ली में बीच सड़क युवक को गोलियों से भूना ,लाइव वीडियों - राजधानी दिल्ली में अज्ञात बदमाशों ने एक युवक को बीच सड़क सरेआम गोलियों से भून डाला। घटना दिल्ली के रोहिणी सेक्टर 11 की बताई जा रही है। बदमाशों ने एक युवक पर फिल्मी अंदाज में सड़क पर दौड़ा दौड़ाकर गोली मारी।
झूठी शान के नाम पर बाप ने नाबालिग बेटी को जिंदा जला डाला - हरियाणा के पलवल के दीघौट गांव में झूठी शान के नाम पर एक पिता ने अपनी नाबालिग बेटी के चरित्र पर शक के चलते उसे मारपीट के बाद जला कर मार डाला. पुलिस ने आरोपी पिता को गिरफ्तार कर लिया है और मामले की जांच कर रही है. दिल दहला देने वाली इस घटना को आरोपी पिता ने उस समय अंजाम दिया जब उसकी बेटी घर पर अकेली थी. घटना के बाद आरोपी पिता मौके से फरार हो गया था.
अंबाला में चाकू की नोक पर किशोरी से दुष्कर्म - एक 13 साल की किशोरी से तीन युवकों ने सुनसान जगह पर ले जाकर चाकू की नोक पर सामूहिक दुष्कर्म किया। आरोप है कि युवकों ने किशोरी को शराब पिलाने का भी प्रयास किया। मामले की जानकारी होने पर किशोरी की मां ने पुलिस को शिकायत दी। सिटी थाना पुलिस ने तीनों युवकों पर अपहरण और पोक्सो एक्ट के तहत केस दर्ज किया है।
जेएनयू में आत्महत्या करने वाले छात्र के ईमेल से खुलासा - जवाहर लाल नेहरू विश्वविद्यालय के एक छात्र ने शुक्रवार को विश्वविद्यालय के एक अध्ययन कक्ष में छत के पंखे से लटककर कथित रूप से आत्महत्या कर ली। पुलिस के अनुसार, जोशुआ ने अपने प्रोफेसर को भेजे छह पंक्ति के ई-मेल में कहा, 'कुछ समय से मैं मृत्यु की भौतिक स्थिति को महसूस करना चाह रहा हूं। जब तक आप यह ई-मेल पढ़ेंगे, मैं भौतिक अवस्था में नहीं रहूंगा। मेरे परिजनों का ध्यान रखना।'
यूपी में कर्ज से परेशान किसानने फंदे से लटककर दी जान- बेटी की शादी के लिए 50 हजार का लिया गया कर्ज चुकाने की चिंता में एक किसान ने फंदे से लटककर जान दे दी। यह घटना मदनापुर थाना क्षेत्र के गांव बरुआ पट्टी सनायक में बृहस्पतिवार देर शाम हुई।
फरीदाबादः सीसीटीवी में खुला युवती की निर्मम हत्या का राज,- फरीदाबाद सेक्टर-तीन स्थित एक घर में मौजूद अकेली युवती की शुक्रवार को निर्ममता से हत्या कर दी गई। युवती के शरीर पर जगह-जगह तेजधार हथियार से कट के निशान थे। उसके सिर में भी चोट के निशान थे। शव अर्धनग्न हालत में पड़ा था।
गृह क्लेश से परेशान महिला ने तीनों बच्चों के साथ खुद को लगाई आग - उत्तर प्रदेश के मुजफ्फरनगर में एक महिला ने अपने तीन बच्चों के साथ कमरे में बंद करके आग लगा ली। तीनों बच्चों की मौत हो गई, जबकि महिला की हालत गंभीर है। मामला बुढ़ाना कोतवाली के उमरपुर गांव का है। महिला का पति जब्बार कपड़े की फेरी करने हरियाणा गया हुआ है।
लूटने के बाद कपड़े भी उतरवा कर साथ ले जाते थे बदमाश - दिल्ली पुलिस ने लूटपाट करने वाले गिरोह के एक शातिर सदस्य को गिरफ्तार किया है। आप जानकर हैरान हो जाएंगे कि ये गिरोह लूट की घटना को अंजाम देने के बाद पीड़ित के कपड़े भी उतरवा कर साथ ले जाते थे।
वायु सेना चीफ ने भरी मिग-21 से उड़ान
आईएएफ चीफ धनोआ ने सुलुर एयरबेस से मिग-21 में भरी उड़ान
भारतीय वायुसेना के मुखिया एयरचीफ मार्शल बीरेंद्र सिंह (बीएस धनोआ) धनोआ ने शुक्रवार को तमिलनाडु के सुलुर से मिग-21 में उड़ान भरी। एयरचीफ मार्शल बीएस धनोआ के इस 'सोलो फ्लाइट' को वायुसैनिकों की हौजला-अफजाई के लिए उठाया गया अहम कदम करार दिया जा रहा है। एयरचीफ मार्शल ने तीन सोलो सॉर्टीज को अंजाम दिया और बाद में सभी सैनिकों से मुलाकात की।
आईएएफ चीफ धनोआ ने मिग-21 टी-96 फाइटर जेट में सुलुर एयरबेस से उड़ान भरी। इसका रोमांचक वीडियो इंडियन एयरनफोर्स ने अपने ट्विटर हैंडल पर शेयर किया है। वीडियो में धनाओ बखूबी टेक ऑफ करते और लैंडिंग करते हुए नजर आ रहे हैं। उन्होंने टेक ऑफ से पहले बिल्कुल किसी यंग पायलट की तरह कॉकपिट से सैल्यूट भी किया। एयरचीफ मार्शल धनोआ के पास 2000 से ज्यादा घंटों का फ्लाइंग का अनुभव है।
धनोआ ने मिग-21 उस समय उड़ाया है जब विंग कमांडर अभिनंदन वर्तमान के मिग-21 से एफ-16 को गिराने की घटना को तीन माह होने वाले हैं। आपको यहां बता दें कि कारगिल की जंग के दौरान एयरचीफ मार्शल धनोआ ने मिग-21 की स्क्वाड्रन का लीड किया था। मिग-21 कारगिल की जंग में ऑपरेशन सफेद सागर का नेतृत्व करने वाला फाइटर जेट था।
प्रमुख सचिव ने दी केदार की जानकारी
उत्तराखंड के चीफ सेक्रेटरी ने केदारघाटी का पुनर्निर्माण कार्य के बारे में पीएम को दी जानकारी
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी शनिवार सुबह केदारनाथ पहुंचे। उन्होंने केदारनाथ बाबा का रुद्राभिषेक करके उनकी पूजा-अर्चना की। इसके बाद मंदिर से बाहर निकलकर उन्होंने मंदिर की परिक्रमा करने के बाद केदारघाटी में चल रहे पुनर्निर्माण कार्यों का जायजा लिया।
उन्होंने इस दौरान वहां मौजूद अधिकारियों से इन कार्यों की जानकारी ली. उन्होंने इस दौरान पीएम मोदी मोदी को प्रोजेक्ट के दस्तावेज दिखाते हुए उन्हें सभी जानकारी दी।पीएम मोदी के शनिवार सुबह केदारनाथ धाम पहुंचने के बाद उत्तराखंड के चीफ सेक्रेटरी उत्पल कुमार भी वहां पहुंचे। पीएम मोदी ने पहले तो केदारनाथ मंदिर के आसपास हो रहे पुनर्निर्माण कार्यों का जायजा लिया।
भतीजे ने ही लिखी थी लूट की पटकथा
मैनपुरीं !-174600/-रुपये की लूट के लुटेरे हुए गिरफ्तार…
भतीजे ने ही लिखी थी चाचा से लूट की पटकथा…
174600/- रुपये की लूट की जगह निकली 27100/- रुपये की लूट…पुलिस ने 4 लुटेरो को गिरफ्तार कर किया पूरी घटना का खुलासा…चारो आरोपियो से पुलिस ने बरामद किया लूट के माल सहित 2 तमंचे 4 कारतूस व 2 मोटर सायकिल हुई बरामद…मैनपुरीं के सदर कोतवाली क्षेत्र में हुई थी 7 मार्च को शराब व्यापारी से लूट
इंद्रपाल
फिर से मेरे खिलाफ छापामार कार्यवाही की जाएगी
फिर से मेरे खिलाफ छापामार कार्यवाही की जाएगी अकांशु उपाध्याय नई दिल्ली। आम आदमी पार्टी के राष्ट्रीय संयोजक अरविंद केजरीवाल ने भविष्यवाणी क...
-
महर्षि कश्यप के पुत्र पक्षीराज गरुड़ को भगवान विष्णु का वाहन कहा गया है। एक बार गरुड़ ने भगवान विष्णु से मृत्यु के बाद प्राणियों की स्थिति, ...
-
उपचुनाव: 9 विधानसभा सीटों पर मतगणना जारी संदीप मिश्र लखनऊ। उत्तर प्रदेश में नौ विधानसभा सीटों पर उपचुनाव के लिए मतगणना जारी है। यूपी कीे क...
-
80 वर्षीय बुजुर्ग ने 34 साल की महिला से मैरिज की मनोज सिंह ठाकुर आगर मालवा। अजब मध्य प्रदेश में एक बार फिर से गजब हो गया है। आगर मालवा जिले...