अपराध जगत की प्रमुख खबरें
दिल्ली में बीच सड़क युवक को गोलियों से भूना ,लाइव वीडियों - राजधानी दिल्ली में अज्ञात बदमाशों ने एक युवक को बीच सड़क सरेआम गोलियों से भून डाला। घटना दिल्ली के रोहिणी सेक्टर 11 की बताई जा रही है। बदमाशों ने एक युवक पर फिल्मी अंदाज में सड़क पर दौड़ा दौड़ाकर गोली मारी।
झूठी शान के नाम पर बाप ने नाबालिग बेटी को जिंदा जला डाला - हरियाणा के पलवल के दीघौट गांव में झूठी शान के नाम पर एक पिता ने अपनी नाबालिग बेटी के चरित्र पर शक के चलते उसे मारपीट के बाद जला कर मार डाला. पुलिस ने आरोपी पिता को गिरफ्तार कर लिया है और मामले की जांच कर रही है. दिल दहला देने वाली इस घटना को आरोपी पिता ने उस समय अंजाम दिया जब उसकी बेटी घर पर अकेली थी. घटना के बाद आरोपी पिता मौके से फरार हो गया था.
अंबाला में चाकू की नोक पर किशोरी से दुष्कर्म - एक 13 साल की किशोरी से तीन युवकों ने सुनसान जगह पर ले जाकर चाकू की नोक पर सामूहिक दुष्कर्म किया। आरोप है कि युवकों ने किशोरी को शराब पिलाने का भी प्रयास किया। मामले की जानकारी होने पर किशोरी की मां ने पुलिस को शिकायत दी। सिटी थाना पुलिस ने तीनों युवकों पर अपहरण और पोक्सो एक्ट के तहत केस दर्ज किया है।
जेएनयू में आत्महत्या करने वाले छात्र के ईमेल से खुलासा - जवाहर लाल नेहरू विश्वविद्यालय के एक छात्र ने शुक्रवार को विश्वविद्यालय के एक अध्ययन कक्ष में छत के पंखे से लटककर कथित रूप से आत्महत्या कर ली। पुलिस के अनुसार, जोशुआ ने अपने प्रोफेसर को भेजे छह पंक्ति के ई-मेल में कहा, 'कुछ समय से मैं मृत्यु की भौतिक स्थिति को महसूस करना चाह रहा हूं। जब तक आप यह ई-मेल पढ़ेंगे, मैं भौतिक अवस्था में नहीं रहूंगा। मेरे परिजनों का ध्यान रखना।'
यूपी में कर्ज से परेशान किसानने फंदे से लटककर दी जान- बेटी की शादी के लिए 50 हजार का लिया गया कर्ज चुकाने की चिंता में एक किसान ने फंदे से लटककर जान दे दी। यह घटना मदनापुर थाना क्षेत्र के गांव बरुआ पट्टी सनायक में बृहस्पतिवार देर शाम हुई।
फरीदाबादः सीसीटीवी में खुला युवती की निर्मम हत्या का राज,- फरीदाबाद सेक्टर-तीन स्थित एक घर में मौजूद अकेली युवती की शुक्रवार को निर्ममता से हत्या कर दी गई। युवती के शरीर पर जगह-जगह तेजधार हथियार से कट के निशान थे। उसके सिर में भी चोट के निशान थे। शव अर्धनग्न हालत में पड़ा था।
गृह क्लेश से परेशान महिला ने तीनों बच्चों के साथ खुद को लगाई आग - उत्तर प्रदेश के मुजफ्फरनगर में एक महिला ने अपने तीन बच्चों के साथ कमरे में बंद करके आग लगा ली। तीनों बच्चों की मौत हो गई, जबकि महिला की हालत गंभीर है। मामला बुढ़ाना कोतवाली के उमरपुर गांव का है। महिला का पति जब्बार कपड़े की फेरी करने हरियाणा गया हुआ है।
लूटने के बाद कपड़े भी उतरवा कर साथ ले जाते थे बदमाश - दिल्ली पुलिस ने लूटपाट करने वाले गिरोह के एक शातिर सदस्य को गिरफ्तार किया है। आप जानकर हैरान हो जाएंगे कि ये गिरोह लूट की घटना को अंजाम देने के बाद पीड़ित के कपड़े भी उतरवा कर साथ ले जाते थे।