शनिवार, 18 मई 2019

गरीबों को लूट रहे बेपरवाह अधिकारी

जलावर्धन के नल कनेक्शन में गरीबों की लुटाई, जिम्मेवार अधिकारी बेपरवाह
प्रशासन को है किसी गम्भीर हादसे का इंतजार


सतना, ओपी तीसरे। जलावर्धन योजना के नल कनेक्शन में गरीबों की लुटाई का एक सनसनीखेज सच सामने आया है। इस योजना का ठेका सतना नगर पालिक निगम ने भोपाल के किसी ठेकेदार को दे रखा है। कहते हैं कि ठेकेदार सतना में रहता भी नहीं। फील्ड में उसके मातहत कर्मचारी गड्डा गड्ढा खोदने से लेकर कनेक्सन करने तक क्षेत्रीय लोगों से अलग-अलग अवैध वसूली कर रहे हैं। सूत्रों के मुताबिक जिन लोगों की दो माह पूर्व रसीदें कटी थीं उनके कनेक्शन अभी तक नहीं हुए। इसके विपरीत जो व्यक्ति तत्काल रसीद कटवा कर लाता है फील्ड कर्मचारी सुविधा शुल्क लेकर उनका तुरंत कनेक्शन कर रहे हैं। ऐसा ही वाकया वार्ड क्रमांक 14 नई बस्ती में देखने को मिला। क्षेत्र में गुलाब राय कचेर, सुधीर मिश्रा, द्रोपदी विश्वकर्मा, सुखेन्द्र विश्वकर्मा व गंगा विश्वकर्मा सहित कई लोगों के घर के सामने पिछले 10 दिनों से गड्ढे खुदे पड़े हैं। उनका कनेक्शन सुविधा शुल्क अदा न कर पाने की वजह से अभी तक नहीं हुआ। जबकि गोकरन पटेल, सुरेश विश्वकर्मा व लाल पांडेय सहित कई लोगों के कनेक्शन 10 दिन पहले सिर्फ इसलिए हो गए कि उन्होंने फील्ड कर्मचारियों को सुविधा शुल्क देकर खुश कर दिया। मजे की बात तो यह है कि जलावर्धन योजना के तहत नल कनेक्शन देने के नाम खोदे गए इन गड्ढों को ठेकेदार के लापरवाह कर्मचारियों द्वारा अभी तक बराबर नहीं किया गया। न ही रोड काट लोगों की आवाजाही के लिए रास्ता निकाला गया। रात के अंधेरे में ये विशालकाय गड्ढे लोगों की मुसीबत का सबब बन हुए हैं। लगता है प्रशासन किसी हादसे के इंतजार में है। उधर बस्ती में राजेन्द्र स्कूल के पास नई लाइन में कैप न लगा होने से इस भीषण गर्मी में एक ओर जहां लोग पीने के पानी को तरस रहे हैं, वहीं स्कूल के पास 4 घंटे पानी रूपी हजारों लीटर अमृत फालतू बह रहा है।


मोदी पूजा के बाद गुफा में करेंगे ध्यान

बाबा केदार के मंदिर में पूजा कर रहे हैं पीएम मोदी, गुफा में करेंगे ध्यान


प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी लोकसभा चुनाव प्रचार खत्म होने के बाद उत्तराखंड के दो दिवसीय दौरे पर हैं। अपने दौरे के तहत आज (शनिवार) पीएम मोदी केदारनाथ पहुंच गए हैं जिसके बाद 19 मई को बद्रीनाथ जाएंगे। पीएम मोदी केदारनाथ पहुंचकर सबसे पहले यहां बाबा केदार के मंदिर में पूजा की। इसके बाद वो गुफा में ध्यान करेंगे।


पीएम मोदी की यात्रा को लेकर श्रद्धालुओं में भारी उत्साह है. गुरुड़चट्टी में साधना के बाद यह पहला मौका है जब मोदी केदारनाथ में ध्यान करेंगे. ग्यारहवें ज्योर्तिलिंग केदारनाथ धाम की ऊंचाई समुद्र तल से 11,700 फीट है. जबकि मंदिर परिसर से डेढ़ किमी दूर बनी ध्यान गुफा की ऊंचाई करीब 12,250 फीट है।हालांकि 18 मई को केदारनाथ और बद्रीनाथ में बारिश होने का अनुमान है। लेकिन इससे पीएम के कार्यक्रम पर कोई असर नहीं पड़ेगा। 2017 में कपाट खुलने के मौके पर पीएम मोदी ने प्रथम भक्त के तौर पर बाबा केदार के दर्शन कर रुद्राभिषेक किया था।


 


जनसत्ता दल और गठबंधन के बीच मुकाबला

जनसत्ता दल  और गठबंधन के बीच  मुकाबला


प्रतापगढ़- यादव बना रहे हैं गठबंधन के प्रत्याशी को अपने संसदीय क्षेत्र कौशांबी का सांसद,परंतु राजा भैया की पार्टी जनसत्ता दल के कौशांबी सांसदीय क्षेत्र के सांसद बनेंगे शैलेंद्र कुमार 25000 से लेकर के 35000 के बीच होगी! सांसदीय क्षेत्र कौशांबी के प्रत्याशी जनसत्ता दल शैलेंद्र कुमार की जीत, ब्राम्हण, राजपूत, पटेल, सरोज, के मतदाताओं के साथ ही अन्य वर्ग के सहयोग से जीत रही राजा भैया की पार्टी जनसत्ता दल के कौशांबी के शैलेन्द्र कुमार बन रहे हैं कौशांबी के सांसद! यादव वर्ग के लोगों ने जम कर दिया है बाबागंज कुंडा में गठबंधन प्रत्याशी को वोट! विश्वासनीय सूत्रों के अनुसार बाबागंज में जनसत्ता दल के प्रत्याशी का प्रचार कर रहे ,यादव प्रधान की संदिग्ध रही रवैया, दिखावा पन में कर रहे थे प्रचार, एक प्रधान तो ऐसे थे जिन्होंने स्वयं अपना वोट तो जनसत्ता दल पार्टी को दिए! परंतु पूरे परिवार का वोट गठबंधन के प्रत्याशी के पक्ष में दिए! इतना विरोध करने के बावजूद भी जनसत्ता दल जीत रही है लोकसभा कौशांबी की सीट!


रुपेन्द्र शुक्ला 


कलेक्टर के जाते ही फिर धांधली शुरू

कलेक्टर के जाते ही हरपालपुर मंडी में फिर शुरु हो गई धांधली
हरपालपुर!!राम कुमार कुशवाहा। जिले में चल रहे गेंंहू खरीदी केन्द्रों में गड़बड़ी के समाचारों के प्रकाशन के बाद जिला प्रशासन के मुखिया कलेक्टर मोहित बुंदस जागे और उन्होंने कई खरीदी केन्द्रों का औचक निरीक्षण किया। आज बिना बताए कलेक्टर एफसीआई गोदाम का औचक निरीक्षण किया जिसमें गेंहू खरीदी केन्द्रों में व्यापक पैमाने में की गई गड़बड़ी की शिकायत सही मिलने पर कलेक्टर ने 22 ट्रकों को वापस सहकारी समितियों को भेजा। सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार छतरपुर जिले में कई समिति प्रबंधकों ने व्यापारियों से सांठगांठ कर सड़ा गला एवं घुना गेंहू रात के अंधेरे में किसानों के नाम पर तुलवाया जिसमें भारी भ्रष्टाचार किया गया। जिसकी लगातार खबरें प्रकाशित होती रहीं। आखिरकार कलेक्टर के निरीक्षण के बाद यह पोल खुल ही गई। शासन के स्पष्ट निर्देश हैं कि एफएक्यू क्वालिटी का गेंहू खरीदा जाए परंतु समिति प्रबंधकों और खाद्य अधिकारी की सांठगांठ के चलते जिले में व्यापारियों को भरपूर लाभ दिलाया गया। व्यापारियों ने समिति प्रबंधकों से अपनी सेंटिंग जमाकर हजारों क्विंटल गेंहू जो कि घटिया क्वालिटी का था उसे खपा दिया। लेकिन कलेक्टर के इस औचक निरीक्षण के लिए पूरे जिले में हडकंप मचा हुआ है। अपर कलेक्टर प्रेम सिंह चौहान की अगुआई में एक टीम भारतीय खाद्य निगम के गोदाम का औचक निरीक्षण करने आई। टीम ने देखा कि गोदाम में घटिया गेहूं रखा है। इसके अलावा ट्रकों में रखे गेहूं की भी जांच की गई। यहां भी गेहूं अमानक स्तर का पाया गया। एडीएम ने घटिया क्वालिटी के गेहूं को तत्काल वापिस करने के निर्देश देते हुए इसे साफ कराकर लाने की बात कही है। पिपट सहकारी समिति के खरीदी केन्द्र से लाए गए गेहूं में कीड़े, कंकड़, पत्थर और मिट्टी मिली है। सूत्र बताते हैं कि इस पूरे मामले को दबाने के प्रयास भी चल रहे हैं। एडीएम के साथ जिला खाद्य अधिकारी स्वाती जैन, नौगांव तहसीलदार बीपी सिंह, नागरिक आपूर्ति निगम की प्रबंधक पिंकी साहू, वेयर हाउस मैनेजर एके मिश्रा मौजूद रहे। निरीक्षण के बाद उन्होंने कृषि उपज मंडी में चल रहे गेहूं खरीदी केन्द्र का भी निरीक्षण किया।


एसएसपी नितिन तिवारी कर रहे गुड वर्क

पकड़े गए लूट करने वाले बदमाश


मेरठ ! वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक मेरठ नितिन तिवारी के दिशा निर्देशन में सीओ दौराला जितेंद्र कुमार सरगम क्षेत्राधिकारी दौराला का एक और शानदार गुड वर्क,


जनपद मुरादाबाद, नोएडा व गाजियाबाद में लूट व डकैती जैसी जघन्य घटनाओं को करने वाले मिर्ची गैंग के गैंग लीडर आशू उर्फ़ धर्मेंद्र निवासी हापुड़ द्वारा की गई बुलंदशहर के थाना गुलावठी एवं मेरठ के परतापुर थाना क्षेत्र के पेट्रोल पंप पर हुई डकैती,लूट के तीन मुलजिम गिरफ्तार।घटना में प्रयुक्त जनपद नोएडा से लूटी गई डस्टर कार पैसा व अवैध हथियार भी बरामद ! क्षेत्राधिकारी दौराला कर रहे हैं लगातार गुड वर्क और तोड़ रहे हैं बदमाशों की कमर !


लोनी प्रदूषण पर ,अधिकारी उदार

शहर की हवा हो रही जहरीली,अधिकारी मोन


गाजियाबाद ! लोनी देश में सबसे प्रदूषित शहर बन गया है मगर लोनी के अधिकारी मोन है!
जबकि लोनी में चिमनी से प्रदूषण छोड़ा जाता है,जिससे वायु में बहुत ज्यादा मात्रा में प्रदूषण पाया जाता है। मगर इस पर अभी तक किसी भी अधिकारी ने संज्ञान नहीं लिया है! अवैध फैक्ट्रियों से जल  वायु  के रूप में प्रदूषण बहुत ज्यादा छोड़ा जाता है!  पानी भी बहुत मात्रा में प्रदूषित किया जाता है! कई हजार लीटर पानी रोज प्रदूषित किया जाता है जिससे कि हैंडपंप सूखे पड़ गए हैं।


अली खान नहटौरी


यूपी रेरा करेगा 14 बिल्डरों का पंजीकरण रद्द

यूपी रेरा करेगा सात बिल्डरों के 14 प्रोजेक्ट का पंजीकरण रद्द
अगले सप्ताह लिया जाएगा फैंसला,यूपी रेरा ने जारी किया पंजीकरण रद्द करने का नोटिस।प्राइमरोज इंफ्राटेक, पीएसए इम्पेक्स, एमएसए डेवलपर, ग्रीनबे इंफ्रास्ट्रक्चर, इंटेलसिटी बिजनेस पार्क, मिस्ट डॉयरेक्ट सेल्स और उन्नति फॉरच्यून होल्डिंग को जारी किया नोटिस। 7 बिल्डर्स के 14 प्रोजेक्ट में है करीब 4800 फ्लैट।
प्रोजेक्ट का निरीक्षण, रेरा में आई शिकायत, रेरा एक्ट का पालन नहीं करने को लेकर किये नोटिस जारी।


यूक्रेन द्वारा कजान पर ड्रोन के माध्यम से हमलें

यूक्रेन द्वारा कजान पर ड्रोन के माध्यम से हमलें  सुनील श्रीवास्तव  मॉस्को। यूक्रेन द्वारा अमेरिका के 9 /11 जैसा अटैक करते हुए कजान पर ड्रोन ...