जनसत्ता दल और गठबंधन के बीच मुकाबला
प्रतापगढ़- यादव बना रहे हैं गठबंधन के प्रत्याशी को अपने संसदीय क्षेत्र कौशांबी का सांसद,परंतु राजा भैया की पार्टी जनसत्ता दल के कौशांबी सांसदीय क्षेत्र के सांसद बनेंगे शैलेंद्र कुमार 25000 से लेकर के 35000 के बीच होगी! सांसदीय क्षेत्र कौशांबी के प्रत्याशी जनसत्ता दल शैलेंद्र कुमार की जीत, ब्राम्हण, राजपूत, पटेल, सरोज, के मतदाताओं के साथ ही अन्य वर्ग के सहयोग से जीत रही राजा भैया की पार्टी जनसत्ता दल के कौशांबी के शैलेन्द्र कुमार बन रहे हैं कौशांबी के सांसद! यादव वर्ग के लोगों ने जम कर दिया है बाबागंज कुंडा में गठबंधन प्रत्याशी को वोट! विश्वासनीय सूत्रों के अनुसार बाबागंज में जनसत्ता दल के प्रत्याशी का प्रचार कर रहे ,यादव प्रधान की संदिग्ध रही रवैया, दिखावा पन में कर रहे थे प्रचार, एक प्रधान तो ऐसे थे जिन्होंने स्वयं अपना वोट तो जनसत्ता दल पार्टी को दिए! परंतु पूरे परिवार का वोट गठबंधन के प्रत्याशी के पक्ष में दिए! इतना विरोध करने के बावजूद भी जनसत्ता दल जीत रही है लोकसभा कौशांबी की सीट!
रुपेन्द्र शुक्ला