बुधवार, 15 मई 2019

अवैध कब्जे को लेकर, उदार जिला-प्रशासन

 अवैध कब्जे पर उधार है जिला प्रशासन


गाजियाबाद ! लोनी के अंकुर विहार की सभासद व जिला मंत्री भाजपा निशा सिंह के द्वारा डीएम गाजियाबाद से सरकारी जमीन पर कब्जे की शिकायत !सभासद निशा सिंह ने बताया 29 अप्रैल को SDM एसडीएम लोनी व अधिशासी अधिकारी नगर पालिका परिषद लोनी को लाल बाग खते पर कब्जे की लिखीत मे शिकायत दी थी! जिस पर कोइ कार्यवाही नही हुई!  कब्जा करने वाले व्यक्तिओ का होसला बढ गया है !अब उसने गेट भी लगा दिया और खते का रास्ता व गंदे पानी का रास्ता रोक दिया है !इसकी वजय से डीएलएफ अंकुर विहार वार्ड का बुरा हाल हो गया है! गंदा पानी खाली  पड़े प्लाटों व रोड पर भर रहा है! लोग बिमारियों की चपेट में आ रहे हैं, सभासद की शिकायत पर डीएम कार्यालय से हुऐ जाँच के आदेश!universalexpress.page


 


जयपुर में 51 जोड़े लेंगे ,साथ फेरे


पुष्कर मे क्षत्रिय समाज के 31 जोड़ो का सामुहिक विवाह सम्मेलन कल


राजपुत सभा भवन जयपुर मे 51 जोडे लेंगे 7 फेरे


जयपुर ! क्षत्रिय सामुहिक विवाह समिति पुष्कर कें तत्वाधान मे गुरूवार 16 मई को जयमल कोट मे राजपुत समाज कें 31 जोड़े परिणय सूत्र मे बंधेगे। समिति कें अध्यक्ष पूर्व प्रधान महेन्द्र सिंह कडेल ने बताया कि विवाह से जुड़ी सभी तैयारियों को अंतिम रूप दिया जा चुका है । कडेल ने क़हा कि क्षत्रिय सामुहिक विवाह समिति व जयमल कोट कें प्रयासो से लगातार 11 वां विवाह सम्मेलन आयोजित किया जा रहा है।


*जयपुर मे 18 मई को 51 जोड़ेंगे बनेंगे हमसफ़र*
राजपुत सभा भवन जयपुर द्वारा आयोजित पांचवे विवाह सम्मेलन कि भी तैयारियों को मूर्त रूप दिया जा चुका है। बुधवार को सभा अध्यक्ष गिरिराज सिंह लौटवाडा ने बैठक आयोजित कर तैयारियों का जायजा लिया। यहा 51 जोड़ो का विवाह होगा।

गजेन्द्र सिंह राठौड़universalexpress.page


जुलाई मे होगा वर्ल्ड कप का फाइनल मैच

ICC CRICKET WORLD CUP 2019

30 May ENG vs RSA 2:30pm
31 May PAK vs WI 2:30pm
01 June NZ vs SL
01 June AFG vs AUS 5:30pm
02 June RSA vs BD 2:30pm
03 June PAK vs ENG 2:30pm
04 June AFG vs SL 2:30pm
05 June RSA vs IND 2:30pm
05 June BD vs NZ 5:30pm
06 June AUS vs WI 2:30pm
07 June PAK vs SL 2:30pm
08 June ENG vs BD 2:30pm
08 June AFG vs NZ 5:30pm
09 June IND vs AUS 2:30pm
10 June RSA vs WI 2:30pm
11 June BD vs SL 2:30pm
12 June PAK vs AUS 2:30pm
13 June IND vs NZ 2:30pm
14 June ENG vs WI 2:30pm
15 June SL vs AUS 2:30pm
15 June RSA vs AFG 5:30pm
16 June PAK vs IND 2:30pm
17 June WI vs BD 2:30pm
18 June ENG vs AFG 2:30pm
19 June NZ vs RSA 2:30pm
20 June AUS vs BD 2:30pm
21 June ENG vs SL 2:30pm
22 June IND vs AFG 2:30pm
22 June WI vs NZ 5:30pm
23 June PAK vs RSA 2:30pm
24 June BD vs AFG 2:30pm
25 June ENG vs AUS 2:30pm
26 June PAK vs NZ 2:30pm
27 June WI vs IND 2:30pm
28 June SL vs RSA 2:30pm
29 June PAK vs AFG 2:30pm
29 June NZ vs AUS 5:30pm
30 June ENG vs IND 2:30pm
01 July SL vs WI 2:30pm
02 July BD vs IND 2:30pm
03 July ENG vs NZ 2:30pm
04 July AFG vs WI 2:30pm
05 July PAK vs BD 2:30pm
06 July SL vs IND 2:30pm
06 July AUS vs RSA 2:30pm


09 July 1st Semi Final 2:30pm


11 July 2nd Semi Final 2:30pm


14 JULY FINALS 2:30PMuniversalexpress.page


 


मंगलवार, 14 मई 2019

जनता इंडिया फर्स्ट वालों को चुनेगी:मोदी

फैमिली फर्स्ट के बजाए इंडिया फर्स्ट वालों को चुन रहा है देश: पीएम मोदी


चंडीगढ़ ! जनसभा में पीएम मोदी ने कहा कि कहा कि देश मजबूर सरकार नहीं बल्कि बुलंद हौसले वाली मजबूत सरकार चुन रहा है। देश फैमिली फर्स्ट के बजाए इंडिया फर्स्ट वालों को चुन रहा है। देश आतंकी हमलों के बाद दुबकने वालों को नहीं, आतंकियों को घर में घुसकर मारने वालों को चुन रहा है।पीएम मोदी ने कहा कि महामिलावटियों ने हमारी हर योजना को अपमानित करने की कोशिश की है। कांग्रेस और उसके दरबारियों का ये वही गैंग है, जो कहता था की भारत की जनता अनपढ़ है। ये लोग कहते थे कि भारत में तो बैंक नहीं हैं, ऐसे में डिजिटल लेनदेन कैसे संभव है? आज भारत डिजिटल पेमेंट्स का एक बहुत बड़ा डेस्टिनेशन है।


पीएम ने कहा कि 8 करोड़ फर्जी लोगों के नाम से जो बिचौलिए मालामाल होते थे, आए दिन मलाई खाते थे, इन सबकी दुकानें इस चौकीदार ने बंद कर दी हैं। हमारी सरकार का डीबीटी है- डायरेक्ट बेनेफिट ट्रांसफर महामिलावटी लोगों का डीबीटी है- डायरेक्ट बिचौलिया ट्रांसफर। जिन लोगों ने पाकिस्तान की गीदड़ भभकियों से डर-डर कर देश चलाया हो, उनके पास आज नेशनल सिक्योरिटी पर कहने के लिए कुछ नहीं है।universalexpress.page


 


अवैध खनन पूरे देश के लिए चिंता का विषय

अवैध खनन  पूरे देश के लिए चिंता का विषय


संवाददाता-विवेक चौबे


कांडी(गढ़वा) ! प्रखण्ड क्षेत्र अंतर्गत ग्रामपंचायत-घटहुआं कला निवासी- संजय साह का ट्रेक्टर विगत कई महीनों से लगातार अबैध बालू का उठाव धड़ल्ले से कर रहा है।साथ ही अन्य दूसरे के भी कई ट्रेक्टर शामिल हैं।प्रशाशन मौन है।प्रशाशन की लापरवाही बरते जाने के कारण बालू का उठाव दिन-रात हो रहा है।बता दें कि बालू घाट बंद है ,फिर भी अबैध बालू का उठाव रुकने का नाम ही नहीं लेता।चालक ने बताया कि जबसे बालू घाट बंद हुआ है तबसे लेकर अब तक बालू उठाव जारी है। कोयल व सोन नदी से रोज दर्जनों ट्रैक्टरों द्वारा बालू का उठाव कर 1000 रुपए से 1500 रुपए तक में बेचा जा रहा है. 24 घंटे रात हो या दिन धड़ल्ले से ट्रैक्टरों द्वारा बालू का उत्खनन व ढुलाई जारी है. जिसकी चर्चा क्षेत्र में जोर शोर से हैं! इस अवैध कारोबार पर पदाधिकारी व प्रशासन दोनो मौन हैं! राणाडीह बालू घाट जब चालू था उस वक्त रोएल्टी के रुप में 430 रुपए लिए जाते थे. उस वक्त प्रखंड के बेलोपाती,पतहरिया,हरिगावां,लमारी,घोड़दाग,चटनियां,घटहुआं, कांडी में 1200 रुपए से 1500 रुपए तक कीमत लिया जाता था. अब घाट बंद होने के बावजूद मुफ्त बालू उठाव होने पर भी रेट में कई कमी नही आई है!universalexpress.page


नाले-नदियों की सफाई में ठेकेदारों की बल्ले-बल्ले

नाले-नदियों की सफाई में ठेकेदारों की बल्ले-बल्ले


लखीमपुर खीरी ! नदी, नाले,नहरो आदि की सील्ड सफाई में संबंधित विभाग की मिलीभगत से हो रहा करोड़ों का गोलमाल ! आपको बताते चलें कि जहाँ एक तरफ सरकार किसानों तथा बाढ़ ग्रस्त इलाके के जनमानस हित लाभ को देखते हुए नदी,नाले,नहरों आदि की सील्ड सफाई कराये जाने का फरमान जारी किया ! वही दूसरी ओर नहर विभाग से संबंधित ठेकेदारों की बल्ले बल्ले हो गई। नहर के समीप गाँव के निवासियों की मानें तो सील्ड माफिया ठेकेदार नहरों की सही ढंग से सील्ड सफाई न करके नहर विभाग के आला अधिकारियों की षडयंत्रकारी मिलीभगत से शासन से भेजी गई मोटी रकम हड़पने का काम कर रहे हैं। साथ ही यह माना जा रहा है कि दिखावे के रूप में कुछ जे0 सी0 बी0 मशीने नहरों में चलवाई जा रही है कि जिससे लगे नहरों की सील्ड सफाई अभियान उच्च स्तर पर चला रहा हो । वही संबंधित विभागीय कर्मचारी अपने उच्च अधिकारियों के दिशा निर्देशन में तत्काल नहरों में पानी भी छोड़ देते हैं। जिसके कारण सील्ड सफाई का कोई अंदाजा भी नहीं लगा सकता कारण साफ कि इस अभियान का भौगोलिक स्थिति में शासन की मंशा के अनुरूप नहीं हो रहा है। और शासन द्वारा भेजी गई सारी करोड़ों रुपये कि रकम सील्ड माफिया ठेकेदार व नहर विभाग के आला अफसर डकार गये। अब देखना यह है कि क्या है नहर की सील्ड सफाई का मानक ? और उस मानक पर खरा न उतरने वाले ठेकेदार व विभाग के आला अधिकारियों के विरुद्ध जाँच व आवश्यक कार्रवाई हेतु कौन खोलेगा मोर्चा या फिर ये सब यूँ ही चलता रहेगा। 


डी0पी0 आर्य universalexpress.page


आखिरकार क्या कर रही है योगी सरकार?

आखिरकार  क्या कर रही है योगी सरकार?


गाजियाबाद ! बालू खानन पर छापेमारी के दौरान  स्थानीय विधायक नंदकिशोर गुर्जर पर गोली दागने वाले खनन माफिया को पुलिस ने मौके से हिरासत में ले लिया था! लेकिन कुछ देर बाद ही उसे छोड दिया गया। जबकि विधायक प्रतिनिधि ललित शर्मा ने खनन माफिया के विरुद्ध रिपोर्ट दर्ज कराने के लिए ट्रॉनिका सिटी थाने में तहरीर भी दी थी! लेकिन पुलिस ने अभी तक रिपोर्ट भी दर्ज नही की है। जिससे साबित हो गया है कि खनन माफिया भारी रसूक वाला है और योगी सरकार के विधायक पर कातिलाना हमला करने के बाद भी उसके विरुद्ध कोई कार्रवाई नही हुई। सूत्रों की माने तो खनन माफिया ने अवैध बालू खनन करने के लिए दर्जनों बदमाशों को खान पर नियुक्त किया हुआ था। जो बदमाश किसी को भी खान पर नही जाने देते थे। जिसके चलते उसका अवैध धंधा धडल्ले से चल रहा था। प्रश्न यह उठता है कि अगर योगी सरकार में भाजपा विधायक ही सुरक्षित नही और उन पर गोली दागने वालों पर ही कोई कार्रवाई नही की जा रही तो आम आदमी कैसे सुरक्षित रहेगा?universalexpress.page


'पीएम' ने देश को रेल परियोजनाओं की सौगात दी

'पीएम' ने देश को रेल परियोजनाओं की सौगात दी  अकांशु उपाध्याय  नई दिल्ली। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने देश को रेल परियोजनाओं की सौगात...