आखिरकार क्या कर रही है योगी सरकार?
गाजियाबाद ! बालू खानन पर छापेमारी के दौरान स्थानीय विधायक नंदकिशोर गुर्जर पर गोली दागने वाले खनन माफिया को पुलिस ने मौके से हिरासत में ले लिया था! लेकिन कुछ देर बाद ही उसे छोड दिया गया। जबकि विधायक प्रतिनिधि ललित शर्मा ने खनन माफिया के विरुद्ध रिपोर्ट दर्ज कराने के लिए ट्रॉनिका सिटी थाने में तहरीर भी दी थी! लेकिन पुलिस ने अभी तक रिपोर्ट भी दर्ज नही की है। जिससे साबित हो गया है कि खनन माफिया भारी रसूक वाला है और योगी सरकार के विधायक पर कातिलाना हमला करने के बाद भी उसके विरुद्ध कोई कार्रवाई नही हुई। सूत्रों की माने तो खनन माफिया ने अवैध बालू खनन करने के लिए दर्जनों बदमाशों को खान पर नियुक्त किया हुआ था। जो बदमाश किसी को भी खान पर नही जाने देते थे। जिसके चलते उसका अवैध धंधा धडल्ले से चल रहा था। प्रश्न यह उठता है कि अगर योगी सरकार में भाजपा विधायक ही सुरक्षित नही और उन पर गोली दागने वालों पर ही कोई कार्रवाई नही की जा रही तो आम आदमी कैसे सुरक्षित रहेगा?universalexpress.page