मंगलवार, 14 मई 2019

852 करोड ,मे अजमेर से जयपुर जाएगा पानी


अजमेर का बचा कुचा पानी जयपुर जाने वाला है और अजमेर की राजनैतिक जमात मौन 
बीसलपुर से अजमेर का पानी जयपुर भेजने हेतु 852 करोड़ की योजना


 


 अजमेर  ! जिला जल समस्या से जूझ रहा है। जिस तरफ देखो पानी के लिए लोगों की तड़प खुलकर सामने आ रही है। कांग्रेस के अपने ही पदाधिकारी जल समस्या को लेकर लोगों की शिकायतें सुन सुन कर परेशान है। कोई विरोध के तो कोई सेवा के रास्ते जल समस्या का समाधान करने में लगा हुआ है । वहीं दूसरी ओर कांग्रेस शासित राजस्थान सरकार ने, 11 मई को जयपुर की जल समस्या सुलझाने के चक्कर में, कुछ ऐसे फैसले ले डाले हैं। जिसके चलते आने वाले समय में अजमेर जिले की जल समस्या और विकराल रूप धारण कर सकती है । आपको बता दें कि - जयपुर में आयोजित बैठक में मुख्यमंत्री ने जयपुर शहर में बेहतर जल आपूर्ति के लिए 400 नलकूपों का निर्माण कर 40 एमएलडी पानी उपलब्ध करवाने की बात कही है। साथ ही बीसलपुर बांध से अजमेर और टोंक तथा जवाई बांध से पानी जयपुर जिले को उपलब्ध कराने की कार्य योजना पर सरकार काम करने जा रही है। जिसके लिए 852 करोड रुपए की योजना की सैद्धांतिक मंजूरी दे दी गई है ।
अब बताइए यह हालत है। और ऐसे हाल में अजमेर की जनता आखिर इस राजनीतिक जमात पर विश्वास करें तो कैसे ?जिसके लोकसभा प्रत्याशि चुनाव प्रचार के चलते जलापूर्ति के बड़े-बड़े वादे करते हुए दिखाई दे रहे थे। अजमेर में पार्टी चाहे भाजपा हो या कांग्रेस दोनों को ही केवल वोटर का वोट लेने से मतलब दिखाई देता है । चलिए प्रत्याशी का तो चुनाव प्रचार के दौरान सबसे बड़ा सिरदर्द यही होता है कि , कैसे भी करके अपने राजनीतिक दल को सीट जीत कर दे दे। तो बेचारे दोनों प्रत्याशी चुनाव के दौरान अजमेर वासियों को चांद तारे तोड़ कर लाने जैसी बातें करते दिखाई दे रहे थे। परंतु कम से कम भाजपा और कांग्रेस दोनों ही पार्टियों के संगठनों की तो यह जिम्मेदारी बनती है की वह इस बात पर अपना मुखर विरोध दर्ज कराएं । हालांकि विरोध दर्ज कराने से किस सरकार को कितना असर पड़ता है ,यह सब हम गुजरे कल में अच्छी तरह देख चुके हैं । परंतु ऐसे मौकों पर अपना मत व्यक्त करना एक राजनेता के लिए मेरे ख्याल में बहुत जरूरी है। जो कि दोनों ही राजनीतिक दल अब तक नहीं कर रहे हैं। इससे जनता की समस्या कितनी हल होती है या कितनी हल नहीं होती ,यह तो बाद की बात है । *लेकिन इससे राजनीति क्षेत्र में काम कर रहे हैं इन नेताओं के चाल और चरित्र का पर्दाफाश जरूर होता है । जिससे शहर का आम आदमी बड़े आराम से इस खोखली राजनीतिक जमात की असलियत को देख सकता है।
राजस्थान के मुख्यमंत्री ने अपने नजरिया से जयपुर की जलापूर्ति करना प्राथमिकता समझी होगी। क्योंकि वह खुद जयपुर में बैठते हैं ।और आए दिन रोज लगभग हर तीसरा मिलने वाला जल समस्या के बारे में उनसे बात करता है । परंतु अजमेर का क्या ? अजमेर का पानी ऐसी हालत में अगर बीसलपुर से जयपुर चला जाता है तो जल समस्या के निवारण हेतु जनता से चुनाव के दौरान किए हुए वादों का क्या ?
कुछ ऐसे ही सवाल आज हमने फोन पर अजमेर शहर जिला कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष विजय जैन से पूछे। जिस पर जैन ने कहा कि - राजस्थान के मुख्यमंत्री का फैसला उनके नजरिए से सही हो सकता है। परंतु अजमेर शहर का कांग्रेस कार्यकर्ता जिले की जल समस्या की लड़ाई लड़ने में पीछे नहीं रहेगा ।अपनी ही पार्टी की सरकार के सामने खड़े होकर यह काम विजय जैन कैसे करेंगे ? यह तो जैन ही जाने। परंतु फिर भी अपनी ही सरकार के अहम फैसले के सामने अपने जिले के हित की आवाज को इस तरह से पेश करने के लिए जैन वाकई साधुवाद के पात्र हैं। अब बस इंतजार है तो भाजपा की अजमेर इकाई की प्रतिक्रिया का, जो की अब तक तो इस मुद्दे पर बोलते हुए सुनाई नहीं दी है।



नरेश राघानी


देवी मूर्ति की प्राण प्रतिष्ठा की गई

देवी मूर्ति की प्राण प्रतिष्ठा की गई


संवाददाता-विवेक चौबे


कांडी(गढ़वा) ! प्रखण्ड के नवाडीह गांव में विद्वान पंडितों के द्वारा वैदिक मंत्रों के उच्चारण के साथ सोमवार को नव निर्मित देवी मंदीर में देवी की प्राण प्रतिष्ठा की गई।ईससे पूर्व गांव व आस पास के सैकडो श्रद्धालू महिलाएँ व पुरूष भक्तों ने मंदीर प्रांगन से हांथों में कलश व धर्म ध्वजा लिए आधुनिक बाजा- डी जे साउन्ड के साथ मां देवी की जय घोष करते पैदल पांव दो किलोमीटर चल कर सोन नदी में स्नान ध्यान के बाद अभीमंत्रित जल भर कर मंदीर में कलश को स्थापित किया । तत्पश्चात बृंदावन से पधारे पंडीत दिपकृश्ण महाराज, सत्यदेव महाराज, अचार्य-अनिल कुमार के द्वारा 33 करोड़ देवी देवताओं की अह्वान व विधी-विधान के साथ प्राण प्रतिष्ठा कराया गया। मौके पर- प्रमुख प्रतिनिधि-पिंकू पाण्डेय, मुखिया प्रतिनिधि-मनोज चंचल, बीडीसी-प्रमोद राम,राजेन्द्र मेहता, श्रवण चौहान,चन्द्रदेव चौहान, सुरेश चौहान सहित सैकड़ों श्रद्धालु व ग्रामीण उपस्थित थे।universalexpress.page


झोलाछाप डॉक्टरों की आई बाढ़


झोलाछाप डॉक्टर की आई बाढ़


सहारनपुर ! थाना चिलकाना ग्राम चौराकला मैं अवैध रूप से चल रहे नेशनल क्लीनिक जिस के संचालक डॉ0 गुलफान खान के विरुद्धमुख्य चिकित्साधिकारी एवं परिवार कल्याण ने लिया संज्ञान!सरसावा ब्लॉक मे झोलाछाप डॉक्टरों की आई बाढ़! जिन की बढ़ती आबादी से ग्रामीण क्षेत्रों में घट रही है कहीं ना कहीं घटना ,जो कि स्वास्थ्य विभाग की आंखों में धूल झोंक झोलाछाप डॉक्टर बड़े-बड़े क्लीनिक खोल मरीजों को प्रभावित करने के लिए डिग्री होल्डर बताते हैै!  विशाल बोर्ड लगाकर अनेकों बीमारियों का इलाज करने का दावा करते हैं! भोली-भाली जनता के ठगने के साथ-साथ ही भोली भाली जनता के स्वास्थ्य के साथ कर रहे हैं खिलवाड़ ! ऐसे ही एक झोलाछाप डॉक्टर गुलफाम खान संचालक नेशनल क्लीनिक गांव चोराकला तहसील सदर के विरुद्ध मुख्य चिकित्सा अधिकारी सहारनपुर ने दिए जांच के आदेश !


शहजाद अली universalexpress.page


बारात के बीच दूल्हे की हत्या

बारात के बीच दूल्हे की हत्या


अयोध्या ! खुशियां मातम में बदली।बारात में ही दूल्हे की हत्या ,कैंची से गोदकर की गई! हत्या दुल्हन के प्रेमी ने जनवासे में ही पहुंचकर की ! हत्या प्रेमी सहित 3 कस्टडी में ,थाना कुमारगंज के तिन्दौली गांव का मामला !इनायतनगर क्षेत्र से गई थी बारात।universalexpress.page


नाबालिक के साथ की गई दरिंदगी

नाबालिक के साथ की गई दरिंदगी


बुलंदशहर ! थाना पहासू क्षेत्र में एक नाबालिग लड़की के साथ दरिंदगी की घटना से क्षेत्र की लोगों में दहशत का माहौल !रिश्तो को किया कलंकित ,युवती की हालत गंभीर,दरिंदगी के बाद युवती कोमा में चली गई ! युवती ने कागज पर लिख कर बताया पूरा मामला,पुलिस ने किया एक आरोपी को गिरफ्तार ! दूसरा आरोपी फरार पुलिस दूसरे आरोपी की कर रही है धर पकड़ ! वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक एन कोलांची ने बताया कि किसी भी कीमत पर इस तरह की मानसिकता रखने वाले अपराधियों को नहीं बख्शा जाएगा ! बुलंदशहर से मोहम्मद इकराम के साथ संवाददाता वसीम अहमद सिद्दीकी की रिपोर्टuniversalexpress.page


 


सोमवार, 13 मई 2019

हुआ तो हुआ', 'अब बहुत हुआ':मोदी

 'हुआ तो हुआ', 'अब बहुत हुआ':मोदी


मध्‍यप्रदेश के रतलाम में एक रैली को संबोधित करते हुए पीएम मोदी ने कहा कांग्रेस को भारत माता की जय बोलने से दिक्कत होती है। वो मुझे गाली देते हैं। नामदार गाली से शुरुआत करते हैं। आप बताएं देश गाली भक्ति से चलेगा या राष्ट्रभक्ति से।


पीएम मोदी ने कहा कि मैं शहीद अफसर धर्मेंद्र चौहान को नमन करता हूं। एक तरफ तो धर्मेंद्र ने लोगों को बचाने के लिए अपनी जान दे दी। वहीं दूसरी तरफ कांग्रेस ने नौसेना के युद्धपोत को पिकनिक मनाने के लिए इस्तेमाल किया। कांग्रेस मध्यमवर्ग को लालची कहती है। उस पर टैक्स लगाने की बात करती है। ये महामिलावटी लोग कह रहे हैं हुआ तो हुआ। जनता कह रही है अब बहुत हुआ एनफ इज एनफ।पीएम मोदी ने वोट नहीं डालने के मुद्दे पर दिग्विजय सिंह के बारे में कहा कि, "इनका अहंकार कल दिखा। मैं खुद अहमदाबाद वोट डालने गया था। राष्ट्रपति और उपराष्ट्रपति कतार में खड़े थे। लेकिन दिग्गी राज वोट डालने नहीं गए। अगर प्रत्याशी पसंद नहीं था तो ऐसे ही चले जाते, लेकिन आप तो वहां की जनता से इतना डर गए कि गए ही नहीं। आप तो जाकिर नाइक से भी नहीं डरते हो।


अवैध खनन के विरुद्ध विधायक लामबंद

अवैध खनन के विरुद्ध विधायक लामबंद


गाजियाबाद ! यमुना नदी के बीच धार मे पंप लगा कर किया जा रहा! अवैध खनन पूरी रात से विधायक नंदकिशोर गुर्जर अपनी टीम के साथ मौजूद है !खनन स्थल पर प्रातः 4:30 जमुना के बीच में खनन करने वाली नावों में जब हलचल हुई तो शोर मचाने पर नाव में से 2 राउंड फायरिंग करते हुए जमुना में कूदकर खनन माफिया वहां से भाग खड़े हुए ! यहां की स्थिति अभी है संदिग्ध और कोई भी अधिकारी अभी तक मौके पर नहीं पहुंचा इससे अधिकारियों की भी कार्यशैली पर सवालिया निशान खड़े होते हैं!universalexpress.page


यूक्रेन द्वारा कजान पर ड्रोन के माध्यम से हमलें

यूक्रेन द्वारा कजान पर ड्रोन के माध्यम से हमलें  सुनील श्रीवास्तव  मॉस्को। यूक्रेन द्वारा अमेरिका के 9 /11 जैसा अटैक करते हुए कजान पर ड्रोन ...