मंगलवार, 14 मई 2019

बारात के बीच दूल्हे की हत्या

बारात के बीच दूल्हे की हत्या


अयोध्या ! खुशियां मातम में बदली।बारात में ही दूल्हे की हत्या ,कैंची से गोदकर की गई! हत्या दुल्हन के प्रेमी ने जनवासे में ही पहुंचकर की ! हत्या प्रेमी सहित 3 कस्टडी में ,थाना कुमारगंज के तिन्दौली गांव का मामला !इनायतनगर क्षेत्र से गई थी बारात।universalexpress.page


नाबालिक के साथ की गई दरिंदगी

नाबालिक के साथ की गई दरिंदगी


बुलंदशहर ! थाना पहासू क्षेत्र में एक नाबालिग लड़की के साथ दरिंदगी की घटना से क्षेत्र की लोगों में दहशत का माहौल !रिश्तो को किया कलंकित ,युवती की हालत गंभीर,दरिंदगी के बाद युवती कोमा में चली गई ! युवती ने कागज पर लिख कर बताया पूरा मामला,पुलिस ने किया एक आरोपी को गिरफ्तार ! दूसरा आरोपी फरार पुलिस दूसरे आरोपी की कर रही है धर पकड़ ! वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक एन कोलांची ने बताया कि किसी भी कीमत पर इस तरह की मानसिकता रखने वाले अपराधियों को नहीं बख्शा जाएगा ! बुलंदशहर से मोहम्मद इकराम के साथ संवाददाता वसीम अहमद सिद्दीकी की रिपोर्टuniversalexpress.page


 


सोमवार, 13 मई 2019

हुआ तो हुआ', 'अब बहुत हुआ':मोदी

 'हुआ तो हुआ', 'अब बहुत हुआ':मोदी


मध्‍यप्रदेश के रतलाम में एक रैली को संबोधित करते हुए पीएम मोदी ने कहा कांग्रेस को भारत माता की जय बोलने से दिक्कत होती है। वो मुझे गाली देते हैं। नामदार गाली से शुरुआत करते हैं। आप बताएं देश गाली भक्ति से चलेगा या राष्ट्रभक्ति से।


पीएम मोदी ने कहा कि मैं शहीद अफसर धर्मेंद्र चौहान को नमन करता हूं। एक तरफ तो धर्मेंद्र ने लोगों को बचाने के लिए अपनी जान दे दी। वहीं दूसरी तरफ कांग्रेस ने नौसेना के युद्धपोत को पिकनिक मनाने के लिए इस्तेमाल किया। कांग्रेस मध्यमवर्ग को लालची कहती है। उस पर टैक्स लगाने की बात करती है। ये महामिलावटी लोग कह रहे हैं हुआ तो हुआ। जनता कह रही है अब बहुत हुआ एनफ इज एनफ।पीएम मोदी ने वोट नहीं डालने के मुद्दे पर दिग्विजय सिंह के बारे में कहा कि, "इनका अहंकार कल दिखा। मैं खुद अहमदाबाद वोट डालने गया था। राष्ट्रपति और उपराष्ट्रपति कतार में खड़े थे। लेकिन दिग्गी राज वोट डालने नहीं गए। अगर प्रत्याशी पसंद नहीं था तो ऐसे ही चले जाते, लेकिन आप तो वहां की जनता से इतना डर गए कि गए ही नहीं। आप तो जाकिर नाइक से भी नहीं डरते हो।


अवैध खनन के विरुद्ध विधायक लामबंद

अवैध खनन के विरुद्ध विधायक लामबंद


गाजियाबाद ! यमुना नदी के बीच धार मे पंप लगा कर किया जा रहा! अवैध खनन पूरी रात से विधायक नंदकिशोर गुर्जर अपनी टीम के साथ मौजूद है !खनन स्थल पर प्रातः 4:30 जमुना के बीच में खनन करने वाली नावों में जब हलचल हुई तो शोर मचाने पर नाव में से 2 राउंड फायरिंग करते हुए जमुना में कूदकर खनन माफिया वहां से भाग खड़े हुए ! यहां की स्थिति अभी है संदिग्ध और कोई भी अधिकारी अभी तक मौके पर नहीं पहुंचा इससे अधिकारियों की भी कार्यशैली पर सवालिया निशान खड़े होते हैं!universalexpress.page


सुबह की बड़ी खबरें

सुबह की बड़ी ख़बरें...................


लखनऊ ! अलीगंज में आग लगने का मामला, आग लगने से एक की मौत, फायर टीम ने निकाला शव, सर्च ऑपरेशन जारी,कई लोग फंसे, गल्ला मंड़ी में सैकड़ों मजदूर रहते है, अलीगंज के पुरनिया फल मंड़ी का मामला।


कानपुर ! कानपुर में नशेबाजों का हंगामा, नशेबाजों ने किया जमकर पथराव, आधा दर्जन गाड़ियों के शीशे तोड़े, सूचना के बाद भी नहीं पहुंची पुलिस, रेलबाजार के शांतिनगर की घटना।


प्रतापगढ़ ! दो ठेकेदारों को बदमाशों ने मारी गोली, एक ठेकेदार की मौके पर मौत, दूसरे ठेकेदार की हालत गंभीर, ढाबे पर खाना खाने गए थे दोनों, जिला पंचायत में ठेकेदारी करते थे दोनों, मतदान से दो दिन पहले इलाके में दहशत, अंतु कोतवाली के पास की घटना।


लखनऊ ! अम्बेडकर विवि के छात्र पर जानलेवा हमला , विवि के गेट-2 पर छात्र पर जानलेवा हमला , पुरानी रंजिश के चलते हुई हवाई फायर , सूचना भारी संख्या में पुलिस बल तैनात , आशियाना में अम्बेडकर विवि का मामला।


बुलन्दशहर ! हॉस्पिटल में महिला से छेड़छाड़ का आरोप, छेड़छाड़-मारपीट का आरोप लगाकर हंगामा, हमेशा चर्चाओं में रहता है संस्कार हॉस्पिटल, CCTV की मदद से महिला ने दी तहरीर , सिटी कोतवाली इलाके का मामला।


वाराणसी ! मां गंगा अवतरण दिवस मनाया गया, गंगा घाट पर सुबह से पूजा अर्चना, दशाश्वमेघ घाट पर आइजी की पूजा।


हापुड़ ! शहीद मेले का एएसपी ने किया उद्घाटन, 1857 के क्रांतिकारियों की याद में लगता है मेला, शहीदों की याद में एक माह तक लगता है मेला , 10 मई से 10 जून तक चलेगा शहीद मेला , हापुड़ में शहीदों की याद में लगता है मेला।


मिर्ज़ापुर ! सीडीओ ने 27 कर्मचारियों को दी अंतिम चेतावनी, लोकसभा चुनाव की ट्रेनिंग में न आने पर चेतावनी, बार-बार सूचना के बाद भी न आने पर चेतावनी, कल नहीं पहुचने पर होगी एफआईआर दर्ज।


प्रयागराज ! बीजेपी विधायक श्याम धनी के खिलाफ NBW, एमपी-एमएलए स्पेशल कोर्ट ने जारी किया NBW , कपिलवस्तु सीट से श्याम धनी हैं बीजेपी विधायक, दुकानें बंद कराने के मामले में दर्ज है मुकदमा, कोर्ट में हाजिर न होने पर एनबीडब्लू जारी।
प्रयागराज ! सहायक अध्यापक प्रशिक्षित रिजल्ट घोषित, स्नातक श्रेणी परीक्षा 2018 का रिजल्ट घोषित, UPSC ने घोषित किया रिजल्ट, संस्कृत विषय के 516 पदों का रिजल्ट जारी।


प्रयागराज ! SDM सदर आयुष चौधरी को अवमानना नोटिस, एसएचओ धूमनगंज संदीप मिश्र, ननकूराम यादव, संगीता यादव और आशीष यादव को नोटिस , कोर्ट ने सभी अधिकारियों से मांगा स्पष्टीकरण।


प्रयागराज ! विधुर को पेंशन न देने के आदेश को चुनौती, इलाहाबाद हाईकोर्ट ने जारी किया नोटिस, बहस के लिए महाधिवक्ता को जारी नोटिस , राज्य सरकार से छह हफ्ते में मांगा जवाब, विधुर को मिली पेंशन की वसूली पर रोक।


प्रयागराज ! प्रियंका गांधी ने दिखाई संवेदनशीलता, ट्यूमर से जूझ रही बच्ची को दिलाया इलाज, ट्यूमर पीड़ित बच्ची को एम्स में कराया भर्ती , कमला नेहरू अस्पताल में चल रहा था इलाज, परिजनों ने प्रियंका गांधी से किया था सम्पर्क, प्रियंका ने पीड़ित परिजनो की सुनी फरियाद, पूर्व केंद्रीय मंत्री राजीव शुक्ला से मदद को कहा , हार्दिक पटेल के साथ भेजा बच्ची को एम्स, माता-पिता के साथ हेलीकॉप्टर से गई बच्ची।


प्रयागराज ! विधुर को पेंशन न देने के आदेश को चुनौती, इलाहाबाद हाईकोर्ट ने जारी किया नोटिस, बहस के लिए महाधिवक्ता को जारी नोटिस , राज्य सरकार से छह हफ्ते में मांगा जवाब, विधुर को मिली पेंशन की वसूली पर रोक।


--------------------------------------------------------------------------------------universalexpressuniversalexpress.page


पशु-पक्षियों के संरक्षण पर दें ध्यान


बेदर्द बेमुरव्वत जानलेवा गर्मी का मौसम एवं चुनावी गर्मी के चलते पशु पक्षियों एवं जीव जंतुओं के जीवन संकट 



कहते हैं कि मौसमों में गर्मी का मौसम बड़ा बेदर्द बेमुरव्वत और जानलेवा होता है जिसमें पानी अमृत की तरह लोगों की जान बचाने वाला होता है। गर्मी के मौसम में पानी न मिलने पर जान चली जाती है चाहे आदमी हो चाहे जीव जंतु या पशु-पक्षी हो। इतना ही नहीं जरा सी चूक होने पर पानी के अभाव में पानी की कमी से होने वाली तरह-तरह की बीमारियां फैल जाती है और लोगों को पानी की कमी को पूरा करने के लिए अस्पतालों में ग्लूकोस के रूप में पानी की पूर्ति करनी पड़ती है। शायद इसीलिए कहा भी गया है कि रहिमन पानी राखिए बिन पानी सब सून----। गर्मी का एक ऐसा मौसम होता है जिस में चतुर्दिक पानी का अभाव ही नहीं बल्कि पानी का अकाल पड़ जाता है और प्यास बुझाने के लाले पड़ जाते हैं।गर्मी का मौसम आते ही कुएं तालाब यहाँ तक कि छोटी नदियां नइया नाले झीलें सब सूख जाती हैं और हैंडपंपों नलकूपों में पानी आना कम या बंद हो जाता है और चारों तरफ पानी के लिए हाहाकार मच जाती है। एक समय वह भी था जबकि लोग राहगीरों के लिये जगह जगह प्यास बुझाने के लिए प्याऊ खोलकर लोगों की प्यास बुझाकर पुण्य कमाते थे। इतना ही नहीं पहले तालाबों नदियों पोखरों झीलों में साल के बारहों महीने पानी उपलब्ध रहता था लेकिन आज स्थिति यह हो गई है कि गर्मी आते ही हर जगह पानी का अकाल पड़ जाता है और गर्मी से जनजीवन ही अस्त-व्यस्त नही हो हो जाता है बल्कि जान बचाने के लाले पड़ जाते हैं। गर्मी के मौसम में सबसे ज्यादा दिक्कत पशु पक्षियों एवं जीव-जंतुओं को होती है क्योंकि उनके सामने प्यास बुझाने का कोई दूसरा विकल्प नहीं होता है। यही कारण है कि हमारे यहां लोग गर्मियों में जंगली जानवरों एवं पशु पक्षियों की जान बचाने के लिए घरों गांवों के आसपास पानी की व्यवस्था करते थे ताकि किलो की जान पानी के अभाव में न जाने पाये। इतना ही नहीं इधर बरसात कम होने के कारण पिछले काफी दिनों से गर्मी के मौसम में पशु पक्षियों एवं जीव जंतु की प्यास बुझाने के लिए सरकार द्वारा तालाबों में पानी भरवाया जाता है लेकिन इस बार गर्मी के मौसम में लोकसभा चुनाव होने के नाते तालाबों में पानी नहीं भराया जा सका है जिसकी वजह से इस बार की गर्मी पशु पक्षियों जीव जंतुओं के लिये काफी दुखदायी साबित हो रही हैं और पशु पक्षियों एवं जीव जंतुओं को जान बचाने के लाले पड़े हुए हैं।चुनावी गर्मी के साथ मौसमी गर्मी के चलते पारा सातवें आसमान पर चला गया है और दोनों गर्मियों ने लोगों को बेहाल कर रखा है।हम सभी लोगों से अपील करते हैं कि इस भीषण गर्मी में आवारा पशुओं जंगली जानवरों पक्षियों एवं जीव जंतुओं की प्यास बुझाने के लिए घरों के अंदर बाहर पानी की व्यवस्था कर पुण्य के भागीदार बने !universalexpress.page
भोलानाथ मिश्र


अलीगढ़ के मुख्य समाचार

अलीगढ़ के मुख्य समाचार


रोडवेज बस ने रोडवेज स्टेशन इंचार्ज को रौंदा, मौत
थाना बन्नदेवी क्षेत्र के सरसौल स्थित बस स्टैंड पर स्टेशन इंचार्ज 48 वर्षीय लक्ष्मीकांत पंडित पुत्र देवकीनंदन शर्मा निवासी चंपा विहार बेगमबाग थाना क्वार्सी को एमपी की रोडवेज बस ने रौंद दिया। जिससे उनकी मौके पर ही मौत हो गई। पुलिस ने रोडवेज बस और चालक-परिचालक को पकड़कर हिरासत में लिया है। एमपी रोडवेज की बस की विभाग को लगातार शिकायत मिल रही थी की बस स्टैंड पर यात्रियों को बिठा रही है। शिकायत पर स्टेशन इंचार्ज लक्ष्मीकांत पंडित उसकी वीडियो बना रहा था कि परिचालक ने उसे धक्का मार दिया जिससे वह गिर गए और चालक बस स्टेशन के ऊपर चढ़ाते हुए भाग गया। बस का पीछा कर बस को खेरेश्वर के निकट पकड़ लिया गया है


हादसे चौथे दिन घर पहुंचा गायब हुआ अफजाल
थाना क्वार्सी क्षेत्र के नगला पटवारी में 8 मई को बाइकसवार दो भाइयों का एक्सीडेंट हुआ था। जिसमे 15 वर्षीय शोहेब पुत्र नसरुद्दीन की मौत हो गई थी। शोहेब का बड़ा भाई अफजाल गाड़ी चला रहा था और अपने छोटे भाई की मौत का जिम्मेदार खुद को मानकर वहां से गायब हो गया। घटना के चौथे दिन शनिवार को परिजन अफजाल को जिला मलखान सिंह अस्पताल से घर लेकर आए। अफजाल ने बताया कि वह छोटे भाई की मौत से घबरा गया था। परिजनों की डाँट के डर से वह भाग गया था।


कुत्तो ने कब्र से निकाला बच्चे का शव
थाना देहलीगेट क्षेत्र के शाहजमाल स्थित कब्रिस्तान में रविवार को कुत्तो ने कब्र से एक बच्चे का शव निकाल लिया और उसे खा रहे थे। राहगीरों की नजर पड़ने पर लोगों ने कुत्तों को भगाया और शव को कब्र में दफनाया। स्थानीय लोगों ने कहा कि इसकी शिकायत कब्रिस्तान की कमेटी से की जाएगी। लोगों का कहना था कि कब्रिस्तान में बाउंड्री हो रही है लेकिन दरवाजे नहीं है। कब्रिस्तान में आवारा जानवर घुस आते हैं और आए दिन कब्रों को खोदते और क्षति पहुंचाते हैं।


पानी का दुरुपयोग करने वाले लोगों पर लगाया जुर्माना
एसीएम जैनेंद्र सिंह के नेतृत्व में टीम ने अलीगढ़ में नगर निगम द्वारा चयनित गौशाला में निरीक्षण किया। निरीक्षण में टीम छाया के लिए शैड व पीने के पानी की व्यवस्थाए ठीक करने के निर्देश दिए। इसके साथ ही टीम द्वारा सुरक्षा विहार में सफाई अभियान चलाया गया। टीम ने पानी का गैरकानूनी तरीके से उपयोग करने पर गोरेलाल पुत्र विहारी लाल पर पाँच हजार रुपये व अठारह सौ रुपये व गजराज सिंह पुत्र पाँच हजार रुपये, अवधेश पुत्र कंचन सिंह पर एक हजार रुपये का जुर्माना लगाया। इस मौके पर एसीएम प्रथम जैनेन्द्र सिंह, राघवेंद्र सिंह खाद्य सुरक्षा अधिकारी, सभापति यादव अधीक्षक नगर निगम, रमेश चन्द्र मथुरिया जेई नगर निगम, राकेश टारजन बाबू आरआई नगर निगम, विशन सिंह स्वच्छता निरीक्षक नगर निगम आदि मौजूद रहे।


अलीगढ़ में गंदे पानी को साफ करने की शुरू हुई कवायद
डीएम चंद्रभूषण सिंह के निर्देश पर नगर निगम ने महानगर के गंदे पानी को साफ पानी बनाने की क़वायद शुरू कर दी गयी है। जिसके क्रम में अलीगढ़ मुस्लिम यूनिवर्सिटी के सहयोग से नगर निगम शहर में टिटमेंट प्लांट बनायेगा। जिसमे कार धुलाई सेंटरों को अब पानी खरीदना होगा। इसके साथ ही अगले 6 माह में अलीगढ़ से पेयजल किल्लत को दूर करने के लिए नगर आयुक्त ने लक्ष्य बनाया और इसी के तहत रविवार को नगर आयुक्त सत्यप्रकाश पटेल ने अलीगढ़ मुस्लिम यूनिवर्सिटी का सीवर ट्रीटमेंट प्लांट देखा और पानी को बचाने के लिए नगर आयुक्त ने बताया कि शहर के हित में महत्वपूर्ण निर्णय है। नगर आयुक्त व अलीगढ़ मुस्लिम यूनिवर्सिटी के प्रोफेसर ने संयुक्त रूप से पंपिंग स्टेशनों के गंदे पानी को शुद्ध करने के लिए निरीक्षण किया गया।


आमने सामने से बाइक टकराई, एक की मौत, एक घायल


थाना खैर क्षेत्र के एचना के निकट दो बाइक आमने-सामने से टकरा गई। हादसे में 26 वर्षीय अमित पुत्र दिनेश चंद्र निवासी मोहल्ला हरनारायण थाना खैर की मौके पर मौत हो गई। अमित के साथ उसका ताऊ का बेटा आकाश भी था जो गंभीर रूप से घायल हुआ है। सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है और घायल को उपचार के लिए अस्पताल में भर्ती करा दिया है। परिजनों ने बताया कि हादसा उस समय हुआ जब अमित गाजियाबाद में अपने काम पर जाने के लिए निकला था और आकाश उसे सामना स्टेशन पर बाइक से छोड़ने के लिए जा रहा था।


उत्तर प्रदेश टेनिस क्रिकेट टीम में अलीगढ़ टीम के 6 खिलाड़ी का हुआ चयन
अलीगढ़ टीम के 6 खिलाड़ियों का चयन उत्तर प्रदेश टेनिस क्रिकेट टीम में हुआ है। डिस्ट्रिक अलीगढ़ टेनिस क्रिकेट एसोसिशन के अध्यक्ष विवेक बंसल ने खिलाड़ियों को शुभकानाएं दी। इस दौरान विवेक बंसल ने चयनित खिलाड़ियों अनुज चौधरी, सुशील चौधरी, मनीष ठाकुर, जयेश चौधरी, पुष्प सैनी, आशुतोष शर्मा को फूलमाला पहनाकर उनको सम्मानित किया है। इस मौके पर सचिव प्रदीप रावत, रिंकू दीक्षित, दौलतराम शर्मा, मुकुल कुमार, ईश्वर दास वर्मा, शशांक चौरसिया, राहुल भट्टी, अंकुश चौधरी, शाहिद खान, विवन्दर चौधरी, ब्रजेश शर्मा, अमजद खान आदि मौजूद रहे।


एसीएम के नेतृत्व में टीम ने क्षेत्र में किया निरीक्षण
डीएम चंद्रभूषण सिंह के निर्देश पर एसीएम प्रथम जैनेन्द्र सिंह के नेतृत्व में रविवार को टीम ने सुरक्षा विहार कालोनी में सफाई व्यवस्था का जायजा लिया। सफाई में लगी टीमों की अटेंडेंस चेक की और उनको निर्देश दिए कि प्रतिदिन बेहतर सफाई की जाए। इसके साथ ही टीम ने सुरक्षा विहार कॉलोनी में ब्रिटानिया ब्रेड के संग्रहशाला में निरीक्षण के दौरान एक्सपायरी ब्रेड को अलग हटवाया। सफाई व्यवस्था सुधारने के निर्देश देने के साथ-साथ नोटिस दिया। इस मौके पर एसीएम प्रथम जैनेन्द्र सिंह, राघवेंद्र सिंह खाद्य सुरक्षा अधिकारी, सभापति यादव अधीक्षक नगर निगम, रमेश चन्द्र मथुरिया जेई नगर निगम, राकेश टारजन बाबू आरआई नगर निगम, विशन सिंह स्वच्छता निरीक्षक नगर निगम आदि मौजूद रहे।


संदिग्ध परिस्थिति में हुई विवाहिता की मौत
थाना गांधीपार्क क्षेत्र के जवालागढ़ में विवाहिता 20 वर्षीय पूनम पत्नी टिंकू की संदिग्ध परिस्थिति में मौत हो गई। पुलिस ने शव की पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। परिजनों ने बताया कि सुबह उसके पेट में दर्द हुआ था। परिजन उसे उपचार के लिए मेडिकल लेकर गर जहाँ उसकी उपचार के दौरान मौत हो गई। पूनम सासनी के राममल नगला की रहने वाली थी और 11 महीने पहले उसकी शादी टिंकू से हुई थी।


पुलिस ने मोबाइल लुटेरे गैंग के 6 सदस्यों को किया गिरफ्तार
थाना बन्नादेवी पुलिस ने मोबाइल लुटेरे गैंग के 6 सदस्यों को नए बस स्टैंड के निकट से गिरफ्तार किया है। पकड़े गए लुटेरों में विक्रम सिंह पुत्र सुरेंद्र पाल सिंह निवासी नई बस्ती थाना बन्नादेवी, हिमांशु उर्फ चिंटू पुत्र ललित कुमार निवासी नाइ बस्ती थाना बन्नादेवी, चंदू पुत्र नत्थू सिंह निवासी आईटीआई रोड चुहरपुर थाना बन्नादेवी, प्रदीप कुमार पुत्र नेम सिंह निवासी मथुरिया नगर बरौला थाना बन्नादेवी, हरेंद्र पुत्र ऋषिपाल निवासी बरौला बाईपास थाना बन्नादेवी, पवन शर्मा पुत्र महावीर प्रसाद शर्मा निवासी अशोक नगर थाना बन्नादेवी शामिल हैं। पुलिस ने लुटेरों से 20 मोबाइल बरामद किए हैं। पुलिस का कहना है कि यह लुटेरे मोबाइल लूटकर ओएलएक्स पर बेचते थे।


पुलिस ने चेकिंग मे 5 वाहनों के किए चालान, 2 को किया सीज
पुलिस द्वारा जनपद में चलाए जा रहे वाहन चेकिंग अभियान ने रविवार को 5 वाहनों के चालान किए और 2 वाहनो को सीज किया। इसके साथ ही 13000 रुपए शमन शुल्क वसूल किया है। जनपद में पुलिस ने शांतिभंग की कार्यवाही में 36 लोगों को गिरफ्तार किया।universalexpress.page





सीएम ने 'महाकुंभ' की तैयारियों का जायजा लिया

सीएम ने 'महाकुंभ' की तैयारियों का जायजा लिया  बृजेश केसरवानी  प्रयागराज। महाकुंभ की तैयारियों का जायजा लेने के लिए मुख्यमंत्री योगी ...