रविवार, 12 मई 2019

शाम की प्रमुख खबरें

शाम की प्रमुख खबरें 


3 साल की मासूम से दरिंदगी के बाद फूटा महबूबा मुफ्ती का🗣 गुस्‍सा* -


जम्‍मू एवं कश्‍मीर में 3 साल की मासूम के साथ दरिंदगी की वारदात ने एक बार फिर मानवता को शर्मशार किया। पुलिस ने मामले की जांच के लिए एसआईटी का गठन किया है तो जम्‍मू एवं कश्‍मीर की पूर्व मुख्‍यमंत्री महबूबा मुफ्ती ने इस पर रोष जताते हुए इस क्रम में शरिया कानून का भी जिक्र किया है। 


ग्रेटर नोएडा में 1800 किलोग्राम⛓से अधिक स्यूडोफेड्रइन जब्त* -


मादक पदार्थ नियंत्रण ब्यूरो (एनसीबी) ने ग्रेटर नोएडा में शनिवार को एक कारखाने के बाहर 1800 किलाग्राम से अधिक स्यूडोफेड्रइन जब्त कर और तीन विदेशियों का गिरफ्तार कर देश में इस मादक पदार्थ की सबसे बड़ी जब्ती करने का दावा किया। 


खंड में मानसिक रूप से बीमार  बेटे ने मृतक पिता के चबाए अंग* -


झारखंड के पलामू जिले में मानसिक रूप से बीमार एक पुत्र पर अपने पिता के अंगों को चबाने का संदेह है। पुलिस ने बताया पिता ने घर में कथित रूप से आत्महत्या कर ली थी।


शादी का झांसा देकर किया रेप* -


पूर्वी दिल्ली के अशोक नगर से शादी का झांसा देकर रेप करने का ममाला सामने आया है। दर्ज एफआईआर के मुताबिक, युवक ने युवती को बहला-फुसला कर अपने घर पर ले गया और फिर कोल्ड ड्रिंक में कुछ नशीला पदार्थ मिलाकर पिला दिया।


 इनामी तीन गौ तस्कर गिरफ्तार* -


नोएडा पुलिस को उस वक्त एक बड़ी कामयाबी मिली जब उसने लंबे समय से फरार 25-25 हजार के इनामी गौ तस्करों को गिरफ्तार किया। ये तीनों गौ तस्कर लंबे समय से फरार चल रहे थे। 


वविवारा कुत्तों का शिकार बना 6 साल का मासूम* -


मध्य प्रदेश की राजधानी भोपाल में मैदान में खेल रहे एक छह वर्षीय मासूम बच्चे को कुत्तों ने नोंच-नोंच कर मार डाला। यह घटना शुक्रवार शाम अवधपुरी थाना क्षेत्र की है। 


 


स्वयं को जानो

स्वयं को जानो


आपने कभी बहती हुई नदी को ध्यान से देखा है। बड़ी तेजी के साथ अपने Origin Point से बहना शुरू करती है। शुरुआत से ही उसका लक्ष्य अपनी मंजिल (सागर) को प्राप्त करना होता है।


रास्ते में हजारों बाधाएं आने पर भी वह लगातार बहती रहती है। भले ही कुछ जगहों पर उसकी रफ़्तार कम हो जाए……लेकिन वह रूकती कभी नहीं है। अपनी सुरीली आवाज के साथ बहती हुई नदी अपनी मंजिल की ओर लगातार बढ़ती रहती है…….और कैसे भी हो अपना लक्ष्य प्राप्त करके ही रहती है।


सोचो यदि नदी बीच में ही बहना छोड़ दे तो क्या होगा?……..उसका पानी ठहर जायेगा और वह कुछ ही दिनों में सूख कर नष्ट हो जाएगी।


दोस्तों! यही हमारी Life में होता है। यदि सफल होने के लिए आप कोई लक्ष्य तय करते हैं तो उस लक्ष्य तक पहुंचने की पहली शर्त यह है कि आपको लगातार अपने लक्ष्य की ओर बढ़ते रहना है।…..यदि कहीं रुके तो असफलता निश्चित है।



अपने मनपसन्द लक्ष्य तक पहुंचना आसान कार्य नहीं होता।…….यदि आसान होता तो आज दुनिया के सभी लोग सफल होते। सफलता के रास्ते में बहुत सी बाधाएं सामने मुँह फैलाये खड़ी मिलती हैं। यह बाधाएं हमें रोकने की पूरी कोशिश करती हैं।


जो लोग मन से कमजोर होते हैं, जिनका confidence level बहुत कम होता है। वह इन परेशानियों के आगे झुक जाते हैं और असफलता को स्वीकार कर लेते हैं…….और बाद में अपने भाग्य को कोसते हैं।


लेकिन आप जैसे वीर लोग इन परेशानियों का सीना तान कर सामना करते हैं।……..भले ही Target तक पहुंचने की Speed में कुछ समय के लिए कमी आ जाए लेकिन रुकते कभी नहीं है। और जो रुकते नहीं है उन्हें अपनी मंजिल तक पहुंचने से कोई रोक ही नहीं सकता।


ध्यान रखिये! लक्ष्य तक पहुंचने के लिए लगातार चलते रहना पहली शर्त है।


लगातार बहती नदी ही अपनी मंजिल प्राप्त करती पाती है।


समय हमेशा चलता रहता है इसलिए दुनिया का हर इंसान समय का गुलाम है।……..हवा हमेशा चलती रहती है, कभी कम रफ्तार से तो कभी तेजी से, लेकिन रूकती कभी नहीं है इसलिए दुनिया के किसी भी जीव का जीवन हवा के बिना संभव ही नहीं है।


सम्पूर्ण ब्रह्माण्ड जिसमे अरबो गैलेक्सी है, खरबों तारे हैं और अनगिनत ग्रह हैं, सभी चलते रहते हैं, कभी रुकते नहीं है।


प्रकृति का नियम है कि जो रुक गया, उसका असफल होना या नष्ट होना तय है।


यदि आप अपने Goal को प्राप्त करना चाहते हैं तो आज से ही अपनी कमर कस लीजिये और खुद से वादा कीजिये कि रुकना कभी नहीं है।



विवेकानंद जी ने सही ही कहा है, “उठो, जागो और लक्ष्य प्राप्ति तक मत रुको।”


सोचो कि जो लोग अपना लक्ष्य केवल इसलिए छोड़ देते हैं कि “इसके लिए चलना बहुत पड़ेगा”, इससे ज्यादा बड़ी असफलता कोई नहीं हो सकती…….क्योंकि सफलता व असफलता तो बाद की बात है, खुद को बिना प्रयास के असफलता की ओर धकेल देना, इससे बुरा कुछ हो ही नहीं सकता।


आपका दिल आपका सबसे बड़ा दोस्त है, वह आपके लिए, केवल आपके लिए हमेशा धड़कता रहता है ताकि आप अपनी मंजिल प्राप्त का सकें।


आपके शरीर के खून की हर एक बूँद हमेशा चलती रहती है, कभी नहीं रुकती, किसके लिए? केवल आपके लिए।


आपके शरीर के बहुत से अंग हमेशा चलते रहते हैं और संदेश देते रहते हैं कि लगातार चलना ही सफल जीवन है।


आपके कान हमेशा सुनते हैं और आपकी आँख हमेशा देखती है। किसके लिए? केवल और केवल आपके लिए ताकि आप सफलता की ओर हमेशा बिना रुके बढ़ते रहे।


दोस्तों! अब मैं आपको फिल्म “सफर” के एक गाने के बारे में बताना चाहता हूँ जिसे जिसे “मन्ना डे” ने गाया है, जरा इसकी Motivational Lines को तो पढ़िए–


नदिया चले चले रे धारा


चन्दा चले चले रे तारा


तुझको चलना होगा, तुझको चलना होगा……..


जीवन कहीं भी ठहरता नहीं है


आँधी से तूफां से डरता नहीं है


तू ना चलेगा तो चल देंगी राहें


मंज़िल को तरसेंगी तेरी निगाहें


तुझको चलना होगा, तुझको चलना होगा……….


पार हुआ वो रहा जो सफ़र में


जो भी रुका फिर गया वो भंवर में


नाव तो क्या बह जाये किनारा


बड़ी ही तेज़ समय की है धारा


तुझको चलना होगा, तुझको चलना होगा।universalexpress.page


पुलिस-प्रशासन ने जबरन डलवाए वोट

 पुलिस-प्रशासन ने जबरन डलवाए वोट


प्रतापगढ़ !  वोटरों ने किया मतदान का वहिष्कार तो प्रशासन को आया गुस्सा । पुलिस-प्रशासन ने जबरन दिलवाए वोट। ग्रामीणों को पीटा और जबरन पोलिंग बूथ पर ले जाकर दिलवाए अठारह वोट। विश्वनाथगंज विधानसभा के लढ़वत पोलिंग बूथ का मामला। विकास कार्य न होने और पुल की मांग को लेकर ग्रामीणों ने किया है वोट का वहिष्कार। दोपहर दो बजे के बाद भारी पुलिस बल ने किया तांडव। महिलाओं और युवकों को पीटा। गांव में दहशत और आक्रोश।


शिव मोहन universalexpress.page


बिरहा सम्राट हीरालाल यादव का निधन

बिरहा सम्राट हीरालाल यादव का निधन


वाराणसी ! जाने माने भोजपुरी गायक पद्मश्री सम्मान से सम्मानित हीरालाल यादव का 93 वर्ष की आयु में निधन हो गया। हीरालाल का निधन आज वाराणसी में हुआ, वह काफी लोकप्रिय भोजपुरी गायक थे, उन्हें बिरहा सम्राट कहा जाता था। वह मुख्य रूप से लोकगीत बिरहा गाते थे। हीरालाल यादव को राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद ने पद्मश्री अवॉर्ड से सम्मानित किया था।हीरालाल यादव काफी समय से बीमार चल रहे थे, पिछले कई महीनों से वाराणसी के एक प्राइवेट अस्पताल में उनका इलाज चल रहा था। बता दें कि दो दिन पहले ही प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने हीरा लाल यादव को फोन करके उनके स्वास्थ्य का हालचाल लिया था। आज सुबह करीब 10 बजे हीरालाल यादव ने अपने घर पर अंतिम सांस ली। हीरालाल यादव की पत्नी श्रीमती श्यामा देवी हैं जिनकी उम्र 86 वर्ष है और वह भी काफी समय से बीमार हैं।हीरालाल यादव को देश का चौथा सर्वोच्च नागरिक सम्मान पद्मश्री अवॉर्ड से इसी वर्ष जनवरी माह में सम्मानित किया गया था। 2015 में हीरा लाल यादव को उत्तर प्रदेश सरकार ने संगीत के क्षेत्र में हीरालाल यादव के योगदान की वजह से यश भारती सम्मान से नवाजा था। हीरालाल मूलरूप से वाराणसी के हरहुआ ब्लाक के बलवरिया के रहने वाले थे, उनका जन्म चेतगंज स्थित सरायगोवर्धन में हुआ था।universalexpress.page


 


दिल्ली में 16 महिलाएं आजमा रही किस्मत

दिल्ली में 16 महिला प्रत्याशी आजमा रही किस्मत


लोकसभा चुनाव के छठे चरण में दिल्ली सभी सीटों पर कुल 164 उम्मीदवार चुनाव मैदान में हैं ! जिनमें 16 महिलाएं भी अपनी किस्मत आजमा रही हैं!इनमें से कुछ तो अपनी जीत को लेकर आश्वस्त हैं जबकि कुछ महज चर्चा में आने के लिए चुनावी दौड़ में शामिल हैं! उत्तर-पूर्वी दिल्ली, पश्चिमी दिल्ली और उत्तर पूर्वी लोकसभा सीट से एक-एक महिला उम्मीदवार चुनाव लड़ रही हैं!तीन बार दिल्ली की मुख्यमंत्री रही कांग्रेस नेता शीला दीक्षित उत्तर-पूर्वी दिल्ली संसदीय क्षेत्र से एकमात्र महिला उम्मीदवार हैं!
पूर्वी दिल्ली संसदीय क्षेत्र से कुल 26 उम्मीदवार हैं !जिनमें महिला उम्मीदवार के रूप में आम आदमी पार्टी उम्मीदवार आतिशी, पिरामिड पार्टी ऑफ इंडिया की दीप्ति नडेला, प्रिज्म पार्टी की नीरू मोंगिया, रिपब्लिकन पार्टी ऑफ इंडिया की मंजू छिब्बर चुनाव मैदान में हैं!
नई दिल्ली लोकसभा सीट से बीजेपी सांसद मीनाक्षी लेखी समेत दो महिला उम्मीदवार हैं!. इस क्षेत्र में कुल 27 उम्मीदवार चुनाव मैदान में हैं! दक्षिण दिल्ली लोकसभा सीट से चुनाव लड़ रहे 27 प्रत्याशियों में दो महिला उम्मीदवार हैं. इस सीट से जय महा भारत पार्टी की सुमन यादव और जन सम्मान पार्टी की सुमेधा बोध चुनाव मैदान में हैं!universalexpress.page


अतिक्रमण पर लगेगा जुर्माना :आयुक्त

अतिक्रमण पर लगेगा जुर्माना:आयुक्त 


अलीगढ़ !बिल्डिंग मैटेरियल रखने से पहले और तोड़ने से पहले लेनी होगी अनुमति। नगर आयुक्त ने मुस्लिम क्षेत्रों में किया निरीक्षण। धोरामफी में व्यवस्थाओं के संबंध में अलीगढ़ मुस्लिम यूनिवर्सिटी के पीआरओ से लिया फीडबैक। धोरामफी क्षेत्र में सफाई के विशेष इंतजाम करने की हिदायत। बिना अनुमति सड़क की पटरी पर निर्माण सामग्री रखने पर होगा जुर्माना- नगर आयुक्त। छापेमार कार्यवाही कर जब्त होगी निर्माण सामाग्री-नगर आयुक्त। रमजान पर शहरवासियों को बेहतर नगर निगम जन सुविधाएं उपलब्ध कराने के लिए प्रयासरत नगर आयुक्त श्री सत्य प्रकाश पटेल जी ने सुबह सुबह महानगर के सिविल लाइन क्षेत्र अंतर्गत दोदपुर, मेडिकल रोड सर सैयद नगर, न्यु सर सैयदनगर, निजामी की पुलिया, इकरा पब्लिक स्कूल रोड, धोरामफी, क्वारसी बाईपास, बेगपुर, केल नगर,जीवनगढ़, फ्रेंड्स कॉलोनी आदि क्षेत्रों में रमजान पर नगर निगम द्वारा कराई जा रही सफाई पेयजल और प्रकाश व्यवस्था का निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान नगर आयुक्त जी को कई भवन स्वामियों द्वारा भवन की निर्माण सामग्री सड़क पर रखी हुई मिली और कुछ भवन स्वामियों द्वारा अपने भवन को तोड़ा जा रहा था जो मलवा सड़क व नाली में पड़ा हुआ था। जिस पर नगर आयुक्त जी ने मौके पर ही जमकर भवन स्वामी को फटकार लगाते हुए अधिनस्थओं को ऐसे भवन स्वामियों को चिन्हित करने के निर्देश दिए जो बिना अनुमति भवन तोड़ रहे हैं और उसका मलवा सड़क व नाले नाली में डाल रहे हैं। नगर आयुक्त ने ऐसे सभी लोगों के विरुद्ध अभियान चलाकर उन्हें नोटिस व जुर्माना वसूलने के निर्देश दिए। नगर आयुक्त ने सड़क पर बिल्डिंग मैटेरियल रख कर अतिक्रमण करने वालों को सचेत करते हुए कहा अपना अतिक्रमण स्वयं हटा ले अन्यथा नगर निगम रात में छापेमारी कार्रवाई करते हुए उनके बिल्डिंग मैटेरियल को जब्त कर लेगा। नगर आयुक्त सत्य प्रकाश पटेल ने कहा सीएनडीएस वेस्ट रूल्स के अंतर्गत भवन स्वामी को भवन निर्माण एवं भवन तोड़ने से पूर्व यह सुनिश्चित करना होगा कि वह अपना निर्माण सामग्री नगर निगम द्वारा निर्धारित स्थल पर ही रखें उन्होंने बताया निर्माण सामग्री सड़क पर रखने के कारण जन सामान्य को काफी असुविधा होती है। जिस को दृष्टिगत रखते हुए नगर निगम द्वारा जनहित में निर्माण सामाग्री/सीएनडीएस वेस्ट शिकायतों के निस्तारण के लिए अलग से कंट्रोल रूम, स्टाफ, व हेल्पलाइन नंबर जारी करने की व्यवस्था की जा रही है। उन्होंने बताया किसी भी सूरत में शहर के किसी भी हिस्से में बिना नगर निगम की अनुमति के भवन स्वामी अपने भवन को न तो तोड़ेगा और न ही सार्वजनिक सड़क पर निर्माण सामाग्री रखेगा। नगर आयुक्त जी ने यह भी बताया दोदपुर से मेडिकल रोड व केला नगर चौराहे तक जो भवन स्वामी अपने भवन को तोड़ रहे हैं उनके द्वारा मलवा सड़क पर रख दिया गया है उसको स्वयं उठवाले- अन्यथा सरकारी मशीनरी द्वारा भरवा लिया जायेगा।universalexpress.page


असली राष्ट्रीय अध्यक्ष कौन?

 असली राष्ट्रीय अध्यक्ष कौन ?


सतना ! ओपी तीसरे। अखिल भारतीय ब्राह्मण महासभा के राष्ट्रीय अध्यक्ष पं. कुलदीप भारद्वाज हैं या पं. मोहनलाल तिवारी ? सोशल मीडिया में यह सवाल इन दिनों चर्चा का अच्छा खासा विषय बना हुआ है। राष्ट्रीय अध्यक्ष पं. कुलदीप भारद्वाज से जुड़े पदाधिकारी पं. गजेंद्र शर्मा जहां अखिल भारतीय ब्राह्मण महासभा को अपना रजिस्टर्ड संगठन बताते हैं, तो वहीं खुद को इस संगठन का राष्ट्रीय अध्यक्ष मानने वाले पं. मोहनलाल तिवारी इसी संगठन को अपना बताते हैं। ऐसे में सवाल यह उठता है कि आखिर अखिल भारतीय ब्राह्मण महासभा के असली राष्ट्रीय अध्यक्ष कौन है ?


सनसनीखेज किस्म के इस मामले में 'साहब सलाम विन्ध्य' ने जब पं. कुलदीप भारद्वाज के संगठन से जुड़े पदाधिकारी पं. गजेंद्र शर्मा से स्पष्टीकरण चाहा तो उन्होंने दो टूक कहा कि उनका संगठन असली है और इसकी असलियत के उनके पास प्रमाण भी हैं। उन्होंने खुले शब्दों में पं. मोहनलाल तिवारी के संगठन को फर्जी बताया। प्रदेश महामंत्री पं. गजेंद्र शर्मा ने कहा यह सच है कि पं. मोहनलाल तिवारी और उनकी टीम में शामिल लोग उनके इस संगठन से जरूर जुड़े रहे, लेकिन संदिग्ध गतिविधियों के चलते उन्हें संगठन से बाहर कर दिया गया। अब वे हमारे इस रजिस्टर्ड संगठन को अपना बता खुद को राष्ट्रीय अध्यक्ष घोषित कर समाज को गुमराह करने की लगातार कोशिश कर रहे हैं। अपनी सफाई में उन्होंने हाईकोर्ट से संगठन को मिले एक आदेश की प्रति भी व्हाट्सएप पर पेश की और कहा वक्त आने पर वे संगठन का हर दस्तावेज प्रेस को उपलब्ध करवा देंगे। उधर पं. मोहनलाल तिवारी भी इस संगठन को अपना बताते हैं। उन्होंने कहा कि लोकसभा चुनाव का परिणाम आने के बाद वे 'प्रेस कॉन्फ्रेंस' में संगठन के कथित सनसनीखेज सच का खुलासा करेंगे। उन्होंने अपनी बात को विराम देते हुए कहा कि उनके पास भी रजिस्टर्ड संगठन के दस्तावेज उपलब्ध हैं।


ऐसे आया मामला सुर्खियों में
अखिल भारतीय ब्राह्मण महासभा संगठन का मामला सोशल मीडिया में तब सुर्खियों में आया, जब एक ही नाम से संचालित संगठन के राष्ट्रीय अध्यक्ष पं. कुलदीप भारद्वाज ने सतना के रामावतार त्रिपाठी को पद से निष्काषित किया और फिर इसी नाम के संगठन के कथित राष्ट्रीय अध्यक्ष पं. मोहनलाल तिवारी द्वारा रामावतार त्रिपाठी को राष्ट्रीय महामंत्री एवं प्रवक्ता पद पर मनोनीत किया गया। पं. मोहनलाल तिवारी के संगठन में मनोनीत राष्ट्रीय महामंत्री रामावतार त्रिपाठी कहते हैं कि सतना में तो इसी नाम से ब्राह्मण समाज के कई संगठन चल रहे हैं। लेकिन कोई भी संगठन अपनी संस्था का पंजीयन नहीं दिखा पा रहा है।universalexpress.page


यूक्रेन द्वारा कजान पर ड्रोन के माध्यम से हमलें

यूक्रेन द्वारा कजान पर ड्रोन के माध्यम से हमलें  सुनील श्रीवास्तव  मॉस्को। यूक्रेन द्वारा अमेरिका के 9 /11 जैसा अटैक करते हुए कजान पर ड्रोन ...