गुरुवार, 9 मई 2019

आचार संहिता के कारण आयोग के स्पष्ट निर्देश

लीगल सोर्स व यूज के प्रमाण के बिना जब्त होगी 50,000 से अधिक की नकदी : संजय जून
नकदी लेकर चलने के लिए आदर्श आचार संहिता लागू होने के कारण निर्वाचन आयोग के स्पष्ट निर्देश
जिला निर्वाचन अधिकारी एवं डीसी संजय जून ने अधिकारियों को दिए निर्देश, मतदान प्रक्रिया संपन्न होने तक रहे सजग और सतर्क
डीसी ने कहा, लोकसभा चुनाव के लिए आज थम जाएगा प्रचार


 


झज्जर। जिला निर्वाचन अधिकारी एवं उपायुक्त संजय जून ने कहा कि लोकसभा आमचुनाव 2019 के लिए भारत निर्वाचन आयोग द्वारा आदर्श आचार संहिता लागू होने के कारण 50,000 रुपए से अधिक नकदी लेकर चलने के लिए साथ में मान्य दस्तावेज अनिवार्य होने चाहिए जिनमें लीगल सोर्स और यूज का प्रमाण शामिल है। नकली लेकर चलने वाले व्यक्ति का पहचान पत्र, कैश विड्रॉल का प्रूफ जिसमें बैंक की पर्ची या मैसेज तथा यूज का प्रूफ नहीं होने पर नकदी को जब्त कर लिया जाएगा। उन्होंने यह बात गुरूवार को लघु सचिवालय स्थित कांफ्रेंस हॉल में सैक्टर मजिस्ट्रेट, सुपरवाइजर, एसएसटी आदि अधिकारियों की बैठक के दौरान कही।
जिला निर्वाचन अधिकारी ने कहा कि 10-11-12 मई को निर्वाचन विभाग का टोल फ्री नंबर 24 घण्टे काम करेगा। निर्वाचन प्रक्रिया से संबंधित किसी प्रकार की जानकारी या सूचना इस नंबर पर दी जा सकेगी। उन्होंने लोकसभा चुनाव को लेकर सभी अधिकारियों व टीमों द्वारा किए गए कार्यों की समीक्षा की। साथ ही विधानसभावार 12 मई को होने वाले मतदान की तैयारियों का अपडेट किया। उन्होंने जिला के सभी 33 सेक्टर मजिस्ट्रेट, 66 सेक्टर सुपरवाइजर, 33 फ्लाइंग स्कवाड टीम (एफएसटी), 12 स्टेटिक सर्विलांस टीम (एसएसटी), 04 एकाउंटिंग टीम, 04 वीडियो सर्विलांस टीम को मतदान प्रक्रिया संपन्न होने तक पूरी गंभीरता से काम करने के निर्देश दिए।
उपायुक्त ने कहा कि लोकसभा चुनाव के लिए 12 मई को होने वाले मतदान के लिए चुनाव प्रचार 10 मई शुक्रवार को सांय पांच बजे थम जाएगा। सभी अधिकारी अपने-अपने क्षेत्र में यह सुनिश्चित करें कि कोई भी दल या उम्मीदवार इस समय सीमा का उल्लंघन न करे। उन्होंने पोल मॉनीटरिंग एप का ट्रायल भी बैठक के दौरान कराया तथा इस एप का ट्रायल कल भी होगा। यह एप मतदान के दिन सूचना अपडेट करने में बेहद कारगर साबित होगा। इस अवसर पर एसडीएम बादली जगनिवास, एसडीएम झज्जर शिखा, सीटीएम अश्वनी कुमार सहित संबंधित अधिकारीगण उपस्थित रहे।


 झज्जर में लघु सचिवालय स्थित कांफ्रेंस हॉल में अधिकारियों की बैठक को संबोधित करते हुए जिला निर्वाचन अधिकारी एवं उपायुक्त संजय जून।


मतदाता जागरुकता के लिए अनूठी पहल 
बेरी के मॉडल बूथ पर वोटर स्लिप के साथ मतदाताओं को भेजा गया निमंत्रण पत्र
बेरी विधानसभा क्षेत्र के मतदान केंद्र संख्या 91 को बनाया गया मॉडल
मॉडल बूथ पर पंजीकृत 1034 मतदाताओं को भेजा गया निमंत्रण पत्र


बेरी (झज्जर)। लोकसभा आमचुनाव 2019 के छठे चरण के तहत 12 मई को होने वाले मतदान के प्रति मतदाताओं में उत्साह पैदा करने के लिए झज्जर जिला के 67- बेरी विधानसभा में एक अनूठा प्रयोग किया गया है। लोकसभा चुनाव के लिए मॉडल के तौर पर बनाए गए मतदान केंद्र संख्या 91 पर पंजीकृत मतदाताओं तक वोटर स्लिप के साथ-साथ एक निमंत्रण पत्र भी दिया जा रहा है। जिला निर्वाचन अधिकारी एवं उपायुक्त संजय जून तथा सहायक निर्वाचन अधिकारी एवं एसडीएम डा. राहुल नरवाल द्वारा जारी निमंत्रण पत्र में मतदान केंद्र पर पंजीकृत सभी मतदाताओं को मतदान के लिए आमंत्रित किया गया है।
एसडीएम डा. राहुल नरवाल ने जानकारी देते हुए बताया कि आप करें मतदान-लोकतंत्र बने महान थीम पर आधारित निमंत्रण पत्र का उद्द्ेश्य मतदाताओं में मताधिकार व लोकतांत्रिक प्रणाली के लाभ का महत्व समझाया गया है। राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय परिसर में मतदान केंद्र संख्या 91 को मॉडल के तौर पर बनाया गया है। गांव भागलपुरी व आस-पास के मतदाता इस मतदान केंद्र के तहत पंजीकृत है। मतदान केंद्र पर नियुक्त बीएलओ वोटर स्लिप के साथ-साथ यह निमंत्रण कार्ड भी मतदाताओं तक पहुंचा रहे है। मॉडल बूथ संख्या 91 पर 1034 मतदाता पंजीकृत है। जिनमें पुरूष मतदाताओं की संख्या 582 तथा महिला मतदाताओं की संख्या 452 है।
एसडीएम ने बताया कि 12 मई को होने वाले मतदान के दिन बूथ संख्या 91 पर सबसे बुजुर्ग पुरूष व महिला मतदाता को सम्मानित भी किया जाएगा। साथ ही जिस मतदाता का जन्म पहली जनवरी 2001 को हुआ हो और वह पहली बार अपने मताधिकार का इस्तेमाल करेगा उस मतदाता को भी सम्मानित किया जाएगा। उन्होंने बताया कि मतदान केंद्र पर दिव्यांगजन मतदाताओं के लिए पिक एंड ड्रॉप फैसिलिटी भी दी जाएगी।
लोकतंत्र में मततंत्र के महत्व पर विशेष बल
निमंत्रण पत्र तैयार करने में प्रमुख भूमिका निभाने वाले कनिष्ठ लेखाकार एसएन कौशिक ने बताया कि भारत निर्वाचन आयोग द्वारा मतदाता जागरुकता पर विशेष बल दिया जा रहा है। लोकतंत्र में मततंत्र पर आधारित निमंत्रण कार्ड में मतदान के पूरे कार्यक्रम की जानकारी दी गई है। वैवाहिक निमंत्रण कार्ड की तर्ज पर लोकतांत्रिक व्यवस्था के महत्व को इस कार्ड के माध्यम से प्रदर्शित किया गया है।

 मतदाताओं को भेजा गया निमंत्रण पत्र।


डा. राहुल नरवाल, एसडीएम बेरी


मतदान केंद्र में प्रवेश के लिए जिलाधीश ने जारी किए आदेश
झज्जर, 09 मई। जिलाधीश एवं उपायुक्त संजय जून ने लोकसभा आमचुनाव 2019 के लिए 12 मई को होने वाले मतदान के दिन जिला में शांति व्यवस्था बनाए रखने के लिए मतदान केंद्र में प्रवेश के लिए आदेश जारी किए है। जिलाधीश ने दण्ड प्रक्रिया संहिता, 1973 की धारा 144 में निहित शक्तियों का इस्तेमाल करते हुए आदेश जारी किए है जिनमें मतदान के दिन मतदान केंद्र में प्रवेश के लिए मतदाता, पोलिंग अधिकारी, प्रत्याशी व उसके इलेक्शन एजेंट व एक पोलिंग एजेंट, भारत निर्वाचन आयोग या जिला निर्वाचन अधिकारी द्वारा अधिकृत व्यक्ति, डद्मूटी पर तैनात जनसेवक, मतदाता की गोदी में बच्चा, दृश्यता बाधित या चलने फिरने में असमर्थ मतदाता का सहायक आदि अधिकृत होंगे। इसके अतिरिक्त किसी प्रत्याशी, एजेंट या मतदाता के सुरक्षाकर्मी भी मतदान केंद्र में प्रवेश के लिए अधिकृत नहीं होंगे। उन्होंने कहा कि इन आदेशों का उल्लंघन करने वालों के खिलाफ भारतीय दण्ड संहिता की धारा 188 की धारा के तहत कार्रवाई की जाएगी। यह आदेश 11 मई की सांय से मतदान प्रक्रिया संपन्न होने तक प्रभावी होंगे।

वाहनों के इस्तेमाल को लेकर जिलाधीश ने जारी किए आदेश


झज्जर। जिलाधीश एवं उपायुक्त संजय जून ने लोकसभा आमचुनाव 2019 के लिए 12 मई को होने वाले मतदान के दिन जिला में शांति व्यवस्था बनाए रखने के लिए वाहनों के इस्तेमाल को लेकर आदेश जारी किए है। जिलाधीश ने दण्ड प्रक्रिया संहिता, 1973 की धारा 144 में निहित शक्तियों का इस्तेमाल करते हुए आदेश जारी किए है। जिसके तहत मतदान के दिन चुनाव लडऩे वाला उम्मीदवार पूरे संसदीय क्षेत्र में केवल एक वाहन का इस्तेमाल कर सकेगा। इसके अतिरिक्त उनका चुनाव एजेंट व प्रत्येक विधानसभा क्षेत्र में केवल एक वाहन निर्वाचन अधिकारी द्वारा अनुमति प्राप्त कर प्रयोग कर सकेंगे। इसके अतिरिक्त राष्ट्रीय राजमार्ग से गुजरने वाले वाहनों, पुलिस व निर्वाचन डद्मूटी पर नियुक्त अधिकारियों के वाहन, आवश्यक सेवाएं जैसे होस्पिटल के वाहन, एंबुलेंस, मिल्क वैन, पानी के टैंकर, बिजली विभाग की गाडिय़ा, आपातकालीन सेवा से जुड़े वाहन, पुलिस आदि के वाहन, पब्लिक ट्रांसपोर्ट, किसी प्रकार की एमरजेंसी में रिटर्निंग अधिकारी रोहतक द्वारा जारी अनुमति, निर्वाचन आयोग द्वारा मान्य पत्रकारों के वाहन आदि वाहनों पर यह आदेश लागू नहीं होंगे।

जिलाधीश ने जारी किए आदेश


आज सांय से मतदान संपन्न होने तक शराब की बिक्री पर रोक
झज्जर, 09 मई। जिलाधीश एवं उपायुक्त संजय जून ने लोकसभा आमचुनाव 2019 के लिए 12 को होने वाले मतदान व 23 मई को मतगणना के दौरान जिला में शांति व्यवस्था बनाए रखने के लिए शराब की दुकानों को एक निर्धारित अवधि के दौरान बंद रखने के आदेश जारी किए है। जिलाधीश ने पंजाब आबकारी अधिनियम, 1914 की धारा 54 में निहित शक्तियों का इस्तेमाल करते हुए आदेश जारी किए है जिसके तहत जिला की सीमा के भीतर 10 मई की सांय छ: बजे से लेकर 12 मई को मतदान प्रक्रिया संपन्न होने पर सांय छ: बजे तक शराब की सभी दुकानें बंद रहेंगी। इसी तरह 23 मई को भी यह आदेश प्रïभावी रहेंगे। इन आदेशों का उल्लंघन करने वालों के खिलाफ भारतीय दण्ड संहिता की धारा 188 के तहत कानूनी कार्रवाई की जाएगी।
universalexpress.page


उप जिला निर्वाचन अधिकारी ने तैयारी की पूरी

मतदान प्रक्रिया की तैयारी पूरी 
एसडीएम बहादुरगढ़ तरुण पावरिया ने किया चुनावी ड्यूटी में लगे कर्मियों को प्रोत्साहित
चुनाव सामग्री वितरण टीम की रिहर्सल आज झज्जर में


बहादुरगढ़ ! लोकसभा चुनाव के मद्देनजर बहादुरगढ़ निर्वाचन क्षेत्र के लिए 12 मई को होने वाली मतदान प्रक्रिया की सभी तैयारी प्रशासनिक स्तर पर पूरी कर ली गई है। सहायक निर्वाचन अधिकारी एवं एसडीएम बहादुरगढ़ तरुण कुमार पावरिया स्वयं ईवीएम सहित पोलिंग किट की तैयारियों का जायजा ले रहे हैं। गुरूवार को एसडीएम श्री पावरिया ने झज्जर के राजकीय नेहरू स्नातकोत्तर महाविद्यालय परिसर में बने स्ट्रांग रूम व्यवस्था सहित पोलिंग पार्टी वितरण टीम द्वारा की जा रही तैयारियों पर कर्मियों को प्रोत्साहित किया।
एसडीएम श्री पावरिया ने बताया कि बहादुरगढ़ निर्वाचन क्षेत्र के सभी 216 मतदान केंद्रों पर मतदान प्रक्रिया को व्यवस्थित तरीके से निष्पक्ष रूप से सम्पन्न कराया जाएगा। मतदान केंद्रों के साथ ही 22 ईवीएम बहादुरगढ़ क्षेत्र के लिए रिजर्व में तैयार की गई हैं। उन्होंने कहा कि जिला निर्वाचन अधिकारी एवं उपायुक्त श्री संजय जून के मार्गदर्शन में प्रशासनिक तैयारियां पूरी की जा रही हैं। उन्होंने स्ट्रांग रूम का भी निरीक्षण करते हुए बताया कि निर्वाचन आयोग के निर्देशों की अनुपालना प्रभावी तरीके से की जा रही है। निष्पक्ष, भयमुक्त चुनाव सम्पन्न कराना ही हमारा दायित्व है जिसे टीम वर्क के साथ निभाया जाएगा। उन्होंने बताया कि बहादुरगढ़ क्षेत्र में आचार संहिता की पालना सुनिश्चित की की जा रही है और एफएसटी टीम सहित अन्य टीमें पूरी मोनिटरिंग की जा रही है। एसडीएम ने बताया कि पोलिंग पार्टी को दी जाने वाली चुनाव सामग्री के वितरण के लिए शुक्रवार, 10 मई को सांय 5 बजे रिसर्हल का भी आयोजन किया जाएगा जिसमें सामान के वितरण के साथ ही पोलिंग उपरांत चुनाव सामग्री जमा कराने संबंध्धित आवश्यक दिशा-निर्देश दिए जाएंगे।
इस मौके पर तहसीलदार बहादुरगढ़ बंसीलाल, नायब तहसीलदार जगबीर सिंह, चुनाव कानूनगो मनोरमा रानी, पूनम चन्द गौड़, एमई ओमदत्त, एएसआर विनोद कुमार सहित अन्य सम्बंधित कर्मी मौजूद रहे।universalexpress.page


ब्राह्मणों ने पहली बार मनाई परशुराम जयंती

ब्राह्मण समाज ने पहली बार मनाई परशुराम जयंती


संवाददाता-विवेक चौबे


कांडी(गढ़वा) ! उच्च विद्यालय के मैदान मे मंगलवार को भगवान श्री परशुराम की जयंती का आयोजन किया गया।यह आयोजन ब्राह्मण समाज के लिए पहली बार था।भगवान विष्णु के छठे अवतार श्री परशुराम के जन्मोत्सव पर पूजन,महा आरती का आयोजन हुआ।वहीं महाप्रसाद का वितरण किया गया।भंडारा भी चला।श्री परशुराम की पूजन-अर्चना पंडित-अंजनी जी के द्वारा वैदिक मंत्रोच्चारण के साथ सम्पन्न हुआ।बताते चलें कि भगवान श्री परशुराम प्रतीक हैं पराक्रम का,और पर्याय हैं सत्य सनातन का । अक्षय तृतीया को जन्मे भगवान श्री परशुराम की शस्त्रशक्ति भी अक्षय है और शास्त्र सम्पदा भी अनन्त है। विश्वकर्मा के अभिमंत्रित दो दिव्य धनुषों की प्रत्यंचा पर केवल परशुराम ही बाण चढ़ा सकते थे। यह उनकी अक्षय शक्ति का प्रतीक है ,आपदामस्तक विष्णु ही प्रतिबिम्ब होते हैं,परन्तु मौलिक और विनम्र व्याख्या यह है कि परशु में शिव और राम में भगवान विष्णु समाहित है।भविष्य में समस्त ब्राह्मण एकत्रित होने के लिए प्रयासरत है।इसके लिए ब्राह्मण युवा दृढ़ संकल्पित है।मंच पर मंचासीन नवजवान संघर्ष मोर्चा के युवा नेता-छोटन उपाध्याय ने उपस्थित ब्राह्मण समाज के लोगों को संबोधित करते हुए कहा कि यह राजनीतिक मंच नहीं है।इस जयंती के अवसर पर ब्राह्मणों में एकता का भाव प्रकट करना जयंती का मुख्य उद्देश्य है।उन्होंने कहा कि समाज के लिए मैं सदैव समर्पित हूँ।हर समय युवाओं को साथ देने का कार्य करूँगा,क्योंकि युवा ही समाज व देश का भविष्य है।उन्होंने कहा कि मैं अपनी ओर से पूरी कोशिश करूंगा कि इसी मैदान में इस वर्ष की भांति प्रत्येक वर्ष भगवान परशुराम की जयंती में शामिल होकर युवाओं का साथ दूंगा।उन्होंने संदेश देते हुए कहा कि ब्राह्मण प्राचीन समय से समाज को आगे बढ़ाता रहा है।ब्राह्मण समाज को अपने कर्तव्य से पथभ्रष्ट न होने का आग्रह किया।उन्होंने कहा कि समाज को निरंतर आगे बढ़ाने की कोशिश करते रहना है।चाहे वह शिक्षा से जुड़ी समस्या हो या किसी प्रकार की समस्या हो पूर्ण रूप से हल करने की कोशिश करना हमसब का दायित्व है।वहीं युवा नेता-छोटन उपाध्याय के द्वारा उपस्थित सभी पत्रकारों व ब्राह्मण समाज के लोगों को भगवा रंग के गमछा प्रदान कर सम्मानित किया गया।साथ ही भगवान परशुराम को फरसाधरी समझते हुए फरसा वितरण कर जोरदार सम्मानित किया गया।इस प्रकार कुल 21 लोगों को फरसा व 101 लोगों को गमच्छा से सम्मानित किया गया।कार्यक्रम के कार्यकर्ता गण के द्वारा पूर्णरूप से विधि-व्यवस्था व आगंतुक का ख्याल रखा गया।उक्त कार्यक्रम सम्पन्न होने के पश्चात रात्रि के तकरीबन 9 बजे से भक्ति जागरण का आयोजन भी किया गया।जागरण में चलकर आए पटना के शैलेश दुबे,कोलकाता के दीपमाला त्रिपाठी व भभुआ के विकास पांडेय सहित अन्य कलाकारों ने ऐसा जलवा बिखेरा की दर्शकगण मंत्र मुग्ध हो गए।राधाकृष्ण की पुष्प होली के साथ प्रारम्भ हुआ था रंगारंग कार्यक्रम।रात भर हजारों की संख्या में दर्शकों ने जागरण का भरपूर लुफ्त उठाया।कार्यक्रम के सफल आयोजन में मुख्यरूप से समारोह के अध्यक्ष- चंद्रेश मिश्रा,भाजपा मंडल अध्यक्ष-श्रीकांत पाण्डेय,विकाश उपाध्याय,सुनील चौबे,मुरली पांडेय,अक्षयबर दुबे,छोटू पांडेय,लाला पांडेय,सचिन पांडेय,प्रकाश पांडेय,छुनु पांडेय सहित सैकड़ों की संख्या में ब्राह्मण समाज के लोग व दर्शक गण उपस्थित थे।universalexpress.page


कामाख्या एक्सप्रेस के इंजन में लगी आग

मिर्जापुर में कामाख्‍या  एक्‍सप्रेस के इंजन में लगी आग, बड़ा हादसा टला 


उत्‍तर प्रदेश के मिर्जापुर जिले में एक बड़ा ट्रेन हादसा टल गया। मिर्जापुर के नजदीक कैलाहाट में कामाख्‍या एक्‍सप्रेस के इंजन और जनरेटर रूम में गुरुवार दोपहर आग लग गई। हादसे में कोई हताहत नहीं हुआ है।आग लगने की घटना की जानकारी मिलने के तुरंत बाद ट्रेन ड्राइवर ने जेनरेटर रुम और और पार्सल कोच को ट्रेन के अन्य डिब्बों से काटकर अलग कर लिया।अब तक किसी प्रकार के कोई जानमाल की हताहत की खबर सामने नहीं आई है। इस हादसे के बाद दिल्ली-हावड़ा रेलवे रुट बाधित बताया जा रहा है। इस घटना की कई तस्वीरें सामने आ रही हैं।universalexpress.page


राहुल को एससी से मिली राहत

राहुल गांधी को सुप्रीम कोर्ट से बड़ी राहत, दोहरी नागरिकता के मामले में याचिका खारिज


कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी की नागरिकता मुद्दे से संबंधित याचिका पर सुप्रीम कोर्ट में गुरुवार को सुनवाई हुई। सुप्रीम कोर्ट ने राहुल गांधी के चुनाव लड़ने से रोक लगाने की मांग करने वाली इस याचिका को खारिज कर दिया। यूनाइटेड हिंदू फ्रंट और हिंदू महासभा की तरफ से दायर याचिकाओं पर सीजेआई रंजन गोगोई की अध्यक्षता वाली पीठ ने सुनवाई की। इस याचिका में कहा गया था कि कोर्ट गृह मंत्रालय को राहुल गांधी की नागरिकता से संबंधित शिकायत पर जल्द निर्णय लेने का निर्देश दे।


याचिका खारिज करते हुए कोर्ट ने कहा कि किसी कंपनी के कहने पर राहुल गांधी ब्रिटिश नहीं हो सकते हैं। सुप्रीम कोर्ट में दायर इस याचिका में कहा गया था कि गृह मंत्रालय इस बारे में मिली शिकायत पर जल्द कार्रवाई करे और राहुल को चुनाव लड़ने के अयोग्य करार दिया जाए। इसके अलावा ये भी मांग की गई थी कि राहुल गांधी का नाम मतदाता सूची से नाम हटाया जाए। लोकसभा चुनाव के दौरान राहुल गांधी की नागरिकता का मुद्दा गरमाया हुआ है।


दरअसल, बीजेपी के राज्यसभा सांसद सुब्रमण्यम स्वामी की शिकायत पर गृह मंत्रालय ने राहुल गांधी को नोटिस भेजकर 15 दिनों के भीतर जवाब मांगा है। बीजेपी सांसद ने कहा था कि ब्रिटिश नागरिकता होने के कारण राहुल गांधी के खिलाफ कार्रवाई की जानी चाहिए। गृह मंत्रालय ने राहुल गांधी को नोटिस भेजकर पूछा कि एक कंपनी के दस्तावेज में उनकी नागरिकता ब्रिटिश घोषित की गई है, इसपर आप सही तथ्य साझा करें।


universalexpress.page


भाषण के बीच,सिद्धू पर फेंकी चप्पल

भाषण दे रहे सिद्धू पर महिला ने फेंकी चप्पल


रोहतक ! अपने विवादित बयानों को लेकर अक्सर सुर्खियों में रहने वाले कांग्रेस नेता और पंजाब के मंत्री नवजोत सिंह सिद्धू को उस वक्त भारी विरोध का सामना करना पड़ा, जब वो हरियाणा के रोहतक में एक चुनावी जनसभा को संबोधित कर रहे थे। जनसभा के दौरान एक महिला ने उनके ऊपर चप्पल फेंक दी।


चप्पल फेंके जाने के बाद मौके पर मौजूद पुलिस तुरंत हरकत में आ गई और महिला को हिरासत में ले लिया। इसके बाद जब सिद्धू अपनी चुनावी जनसभा खत्म कर वहां से लौटने लगे तो लोगों ने मोदी-मोदी के नारे लगाने शुरू कर दिए। हिरासत में ली गई महिला से जब पूछताछ की गई तो उसने नवजोत सिंह सिद्धू के ऊपर चप्पल फेंकने की वजह बताई।


बुधवार शाम को नवजोत सिंह सिद्धू हरियाणा की रोहतक लोकसभा सीट से कांग्रेस के उम्मीदवार और पूर्व मुख्यमंत्री भूपेंद्र सिंह हुड्डा के बेटे दीपेंद्र हुड्डा के समर्थन में गांधी कैंप इलाके में एक चुनावी जनसभा को संबोधित करने गए थे। सिद्धू मंच पर भाषण दे ही रहे थे कि अचानक सामने के एक मकान की छत से एक महिला ने उनके ऊपर चप्पल फेंक दी। हालांकि चप्पल सिद्धू तक नहीं पहुंची और मौके पर मौजूद पुलिसकर्मियों ने उस महिला को हिरासत में ले लिया गया।


चप्पल फेंकने वाली महिला ने पुलिस पूछताछ में बताया, 'नवजोत सिंह सिद्धू जब भाजपा में थे तो मनमोहन सिंह की बुराई करते थे और आज राहुल गांधी और सोनिया गांधी की तारीफ कर रहे हैं। वो केवल अपनी राजनीतिक रोटियां सेंक रहे हैं। आज देश की मोदी सरकार के कारण पूरी दुनिया में भारत का मान बढ़ा है। इसके बावजदू सिद्धू मोदी सरकार की बुराई कर रहे थे।' पुलिस फिलहाल महिला से पूछताछ कर रही है।


universalexpress.page


बुलंदशहर में जारी है अवैध खनन

बुलंदशहर में जारी है अवैध खनन


बुलन्दशहर ! नरौरा गंगा से अवैध खनन ओवर लोड चल रहे है ट्रेक्टर ट्राली! पुलिस और माफियाओं की सेटिंग डीएम बुलन्दशहर नहीं कर पा रहे माफियाओं के विरुद्ध कार्रवाई! कुछ खनन अधिकारी नरौरा रामघाट-राजघाट कर्णवास से हो रहे अवैध ओवर लोड खनन पर प्रतिवन्ध ।
डीएम चला रहे है बुलन्दशहर में अभियान, परन्तु खनन अधिकारी और ऑडियो  आरटीओ सुध भी नही ले रहे है! चढ रहा है चढाबा ।योगी सरकार व एनजीटी के निर्देशों की खुलेआम उड़ाई जा रही है खिल्लीी, सब मौन। सूत्रों से खबर मिली है कि प्रातः 3 बजे से 6 बजे के बीच प्रतिदिन अवैध बालू से ओवर लोड खनन से भरे ट्रेक्टर-ट्रॉलीयों से रोड पर बेलोंन व नरौरा होटल पर खड़े देखे जा सकते है ! राजघाट से भी बालू डुलाई ट्रैक्टरों से देखी जा सकती है! कर्णवास में गधों से बुग्गी व ट्रेक्टर ट्रेलियों से बालू डुलाई देखी जा सकती है ! अनूपशहर में भी अवैध रूप से बालूसे भरे ट्रेक्टर ट्रेलियों देखे जा सकते है।
वही रामघाट से गंगा से भरकर अतरौली रॉड पर होटलों पर ओवर लोड बालू से लदे ट्रेक्टर ट्रैलियों को देखा जा सकता है।universalexpress.page
परन्तु कोई अधिकारी कर्मचारी शासन व प्रशासन कार्यवाही करने नहीं कर पा रहे है। 


यूक्रेन द्वारा कजान पर ड्रोन के माध्यम से हमलें

यूक्रेन द्वारा कजान पर ड्रोन के माध्यम से हमलें  सुनील श्रीवास्तव  मॉस्को। यूक्रेन द्वारा अमेरिका के 9 /11 जैसा अटैक करते हुए कजान पर ड्रोन ...