गुरुवार, 9 मई 2019

कामाख्या एक्सप्रेस के इंजन में लगी आग

मिर्जापुर में कामाख्‍या  एक्‍सप्रेस के इंजन में लगी आग, बड़ा हादसा टला 


उत्‍तर प्रदेश के मिर्जापुर जिले में एक बड़ा ट्रेन हादसा टल गया। मिर्जापुर के नजदीक कैलाहाट में कामाख्‍या एक्‍सप्रेस के इंजन और जनरेटर रूम में गुरुवार दोपहर आग लग गई। हादसे में कोई हताहत नहीं हुआ है।आग लगने की घटना की जानकारी मिलने के तुरंत बाद ट्रेन ड्राइवर ने जेनरेटर रुम और और पार्सल कोच को ट्रेन के अन्य डिब्बों से काटकर अलग कर लिया।अब तक किसी प्रकार के कोई जानमाल की हताहत की खबर सामने नहीं आई है। इस हादसे के बाद दिल्ली-हावड़ा रेलवे रुट बाधित बताया जा रहा है। इस घटना की कई तस्वीरें सामने आ रही हैं।universalexpress.page


राहुल को एससी से मिली राहत

राहुल गांधी को सुप्रीम कोर्ट से बड़ी राहत, दोहरी नागरिकता के मामले में याचिका खारिज


कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी की नागरिकता मुद्दे से संबंधित याचिका पर सुप्रीम कोर्ट में गुरुवार को सुनवाई हुई। सुप्रीम कोर्ट ने राहुल गांधी के चुनाव लड़ने से रोक लगाने की मांग करने वाली इस याचिका को खारिज कर दिया। यूनाइटेड हिंदू फ्रंट और हिंदू महासभा की तरफ से दायर याचिकाओं पर सीजेआई रंजन गोगोई की अध्यक्षता वाली पीठ ने सुनवाई की। इस याचिका में कहा गया था कि कोर्ट गृह मंत्रालय को राहुल गांधी की नागरिकता से संबंधित शिकायत पर जल्द निर्णय लेने का निर्देश दे।


याचिका खारिज करते हुए कोर्ट ने कहा कि किसी कंपनी के कहने पर राहुल गांधी ब्रिटिश नहीं हो सकते हैं। सुप्रीम कोर्ट में दायर इस याचिका में कहा गया था कि गृह मंत्रालय इस बारे में मिली शिकायत पर जल्द कार्रवाई करे और राहुल को चुनाव लड़ने के अयोग्य करार दिया जाए। इसके अलावा ये भी मांग की गई थी कि राहुल गांधी का नाम मतदाता सूची से नाम हटाया जाए। लोकसभा चुनाव के दौरान राहुल गांधी की नागरिकता का मुद्दा गरमाया हुआ है।


दरअसल, बीजेपी के राज्यसभा सांसद सुब्रमण्यम स्वामी की शिकायत पर गृह मंत्रालय ने राहुल गांधी को नोटिस भेजकर 15 दिनों के भीतर जवाब मांगा है। बीजेपी सांसद ने कहा था कि ब्रिटिश नागरिकता होने के कारण राहुल गांधी के खिलाफ कार्रवाई की जानी चाहिए। गृह मंत्रालय ने राहुल गांधी को नोटिस भेजकर पूछा कि एक कंपनी के दस्तावेज में उनकी नागरिकता ब्रिटिश घोषित की गई है, इसपर आप सही तथ्य साझा करें।


universalexpress.page


भाषण के बीच,सिद्धू पर फेंकी चप्पल

भाषण दे रहे सिद्धू पर महिला ने फेंकी चप्पल


रोहतक ! अपने विवादित बयानों को लेकर अक्सर सुर्खियों में रहने वाले कांग्रेस नेता और पंजाब के मंत्री नवजोत सिंह सिद्धू को उस वक्त भारी विरोध का सामना करना पड़ा, जब वो हरियाणा के रोहतक में एक चुनावी जनसभा को संबोधित कर रहे थे। जनसभा के दौरान एक महिला ने उनके ऊपर चप्पल फेंक दी।


चप्पल फेंके जाने के बाद मौके पर मौजूद पुलिस तुरंत हरकत में आ गई और महिला को हिरासत में ले लिया। इसके बाद जब सिद्धू अपनी चुनावी जनसभा खत्म कर वहां से लौटने लगे तो लोगों ने मोदी-मोदी के नारे लगाने शुरू कर दिए। हिरासत में ली गई महिला से जब पूछताछ की गई तो उसने नवजोत सिंह सिद्धू के ऊपर चप्पल फेंकने की वजह बताई।


बुधवार शाम को नवजोत सिंह सिद्धू हरियाणा की रोहतक लोकसभा सीट से कांग्रेस के उम्मीदवार और पूर्व मुख्यमंत्री भूपेंद्र सिंह हुड्डा के बेटे दीपेंद्र हुड्डा के समर्थन में गांधी कैंप इलाके में एक चुनावी जनसभा को संबोधित करने गए थे। सिद्धू मंच पर भाषण दे ही रहे थे कि अचानक सामने के एक मकान की छत से एक महिला ने उनके ऊपर चप्पल फेंक दी। हालांकि चप्पल सिद्धू तक नहीं पहुंची और मौके पर मौजूद पुलिसकर्मियों ने उस महिला को हिरासत में ले लिया गया।


चप्पल फेंकने वाली महिला ने पुलिस पूछताछ में बताया, 'नवजोत सिंह सिद्धू जब भाजपा में थे तो मनमोहन सिंह की बुराई करते थे और आज राहुल गांधी और सोनिया गांधी की तारीफ कर रहे हैं। वो केवल अपनी राजनीतिक रोटियां सेंक रहे हैं। आज देश की मोदी सरकार के कारण पूरी दुनिया में भारत का मान बढ़ा है। इसके बावजदू सिद्धू मोदी सरकार की बुराई कर रहे थे।' पुलिस फिलहाल महिला से पूछताछ कर रही है।


universalexpress.page


बुलंदशहर में जारी है अवैध खनन

बुलंदशहर में जारी है अवैध खनन


बुलन्दशहर ! नरौरा गंगा से अवैध खनन ओवर लोड चल रहे है ट्रेक्टर ट्राली! पुलिस और माफियाओं की सेटिंग डीएम बुलन्दशहर नहीं कर पा रहे माफियाओं के विरुद्ध कार्रवाई! कुछ खनन अधिकारी नरौरा रामघाट-राजघाट कर्णवास से हो रहे अवैध ओवर लोड खनन पर प्रतिवन्ध ।
डीएम चला रहे है बुलन्दशहर में अभियान, परन्तु खनन अधिकारी और ऑडियो  आरटीओ सुध भी नही ले रहे है! चढ रहा है चढाबा ।योगी सरकार व एनजीटी के निर्देशों की खुलेआम उड़ाई जा रही है खिल्लीी, सब मौन। सूत्रों से खबर मिली है कि प्रातः 3 बजे से 6 बजे के बीच प्रतिदिन अवैध बालू से ओवर लोड खनन से भरे ट्रेक्टर-ट्रॉलीयों से रोड पर बेलोंन व नरौरा होटल पर खड़े देखे जा सकते है ! राजघाट से भी बालू डुलाई ट्रैक्टरों से देखी जा सकती है! कर्णवास में गधों से बुग्गी व ट्रेक्टर ट्रेलियों से बालू डुलाई देखी जा सकती है ! अनूपशहर में भी अवैध रूप से बालूसे भरे ट्रेक्टर ट्रेलियों देखे जा सकते है।
वही रामघाट से गंगा से भरकर अतरौली रॉड पर होटलों पर ओवर लोड बालू से लदे ट्रेक्टर ट्रैलियों को देखा जा सकता है।universalexpress.page
परन्तु कोई अधिकारी कर्मचारी शासन व प्रशासन कार्यवाही करने नहीं कर पा रहे है। 


ब्राहमण समाज द्वारा अनिश्चितकालीन धरना

16 दिनों से संदिग्ध परिस्थितियों में मां सहित तीन बेटियां भी गायब पुलिस के हाथ अब तक खाली नहीं लगा पाई कुछ भी पता मायके वालों में काफी नाराजगी जिस के चलते कचहरी में ब्राह्मण समाज द्वारा अनिश्चितकालीन धरना जारी
 मुजफ्फरनगर! उत्तर प्रदेश के जिला मुजफ्फरनगर से 25 अप्रैल शाम के समय से अपने ससुराल गांव सिसौली से बालेश उर्फ गुड्डी अपनी तीन बेटियों के साथ संदिग्ध परिस्थितियों में कहीं गुम हो गई! जिसका पुलिस अब तक कुछ भी पता नहीं लगा पाई फिर सो नंबर द्वारा बालेश उर्फ गुड्डी के मायके ग्राम बिरालसी थाना चरथावल वालों को फोन करा गया और उनसे पूछा कि आपकी बेटी बालेश उर्फ गुड्डी आपके पास आई है क्या ? तो उन्होंने बताया कि नहीं हमारे पास तो नहीं आई और माई के वालों ने पूछा की क्या बात हो गई तो सो नंबर द्वारा बालेश्वर उर्फ गुड्डी के माई के वालों को बताया गया कि आपकी बेटी अपने 3 पुत्रियों के साथ सुबह करीब 8:30 बजे अपने ससुराल से गायब है यह सूचना गुड्डी के माई के वालों को दी गई जिसे सुनते ही बालेश उर्फ गुड्डी के मायके से उनके पिता मास्टर विष्णु दत्त शर्मा और काफी व्यक्ति तुरंत मौके पर पहुंचे उसके बाद बालेश उर्फ गुड्डी के मायके वालों ने थाना भोरा कला में जाकर इस बारे में सीओ व थाना प्रभारी से जानकारी ली तो उन्होंने बताया की हम ढूंढने में लगे हुए हैं उसके बाद आज बालेश उस गुड्डी व उनके तीन बेटियां को गायब हुए 16 दिन हो चुके हैं परंतु पुलिस अब तक कुछ भी पता नहीं लगा पाई बालेश उर्फ गुड्डी के मायके वालों मैं काफी नाराजगी है जिसके चलते आज से ब्राह्मण समाज के लोगों ने मुजफ्फरनगर कचहरी पर अनिश्चितकालीन धरना देना शुरू कर दिया धरने में काफी लोग समर्थन देने पहुंचे बालेश उस गुड्डी के पिता विष्णु दत्त शर्मा ने बताया कि बालेश उर्फ गुड्डी की शादी अब से 27 साल पहले मुजफ्फरनगर के गांव सिसौली में विनोद से हुई थी! बालेस ने 5 पुत्री व एक पुत्र को जन्म दिया था ! बालेश उर्फ गुड्डी के ससुराल वाले 5 पुत्री होने से बालेश के साथ काफी गंदा व्यवहार करते थे व आए दिन मारपीट भी करते थे!universalexpress.page


गायब हो गई 20 लाख ईवीएम

खुलासा, 'गायब' हो गईं 20 लाख ईवीएम
देश में 17वीं लोकसभा के गठन के लिए विभिन्न चरणों में चल रही है मतदान प्रक्रिया



देश में 17वीं लोकसभा के गठन के लिए मतदान की प्रक्रिया चल रही है। कुल सात चरणों में होने वाली मतदान प्रक्रिया के पांच चरण पूरे हो चुके हैं, जबकि छठे चरण में 12 मई को मतदान होगा। हालांकि, चुनाव के दौरान किसी भी तरह की गड़बड़ न हो, इसके लिए चुनाव आयोग ने कड़े प्रबंध किए हैं, फिर भी इस तरह कई जगह हिंसा देखने को मिली है। इस चुनाव में इलेक्ट्रॉनिक वोटिंग मशीन (ईवीएम) की से छेड़छाड़ को लेकर भी तमाम आरोप लगते रहे हैं।


इसके अलावा अब एक नए तरह का मामला सामने आया है। दरअसल. द हिन्दू ग्रुप की मैगजीन 'फ्रंटलाइन' (Frontline) ने बॉम्बे हाई कोर्ट में दायर जनहित याचिका के हवाले से बताया है कि करीब 20 लाख ईवीएम चुनाव आयोग के कब्जे से गायब हैं।


मुंबई के आरटीआई एक्टिविस्ट मनोरंजन रॉय ने करीब 13 महीने पहले 27 मार्च 2018 को बॉम्बे हाई कोर्ट में एक जनहित याचिका दायर की थी। इस याचिका में उन्होंने ईवीएम की खरीद, स्टोरेज और डिलीवरी में शामिल प्रक्रियाओं के बारे में जानना चाहा था। इसके लिए हाई कोर्ट से मांग की गई थी कि डाटा उपलब्ध कराने के लिए वह संबंधित संस्थाओं को आदेश दे। इसी क्रम में मिले डाटा में यह जानकारी सामने आई है कि ईवीएम निर्माताओं ने जो मशीनें चुनाव आयोग को भेजने के लिए तैयार कीं, उनमें से 20 लाख ईवीएम चुनाव आयोग के कब्जे में नहीं पहुंची हैं। इस रिपोर्ट के सामने आने के बाद यह मामला चर्चा का विषय बना हुआ है।universalexpress.page


डीएम की मेहनत फिर रंग लायी

महिला डीएम की मेहनत से महिलाओं मे लोकतंत्र के महापर्व पर गजब सा दिखा उल्लास,मतदान मे टूटा रिकार्ड
रायबरेली ! नगर से लेकर गांव-गली व जिले के गंगाकटरी व सीमावर्ती गांवों में चौपाल लगा लगाकर जो अलख स्वयं डीएम नेहा शर्मा ने जगाया है वो काबिले-तारीफ है ! जिनकी मेहनत तब दिखी जब 6 मई को मतदान हो गया ,जिसमे जिले मे 56.23प्रतिशत कुल मतदान हुआ.
बताते चले कि डीएम नेहा शर्मा वैसे बहुत ही सरल स्वभाव की महिला डीएम है जिनकी बोली भाषा भी जनता के प्रति इतना सरल है कि अम्मा,दादी,बाबा,दादा से लेकर जिसको जिस उम्र हो उसी लहाजे से वे बिल्कुल मधुर वाणी से बात करती हैं जिसका परिणाम ये रहा कि कई अवार्ड तक उनको मिल चुका है जिनके सरलपना के कारण ये रहा कि उन्होने चिलचिलाती कड़ाके की धूप मे 6मई से पूर्व एसपी सुनील सिंह के साथ वे जिले के गंगाकटरी गांवों व जिले के सीमावर्ती गावो से लेकर ग्रामीणाचल व नगर तक मतदाताओं से निडर होकर मतदान करने के प्रति चौपाले तक लगवाई गई.डीएम की मेहनत व धैर्य का परिणाम ये रहा कि पूर्व मे हुए चुनाव का रिकार्ड से इस बार अधिक मतदान का प्रतिशत हो गया है जिसमे मतो का जिक्र करें तो पुरूष मतदाता से महिला मतदाता अधिक हैं.जिले के कुल 54.55प्रतिशत पुरूष व 58.10 प्रतिशत महिला मतदातागण थे.डीएम के मेहनत का नतीजा ये रहा कि हरचंदपुर विधानसभा में 54.29 प्रतिशत पुरूष,61.89 प्रतिशत महिला,ऊंचाहार में 54.37 पुरूष,60.51 प्रतिशत,सरेनी में 51.91 प्रतिशत पुरूष व 58.43 प्रतिशत ,बछरावां मे पुरूष मतदाता 59.21 प्रतिशत व महिला 57.58 प्रतिशत,रायबरेली 55.10 प्रतिशत पुरूष व 52.68 प्रतिशत महिलाओं ने ही मतदान किया है हलाकि मतदान महिला के पीछे महिलाओं में गजब सा उत्साह देखने को मिला है जिसके कारण महिलाओं का मतदान प्रतिशत अधिक रहा है,जिनके साथ कार्यक्रम में बराबर का सहयोग की भावना रखने वाले एसपी सुनील सिंह ने भी निडर होकर मतदाताओं को बराबर मतदान करने को लिए जागरूक करते हुए दिखे जिनके भी सरल स्वभाव के कारण निडर होकर मतदान 6 मई को मतदाताओं ने किया है जिसको लेकर वे स्वयं द्वारा चौपाल लगाकर बूथों का जायजा लेते रहे जिससे मतदान का प्रतिशत बड़ने के पीछे इन्होने भी अहम भूमिका दिखाया है,वहीं चुनाव में सीडीओ राकेश कुमार की मैनिजमेंट की जो भूमिका निभाया है वह भी काबिलेे तारिफ है जिनके नेतृत्व मे साकुशल चुनाव सम्पन्न हुआ है.universalexpress.page


यूक्रेन द्वारा कजान पर ड्रोन के माध्यम से हमलें

यूक्रेन द्वारा कजान पर ड्रोन के माध्यम से हमलें  सुनील श्रीवास्तव  मॉस्को। यूक्रेन द्वारा अमेरिका के 9 /11 जैसा अटैक करते हुए कजान पर ड्रोन ...