मंगलवार, 7 मई 2019

डैम नहीं तो वोट नहीं के लगे पोस्टर

 डैम नहीं तो वोट नहीं के लगे पोस्टर


रायसेन! जिला मुख्यालय के समीप ग्राम खरगाबली में ग्रामीणों ने गांव के बाहर डैम नही तो वोट नही के पोस्टर लगाकर लोकसभा चुनाव में मतदान का बहिष्कार करने का निर्णय लिया है। ग्रामीणों का कहना है कि जिस जगह दें बनना था और जिस जगह को चिन्हित कर सर्बे किया गया था उस जगह को छोड़कर ऐसी जगह निर्माण प्रारंभ किया जा रहा है जहां न तो डेम को भरने के कोई नदी नाले नही है और जिसके बनने से किसानों को कोई फायदा नही है।
दीपक कांकरuniversalexpress.page


मासूम के हत्या आरोपी ने जेल में लगाई फांसी

जुड़वां मासूम बच्चों की हत्या के एक आरोपी ने जेल में फांसी लगा की खुदकुशी
सतना।चित्रकूट के जुड़वां मासूम बच्चों की अपहरण के बाद हत्या करने के मामले में बंदी बनाए गए 6 में से एक आरोपी रामकेश पिता रामशरण यादव ने आज सुबह लगभग सवा ग्यारह बजे सेंट्रल जेल के हनुमानजी की मंदिर में बाहर निकले एक राड में गमछे से फांसी लगा आत्महत्या कर ली। जेल अधीक्षक महेंद्र सिंह ने नेजा से हुई बातचीत में बताया कि जिस वक्त यह घटना हुई उस समय जेल के सभी बंदी भोजन लेने की तैयारी कर रहे थे। इसी बीच एक बंदी की नजर हनुमानजी के मंदिर पर पड़ी तो वहां आरोपी रामकेश यादव मंदिर में निकली राड में गमछे से लटकता दिखा। इस आशय की सूचना मिलते ही आनन-फानन आरोपी को फंदे से उतरवाया गया और जेल हॉस्पिटल के चिकित्सक डॉ. गुप्ता के सुपुर्दगी में दिया गया। आरोपी की नाजुक हालत देख डॉक्टर गुप्ता ने उसे जिला चिकित्सालय के लिए तत्काल रेफर कर दिया। नाजुक हालत में एम्बुलेंस से लगभग 11:50 बजे जिला चिकित्सालय पहुंचे आरोपी रामकेश यादव को देखने के बाद चिकित्सकों ने मृत घोषित कर दिया। जेल अधीक्षक ने कहा कि चित्रकूट में मासूम बच्चों की हत्या के उपरोक्त आरोपीगण जबसे जेल आए तबसे फांसी की सजा को लेकर उनके अंदर खुराफाती दिमाग चल रहा था। बंदी ने ऐसा कदम क्यों उठाया ? फिलहाल इस सवाल का संतोषजनक जबाब जेल अधीक्षक नहीं दे पाए।


ओपी तीसरेuniversalexpress. Page


आज की खास खबरें

 आज की खास खबरें


राजस्थान में दलित महिला से गैंगरेप के बाद दबंगों ने बनाया वीडियो


राजस्‍थान के अलवर से रोंगटे खड़े कर देने वाली घटना सामने आई है। यहां दबंगों ने एक दलित महिला के साथ गैंगरेप कर उसका वीडियो सोशल मीडिया पर पोस्‍ट कर दिया। 


बेटी की लव मैरिज से खफा पिता ने दामाद को जिंदा जलाया


महाराष्‍ट्र के अहमदनगर जिले में ऑनर किलिंग का मामला सामने आया है, जिसमें एक पिता ने ही अपनी बेटी और दामाद को जिंदा जला दिया। इस घटना में बुरी तरह झुलसी युवती की मौत हो गई, जबकि उसका पति अब भी अस्‍पताल में जिंदगी और मौत के बीच झूल रहा है। 


पति से झगड़े के बाद 2 बेटियों को दिया जहर, फिर महिला ने किया सुसाइड


उत्तर प्रदेश के बिजनौर जिले में पति से झगड़ा होने के बाद एक विवाहिता अपनी दो मासूम बेटियों को जहर देने के बाद खुद भी आत्महत्या कर ली। सूचना मिलने पर पुलिस मौके पर पहुंची और तीनों के शव बरामद कर लिए। 


ववि पत्नी पर हुआ शक, बेरहमी से की हत्या, इस तरह आया पुलिस के हाथ


राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली के नरेला इलाके में एक व्यक्ति ने बेवफाई के संदेह में पत्नी की कथित तौर पर गला घोंट कर हत्या कर दी। महिला ने पति के साथ बहस होने के बाद उसकी पुलिस में शिकायत करने की धमकी दी थी। 


पाकिस्तान ने अंतरराष्ट्रीय जल सीमा के पास से 30 भारतीय मछुआरों को पकड़ा


पाकिस्तान ने अंतरराष्ट्रीय जल सीमा के पास फिशिंग कर रहे ओखा और पोरबंदर के 30 भारतीय मछुआरों को पकड़ लिया है। साथ ही मछुआरों की 6 नौकाएं भी जब्त कर ली हैं। 


मध्य प्रदेश में महिला के साथ दुष्कर्म के बाद हत्या


मध्य प्रदेश में रेप के बाद हत्या का दिल देने वाला मामला सामने आया है। मध्य प्रदेश के शहडोल में 25 वर्षीय महिला के साथ पहले कथित तौर पर बलात्कार किया गया और उसके बाद उसे मौत के घाट उतार दिया गया। 


एक और रेव पार्टी का खुलासा, रिसॉर्ट के अंदर मिले एसी कमरे, शराब और...


दिल्ली से सटे यूपी के नोएडा में आधी रात को रेव पार्टी का पर्दाफाश होने के बाद अब एक और रेव पार्टी पर पुलिस ने बड़ी कार्रवाई की है। इस रेव पार्टी में बड़ी संख्या में कॉलेज के स्टूडेंट्स मौजूद थे, जो कोकीन, गांजा, हेरोइन, नशीली गोलियां और शराब का इस्तेमाल कर रहे थे!


सिडनी में गिरफ्तार हुए संत स्वामी आनंद गिरि


प्रयागराज के निरंजनी अखाड़े से जुड़े संत स्वामी आनंद गिरि को ऑस्ट्रेलिया के सिडनी शहर में महिलाओं के साथ मारपीट के आरोप में गिरफ्तार किया गया है। उन्हें 26 जून तक न्यायिक हिरासत में भेजा गया है। universalexpress.page


 


लोनी विधायक ने उप मुख्यमंत्री को दी बधाई

 


 लोनी विधायक ने उप मुख्यमंत्री को दी बधाई


लखनऊ ! उत्तर प्रदेश के लोकप्रिय उपमुख्यमंत्री, पूर्व प्रदेश अध्यक्ष श्री केशव प्रसाद मोर्या को लखनऊ में यूथ आइकन लोनी विधानसभा के यशस्वी विधायक नंदकिशोर गुर्जर  के द्वारा  पुष्प भेंट कर जन्मदिवस की ढेरों बधाई एवं अनंत शुभकामनाएं दी!universalexpress.page


रमजान में बिजली-पानी के लिए हेल्पलाइन जारी

रमज़ान के अवसर पर सफाई एवं बिजली, पानी की बेहतर सुविधा देने का निर्देश एवं हेल्प लाइन नम्बर जारी ।


नई दिल्ली ! रमज़ान-उल-मुबारक आते ही रंजान उल मुबारक की ििनतज़ामिया कमेटी अपनी सतर्कता दिखाते हुये दिल्ली के नगर निगम , दिल्ली जलबोर्ड और बिजली विभाग तथा दिल्ली सरकार से रंजान के प्रति स्वक्षता , बिजली ,पानी की बेहतर वयावस्था देने के लिये ज्ञापन दे कर सभी महकमा के आला अधिकारियों के साथ विचार विमर्श किया ।
सर्वप्रथम इंतेज़ामिया कमेटी के अध्यक्ष शमीम अहमद खान ने आज उत्तरी दिल्ली नगर निगम के महापौर श्री अवतार सिंह से सिविक सेंटर में जाकर मुलाकात की तथा उनसे पवित्र रमज़ान मुबारक के दिनों में साफ सफाई का विशेष प्रबन्ध कराने का आग्रह किया
इस मौके पर महापौर श्री अवतार सिंह ने कहा की पवित्र रमज़ान मुबारक के दिनों में साफ सफाई का खास इंतज़ाम कराने के लिए निगम के वरिष्ठ अधिकारियों को पहले से ही निर्देश दिए गए है और यदि सफाई को लेकर कोई परेशानी सामने आती है तो मेयर हेल्पलाईन 9643096430 पर शिकायत ज़रूर दर्ज कराए उन्होंने कहा की वह रमज़ान मुबारक के दिनों में मुस्लिम क्षेत्रों का दौरा करके साफ सफाई का जायज़ा भी लेंगे


श्री खान ने प्रेस को बता की पवित्र रमज़ान मुबारक के दिनों में दिल्ली में बिजली पानी तथा सफाई से जुडी समस्याओं का समाधान कराने के लिए कमेटी का एक हेल्पलाईन नम्बर 753-1975-786 जारी किया है इस हेल्पलाईन नम्बर पर कॉल करके रोज़ेदार अपने अपने क्षेत्र की समस्या बता सकते है कमेटी उनकी शिकायत को सम्बंधित विभाग के वरिष्ठ अधिकारियों तक पहुंचा कर उसका तुरन्त समाधान कराने में मदद करेंगी


उन्होंने ने बताया की दिल्ली के उपराज्यपाल श्री अनिल बैजल के निर्देश पर दिल्ली के मुख्य सचिव श्री विजय कुमार देव ने पिछले दिनों दिल्ली सचिवालय में एक मीटिंग करके सभी विभागों को पवित्र रमज़ान मुबारक के महीनें के लिए अपना अपना एक नोडल अधिकारी नियुक्त करने का निर्देश दिया था जिसके बाद दिल्ली सरकार के सभी विभागों ने अपना अपना एक नोडल अधिकारी नियुक्त कर दिया है ताकि रमज़ान मुबारक के दिनों में दिल्ली में जन-सुविधाओं का विशेष प्रबन्ध रहें और रोज़ेदारो को कोई परेशानी नहीं है ।इस अवसर पर जन सुविधाओं को लेकर दिल्ली सरकार के रेवन्यू विभाग ने भी अपना एक हेल्पलाईन नम्बर 011-23986275 जारी किया है।


एस जेड मलिकuniversalexpress.page


कॉलेज में सिपाही ने छात्राओं से की छेड़छाड़

कॉलेज परिसर में सिपाही की शर्मनाक हरकत,छात्राओं से छेड़छाड़,कपड़े भी खींचे


मेरठ।कॉलेज में दिल्ली पुलिस के एक सिपाही की करतूत ने शर्मनाक कर दिया। एनएएस डिग्री कॉलेज में परीक्षा देकर लौट रहीं बी-कॉम की तीन छात्राओं के साथ छेड़छाड़ की गई। विरोध करने पर उनके कपड़े खींचे गए। आरोप दिल्ली पुलिस के कांस्टेबल पर लगा है,जो कार से कॉलेज में किसी से मिलने आया था।तीनों छात्राओं ने पहले कॉलेज प्रशासन को जानकारी देने की कोशिश की। प्राचार्य कक्ष में प्रवेश की अनुमति नहीं मिली, जिस पर वह सिविल लाइन थाने पहुंची और आरोपित के खिलाफ तहरीर दी


नौचंदी थाना क्षेत्र की एक छात्रा एनएएस कॉलेज से बी-कॉम कर रही है। सोमवार सुबह वह फूलबाग कालोनी निवासी दो सहेलियों के साथ परीक्षा देने गई थी। सुबह साढ़े नौ बजे परीक्षा समाप्त होने के बाद तीनों लौट रही थीं। कॉलेज परिसर में दिल्ली पुलिस के सिपाही ने उन पर टिप्पणी कर दी। वह कार में सवार था। अन्य छात्रों ने विरोध किया तो विवाद बढ़ गया। छात्राओं का आरोप है कि वर्दी का रौब गालिब करते हुए सिपाही हाथापाई पर उतर आया।
कपड़े खींचकर रोकने की कोशिश
वह कॉलेज के प्रशासनिक अफसरों से शिकायत करने जाने लगी। इस दौरान उनके कपड़े खींचकर रोकने की कोशिश की गई। प्राचार्य कक्ष में उन्हें मिलने की अनुमति नहीं दी गई,जिसके बाद तीनों छात्राएं सिविल लाइन थाने में पहुंची। उन्होंने सिपाही की कार का नंबर तहरीर में लिखते हुए कार्रवाई की मांग की है। इंस्पेक्टर अब्दुल रहमान सिद्दिकी ने बताया कि छात्राओं की तहरीर पर चौकी प्रभारी को जांच करने के निर्देश दिए हैं।
छात्राओं का कहना है कि एक सप्ताह पहले भी सिपाही कॉलेज परिसर में था,तब भी उसने कमेंट किया था। तब उसे जवाब इसलिए नहीं दिया कि पुलिसकर्मी है। सोमवार को दुस्साहस दिखाकर उसने दोबारा से कमेंट किया था। तभी तीनों छात्राओं ने इसका विरोध किया।छात्राओं ने इंस्पेक्टर को बताया कि घटना कॉलेज परिसर के अंदर की है। बाहरी व्यक्ति को परीक्षा के समय में कॉलेज परिसर के अंदर जाने की अनुमति किसने दी है? पहले भी कई बार उसे कॉलेज परिसर में देखा जा चुका है।वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक  नितिन तिवारी  ने कहा -कॉलेज परिसर में छात्राओं के साथ छेड़छाड़ की घटना में दिल्ली पुलिस के सिपाही का नाम पता चला है। छात्राओं की तहरीर के आधार पर सिपाही का मोबाइल नंबर जुटाकर उससे बात की गई है। सिपाही को थाने बुलाकर पूरे प्रकरण की जांच की जाएगी। दोषी हुआ तो उसके खिलाफ मुकदमा दर्ज कर विभागीय कार्रवाई तक कराई जाएगी।


 


उत्तर पूर्वी दिल्ली में भाजपा ने किया चुनाव प्रचार

 उत्तर-पूर्वी लोकसभा में भाजपा के लिए मांगे वोट


उत्तर पूर्वी दिल्ली ! भाजपा शीर्ष नेतृत्व ने किसान मोर्चा जिला अध्यक्ष सतपाल प्रधान को दिल्ली उत्तर-पूर्वी लोकसभा सीट पर करावल नगर विधानसभा प्रवासी की जिम्मेदारी सौंपी है
जिसमें आज करावल नगर विधानसभा मे विधायक विमला सोलंकी  के साथ शहादत पुर करावल नगर खजूरी श्री राम कॉलोनी आदि में घर घर जाकर दिल्ली उत्तर पूर्वी लोकसभा के भाजपा प्रत्याशी दिल्ली प्रदेश अध्यक्ष मनोज तिवारी  के लिए वोट मांगे
देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के लिए लोगों का भाजपा के पक्ष में भारी समर्थन मिला मुख्य रूप से पश्चिमी उत्तर प्रदेश महामंत्री गाजियाबाद प्रभारी मुंशीलाल गौतम ,महानगर अध्यक्ष मानसिंह गोस्वामी, महामंत्री राजन आर्य, महामंत्री राजेंद्र बाल्मीकि, महामंत्री आकाश गौतम, विनोद प्रधान ,सन्नी कुमार मित्रा ,अमित बैसला ,अजय शर्मा ,कपिल शर्मा ,चंचल शर्मा ,सतीश शर्मा आदि सैकड़ों भाजपा कार्यकर्ता एवं हजारों की संख्या में समर्थक उपस्थित रहे!universalexpress.page


यूक्रेन द्वारा कजान पर ड्रोन के माध्यम से हमलें

यूक्रेन द्वारा कजान पर ड्रोन के माध्यम से हमलें  सुनील श्रीवास्तव  मॉस्को। यूक्रेन द्वारा अमेरिका के 9 /11 जैसा अटैक करते हुए कजान पर ड्रोन ...