मंगलवार, 7 मई 2019

रमजान में बिजली-पानी के लिए हेल्पलाइन जारी

रमज़ान के अवसर पर सफाई एवं बिजली, पानी की बेहतर सुविधा देने का निर्देश एवं हेल्प लाइन नम्बर जारी ।


नई दिल्ली ! रमज़ान-उल-मुबारक आते ही रंजान उल मुबारक की ििनतज़ामिया कमेटी अपनी सतर्कता दिखाते हुये दिल्ली के नगर निगम , दिल्ली जलबोर्ड और बिजली विभाग तथा दिल्ली सरकार से रंजान के प्रति स्वक्षता , बिजली ,पानी की बेहतर वयावस्था देने के लिये ज्ञापन दे कर सभी महकमा के आला अधिकारियों के साथ विचार विमर्श किया ।
सर्वप्रथम इंतेज़ामिया कमेटी के अध्यक्ष शमीम अहमद खान ने आज उत्तरी दिल्ली नगर निगम के महापौर श्री अवतार सिंह से सिविक सेंटर में जाकर मुलाकात की तथा उनसे पवित्र रमज़ान मुबारक के दिनों में साफ सफाई का विशेष प्रबन्ध कराने का आग्रह किया
इस मौके पर महापौर श्री अवतार सिंह ने कहा की पवित्र रमज़ान मुबारक के दिनों में साफ सफाई का खास इंतज़ाम कराने के लिए निगम के वरिष्ठ अधिकारियों को पहले से ही निर्देश दिए गए है और यदि सफाई को लेकर कोई परेशानी सामने आती है तो मेयर हेल्पलाईन 9643096430 पर शिकायत ज़रूर दर्ज कराए उन्होंने कहा की वह रमज़ान मुबारक के दिनों में मुस्लिम क्षेत्रों का दौरा करके साफ सफाई का जायज़ा भी लेंगे


श्री खान ने प्रेस को बता की पवित्र रमज़ान मुबारक के दिनों में दिल्ली में बिजली पानी तथा सफाई से जुडी समस्याओं का समाधान कराने के लिए कमेटी का एक हेल्पलाईन नम्बर 753-1975-786 जारी किया है इस हेल्पलाईन नम्बर पर कॉल करके रोज़ेदार अपने अपने क्षेत्र की समस्या बता सकते है कमेटी उनकी शिकायत को सम्बंधित विभाग के वरिष्ठ अधिकारियों तक पहुंचा कर उसका तुरन्त समाधान कराने में मदद करेंगी


उन्होंने ने बताया की दिल्ली के उपराज्यपाल श्री अनिल बैजल के निर्देश पर दिल्ली के मुख्य सचिव श्री विजय कुमार देव ने पिछले दिनों दिल्ली सचिवालय में एक मीटिंग करके सभी विभागों को पवित्र रमज़ान मुबारक के महीनें के लिए अपना अपना एक नोडल अधिकारी नियुक्त करने का निर्देश दिया था जिसके बाद दिल्ली सरकार के सभी विभागों ने अपना अपना एक नोडल अधिकारी नियुक्त कर दिया है ताकि रमज़ान मुबारक के दिनों में दिल्ली में जन-सुविधाओं का विशेष प्रबन्ध रहें और रोज़ेदारो को कोई परेशानी नहीं है ।इस अवसर पर जन सुविधाओं को लेकर दिल्ली सरकार के रेवन्यू विभाग ने भी अपना एक हेल्पलाईन नम्बर 011-23986275 जारी किया है।


एस जेड मलिकuniversalexpress.page


कॉलेज में सिपाही ने छात्राओं से की छेड़छाड़

कॉलेज परिसर में सिपाही की शर्मनाक हरकत,छात्राओं से छेड़छाड़,कपड़े भी खींचे


मेरठ।कॉलेज में दिल्ली पुलिस के एक सिपाही की करतूत ने शर्मनाक कर दिया। एनएएस डिग्री कॉलेज में परीक्षा देकर लौट रहीं बी-कॉम की तीन छात्राओं के साथ छेड़छाड़ की गई। विरोध करने पर उनके कपड़े खींचे गए। आरोप दिल्ली पुलिस के कांस्टेबल पर लगा है,जो कार से कॉलेज में किसी से मिलने आया था।तीनों छात्राओं ने पहले कॉलेज प्रशासन को जानकारी देने की कोशिश की। प्राचार्य कक्ष में प्रवेश की अनुमति नहीं मिली, जिस पर वह सिविल लाइन थाने पहुंची और आरोपित के खिलाफ तहरीर दी


नौचंदी थाना क्षेत्र की एक छात्रा एनएएस कॉलेज से बी-कॉम कर रही है। सोमवार सुबह वह फूलबाग कालोनी निवासी दो सहेलियों के साथ परीक्षा देने गई थी। सुबह साढ़े नौ बजे परीक्षा समाप्त होने के बाद तीनों लौट रही थीं। कॉलेज परिसर में दिल्ली पुलिस के सिपाही ने उन पर टिप्पणी कर दी। वह कार में सवार था। अन्य छात्रों ने विरोध किया तो विवाद बढ़ गया। छात्राओं का आरोप है कि वर्दी का रौब गालिब करते हुए सिपाही हाथापाई पर उतर आया।
कपड़े खींचकर रोकने की कोशिश
वह कॉलेज के प्रशासनिक अफसरों से शिकायत करने जाने लगी। इस दौरान उनके कपड़े खींचकर रोकने की कोशिश की गई। प्राचार्य कक्ष में उन्हें मिलने की अनुमति नहीं दी गई,जिसके बाद तीनों छात्राएं सिविल लाइन थाने में पहुंची। उन्होंने सिपाही की कार का नंबर तहरीर में लिखते हुए कार्रवाई की मांग की है। इंस्पेक्टर अब्दुल रहमान सिद्दिकी ने बताया कि छात्राओं की तहरीर पर चौकी प्रभारी को जांच करने के निर्देश दिए हैं।
छात्राओं का कहना है कि एक सप्ताह पहले भी सिपाही कॉलेज परिसर में था,तब भी उसने कमेंट किया था। तब उसे जवाब इसलिए नहीं दिया कि पुलिसकर्मी है। सोमवार को दुस्साहस दिखाकर उसने दोबारा से कमेंट किया था। तभी तीनों छात्राओं ने इसका विरोध किया।छात्राओं ने इंस्पेक्टर को बताया कि घटना कॉलेज परिसर के अंदर की है। बाहरी व्यक्ति को परीक्षा के समय में कॉलेज परिसर के अंदर जाने की अनुमति किसने दी है? पहले भी कई बार उसे कॉलेज परिसर में देखा जा चुका है।वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक  नितिन तिवारी  ने कहा -कॉलेज परिसर में छात्राओं के साथ छेड़छाड़ की घटना में दिल्ली पुलिस के सिपाही का नाम पता चला है। छात्राओं की तहरीर के आधार पर सिपाही का मोबाइल नंबर जुटाकर उससे बात की गई है। सिपाही को थाने बुलाकर पूरे प्रकरण की जांच की जाएगी। दोषी हुआ तो उसके खिलाफ मुकदमा दर्ज कर विभागीय कार्रवाई तक कराई जाएगी।


 


उत्तर पूर्वी दिल्ली में भाजपा ने किया चुनाव प्रचार

 उत्तर-पूर्वी लोकसभा में भाजपा के लिए मांगे वोट


उत्तर पूर्वी दिल्ली ! भाजपा शीर्ष नेतृत्व ने किसान मोर्चा जिला अध्यक्ष सतपाल प्रधान को दिल्ली उत्तर-पूर्वी लोकसभा सीट पर करावल नगर विधानसभा प्रवासी की जिम्मेदारी सौंपी है
जिसमें आज करावल नगर विधानसभा मे विधायक विमला सोलंकी  के साथ शहादत पुर करावल नगर खजूरी श्री राम कॉलोनी आदि में घर घर जाकर दिल्ली उत्तर पूर्वी लोकसभा के भाजपा प्रत्याशी दिल्ली प्रदेश अध्यक्ष मनोज तिवारी  के लिए वोट मांगे
देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के लिए लोगों का भाजपा के पक्ष में भारी समर्थन मिला मुख्य रूप से पश्चिमी उत्तर प्रदेश महामंत्री गाजियाबाद प्रभारी मुंशीलाल गौतम ,महानगर अध्यक्ष मानसिंह गोस्वामी, महामंत्री राजन आर्य, महामंत्री राजेंद्र बाल्मीकि, महामंत्री आकाश गौतम, विनोद प्रधान ,सन्नी कुमार मित्रा ,अमित बैसला ,अजय शर्मा ,कपिल शर्मा ,चंचल शर्मा ,सतीश शर्मा आदि सैकड़ों भाजपा कार्यकर्ता एवं हजारों की संख्या में समर्थक उपस्थित रहे!universalexpress.page


पोलिंग पार्टी का ट्रक पलटा एक की मौत

पोलिंग पार्टी का ट्रक पलटा एक की मौत


पोलिंग पार्टियों को लेकर आ रही ट्रक पलटी, एक की मौत, कई घायल


अमेठी।जगदीशपुर में मतदान कराने के बाद पोलिंग पार्टियों को लेकर वापस आ रही एक ट्रक पलट गई। हादसे में एक मतदान कर्मी की मौत हो गई जबकि दर्जनभर अन्य घायल हो गए हैं।प्राप्त जानकारी के अनुसार 184 विधान सभा जगदीशपुर में मतदान कार्य समाप्त करने के बाद मतदेय स्थल 233, 234, 241, 242, 243 और 244 के मतदान कार्मिकों ईवीएम वीवीपट को लेकर एक ट्रक मुसाफिरखाना गौरीगंज रोड से वाया नेता रोड जामो गौरीगंज रोड की ओर
आ रही थी। रास्ते में बहोरीकपुर के पास अचानक एक तेज मोड़ आ गया जिससे ट्रक अनियंत्रित होकर बगल खाई में गिर गई। हादसे मेंजयसिंहपुर सुल्तानपुर में आबकारी विभाग में कार्यरत ओमप्रकाश की मौत हो गई जबकि दर्जनभर अन्य लोगों के घायल होने की सूचना है। घटना की सूचना मिलते ही जिलाधिकारी और पूरा प्रशासनिक अमला मौके पर पहुंच गया है।घायलों को संयुक्त जिला अस्पताल गौरीगंज में भर्ती कराया गया है।जहां कुछ की हालत गंभीर बताई जा रही है।


50 करोड़ दो 72 घंटे में मरवा दूंगा मोदी को

50 करोड़ दो, 72 घंटे में मरवा दूंगा मोदी को


जाम छलकाते बीएसएफ से बर्खास्त तेज बहादुर का वीडियो वायरल


लोकसभा चुनाव 2019 में पीएम नरेंद्र मोदी के खिलाफ वाराणसी से चुनौती देने की तैयारी में लगे बीएसएफ से बर्खास्त तेज बहादुर का नया कारनामा समाने आया है। कुछ तकनीकी कारणों से मोदी के सामने समाजवादी पार्टी प्रत्याशी बनने से रह गए बर्खास्त तेज बहादुर यादव का इन दिनों दो वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है।


एक वायरल वीडियो में बीएसएफ से बर्खास्त फौजी अपने साथियों के साथ शराब पीते नजर आ रहा है। दूसरे वायरल वीडियो में तेज बहादुर यादव व उसके साथी 50 करोड़ रुपये मिलने पर पीएम नरेंद्र मोदी को 72 घंटे के अंदर मारने की बात कह रहे हैं।वीडियो के वायरल होते ही समाजवादी पार्टी तेज बहादुर के बचाव में उतर आई तो दूसरी तरफ बर्खास्त फौजी तेज बहादुर ने शराब पीने की बात तो स्वीकार की लेकिन पचास करोड़ में पीएम मोदी को जान से मारने के मामले को साजिश करार दिया।universalexpress.page


 


मोदी के 16 दिन ,डूबते जहाज से कूदगे चूहे

सलमान खुर्शीद का ट्वीट- मोदी के सिर्फ 16 दिन बचे,


जल्द डूबते जहाज से कूदेंगे चूहे


लोकसभा चुनाव के पांच चरण पूरे होने के बाद राजनीतिक दल जीत का दावा करने से नहीं चूक रहे हैं। विपक्षी पार्टियों को भरोसा है कि वह इस बार मिलकर नरेंद्र मोदी के विजयी रथ को रोकने जा रहे हैं। कांग्रेस नेता सलमान खुर्शीद ने मंगलवार को ट्वीट किया कि नरेंद्र मोदी की उल्टी गिनती शुरू हो गई है, अब सिर्फ 16 दिन और फिर कुछ नहीं।


सलमान खुर्शीद ने लिखा कि जल्द ही चूहे डूबते जहाज से कूदेंगे। उन्होंने लिखा कि पांच डरावने सालों का अंत होने वाला है। लोकतंत्र की जय हो। उन्होंने लिखा कि उन्होंने (मोदी) ने गंदगी करने की कोशिश की, लेकिन सच्चाई हमेशा जीतती है।कांग्रेस नेता ने लिखा कि स्टेट-नॉन स्टेट एक्टर्स का मिश्रण ही भारतीय लोकतंत्र और स्वायत्ता की कहानी है। अपने ट्वीट में कांग्रेस नेता ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की ओर से लगातार शहीदों को लेकर की जा रही टिप्पणी पर भी बयान दिया।


 


टीचर्स भड़के ,मोदी पर साधा निशाना

 टीचर्स भड़के, मोदी पर साधा निशाना


प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा राजीव गांधी को एक 'भ्रष्ट' राजनेता कहे जाने की 200 से ज्यादा शिक्षकों ने निंदा की है। पूर्व प्रधानमंत्री राजीव गांधी को भ्रष्ट बताए जाने पर दिल्ली विश्वविद्यालय के दो सौ से ज्यादा शिक्षकों ने एक आलोचना पत्र पर हस्ताक्षर किए हैं। कांग्रेस के वरिष्ठ नेता सैम पित्रोदा ने मंगलवार को ट्वीट कर इसकी जानकारी दी।


पूर्व प्रधानमंत्री राजीव गांधी को भ्रष्ट बताए जाने के एक दिन बाद कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी ने पीएम मोदी को आड़े हाथ लिया था। राहुल गांधी ने ट्वीट किया, 'मोदीजी, लड़ाई खत्म हो चुकी है। आपके कर्म आपका इंतजार कर रहे हैं. खुद के बारे में खुद के भीतर की सोच को मेरे पिता पर थोपना भी आपको नहीं बचा पाएगा। सप्रेम।


बाद में कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी ने भी मोदी की ट्विटर पर आलोचना की, "शहीदों के नाम पर वोट मांगकर उनकी शहादत को अपमानित करने वाले प्रधानमंत्री ने अपनी बेलगाम सनक में एक नेक और पाक इंसान की शहादत का निरादर किया, जिसने अपना जीवन देश के लिए कुर्बान किया।" उन्होंने अमेठी की एक जनसभा में कहा कि जनता जवाब देगी, जिनके लिए राजीव गांधी ने अपनी जान दी। हां मोदीजी, यह देश धोखेबाजी को कभी माफ नहीं करता।universalexpress.page


 


पूर्व पीएम सिंह को इमरजेंसी विभाग में भर्ती कराया

पूर्व पीएम सिंह को इमरजेंसी विभाग में भर्ती कराया  अकांशु उपाध्याय  नई दिल्ली। भारत के पूर्व प्रधानमंत्री डॉ. मनमोहन सिंह को बृहस्पतिवार को ...