रविवार, 5 मई 2019

हिंसक राजनीति


हिंसक राजनीति


लोकतंत्र में राजनीति का स्तर किस तरह से तेजी से गिरता जा रहा है उसका अनुमान चुनावी प्रचार के स्तर से ही नहीं बल्कि वोट मांगने के दौरान मतदाताओं द्वारा राजनैतिक नेताओं के साथ किए जा रहे व्यवहार से किया जा सकता है। वैसे राजनीति में हिंसा का कोई स्थान नहीं माना गया है इसके बावजूद राजनीत में हिंसा का प्रवेश काफी पहले हो चुका है जिसका अटूट सिलसिला बदस्तूर आज भी जारी है।अबतक चुनाव प्रचार के दौरान राजनैतिक दलों के समर्थकों के बीच हिंसक घटनाएं होती थी लेकिन अब राजनेताओं के साथ होने लगी हैं। राजनीति में चुनाव प्रचार के दौरान मतदाताओं द्वारा राजनेताओं को वोट के बदले थप्पड़ मारने की परंपरा इस लोकसभा चुनाव में शुरू हो गई है। लोकसभा चुनाव के पांचवें चरण के अंतिम दिन कल दिल्ली में आम आम आदमी पार्टी के अगुआ दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल के साथ हुई घटना भारतीय राजनीति के भविष्य की द्योतक एवं खतरे की घंटी मानी जा सकती है। कल हुई इस शर्मनाक घटना में आप नेता को एक साधारण मतदाता द्वारा प्रचार के दौरान वोट देने की जगह वोट देने के पहले ही एक थप्पड़ दे दिए गए। इस घटना के बाद वोट के रूप में थप्पड़ देने वाले युवक को पकड़ कर पुलिस के हवाले कर दिया गया है और पुलिस उससे देर रात से ही पूंछतांछ कर रही है और अब तक की जो जानकारी मिली है उसके मुताबिक थप्पड़ मारने वाला युवक किसी पार्टी का शक के सदस्य अथवा पदाधिकारी नहीं है बल्कि वह साधारण मतदाता है जिसने अपनी नाराजगी का इजहार प्रचार के दौरान गुस्से में किया है। वैसे आप नेता पर हाथ उठाने की यह पहली घटना नहीं है बल्कि इसके पहले भी उनके ऊपर जूता व स्याही फेंकी जा चुकी है और वह राजनीतिक बदलते स्वरूप के परिचायक बनते जा रहे हैं। लोकतंत्र के इस महापर्व के दौरान हुई इस घटना की जितनी निंदा की जाए उतनी कम है लेकिन अब समय आ गया है कि राजनेताओं को भी सोचना होगा कि मतदाताओं के बीच उनकी स्थिति क्या बनती जा रही है। ऐसी घटनाएं इस लोकतांत्रिक देश की राजनीति के भविष्य के लिए कतई शूभ एवं उज्जवल नहीं कही जा सकती हैं। इस घटना से मतदाताओं के बदलते चुनावी मिजाज का अंदाजा भी लगाया जा सकता है साथ ही उसे मतदाताओं की जागरूकता नमूना भी कहा जा सकता है। राजनीति में चुनाव जीतने के लिए वायदे किये जाते हैं और घोषणा पत्र या संकल्प पत्र जारी करके जीतने के बाद उन्हें पूरा करने की कसमें खाकर मतदाताओं का कीमती वोट तो ले लिया जाता है लेकिन चुनाव जीतने के बाद उसे भुला दिया जाता है।कल हुयी थप्पड़बाजी की घटना मतदाताओं से चुनाव के दौरान किये गये वायदों के वायदा खिलाफी करने के प्रतिफल के रूप में शुरुआत मानी जा सकती है।इस घटना के बाद राजनैतिक गलियारों में तरह तरह की चर्चाएं शुरू हो गई है और इस पर राजनैतिक दल अपने अपने ढंग से प्रतिक्रिया दे रहे हैं जबकि घटना सबक लेने एवं सबक सिखाने वाली है।
भोलानाथ मिश्र
universalexpress.page


शनिवार, 4 मई 2019

विदेशी वस्तुओं का बहिष्कार किया

 विदेशी वस्तुओं का बहिष्कार करते हैं


लोनी !लोनी विधान सभा में बलराम नगर मंडल में शौकीन अल्वी के कार्यालय पर मुस्लिम राष्ट्रीय मंच की सभा का आयोजन हुआ !आयोजन मे मुख्ये अतिथि  तुषार कांत , मुस्लिम राष्ट्रीय मंच के राष्ट्रीय सह संगठन महामंत्री उपस्थित रहे ।कई कार्यकर्ता सभा मे उपस्थित रहे ।शौकीन अल्वी ज़िला संयोजक ने कहा कि हम विदेसी वस्तुओ का बहिष्कार करते है ।universalexpress.page


बसपा प्रत्याशी के खिलाफ रेप केस

बसपा प्रत्याशी के खिलाफ रेप केस 


मऊ! जिले की घोसी लोकसभा सीट से सपा-बसपा गठबंधन प्रत्याशी अतुल राय के खिलाफ रेप केस में गैर-जमानती वॉरंट जारी किया गया है। उनकी गिरफ्तारी के लिए सीओ भेलूपुर के नेतृत्व में तीन थानेदारों की टीमें गाजीपुर और मऊ जिले में छापेमारी कर रही हैं। यूपी कॉलेज की पूर्व छात्रा से दुष्‍कर्म और ब्‍लैकमेल के आरोप में कोर्ट ने अतुल के खिलाफ यह वॉरंट जारी किया है। अतुल राय मऊ सदर विधायक बाहुबली मुख्‍तार अंसारी के करीबी बताए जाते हैं।


बता दें कि अतुल राय के खिलाफ वाराणसी के लंका थाने में यूपी कॉलेज की पूर्व छात्रा की तहरीर पर दुष्‍कर्म सहित अन्‍य आरोपों में मुकदमा होने के बाद यह वॉरंट जारी किया गया है। पुलिस अतुल के करीबियों पर भी शिकंजा कसने की तैयारी में है। पीड़िता का मेडिकल मुआयना कराने के साथ ही पुलिस अतुल की तलाश में जुटी है। बसपा प्रतयाशी अतुल राय के खिलाफ एक मई को लंका थाने में रेप का मुकदमा दर्ज किया गया था। धारा 420, 376, 504, 506 के तहत मामला हुआ था।


universalexpress.page


6 साल तक पिता करता रहा रेप

6साल तक पिता करता रहा रेप


फिरोजाबाद। मामला बेहद हैरान कर देने वाला है। यहां कलयुगी पिता ने ऐसी वारदात को अंजाम दिया, कि पुलिस भी हैरान है। मामला थाना उत्तर क्षेत्र का है। युवती ने अपने पिता पर सनसनीखेज आरोप लगाया है। युवती का कहना है कि पिता ही उसकी खूबसूरती का दुश्मन बन गया। छह वर्ष से उसके साथ दुष्कर्म कर रहा है। इस दौरान उसने एक बालक को भी जन्म दिया। युवती की तहरी पर पुलिस ने पिता के खिलाफ दुष्कर्म का मुकदमा दर्ज कर लिया है।


ये है पूरा मामला
थाना उत्तर नई आबादी क्षेत्र की रहने वाली युवती ने रात्रि विवाद के दौरान पुलिस को सूचना दी। सूचना पर डायल 100 पुलिस के एसएसआई हरीश कुमार पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंचे। वहां मौजूद युवती का आरोप था कि उसके साथ उसका पिता पिछले छह वर्ष से दुष्कर्म करता चला आ रहा है। विरोध करने पर कई बार उसकी मां एवं बेटी की पिटाई तक की। गर्दन पर छुरी रखकर जान से मारने की धमकी दी गई। पुलिस घटनाक्रम को सुनकर हैरान रह गई। युवती का आरोप है कि पिता से उसके पास दो माह का बालक है। तहरीर के आधार पर पुलिस ने आरोपी पिता के खिलाफ दुष्कर्म का अभियोग दर्ज कर लिया।


आरोपी किया गिरफ्तार
युवती की शिकायत पर पुलिस ने आरोपी पिता के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। वही बताया गया है कि युवती ने पांच अप्रैल 2019 को एक युवक के साथ शादी कर ली, उसके पास दो माह का बच्चा भी है, जिसे युवती अपने पिता का बता रही है। एसपी ग्रामीण राजेश कुमार का कहना है कि थाना उत्तर क्षेत्र में एक युवती ने अपने पिता पर छह वर्ष से दुष्कर्म का आरोप लगाया है। तहरीर के आधार पर अभियोग दर्ज करके आरोपी को जेल भेज दिया है। मामले की गहनता से जांच की जाएगी


रिहान अली universalexpress.page


हाईवे लूटेरा गिरोह के चार बदमाश गिरफ्तार

हाइवे लुटेरा गिरोह के चार बदमाश गिरफ्तार


मोबाइल टॉवर की एसएमपीएस मशीन नाजायज हथियार बरामद


फ़िरोज़ाबाद! पुलिस ने हाइवे लुटेरा गिरोह के सरगना समेत चार बदमाशो को गिरफ्तार किया है ,पुलिस बदमाशो के कब्जे से टाटा मैजिक ,मोबाइल टॉवर एसएमपीएस मशीन के साथ कई नाजायज हथियार बरामद किए है ,पकड़े गए बदमाशो ने एक दर्जन से अधिक घटनाओं को अंजाम दिया है


पुलिस गिरफ्त में आये वह शातिर बदमाश है जो हाइवे पर दौड़ रही गाड़ियों को अपना शिकार बनाकर लूट की बारदात को अंजाम देते है ,फ़िरोज़ाबाद पुलिस ने हाइवे पर लूट करने वाले गिरोह जे सरगना समेत चार शातिर बदमाशो को गिरफ्तार किया है ,पुलिस का दावा है पकड़े गए बदमाशो ने एक सप्ताह पूर्व में फ़िरोज़ाबाद के हाइवे पर मोबाइल टॉवर एसएमपीएस मशीन ओर टाटा मैजिक वाहन को हथियारों के बल पर लूट की बारदात को अंजाम दिया है!


एस पी ग्रामीण राजेश कुमार चौरसिया ने बताया  गिरफ्त में आये बदमाशो का गिरोह अब तक एक दर्जन से अधिक लूट की वारदातो को अंजाम दे चुका है ,अब पुलिस गिरोह के अन्य साथियोंकी तलाश में जुट गयी है!universalexpress.page


 रिहान अली 


लोकसभा के 4 चरणों का मतदान प्रतिशत

लोकसभा के चार चारणों का मतदान प्रतिशत


देश में हो रहे लोकसभा चुनाव के अब तक चार चरण हो चुके हैं और 6 मई को पांचवां चरण होने जा रहा है। इससे पहले चुनाव आयोग ने अब तक हुए चारों चारण के मतदान का अंतिम मतादन प्रतिशत जारी कर दिया है। इसके तहत सबसे ज्यादा मतदान प्रथम चरण में 69.50 प्रतिशत हुआ था।


चुनाव आयोग की ओर से जारी किए गए आंकड़ों के अनुसार पहले चरण में 69.50, दूसरे चरण में 69.44, तीसरे चरण में 68.40 व चौथे चरण में 65.51 प्रतिशत मतदाताओं ने अपने मताधिकारी का उपयोग किया है।universalexpress.page


 


मोदी सरकार में लींचिंग के आरोपियों की मदद हुई

जयंत ने मानी लिंचिंग के आरोपियों की मदद की बात


मोदी सरकार के मंत्री जयंत सिन्हा ने माना है कि उन्होंने और बीजेपी के कुछ दूसरे नेताओं ने रामगढ़ लिंचिंग केस के आरोपियों की मदद की थी। सिन्हा ने इसके लिए उन आरोपियों के गरीब होने का तर्क दिया है। जयंत सिन्हा ने कहा कि वे (आरोपी) गरीब परिवार से आते थे, उनके परिजनों ने हमसे गुहार लगाई कि हम उनकी कुछ वित्तीय मदद करें ताकि वे ढंग का वकील कर सकें। केंद्रीय मंत्री ने माना कि उन्होंने और बीजेपी के दूसरे नेताओं ने वकीलों की फीस देने में उनकी मदद की।


गौरतलब है कि हजारीबाग में 6 मई को लोकसभा चुनाव है। इससे पहले बीबीसी को दिए एक इंटरव्यू में केंद्रीय मंत्री ने कहा कि वे लिंचिंग की कड़ी निंदा करते हैं और किसी को भी कानून हाथ में लेने का हक नहीं है। सिन्हा ने ये भी कहा कि अगर कोई ऐसा करता है तो उसके खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जानी चाहिए। केंद्रीय मंत्री के मुताबिक, "लिंचिंग को हम बिल्कुल स्वीकार नहीं करते। ये गैरकानूनी है और बिल्कुल गलत है। अगर कोई ऐसा करता है तो हमारी सरकार उसके खिलाफ बिल्कुल कार्रवाई करेगी।"


बता दें कि जून 2017 में झारखंड के रामगढ़ में कुछ लोगों ने अलीमुद्दीन नाम के शख्स को पीट-पीटकर मार डाला था। इस घटना के आरोपियों को केंद्रीय मंत्री जयंत सिन्हा ने जमानत पर छूटने के बाद अपने घर में माला पहनाकर सम्मानित किया था। इस घटना से जुड़ी तस्वीरें मीडिया में आने के बाद जबर्दस्त हंगामा मचा था और जयंत सिन्हा को सफाई देनी पड़ी थी। यहां तक कि जयंत सिन्हा के पिता और पूर्व केंद्रीय मंत्री यशवंत सिन्हा ने इस घटना पर कड़ी प्रतिक्रिया देते हुए कहा था कि वे नालायक बेटे के लायक पिता हैं।universalexpress.page


 


सीएम ने 'महाकुंभ' की तैयारियों का जायजा लिया

सीएम ने 'महाकुंभ' की तैयारियों का जायजा लिया  बृजेश केसरवानी  प्रयागराज। महाकुंभ की तैयारियों का जायजा लेने के लिए मुख्यमंत्री योगी ...