रविवार, 5 मई 2019

नामपंथी केवल वंशवाद का नाम जपे :मोदी

 चुनाव के चश्मे से देखने की वजह से हुई महामिलावट की ये हालत: पीएम 


भदोही ! विजय संकल्प रैली को संबोधित करते हुए पीएम मोदी ने कहा कि सपा -बसपा और कांग्रेस ने हमेशा लोगों को आपस में जात-पात और पंथ के नाम पर भिड़ाकर सिर्फ अपना और अपने परिवार का विकास किया है।अब महामिलावटी कह रहे हैं कि देश में चुनाव था, इसलिए मोदी ने मसूद अजहर पर बैन लगवा दिया। हर चीज को चुनाव के चश्मे से देखने की वजह से ही आज कांग्रेस और उसके साथियों की यह हालत हो गई है।


उन्होंने कहा हमारे देश में चार अलग-अलग तरह के दल और पॉलिटिकल कल्चर देखे गए हैं। नामपंथी, वामपंथी,दाम-दमन पंथी और विकास पंथी। नामपंथी यानी जो सिर्फ अपने वंशवादी नेता का नाम जपे। वामपंथी यानी जो विदेशी विचारधारा को भारत पर थोपने की कोशिश करे। दाम-दमन पंथी यानी जो धन और बाहुबल की ताकत पर सत्ता पर कब्जा करे। हमारा दल है विकास पंथी, जिसके लिए सिर्फ और सिर्फ देश के लोगों का विकास ही सबसे बड़ी प्राथमिकता हो।पीएम मोदी ने कहा कि जब बुआ-बबुआ एक दूसरे के कट्टर दुश्मन थे तब उसी दौर में इस जिले का नाम संत रविदास रखा गया था, लेकिन बुआ के बबुआ ने अपने अहंकार में इस जिले के नाम से संत रविदास का नाम हटवा दिया। अब बुआ अपने उसी बबुआ के लिए वोट मांग रही हैं।


universalexpress.page


मोदी के बयान पर राहुल और प्रियंका की प्रतिक्रिया

 मोदी के बयान पर राहुल और प्रियंका की प्रतिक्रिया


प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने उत्तर प्रदेश में शनिवार को एक चुनावी रैली के दौरान कांग्रेस पर जम कर निशाना साधा था। इस दौरान उन्होंने गांधी परिवार पर तीखा हमला करते हुए पूर्व प्रधानमंत्री और राहुल गांधी, प्रियंका गांधी के पिता राजीव गांधी को आड़े हाथों लेते हुए कहा था कि उनका जीवन एक नंबर वन भ्रष्ट नेता के तौर पर खत्म हुआ। अब इस पर कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी और प्रियंका गांधी की प्रतिक्रिया आई है।कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी ने अपने ट्विटर हैंडल से पीएम मोदी के इन हमलों का जवाब दिया है। उन्होंने अपने ट्वीट में लिखा है कि मोदी जी, अब लड़ाई खत्म हो चुकी है। आपका कर्म आपका इंतजार कर रहा है। मेरे पिता के बारे में आपकी मनगढ़ंत बातें लोगों के सामने प्रस्तुत करके आप अपनी रक्षा नहीं कर पायेंगे। मेरी तरफ से आपको ढेर सारा प्यार..।


उनकी बहन और कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी ने भी पीएम के इन हमलों का जवाब दिया है। प्रियंका ने अपने ट्विटर पर लिखा- शहीदों के नाम पर वोट माँगकर उनकी शहादत को अपमानित करने वाले प्रधानमंत्री ने कल अपनी बेलगाम सनक में एक नेक और पाक इंसान की शहादत का निरादर किया। जवाब अमेठी की जनता देगी जिनके लिए राजीव गांधी ने अपनी जान दी। हाँ मोदीजी 'यह देश धोखेबाज़ी को कभी माफ नहीं करता'।


गौरतब है कि पीएम मोदी ने अपनी रैली में आगे कहा था कि राहुल गांधी का एक ही लक्ष्य और वो है मेरी छवि का खराब करना। उन्होंने आगे राहुल गांधी पर हमला करते हुए कहा कि आपके पिता जी को मिस्टर क्लीन कहा जाता था लेकिन उनका जीवन एक नंबर वन भ्रष्ट नेता के तौर पर खत्म हो गई।universalexpress.page


 


प्रियंका की जमकर हो रही है आलोचना

प्रियंका की जमकर हो रही है आलोचना


रायबरेली ! प्रियंका गांधी के रोड शो के दौरान एक पत्रकार के साथ अराजकतत्वों ने बदसुलूकी और मारपीट कर दी। इस घटना से गुस्साए पत्रकार ने हंगामा शुरू कर दिया और सड़क के बीचों बीच लेट गया। इस दौरान प्रियंका गांधी के सुरक्षाकर्मियों से पत्रकार की नोकझोंक हो गई।जिसके बाद पत्रकार ने अपनी माइक आईडी और मोबाइल फोन तोड़ दिए। उसके बाद प्रियंका गांधी के सुरक्षाकर्मियों ने पत्रकार को पकड़कर सड़क के किनारे फेंक दिया और प्रियंका गांधी के काफिले को बछरावां के लिए रवाना किया। इस घटना को लेकर रायबरेली में प्रियंका गांधी की जमकर आलोचना की जा रही है।universalexpress.page


एक तरफा सुनवाई का पड़ेगा फर्क :एस सी

 एससी के जजों की आपत्ति, कहा- सीजेआई केस में पीड़िता बिना सुनवाई ठीक नहीं


चीफ जस्टिस रंजन गोगोई के खिलाफ यौन उत्पीड़न केस में अब नया मोड़ आ गया है। केस की सुनवाई को लेकर साथी जजों के बीच ही मतभेद उभर आए हैं। जस्टिस डी।वाई चंद्रचूड़ और जस्टिस नरीमन ने इनहाउस जांच कमेटी से आपत्ति जताई है कि शिकायतकर्ता महिला के बगैर सुनवाई उचित नहीं है।


दोनों जजों जस्टिस एस ए बोबड़े, जस्टिस इंदु मल्होत्रा और जस्टिस इंदिरा बनर्जी वाली इनहाउस जांच कमेटी से मुलाकात कर कहा है कि एकतरफा सुनवाई से सुप्रीम कोर्ट की छवि पर असर पड़ेगा। लिहाजा, या तो शिकायतकर्ता महिला की मांग के मुताबिक उसे वकील के जरिए अपनी बात कहने की इजाजत दी जाए या फिर किसी न्यायविद् को अमाइकस क्यूरी बनाए।


सीजेआई के खिलाफ लगे आरोप की जांच के लिए बनी इनहाउस कमेटी की अगुवाई सुप्रीम कोर्ट में नम्बर दो जज जस्टिस एस।ए बोबड़े कर रहे हैं और बाकी दो सदस्य महिला जज जस्टिस इंदु मल्होत्रा और जस्टिस इंदिरा बनर्जी हैं। वहीं, जस्टिस चंद्रचूड़ सुप्रीम कोर्ट के जजों के वरिष्ठता सूची में दसवें नम्बर पर हैं, जिन्होंने जस्टिस नरीमन के साथ मिलकर इनहाउस कमेटी के सामने यह आपत्ति रखी है।universalexpress.page


 


अब तक की प्रमुख खबरें

अभी तक की प्रमुख खबरें


बीजेपी नेता ने दी टीएमसी कार्यकर्ताओं को धमकी: होशियारी दिखाई तो यूपी से लोगों को बुलाकर 'कुत्ते की मौत मारूंगी'


पश्चिम बंगाल में घाटल से बीजेपी की उम्मीदवार भारती घोष ने तृणमूल कांग्रेस के कार्यकर्ताओं को धमकी दी है कि अगर उन्होंने ज्यादा होशियारी दिखाई तो वह उत्तर प्रदेश से लोगों को बुलाएंगी और उन्हें कुत्ते की मौत मारेंगी। 


अनंतनाग में आतंकियों ने की भाजपा नेता की हत्या


आतंकियों ने शनिवार की देर रात दक्षिणी कश्मीर के अनंतनाग जिले के नौगाम वेरीनाग इलाके में भाजपा के अनंतनाग जिला उपाध्यक्ष गुल मोहम्मद मीर उर्फ अटल की गोली मारकर हत्या कर दी। 


भाजपा ने राहुल पर लगाया डिफेंस कांट्रैक्ट पाने का आरोप राहुल बोले- जांच के लिए तैयार हूं


भाजपा ने कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी पर तीखा हमला करते हुए आरोप लगाया है कि यूपीए शासनकाल में उनके पूर्व सहयोगी को रक्षा ऑफसेट कांट्रैक्ट मिले थे। इस पर पलटवार करते हुए राहुल ने कहा कि वह जांच के लिए तैयार हैं। 


मंत्री जयंत सिन्हा ने आतंकी मसूद अजहर को 'जी' कहकर संबोधित किया


झारखंड के रामगढ़ में रोड शो के दौरान जयंत सिन्हा ने कहा कि हमारी सरकार रोज नए-नए कीर्तिमान स्थापित कर रही है। मसूद अजहर जी का वैश्विक आतंकवादी घोषित होने का श्रेय भी हमारी सरकार को जाता है। 


केजरीवाल को थप्पड़ मारने वाला निकला आप का समर्थक


चुनाव आयोग ने साध्वी प्रज्ञा को फिर भेजा नोटिस


भोपाल के जिला चुनाव अधिकारी ने भाजपा उम्मीदवार प्रज्ञा सिंह ठाकुर को एक नोटिस भेजा है। सााध्वी प्रज्ञा पर आरोप है कि उन्होंने चुनाव आयोग द्वारा लगाए गए 3 दिन के प्रतिबंध के बावजूद भी चुनाव प्रचार किया। 


ओडिशा में फानी' से अब तक 16 लोगों की मौत


ओडिशा में चक्रवाती तूफान 'फैनी' की चपेट में आकर मरने वालों की संख्या बढ़कर 16 पर पहुंच गई है। राज्य के लगभग 10 हजार गांवों और 52 शहरी क्षेत्रों में युद्धस्तर पर राहत एवं पुनर्वास कार्य प्रारंभ कर दिये गए हैं। इस तूफान से करीब एक करोड़ लोग प्रभावित हुये हैं। 


इसरो ने इस तरह लगाया फानी तूफान का पता, बच गईं हजारों जान


इसरो ने फानी तूफान के बारे में पहले से ही पता लगा लिया था जिसकी वजह से हजारों जानें बच गईं। भारतीय मौसम विज्ञानियों ने एक हफ्ते पहले दक्षिणी हिंद महासागर के पानी में एक बड़ी हलचल का पता लगाया था। जिसके बाद सैटेलाइट से लगातार इसपर नजर रखी गई!


केरल में खुलेगा देश का पहला ट्रांसजेंडर रिसर्च सेंटर


केरल में देश का पहला ट्रांसजेंडर रिसर्च सेंटर बनाया जाएगा, जहां ट्रांसजेंडर की शिक्षा, स्वास्थ्य की देखभाल होगी और उन्हें मुख्य धारा से जोड़ने की पहल की जाएगी। 


गुजरात के बैंकों ने जारी किए नोटिस, हेलमेट और बुर्के में 'नो एंट्री'


गुजरात में बैंक ऑफ बड़ोदा की अंबाजी रोड स्थित ब्रांच ने नोटिस जारी कर चेहरा ढंकने वाली हर चीज जैसे बुर्का, हेलमेट और चश्मे पर प्रतिबंध लगा दिया है। ऐसा ही नोटिस देना बैंक ने भी लगाया है। 


सोशल मीडिया पर वायरल हुआ विग कमांडर अभिनंदन का ये नया वीडियो


विंग कमांडर अभिनंदन का एक वीडियो सामने आया है। जिसमें वह सेना के जवानों के साथ तस्वीरें क्लिक कराते और बात करते नजर आ रहे हैं। फौजी साथी उनके साथ सेल्फी ले रहे हैं!


गंगा के लिए 194 दिनों से उपवास बैठे आत्मबोधानंद ने तोड़ा अनशन


पिछले 194 दिन से उपवास पर बैठे आत्मबोधानंद ने राष्ट्रीय स्वच्छ गंगा मिशन (एनएमसीजी) के निदेशक राजीव रंजन के लिखित में आश्वासन के बाद शनिवार को अपना उपवास समाप्त कर दिया। universalexpress.page


मोदी ने राज्यपाल से ली फानी की जानकारी

ममता की बजाय पीएम ने राज्यपाल से ली 'फोनी' की जानकारी, टीएमसी बोली- मोदी देश के संघीय ढांचे का सम्माननहीं करते


तृणमूल कांग्रेस ने चक्रवात फोनी के चलते जमीनी हालात की जानकारी लेने के लिए मुख्यमंत्री ममता बनर्जी की बजाय पश्चिम बंगाल के राज्यपाल केशरीनाथ त्रिपाठी से बात करने के लिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की आलोचना की। टीएमसी ने आरोप लगाया कि मोदी देश के संघीय ढांचे का सम्मान नहीं करते हैं।


तृणमूल कांग्रेस महासचिव पार्थ चटर्जी ने कहा, ''यह संघीय ढांचे पर हमला है और संविधान से विचलन है. राज्यपाल को फोन करके उन्होंने बीजेपी के नेता के रूप में कार्य किया है और देश के प्रधानमंत्री के रूप में नहीं। वह हमारे लोगों के जनादेश को कैसे नकार सकते हैं? ममता बनर्जी बंगाल की निर्वाचित मुख्यमंत्री है। यह दुर्भाग्यपूर्ण है।''


तृणमूल के एक अन्य वरिष्ठ नेता ने कहा, ''प्रधानमंत्री ने जमीनी हालात की जानकारी लेने के लिए राज्यपाल को फोन किया, इससे हमें कोई समस्या नहीं है। लेकिन केवल मुख्यमंत्री और प्रदेश सरकार के अधिकारी ही उन्हें जमीनी स्तर की असली तस्वीर बता सकते हैं।'' उन्होंने कहा कि यह केवल दर्शाता है कि प्रधानमंत्री की नजर में इस देश के संघीय ढांचे के लिए कोई सम्मान नहीं है।universalexpress.page


 


छात्र के अपहरण में पुलिस बरत रही लापरवाही

 


छात्रा के अपहरण में  पुलिस बरत रही लापरवाही


नाबालिक लड़की का अपहरण के मामले में शक्ति थाना प्रभारी की लापरवाही शिवसेना जांजगीर चांपा जिलाध्यक्ष ने पुलिस अधीक्षक से किया कार्रवाई की मांग।


जांजगीर-चांपा ! जिले के मालखरौदा थाना अंतर्गत ग्राम पंचायत ढीमानी निवासी कुमारी डेनिशा यादव पिता अरुण कुमार यादव को अपने घर से कक्षा 12 वी की परीक्षा देने परीक्षा केंद्र कन्याशाला शक्ति स्कूल बस से गई हुई थी! परंतु देर शाम तक वह घर नहीं लौटी ! जिसके पश्चात परिजनों द्वारा पूछताछ करने पर प्रचार्य ने बताया कि स्कूल बस के कंडेक्टर पिंकू यादव पिता संतोष कुमार यादव मु.पोस्ट दर्राभाठा थाना मालखरौदा जिला जांजगीर चांपा ने उक्त छात्रा का अपहरण कर लिया है ! जिसके पश्चात घटना की शिकायत परिजनों ने 23 मार्च 2019 को शक्ति थाना में किया! परंतु थाना प्रभारी द्वारा इस विषय में किसी भी प्रकार से कार्यवाही नहीं किया गया जिससे परिजन की समस्या और भी बढ़ गई तथा दु:खी हालात में परिजनों ने शिवसेना जिला अध्यक्ष से सहायता की मांग किया जिस पर शिवसेना जिलाध्यक्ष ने पुलिस अधीक्षक महोदया को ज्ञापन सौंपते हुए आरोपी के खिलाफ जल्द से जल्द उचित कार्रवाई की मांग किया तथा इस विषय में शीघ्र ही उचित कार्यवाही नहीं किए जाने पर आंदोलन की चेतावनी भी दिया है ! ज्ञापन सौंपने वालों में मुख्य रूप से
ठा.ओंकार सिंह गहलोत ,त्रिदेव राय,शुभम सिंह राजपूत ,राजेन्द्र चन्द्रा ,अरूण यादव सहित अन्य शिवसैनिक उपस्थित रहे ।universalexpress.page


 


न्याय सम्मेलन एवं विशाल पैदल मार्च का आयोजन

न्याय सम्मेलन एवं विशाल पैदल मार्च का आयोजन  भानु प्रताप उपाध्याय  मुजफ्फरनगर। जनपद के टाउन हॉल में मंगलवार को सामाजिक न्याय क्रांति मोर्चा ...