सर्व ब्राह्मण महासभा ने क्या अटल रत्न से सम्मानित
गाजियाबाद ! सर्व ब्राह्मण महासभा के तत्वाधान में सीबीएसई 12वीं में ऑल इंडिया टॉप करने वाली हंसिका शुक्ला को गोल्फ लिंक्स सोसायटी विला पुंज पर सम्मानित किया! डीपीएसजी स्कूल की छात्र हंसिका शुक्ला ने ऑल इंडिया में टॉप किया है! हंसिका शुक्ला ने 500 में से 499 अंक हासिल किए है !सर्व ब्राह्मण महासभा के संस्थापक, राष्ट्रीय प्रवक्ता बी के शर्मा हनुमान ने कहा कि यह समाज के लिए गौरव की बात है! हंसिका शुक्ला ने ब्राह्मण समाज ही नहीं पूरे देश का शिक्षा जगत में एक पहचान बनाई है !ऐसे होनहार ओं में से गाजियाबाद की जनता हंसिका शुक्ला की आभारी है! ऐसे होनहार छात्र जो लाखों में एक होते हैं !ब्राह्मण समाज पुण बधाई देता है !इस अवसर पर सर्व ब्राह्मण महासभा के राष्ट्रीय सचिव पंडित देवेंद्र शर्मा, पंडित बृजपाल शर्मा ,आचार्य योगेश दत्त गौड, हरिओम गौड ,परमार्थ समिति के चेयरमैन वी के अग्रवाल, महासभा के महानगर अध्यक्ष पंडित विजय कौशिक, महामंत्री हितेंद्र शर्मा आदि उपस्थित थे!universalexpress.page