शनिवार, 4 मई 2019

खबरें फटाफट

अब तक की प्रमुख खबरें 


ओडिशा में भारी तबाही के बाद अब पश्चिम बंगाल से टकराया 'फानी'


ओडिशा में तबाही मचाने के बाद चक्रवात फानी पश्चिम बंगाल में पहुंच गया है। शनिवार तड़के फानी खड़गपुर को पार करके पश्चिम बंगाल से टकराया। हालांकि पश्चिम बंगाल से टकराने के कुछ समय बाद चक्रवाती तूफान कमजोर पड़ जाएगा। 


संगीत सोम ने की बुर्के पर बैन की मांग, कहा


इसकी आड़ में पनप रहा आतंकवाद- बुर्के पर छिड़ी सियासी बहस के बीच भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) के विधायक संगीत सोम ने विवादित बयान दिया है। उन्होंने बुर्के पर तुरंत बैन लगाने की मांग की है। उत्तर प्रदेश के सरधना से विधायक संगीत सोम ने कहा कि बुर्के की आड़ में आतंकवाद पनप रहा है। 


मैं मां हूं, किसी को गलत नहीं सिखाऊंगी बच्चों के वीडियो पर प्रियंका का जवाब


प्रियंका गांधी ने अपनी मौजूदगी में बच्चों के आपत्तिजनक नारे लगाने का वीडियो वायरल होने पर कहा है कि वो एक मां हैं, वह किसी बच्चे को कभी गलत बात नहीं सिखा सकतीं।


राहुल को 'पप्पू', प्रियंका को 'पप्पू की पप्पी' कहने पर महेश शर्मा को चुनाव आयोग का नोटिस


चुनाव आयोग ने केंद्रीय मंत्री महेश शर्मा को कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी को कथित रूप से 'पप्पू' कहने और उनकी बहन प्रियंका गांधी वाड्रा को 'पप्पू की पप्पी' कहने पर कारण बताओ नोटिस भेजा है। 


राहुल गांधी को मिली राहत, ईसी ने जवाब देने की बढ़ाई मोहलत


चुनाव आयोग ने कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी को भी उनके भाषण के लिए नोटिस जारी कर जवाब मांगा था। चुनाव आयोग ने राहुल गांधी की अपील को स्वीकार करते हुए उन्हें जवाब देने के लिए मोहलत दे दी है। 


ब्रजेश ठाकुर ने की 11 लड़कियों की हत्या, हड्डियों की पोटली बरामद


सीबीआई- बिहार के मुजफ्फरपुर शेल्टर होम केस में सनसनीखेज खुलासा हुआ है। इस मामले की जांच कर रही सीबीआई ने इस बात की आशंका जाहिर की है कि मुख्य आरोपी ब्रजेश ठाकुर और उसके सहयोगियों ने 11 लड़कियों की कथित तौर पर हत्या कर दी थी। 


येचुरी के 'हिंदू हिंसक' बयान पर भड़के कुमार विश्वास


सीताराम येचुरी के बयान को लेकर कुमार विश्वास ने ट्वीट करते हुए कहा, 'अपनी वैचारिकी की तरह, हे प्रचुर-कुपढ़ येचुरी जी, 23 मई के बाद अपने पराजय-कुल के अन्य रुदाली-साथियों के साथ जब रो-पीट कर निबट लें तो मेरे पास पधारें, रामकथा सुनने! 


बीजेपी विधायक का विवादित बयान, कहा🗣- मुसलमान उन गायों जैसे हैं जो दूध नहीं देतीं


डिब्रूगढ़ से विधायक प्रशांत फुकन ने मुसलमानों के बीच वोटिंग पैटर्न को लेकर विवादास्पद बयान दिया है। उन्होंने कहा कि अल्‍पसंख्‍यक समुदाय ऐसी गाय है जो दूध नहीं देती। 


मोदी पर बरसे राहुल गांधी, बोलेआपकी निजी संपत्ति नहीं है सेना


राहुल गांधी ने शनिवार को पीएम मोदी पर निशाना साधते हुए कहा, 'सेना, वायु सेना या नौसेना नरेंद्र मोदी जी की निजी संपत्ति नहीं हैं, जैसा वह सोचते हैं। जब वह कहते हैं कि यूपीए के दौरान सर्जिकल स्ट्राइक वीडियो गेम में किए गए थे, तब वह कांग्रेस का नहीं बल्कि सेना का अपमान कर रहे थे। 


सैम पित्रोदा को भरोसा- सही समय पर हो जाएगा गठबंधन


समाजवादी पार्टी प्रमुख अखिलेश यादव और बहुजन समाज पार्टी की प्रमुख मायावती द्वारा कांग्रेस पर हमला करने के एक दिन बाद पार्टी के प्रमुख रणनीतिकार सैम पित्रोदा ने संकेत दिया है कि 'गठबंधन' सही समय पर एक साथ आएगा। universalexpress.page


ब्राह्मण महासभा ने अटल रतन से किया सम्मानित

सर्व ब्राह्मण महासभा ने क्या अटल रत्न से सम्मानित


गाजियाबाद ! सर्व ब्राह्मण महासभा के तत्वाधान में सीबीएसई 12वीं में ऑल इंडिया टॉप करने वाली हंसिका शुक्ला को गोल्फ लिंक्स सोसायटी विला पुंज पर सम्मानित किया! डीपीएसजी स्कूल की छात्र हंसिका शुक्ला ने ऑल इंडिया में टॉप किया है! हंसिका शुक्ला ने 500 में से 499 अंक हासिल किए है !सर्व ब्राह्मण महासभा के संस्थापक, राष्ट्रीय प्रवक्ता बी के शर्मा हनुमान ने कहा कि यह समाज के लिए गौरव की बात है! हंसिका शुक्ला ने ब्राह्मण समाज ही नहीं पूरे देश का शिक्षा जगत में एक पहचान बनाई है !ऐसे होनहार ओं में से गाजियाबाद की जनता हंसिका शुक्ला की आभारी है! ऐसे होनहार छात्र जो लाखों में एक होते हैं !ब्राह्मण समाज पुण बधाई देता है !इस अवसर पर सर्व ब्राह्मण महासभा के राष्ट्रीय सचिव पंडित देवेंद्र शर्मा, पंडित बृजपाल शर्मा ,आचार्य योगेश दत्त गौड, हरिओम गौड ,परमार्थ समिति के चेयरमैन वी के अग्रवाल, महासभा के महानगर अध्यक्ष पंडित विजय कौशिक, महामंत्री हितेंद्र शर्मा आदि उपस्थित थे!universalexpress.page


सहयोग करें व कराएं शत प्रतिशत मतदान

 सहयोग करें व कराएं शत-प्रतिशत मतदान



रायबरेली ! कलेक्ट्रेट स्थित बचत भवन में राजनैतिक दलों के प्रतिनिधियों और प्रत्याशियों तथा मीडिया बंधु की बैठक में लोकसभा सामान्य निर्वाचन 2019 को सकुल सम्पन्न कराने हेतु भारत निर्वाचन आयोग के द्वारा निर्वाचन आयोग द्वारा सामान्य प्रेक्षक सिद्धार्थ कोमल सिंह व जिला निर्वाचन अधिकारी नेहा शर्मा एवं पुलिस अधीक्षक सुनील कुमार सिंह ने 36-रायबरेली संसदीय क्षेत्र जिस पर मतदान 6 मई को होना है मतदान व निर्वाचन सम्बन्धी की गई तैयारियों की विस्तार से जानकारी दी। प्रेक्षक वह जिला निर्वाचन अधिकारी ने कहा कि निर्वाचन जैसे राष्ट्रीय व पवित्र कार्य को सकुशल, निष्पक्ष,निर्भीक व शांतिपूर्ण तरीके से संपन्न कराने में पूरा सहयोग दें। उन्होंने कहा कि निर्वाचन आयोग द्वारा जारी दिशा निर्देशों व आदर्श आचार संहिता का कड़ाई से अनुपालन करें। निष्पक्षता पूरी तरह से बनाए रखे। ईवीएम,वीवीपैट आदि का भी प्रशिक्षण,पोलिंग एजेंट, काउटिंग एजेंट आदि के संबंध में जानकारी दी गई। निर्वाचन ने मतदान के समय किसी भी प्रकार का संसय न रहे।
आचार संहिता का कड़ाई से पालन करें
जिला निर्वाचन अधिकारी नेहा शर्मा ने बताया कि 36-रायबरेली संसदीय निर्वाचन क्षेत्र में वर्तमान समय में कुल पुरुष 891978 एवं महिलाएं 805874 अन्य 50 कुल मतदाता 1697902 है। इस प्रकार 37-अमेठी संसदीय निर्वाचन क्षेत्र 181 सलोन(अ0जा0) विधानसभा में वर्तमान समय में कुल पुरुष 182541 महिला 163746 अन्य 08 कुल मतदाता 346295 है। उन्होंने बताया कि जनपद में समाविष्ट 6 विधानसभा निर्वाचन क्षेत्रों के अंतर्गत 12781 पीडब्लूडी ( दिव्यांग ) मतदाता हैं। जनपद में वर्तमान समय में कुल 2256 मतदेय स्थल तथा 1452 मतदान केंद्र, 19 जोन, 168 सेक्टर हैं। क्रिटिकल बूथ 249 तथा बल्नरिबिल बूथ 44 है। जहां मतदान के दिन विशेष सुरक्षा के इंतेजाम किए गए हैं। 220 बूथ वेबकास्टिंग, 37 स्टेटिक मजिस्ट्रेट तथा 94 पर्दानशील बूथ हैं। जनपद में 6 सखी बूथ तथा 6 मॉडल बूथ बनाए गए हैं।
भय रहित मतदान कराया जाएगा* पुलिस अधीक्षक सुनील कुमार सिंह ने बताया कि सकुशल, निष्पक्ष, निर्भीक, भय रहित रूपों से मतदान संपन्न कराया जाएगा। इसके लिए गुडा एक्ट, आईपीएस की धारा 110,107/116, गैंगस्टर आदि कार्यवाहियों के साथ ही बड़ी संख्या में निरोधात्मक कार्यवाहिया की गई हैं !universalexpress.page


6 मई को ओडिशा जाएंगे पीएम मोदी

6 मई को ओडिशा जाएंगे पीएम मोदी


ओडिशा में भारी तबाही मचाने के बाद चक्रवाती तूफान फानी पश्चिम बंगाल पहुंच गया । शनिवार तड़के फानी खड़गपुर को पार करके पश्चिम बंगाल से टकराया। मौसम विभाग का कहना है कि पश्चिम बंगाल से टकराने के कुछ समय बाद चक्रवाती तूफान कमजोर पड़ जाएगा। बंगाल में दस्तक देने से पहले फानी ने ओडिशा के पुरी और भुवनेश्वर समेत कई इलाकों में भारी तबाही मचाई।वहीं फानी को लेकर पीएम मोदी ने जानकारी दी है कि वो परसों 6 तारीख की सुबह चक्रवात फानी के मद्देनजर उत्पन्न स्थिति का जायजा लेने के लिए ओडिशा जाएंगे। उन्होंने कहा कि चक्रवात फोनी के कारण उत्पन्न स्थिति पर पश्चिम बंगाल के राज्यपाल श्री केशरी नाथ त्रिपाठी जी से बात की। चक्रवात से निपटने के लिए आवश्यक सभी सहायता प्रदान करने के लिए केंद्र की तत्परता को दोहराया। चक्रवात फोनी के मद्देनजर बंगाल के लोगों के साथ मेरी एकजुटता को भी व्यक्त किया!universalexpress.page


मोदी प्रतापगढ़ और बस्ती में करेंगे रैली को संबोधित

मोदी प्रतापगढ़ और बस्ती में करेंगे रैली को संबोधित


लोकसभा चुनाव 2019 में पांचवें चरण के मतदान में आज प्रचार के अंतिम दिन पीएम नरेंद्र मोदी का रुख छठे चरण के मतदान वाले लोकसभा क्षेत्र प्रतापगढ़ की ओर है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज यहां के जीआइसी मैदान में भाजपा विजय संकल्प रैली को संबोधित करेंगे। उनके साथ सीएम योगी आदित्यनाथ भी प्रतापगढ़ के साथ अमेठी व सुलतानपुर के भाजपा प्रत्याशियों के पक्ष में माहौल को गरमी देंगे।


प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी राजकीय इंटर कालेज मैदान में चुनावी जनसभा को संबोधित करेंगे। मोदी दिल्ली से विमान से प्रयागराज आएंगे। इसके बाद हेलिकॉप्टर से प्रतापगढ़ के पुलिस लाइन में लैंड करेंगे। यहां से उनका काफिला जबर्दस्त सुरक्षा घेरे में पुलिस लाइन से राजकीय इंटर कालेज मैदान पहुंचेगा। पीएम मोदी यहां करीब 50 मिनट जनसभा को संबोधित करेंगे। प्रतापगढ़ से पीएम मोदी हेलिकॉप्टर से बस्ती रवाना हो जाएंगे।


प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की जनसभा को लेकर सुरक्षा व्यवस्था इस कदर पुख्ता की जा रही है कि कोई परिंदा भी पर नहीं मार सकेगा। जीआइसी मैदान पर सीसीटीवी की नजर रहेगी। इसके साथ जनसभा स्थल पर पहुंचने वाला हर व्यक्ति मेटल डिटेक्टर से गुजरेगा। जनसभा के लिए सात पुलिस अधीक्षक, 20 सीओ, 200 दारोगा, सात सौ सिपाही, दो कंपनी पैरा मिलिट्री फोर्स, चार कंपनी पीएसी के जवान लगाए गए हैं।universalexpress.page


 


विचारधारा के प्रति समर्पित

भारतीय जनता पार्टी की विचारधारा मे निस्वार्थ भाव से पार्टी के हित में समर्पित लोनी के श्रवण कुमार!universalexpress.page


भारत का नंबर वन शहर लोनी

भारत का नंबर वन शहर लोनी
गाजियाबाद ! विशेष ! घर, ऑफिस ,सड़क ,चौक-बाजार, नगर में खुलेआम लूट ,रंगदारी ,छीना-झपटी हो रही है ! लेकिन स्थानीय प्रशासन कुंभकर्णीय नींद से जागने का नाम ही नहीं ले रहा है!
एक तरफ देश के अखबारों में लोनी नगर लीड समाचारों में शहर का नाम रोशन कर रहा है ! देश के सबसे प्रदूषित शहर में रहते हैं हम ! प्रशासनिक अधिकारी शहर के विकास के स्थान पर लूट-खसोट कर रहे हैं! अधिकारियों की उद्दंडता पर जिला प्रशासन मुख-बधिर बनकर सारा तमाशा देख रहा है !प्रदूषण का जनता पर किस प्रकार का प्रभाव पड़ेगा? असामान्य जलवायु परिवर्तन भौतिकता को प्रभावित अवश्य करता है ! जिला प्रशासन इसका जिम्मेदार है ! निर्दोष जनता ने किसी का भी क्या बिगाड़ा है? जनता को ऐसी विषम स्थिति में लाकर खड़ा कर दिया गया है ! नगर पालिका परिषद के द्वारा लगभग 2करोड़ रुपये प्रत्येक माह सफाई पर खर्च किया जा रहा है ! क्या यही सफाई होती है? देश में सबसे ज्यादा प्रदूषित शहर का प्रथम स्थान आपके शहर को ही मिला है ! अधिशासी अधिकारी की अकर्मण्यता नगर को आखिर किस दिशा में ले जा रही है? कम से कम जनता के फेफड़ों को तो छोड़ दो! इसमें उप- जिलाधिकारी बराबर के हकदार है ! यमुना में अवैध खनन में खूब रेत उड़ा है! वह भी अपना कार्य कर रहा है! जनता के मूल और केंद्रित विकास पर किसी का ध्यान नहीं है ! मामला जनता के स्वास्थ्य से जुड़कर गंभीर हो गया है! जिला अधिकारी को मामले पर संज्ञान लेने की सख्त जरूरत है !जनता को उसके हाल पर छोड़ ना, काफी हद तक खतरनाक सिद्ध हो सकता है!universalexpress.page


सीएम ने 'महाकुंभ' की तैयारियों का जायजा लिया

सीएम ने 'महाकुंभ' की तैयारियों का जायजा लिया  बृजेश केसरवानी  प्रयागराज। महाकुंभ की तैयारियों का जायजा लेने के लिए मुख्यमंत्री योगी ...