अब तक की प्रमुख खबरें
ओडिशा में भारी तबाही के बाद अब पश्चिम बंगाल से टकराया 'फानी'
ओडिशा में तबाही मचाने के बाद चक्रवात फानी पश्चिम बंगाल में पहुंच गया है। शनिवार तड़के फानी खड़गपुर को पार करके पश्चिम बंगाल से टकराया। हालांकि पश्चिम बंगाल से टकराने के कुछ समय बाद चक्रवाती तूफान कमजोर पड़ जाएगा।
संगीत सोम ने की बुर्के पर बैन की मांग, कहा
इसकी आड़ में पनप रहा आतंकवाद- बुर्के पर छिड़ी सियासी बहस के बीच भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) के विधायक संगीत सोम ने विवादित बयान दिया है। उन्होंने बुर्के पर तुरंत बैन लगाने की मांग की है। उत्तर प्रदेश के सरधना से विधायक संगीत सोम ने कहा कि बुर्के की आड़ में आतंकवाद पनप रहा है।
मैं मां हूं, किसी को गलत नहीं सिखाऊंगी बच्चों के वीडियो पर प्रियंका का जवाब
प्रियंका गांधी ने अपनी मौजूदगी में बच्चों के आपत्तिजनक नारे लगाने का वीडियो वायरल होने पर कहा है कि वो एक मां हैं, वह किसी बच्चे को कभी गलत बात नहीं सिखा सकतीं।
राहुल को 'पप्पू', प्रियंका को 'पप्पू की पप्पी' कहने पर महेश शर्मा को चुनाव आयोग का नोटिस
चुनाव आयोग ने केंद्रीय मंत्री महेश शर्मा को कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी को कथित रूप से 'पप्पू' कहने और उनकी बहन प्रियंका गांधी वाड्रा को 'पप्पू की पप्पी' कहने पर कारण बताओ नोटिस भेजा है।
राहुल गांधी को मिली राहत, ईसी ने जवाब देने की बढ़ाई मोहलत
चुनाव आयोग ने कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी को भी उनके भाषण के लिए नोटिस जारी कर जवाब मांगा था। चुनाव आयोग ने राहुल गांधी की अपील को स्वीकार करते हुए उन्हें जवाब देने के लिए मोहलत दे दी है।
ब्रजेश ठाकुर ने की 11 लड़कियों की हत्या, हड्डियों की पोटली बरामद
सीबीआई- बिहार के मुजफ्फरपुर शेल्टर होम केस में सनसनीखेज खुलासा हुआ है। इस मामले की जांच कर रही सीबीआई ने इस बात की आशंका जाहिर की है कि मुख्य आरोपी ब्रजेश ठाकुर और उसके सहयोगियों ने 11 लड़कियों की कथित तौर पर हत्या कर दी थी।
येचुरी के 'हिंदू हिंसक' बयान पर भड़के कुमार विश्वास
सीताराम येचुरी के बयान को लेकर कुमार विश्वास ने ट्वीट करते हुए कहा, 'अपनी वैचारिकी की तरह, हे प्रचुर-कुपढ़ येचुरी जी, 23 मई के बाद अपने पराजय-कुल के अन्य रुदाली-साथियों के साथ जब रो-पीट कर निबट लें तो मेरे पास पधारें, रामकथा सुनने!
बीजेपी विधायक का विवादित बयान, कहा🗣- मुसलमान उन गायों जैसे हैं जो दूध नहीं देतीं
डिब्रूगढ़ से विधायक प्रशांत फुकन ने मुसलमानों के बीच वोटिंग पैटर्न को लेकर विवादास्पद बयान दिया है। उन्होंने कहा कि अल्पसंख्यक समुदाय ऐसी गाय है जो दूध नहीं देती।
मोदी पर बरसे राहुल गांधी, बोलेआपकी निजी संपत्ति नहीं है सेना
राहुल गांधी ने शनिवार को पीएम मोदी पर निशाना साधते हुए कहा, 'सेना, वायु सेना या नौसेना नरेंद्र मोदी जी की निजी संपत्ति नहीं हैं, जैसा वह सोचते हैं। जब वह कहते हैं कि यूपीए के दौरान सर्जिकल स्ट्राइक वीडियो गेम में किए गए थे, तब वह कांग्रेस का नहीं बल्कि सेना का अपमान कर रहे थे।
सैम पित्रोदा को भरोसा- सही समय पर हो जाएगा गठबंधन
समाजवादी पार्टी प्रमुख अखिलेश यादव और बहुजन समाज पार्टी की प्रमुख मायावती द्वारा कांग्रेस पर हमला करने के एक दिन बाद पार्टी के प्रमुख रणनीतिकार सैम पित्रोदा ने संकेत दिया है कि 'गठबंधन' सही समय पर एक साथ आएगा। universalexpress.page